Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Pan Card / Make Pan Card Online/ Pan Card Apply online Free

Rate this post

How to Make Pan Card online / Make Free EPAN

दोस्तों यदि आप अपना Nsdl Pan card Online बनाना चाहते है और आपको कम्पलीट प्रोसेस के बारे में पता करना है की कैसे आप पैन कार्ड बना सकते है तो ये आर्टिकल आपकी बहुत सहायता करेगा क्योकि हम आपको वो दोनों तरीके बताएँगे जिसके द्वारा आप Online Pan Card बना सकेंगे

Online Pan Card बनाने के 2 सबसे आसान तरीके है

  1. NSDL Pan Card
  2. Free E Pan Card

NSDL Pan Card Apply Online / NSDL Pan Card Form

यदि आप online pan card बनाना चाहते है तो NSDL की online service आपके लिए सबसे बढ़िया साबित होगी क्योकि NSDL द्वारा आप आसानी से पैन कार्ड बना सकते है सिर्फ कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करना है और आपकी email id पर आपको Epan मिल जाता है और यदि आप हार्ड कॉपी भी लेना चाहते है तो वो भी आपके घर पर ही आ जायेगा

How to apply online NSDL Pan Card

  • सबसे पहले आप NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए link- https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html

  • फॉर्म में मांगी गयी सभी डिटेल भर दे | सारी डिटेल भरने के बाद आपको आपकी register email id पर एक application number मिल जायेगा जिसके द्वारा आप अगले स्टेप पर जा सकोगे

  • Continue with PAN Application Form button पर क्लिक करने के बाद आपसे आपकी कम्पलीट डिटेल मांगी जाएगी जिसमे आपको अपना नाम एरिया इत्यादि भरना होगा

  • अब आपको Submit digitally through e-KYC & e-Sign(Paperless) आप्शन पर क्लिक करना है जिसकी वजह से आपको हार्ड कॉपी नहीं भेजनी पड़ेगी आपकी वेरिफिकेशन online ही हो जाएगी
  • दिए गये फॉर्म में कम्पलीट डिटेल भरने के बाद पेमेंट का आप्शन आयेगा
  • Online Payment for NSDL Pan Card सबमिट करने के बाद आपसे 2 बार OTP लिया जायेगा जो की आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आयेगा
  • OTP सबमिट करने के बाद आपको आपका कम्पलीट एप्लीकेशन नंबर मिल जायेगा जिसके द्वारा आप अपना PAN card का स्टेटस भी चेक कर सकते है

How to check or Track NSDL Pan Status

यदि आप NSDL के द्वारा पैन की रिक्वेस्ट भेज चुके है और अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करना चाहते है तो इसके लिए आप निम्न स्टेप का इस्तेमाल कर सकते है

  • सबसे पहले NSDL official website पर जाये लिंक- https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html

  • अब आपको application Type सेलेक्ट करना है जिसमे आप PAN सेलेक्ट करेंगे
  • इसके बाद आपको अपना Acknowledgement Number सबमिट करना है जो की आपको आपकी ऑफिसियल ईमेल id पर मिला होगा रजिस्ट्रेशन के time
  • यह सभी डिटेल सबमिट करने के बाद आपको आपकी रिक्वेस्ट का कम्पलीट स्टेटस दिखा दिया जायेगा

How to Download EPan NSDL Online  / How to download Pan card pdf

  • सबसे पहले आप NSDL की डाउनलोड सर्विस में जाये लिंक – https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html
  • इसके बाद अपना pan number और आधार नंबर सबमिट करे इसके बाद अपनी date of birth सबमिट करे यदि आपकी जानकारी सिस्टम के साथ मैच हो जाती है तो आपको डाउनलोड epan का आप्शन दिखेगा जहा से आप अपना Pan Card Download कर सकते है



This post first appeared on Digipay Lite Commission Chart, please read the originial post: here

Share the post

Pan Card / Make Pan Card Online/ Pan Card Apply online Free

×

Subscribe to Digipay Lite Commission Chart

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×