Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Loco Pilot Kaise Bane 2023 | Loco पायलट सैलरी | एग्जाम | प्रोसेस

Loco Pilot Kaise Bane: भारतीय रेलवे में बहुत सारे लोग नौकरी करना चाहते हैं। रेलवे के अंदर कई प्रकार के पद होते हैं जिन पर आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे में नौकरी पाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होती है। साथ ही आपके पास आईटीआई फील्ड की डिग्री अथवा डिप्लोमा होना आवश्यक है। अगर आप रेलवे में Loco Pilot के पद पर नौकरी पाना चाहते हैं तो बिल्कुल सही जगह पर आ गए हैं। आज हम आपको रेलवे Loco Pilot के पद के बारे में सभी प्रकार की जानकारी देने वाले हैं। मैं आपको बताऊंगा कि Loco Pilot क्या होते हैं? Loco Pilot को कितनी सैलरी मिलती है? साथ ही Loco Pilot को सरकार द्वारा कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं। सभी प्रकार की जानकारी के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना है।

Loco Pilot क्या होता है

जिस प्रकार से Aeroplane को चलाने के लिए पायलट की, Car को चलाने के लिए ड्राइवर की जरूरत होती है। ठीक उसी प्रकार से ट्रेन को चलाने के लिए Loco Pilot की जरूरत होती है। ट्रेन के ड्राइवर को ही हम Loco Pilot कहते हैं जिसका काम ट्रेन को सही प्रकार से चलना है। यह एक बहुत ही रोमांचक नौकरी है जिसमें आपको पूरी दुनिया के बहुत ही खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं।

एक Loco Pilot जब नौकरी करने लगता है तो उसको लगभग 8 से लेकर 12 घंटे तक का सफर रोजाना करना होता है। यह एक बहुत अच्छी नौकरी मानी जाती है जिसमें आपको सरकार द्वारा कई प्रकार की सैलरी और सुविधाएं मिलती है।

Loco Pilot क्या काम करता है

Loco Pilot के काम की बात करें तो सबसे प्रमुख ट्रेन को सही प्रकार से चलाना है। ट्रेन को सही स्टेशन पर रोकना Loco Pilot का काम होता है। साथ ही Assistant Loco Pilot ट्रेन चलाने में Loco Pilot की मदद करते हैं। अगर कभी Loco Pilot ट्रेन पर नहीं होता है या किसी वजह से अनुपस्थित होता है तो Assistant Loco Pilot ही ट्रेन को चलते हैं।

Assistant Loco Pilot कौन होता है

Assistant Loco Pilot को शॉर्ट में हम ALP कहते हैं। यह Loco Pilot के अंडर में काम करते हैं। इनका काम ट्रेन चलाने में Loco Pilot की मदद करना होता है। जब यह धीरे-धीरे अनुभवी हो जाते हैं तो बाद में इनको प्रमोशन देकर Loco Pilot बना दिया जाता है।

Loco Pilot बनने की योग्यता

अगर आप Loco Pilot बनना चाहते हैं तो मिनिमम दसवीं कक्षा पास होना जरूरी है।

इसके साथ ही आपको आईटीआई अथवा पॉलिटेक्निक डिप्लोमा होना जरूरी है।

Loco Pilot बनने के लिए आपकी मिनिमम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष हो सकती है। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार एज रिलैक्सेशन दिया जाता है।

Loco Pilot Kaise Bane 2023

अगर आप रेलवे में Loco Pilot बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Assistant Loco Pilot बनना होगा। Loco Pilot पर सीधी भर्ती कभी नहीं निकलती है। यह एक प्रमोशन पोस्ट है, Assistant Loco Pilot को ही प्रमोशन देने के बाद Loco Pilot या ट्रेन का ड्राइवर बना दिया जाता है।

मैं आपको नीचे कुछ स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहा हूं, आप 10वीं कक्षा से ही इस जानकारी को फॉलो कर सकते हैं तो आगे चलकर आप Loco Pilot जरूर बन सकते हैं।

Step I – 10वीं कक्षा पास करें

रेलवे के अंदर ग्रुप सी में Loco Pilot एक बहुत ही महत्वपूर्ण पद होता है। कक्षा 10 पास करने के बाद आप Loco Pilot बन सकते हैं। ऐसे में आपको सबसे पहले बहुत अच्छे नंबर के साथ में अपनी 10वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करनी है। किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा बोर्ड से आप दसवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

Step II – आईटीआई डिप्लोमा कोर्स

अगर आपने दसवीं की परीक्षा पूरी कर ली है तो Loco Pilot बनने का दूसरा कदम आपको आईटीआई डिप्लोमा कोर्स या फिर सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहिए। जब भी रेलवे की वैकेंसी निकलती है उसमें दसवीं की परीक्षा के साथ आईटीआई का डिप्लोमा हमेशा मांगा जाता है।

ऐसा नहीं है कि आप कोई भी आईटीआई डिप्लोमा या कोर्स करके Loco Pilot बन सकते हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने Loco Pilot के लिए कुछ विशेष आईटीआई डिप्लोमा और ट्रेड बताएं हैं। आपको सिर्फ वही कोर्स करने हैं। मैंने आपको नीचे एक लिस्ट दे रहा हूं। आप Assistant Loco Pilot बनने के लिए इनमें से कोई सा भी ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा ले सकते हैं।

Assistant Loco Pilot बनने के लिए आईटीआई ट्रेड

  • Fitter
  • Electronics Mechanic
  • Armature and Coil Winder
  • Electrician
  • Heat Engine
  • Instrument Mechanic
  • Mechanic Radio & TV
  • Mechanic Diesel
  • Tractor Mechanic
  • Turner
  • Wireman
  • Millwright Maintenance Mechanic
  • Mechanic Motor Vehicle

Step III – रेलवे की वैकेंसी निकलने पर आवेदन फॉर्म भरना

रेलवे समय-समय पर Assistant Loco Pilot की वैकेंसी निकलती रहती है। जब भी इस प्रकार की कोई वैकेंसी निकलती है। आपको आवेदन फॉर्म भर देना है बिना आवेदन फॉर्म भरे आप Assistant Loco Pilot नहीं बन पाएंगे। इसलिए हमेशा रेलवे की वैकेंसी को ध्यान रखें।

Step IV – Assistant Loco Pilot की परीक्षा देना

Loco Pilot बनने की प्रक्रिया में चौथा स्टेप आपको Assistant Loco Pilot की परीक्षा देना है। यह एक लिखित परीक्षा होती है जो आपको ऑफलाइन ही पेन और पेपर का उपयोग करके देना होता है। इस परीक्षा में गणित, रिजनिंग, जनरल नॉलेज जैसे सब्जेक्ट के कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में आपको कल 90 मिनट का समय दिया जाता है।

Step V –  Assistant Loco Pilot के लिए इंटरव्यू देना

अगर अपने Assistant Loco Pilot की लिखित परीक्षा पास कर ली है तो इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए इनवाइट किया जाता है। इंटरव्यू के अंदर आपको कई प्रकार से टेस्ट किया जाता है और कई प्रकार के सवाल भी आपसे पूछे जाते हैं। आपके इंटरव्यू के लिए विशेष तैयारी करने की जरूरत होती है।

Step VI –  मेडिकल टेस्ट

अगर आपने इंटरव्यू की प्रक्रिया को भी सक्सेसफुली पूरा कर लिया है तो उसके बाद आपका मेडिकल एग्जामिनेशन करवाया जाता है। इसके लिए आपकी आंखों की जांच आपकी देखने की क्षमता सुनने की क्षमता आदि का टेस्ट किया जाता है।

Step VII –  Assistant Loco Pilot की ट्रेनिंग

अगर आपने स्टेप 4,5 और 6 को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है तो आपकी Assistant Loco Pilot की ट्रेनिंग शुरू हो जाती है। डिपार्टमेंट आपको ट्रेनिंग के लिए भेज देता है। ट्रेनिंग के दौरान आपको सिखाया जाता है कि किस प्रकार से आपको ट्रेन को चलना है किस प्रकार से ट्रेन को रोकना है और किस प्रकार से आप इमरजेंसी ब्रेक लगा सकते हैं। इसके साथ ही अलग-अलग स्टेशन पर ट्रेन को रोकने के लिए किस प्रकार की जिम्मेदारी आपको दी जाती है वह सिखाया जाता है।

Step VIII –  Assistant Loco Pilot से Loco Pilot पद पर प्रमोशन

जब आप Assistant Loco Pilot बन जाएंगे तो कुछ सालों तक आपको नियमित रूप से अच्छा काम करना है। आप Assistant Loco Pilot के पद पर जब नियमित रूप से दो से तीन साल तक अच्छा काम करते रहते हैं तो उसके बाद आप Loco Pilot बन जाते हैं और इस प्रकार से आप Loco Pilot बनने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं।

Loco Pilot को सरकार द्वारा कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं

जब आप Loco Pilot की नौकरी प्राप्त कर लेते हैं और आपका प्रमोशन हो जाता है तो सरकार द्वारा आपको कई प्रकार की सुविधा दी जाती हैं।

  • फ्री मेडिकल की सुविधा
  • फ्री ट्रेन यात्रा की सुविधा
  • जॉब लोकेशन पर फ्री सरकारी मकान
  • पत्नी और बाल बच्चों को बिल्कुल फ्री में यात्रा
  • साप्ताहिक छुट्टी
  • पेंशन की सुविधा
  • पीएफ की सुविधा

Loco Pilot की सैलरी कितनी होती है

जब आप एक Loco Pilot बनते हैं तो शुरुआत में आपकी बेसिक सैलरी 19900 होती है। लेकिन इसमें कई प्रकार के भत्ते मिला दिए जाते हैं तो यह सैलरी ₹40000 तक चली जाती है। समय के साथ आपकी सैलरी तेजी से बढ़ती है और कुछ ही सालों में आप लाखों रुपए की सैलरी के हकदार बन जाते हैं।

Loco Pilot की नौकरी कैसी है

रेलवे में Loco Pilot की नौकरी करना चाहते हैं तो आपको एक बात भली प्रकार से समझ लेना है Loco Pilot की जिंदगी में कुछ भी ड्यूटी टाइम फिक्स नहीं होता है। इन्हें कई बार देर रात तक काम करना होता है। Loco Pilot को बाथरूम की सुविधा भी नहीं दी जाती है। ट्रेन के अंदर जब भी इन्हें बाथरूम लगती है तो नेक्स्ट रेलवे स्टेशन का इंतजार करना होता है। उसके बाद ही यह है टॉयलेट जा सकते हैं। ऐसे में Loco Pilot की नौकरी सैलरी के हिसाब से तो अच्छी है लेकिन जिंदगी के हिसाब से बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है।

सारांश

मैंने आज आपको इस आर्टिकल में Loco Pilot के पद के बारे में जानकारी दी है। मैंने आपको बताया है कि 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद किस प्रकार से स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ाकर आप Loco Pilot बन सकते हैं साथ ही आपको Loco Pilot की सैलरी और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी दी है। अगर आप लोगों को पायलट बनना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए निश्चित रूप से काफी लाभदायक साबित होगी। इसी प्रकार की कैरियर संबंधी जानकारी के लिए नियमित रूप से हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

ये भी पढ़े

Police Kaise Bane

Air Hostess Kaise Bane

आईपीएस कैसे बनें

Patwari Kaise Bane

आईएएस (IAS) कैसे बने



This post first appeared on Career Mastery Guide, please read the originial post: here

Share the post

Loco Pilot Kaise Bane 2023 | Loco पायलट सैलरी | एग्जाम | प्रोसेस

×

Subscribe to Career Mastery Guide

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×