Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

ग्रेजुएशन क्या है और कैसे करें – What is Graduation in Hindi

What is Graduation in Hindi: अगर आप एक स्टूडेंट है और आपने 12वीं कक्षा पास की है तो इसके बाद आपको ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करनी होती है। ऐसे स्टूडेंट्स जिनको ग्रेजुएशन के बारे में कोई जानकारी नहीं है उनके लिए आज हमने यह फुल डिटेल आर्टिकल बनाया है। इस आर्टिकल को पढ़कर आपको पता चलेगा कि ग्रेजुएशन की डिग्री क्या होती है और इसे करना क्यों जरूरी होता है।

अगर आप प्राइवेट अथवा गवर्नमेंट सेक्टर में कोई भी जॉब पाना चाहते हैं तो ज्यादातर नौकरी और जॉब ग्रेजुएशन करने वाले कैंडिडेट को ही मिलती है। ऐसे में आपको अपनी जॉब पाने के लिए ग्रेजुएशन अथवा स्नातक की डिग्री पूरी करना बहुत जरूरी होता है। ग्रेजुएशन में आपको कई प्रकार के कोर्स मिल जाते हैं, आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी कोर्स इनमें से सिलेक्ट कर सकते हैं।

आइए जानते हैं कि ग्रेजुएशन क्या है, Graduation में कौन-कौन से कोर्स होते हैं? ग्रेजुएशन के लिए योग्यता, ग्रेजुएशन कैसे करें? ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में क्या अंतर होता है और ग्रेजुएशन करना क्यों जरूरी होता है? इन सभी टॉपिक्स की जानकारी के लिए आप नीचे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

ग्रेजुएशन क्या है | What is Graduation in Hindi

अगर आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद अपना भविष्य बनाना चाहते हैं या फिर कोई भी सरकारी अथवा प्राइवेट नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करना जरूरी है। 12वीं पास करने के बाद जब  स्नातक डिग्री अथवा ग्रेजुएशन में एडमिशन लेते हैं तो यह 3 साल से 5 साल तक का कोर्स हो सकता है। सामान्य तौर पर स्टूडेंट BA, BSC, BCOM में एडमिशन लेते हैं।

ग्रेजुएशन को हिंदी में हम स्नातक के नाम से जानते हैं। ग्रेजुएशन का मतलब 12वीं कक्षा पास करने के बाद में आपने डिग्री पूरी कर ली है। ग्रेजुएशन को और भी अनेक नामों से जानते हैं जैसे बैचलर डिग्री, स्नातक डिग्री, अंडरग्रैजुएट डिग्री, पूर्व स्नातक डिग्री आदि।

ज्यादातर कॉलेज में ग्रेजुएशन प्रोग्राम अथवा कोर्स अवश्य करवाए जाते हैं। बहुत सारी यूनिवर्सिटी स्पेशल ग्रेजुएशन प्रोग्राम भी करवाती है जैसे इंजीनियरिंग कोर्स, मेडिकल कोर्स आदि। सामान्य तौर पर स्टूडेंट्स को ज्यादा समझ नहीं आता है तो वह अपने इंटरेस्ट के हिसाब से बीए, बीएससी, बीकॉम में एडमिशन ले लेते हैं।

ग्रेजुएशन करने के लिए योग्यता | Eligibility Criteria of Graduation

अगर आप किसी भी ग्रेजुएशन की डिग्री में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपका मिनिमम 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। आप भले ही यूनिवर्सिटी अथवा कॉलेज के किसी भी स्ट्रीम और ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन ले, 12वीं पास करना उसके लिए बहुत जरूरी होता है।

कुछ स्पेशल ग्रेजुएशन कोर्स जैसे B.Tech, BE आदि में प्रवेश लेने के लिए आपको IIT JEE जैसे एग्जाम क्लियर करना होता है। अगर आप MBBS, BDS जैसे ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको NEET का एग्जाम क्लियर करना होता है।

जब भी आप किसी कॉलेज में अथवा यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं तो आपकी 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही आपका सिलेक्शन होता है। आपकी 12वीं कक्षा में जितने ज्यादा अंक होंगे उतने ही अच्छे चांस हैं कि आप आसानी से अपना एडमिशन प्राप्त कर लेंगे।

ग्रेजुएशन कैसे कर सकते हैं| How to Complete Graduation

ग्रेजुएशन करने के लिए आपको खास मशक्कत नहीं करनी होती है। अगर आपने 12वीं कक्षा पास कर ली है तो आपने नजदीकी सरकारी कॉलेज यूनिवर्सिटी अथवा प्राइवेट कॉलेज में ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन हेतु आवेदन कर सकते हैं। अगर आप किसी टॉप यूनिवर्सिटी में अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा।

  • अगर आप अपने जिले की अथवा स्टेट की टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो 12वीं कक्षा में आपको बहुत अच्छे नंबरों से पास होना जरूरी है। क्योंकि इसके बिना आपको किसी भी अच्छी यूनिवर्सिटी अथवा कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलता है।
  • अगर आप बीटेक में ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो आपकी 12th कक्षा में मिनिमम 75% से अधिक अंक और आपका IIT JEE का एग्जाम क्लियर होना चाहिए। साथ ही इस एंट्रेंस एग्जाम में आपके रैंक अच्छी होनी चाहिए।
  • अगर आप किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप के 12वीं कक्षा में 90% या उससे अधिक अंक होना आवश्यक है।

ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में क्या अंतर होता है | Difference Between Under Graduation and Post Graduation

12वीं कक्षा पास करने के बाद आप ग्रेजुएशन अथवा बैचलर डिग्री में प्रवेश ले सकते हैं। जब आपकी Bachelor Degree अथवा ग्रेजुएशन पूरी हो जाती है उसके बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन क्या मास्टर डिग्री में एडमिशन ले सकते हैं।

ग्रेजुएशन के अंदर आपको BA, BSC, BCOM, BBA, BCA, B.Tech जैसे कोर्स देखने को मिलते हैं। वही पोस्ट ग्रेजुएशन की बात करें तो इसमें में MA, MSC, MCOM, MBA, MCA, M.Tech जैसे कोर्स देखने को मिलते हैं।

पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री को हम मास्टर डिग्री के नाम से भी जानते हैं जो ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद हासिल की जाती है। सामान्य तौर पर यह डिग्री 1 से 2 वर्ष की होती है। पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के लिए आपका 12वीं कक्षा के साथ बैचलर डिग्री पास होना भी आवश्यक है।

ग्रेजुएशन करना क्यों आवश्यक है | Importance of Graduation

  • ग्रेजुएशन डिग्री पूरी होने के बाद आपके पास ज्यादा नौकरी पाने के अवसर बन जाते हैं और अलग-अलग प्रकार के कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करने के अवसर खुल जाते हैं।
  • ग्रेजुएशन करने से आपकी नॉलेज इंप्रूव होती है जो आपकी जिंदगी में बहुत काम आती है।
  • अगर आप किसी स्पेसिफिक सेक्टर में काम करना चाहते हैं तो उससे संबंधित ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने से आपकी नौकरी के चांस बढ़ जाते हैं।
  • अगर आप ग्रेजुएशन के साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन अथवा मास्टर डिग्री भी हासिल कर लेते हैं तो आप आसानी से नौकरी अथवा जॉब हासिल कर सकते हैं।
  • ग्रेजुएशन करने के बाद अगर आप B.Ed जैसी डिग्री हासिल करते हैं तो आप आसानी से किसी भी स्कूल में टीचर बन सकते हैं।
  • ग्रेजुएशन के दौरान जब आप कॉलेज में जाते हैं तो वहां पर आपका मेच्योरिटी लेवल इंप्रूव होता है।
  • जिंदगी को लेकर जितने भी समझ होती है वह ग्रेजुएशन के दौरान ही डवलप होती है।
  • ग्रेजुएशन करने के दौरान आप अपने कैरियर और फ्यूचर को लेकर कई प्रकार की प्लानिंग कर सकते हैं क्योंकि आपको सब समझ में आने लगता है।

सारांश | Conclusion

मैंने आज आपको इस आर्टिकल में ग्रेजुएशन करना क्यों जरूरी है? ग्रेजुएशन क्या है? ग्रेजुएशन करने के फायदे क्या है जैसी जानकारी दी है। अगर आप एक 12वीं कक्षा के स्टूडेंट है और जल्द ही ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने वाले हैं तो यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित हुई होगी।

उम्मीद करता हूं कि आज मैंने जो जानकारी आपको दी है आप उससे संतुष्ट होंगे। आर्टिकल अगर आपको पसंद आया है तो इसे दूसरे लोगों तक भी लाइक शेयर जरूर करें।

FAQs

ग्रेजुएशन क्या होता है?

ग्रेजुएशन एक शैक्षिक मानक है जिसमें छात्र किसी विशेष क्षेत्र में अपनी शिक्षा की प्रारंभिक स्तर की पढ़ाई पूरी करते हैं, जिसके बाद उन्हें एक डिग्री प्राप्त होती है। ग्रेजुएशन आमतौर पर तीन साल का होता है और इसके बाद छात्र विशेषज्ञता क्षेत्र में अध्ययन जारी कर सकते हैं।

ग्रेजुएशन के कितने प्रकार होते हैं?

ग्रेजुएशन के कई प्रकार होते हैं, जैसे कि स्नातक (बैचलर्स डिग्री), स्नातकोत्तर (मास्टर्स डिग्री), डॉक्टरेट (डॉक्टर्स डिग्री) आदि। छात्र अपने शैक्षिक लक्ष्यों और रुचियों के आधार पर इनमें से किसी एक को चुन सकते हैं।

ग्रेजुएशन कैसे किया जा सकता है?

ग्रेजुएशन करने के लिए आपको किसी विश्वविद्यालय या संस्थान में प्रवेश लेना होता है। आपको अपनी रुचि के क्षेत्र में एक कोर्स चुनना होता है, जिसे पूरा करने के बाद आप अपनी डिग्री प्राप्त करते हैं।

ग्रेजुएशन के बाद क्या कर सकते हैं?

ग्रेजुएशन के बाद आप अपने कौशल और शिक्षा के हिसाब से विभिन्न क्षेत्रों में काम कर सकते हैं, जैसे कि सरकारी नौकरियां, निजी कंपनियों में रोजगार, विश्वविद्यालयों में शिक्षकीय पद, और अन्य विभिन्न करियर विकल्प।

ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए आवश्यक योग्यता क्या होती है?

ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए आपको 12वीं कक्षा की पास की गई परीक्षा में मान्यता प्राप्त करनी होती है। कुछ कोर्सेस के लिए विशेष योग्यता आवश्यक हो सकती है, इसलिए आपको विश्वविद्यालय या संस्थान की वेबसाइट पर जांच करनी चाहिए।

ग्रेजुएशन की डिग्री कितने साल की होती है?

ग्रेजुएशन की डिग्री आमतौर पर तीन साल की होती है, लेकिन कुछ विशेषज्ञता क्षेत्रों में और अधिक सालों की पढ़ाई की जा सकती है। इसके लिए आपको अपने चयनित कोर्स की विशेषता के हिसाब से देखना होता है।

ग्रेजुएशन के बाद डिग्री कैसे प्राप्त की जाती है?

ग्रेजुएशन के बाद, आपको विश्वविद्यालय या संस्थान से आपकी पढ़ाई पूरी करने के प्रमाण पत्र (ट्रांसक्रिप्ट) और डिग्री प्राप्त होती है। इसके बाद, आप अपनी डिग्री को स्वीकृति और विभागीय प्रमाणन के लिए अपने विश्वविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

Read More

MBA Course Details in Hindi 2023 

PHD क्या है

LLB Course Details In Hindi 



This post first appeared on Career Mastery Guide, please read the originial post: here

Share the post

ग्रेजुएशन क्या है और कैसे करें – What is Graduation in Hindi

×

Subscribe to Career Mastery Guide

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×