Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Most In - demand Jobs for 2023 and beyond – [Hindi]

 

Introduction 

अब करियर की ग्रोथ के बारे में सोच रहे हैं या फिर करियर चेंज करना चाहते हैं ताकि कम समय में आप अच्छी ग्रोथ पा सकें। या फिर आप ऐसे करियर ऑप्शंस के बारे में जानना चाहते हैं, जो कि इस साल में और आगे आने वाले सालों में डिमांड में रहने वाले हैं और जिनमें अच्छी खासी प्रोग्रेस होने के हाई चांसेज भी हैं तो चलिए शुरू करते हैं और टॉप टेन इन डिमांड जॉब्स के बारे में जानते हैं। 


1. Data Scientist

वन बाय वन नंबर एक पर है डेटा साइंटिस्ट डेटा साइंस एक ऐसा इमरजिंग फील्ड है, जिसकी इम्पॉर्टस हर दिन के साथ बढ़ रही है। यह मैथेमैटिक्स, स्टैटिस्टिक्स, मशीन लर्निंग और कंप्यूटर साइंस का कॉम्बिनेशन होता है और एक डेटा साइंटिस्ट ऐसा एनालिटिक्स प्रोफेशनल होता है, जो डेटा को कलेक्ट, एनालाइज और इंटरप्रेट करता है, ताकि ऑर्गेनाइजेशन के लिए डिसीजन मेकिंग को आसान बनाया जा सके। डेटा साइंटिस्ट की डिमांड इतनी ज्यादा है कि यह फ्यूचर प्रूफ करियर बन चुका है यानी इसमें काफी ग्रो किया जा सकता है और 10 लाख पर एनम का एवरेज सैलरी पैकेज लिया जा सकता है। एक डेटा साइंटिस्ट बनने के लिए आपके पास डेटा एनालिसिस एंड मॉडलिंग, मैथ, स्टेटिस्टिक्स और कोडिंग की बेसिक नॉलेज होनी जरूरी होगी।


2. Machine Learning Engineer

नंबर दो पर है मशीन लर्निंग इंजीनियर मशीन लर्निंग करियर ऑपर्चुनिटीज आने वाले सालों में बहुत तेजी से इनक्रीज होने वाली है। इसलिए मशीन लर्निंग इंजीनियर्स की डिमांड भी तेजी से बढ़ती जा रही है मशीन लर्निंग कंप्यूटर साइंस फील्ड का ऐसा पार्ट है, जो स्पेसिफिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से कन्सर्न है मशीन लर्निंग इंजीनियर्स एल्गोरिदम डेटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ काम करते हैं। एक मशीन लर्निंग इंजीनियर बनकर के अपने करियर को हाई ग्रोथ देने के लिए आपको स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोबेबिलिटी, डेटा मॉडलिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एल्गोरिदम और पायथन और सी++ जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में स्किल्ड होना होगा और एक स्किल्ड मशीन लर्निंग इंजीनियर बनकर के आप प्वाइंट सेवेन लैक पर एनम एवरेज सैलरी गेन कर सकते हैं। 


3. Marketing Analyst

नंबर तीन पर है मार्केटिंग एनालिस्ट मार्केटिंग एनालिस्ट को मार्केटिंग डेटा एनालिस्ट भी कहा जाता है। इनका काम मार्केट कंडीशन्स और कंज्यूमर बिहेवियर के बारे में इन्फॉर्मेशन कलेक्ट और इंटरप्रेट करना होता है, ताकि बिजनेस को नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च करते समय, प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज की प्राइसिंग करते समय और मार्केटिंग स्ट्रैटिजी और कैंपेन इम्प्लीमेंट करते समय कम रिस्की डिसीजन लेने में मदद की जा सके। तो अगर आप इस जॉब में इंट्रेस्ट रखते हैं तो 6 लाख पर एनम का एवरेज सैलरी पैकेज इंजॉय कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपमें ये स्किल्स होनी जरूरी होंगी। एडवांस्ड डेटा एनालिसिस स्किल्स, एक्सपेरिमेंट डिजाइनिंग की नॉलेज, डेटा रिपोर्टिंग और एट्रिब्यूशन मॉडल्स बिल्ड करने की एबिलिटी नंबर चार पर हैं। 


4. Network Security

नेटवर्क सिक्योरिटी नेटवर्क सिक्योरिटी जॉब्स आज हाई डिमांड में है क्योंकि नेटवर्क सिक्योरिटी साइबर सिक्योरिटी एंड कंप्यूटर नेटवर्किंग का एक स्पेशलाइज्ड फील्ड है, जिसमें स्ट्रेटेजी, प्रोसेसेज और टेक्नोलॉजी के जरिए एक कंपनी के नेटवर्क को अनऑथराइज्ड एक्सेस और हार्म से प्रोटेक्ट किया जाता है। इस प्रोटेक्शन की जरूरत आज इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि नेटवर्क सिक्योरिटी जॉब्स फ्यूचर में बहुत ग्रो करने वाली है। इसलिए अगर आप इसमें अपने करियर को आगे बढ़ाने का सोच रहे हैं, तो यह एक शानदार करियर ऑप्शन साबित हो सकता है नेटवर्क सिक्योरिटी जॉब में फाइव प्वाइंट फाइव लैग पर एनम का एवरेज सैलरी पैकेज ऑफर हो सकता है। अगर आपके पास ये सारी स्किल्स हैं। सिक्योरिटी ब्रीच का पहले पता लगा लेना, एक एथिकल हैकर का माइंडसेट होना, रिक्वायर्ड टेक्निकल स्किल्स सर्टिफिकेशन और तेजी से इवॉल्व हो रहे साइबर सिक्योरिटी फील्ड के बारे में अपटूडेट रहने की एबिलिटी 


5. Blockchain Engineer

नंबर पाँच ब्लॉकचेन इंजीनियर आज ब्लॉकचेन इंजीनियर्स की बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ गई है और यह डिमांड आगे के सालों में भी तेजी से बढ़ने ही वाली है, क्योंकि ज्यादा से ज्यादा कंपनीज ब्लॉकचेन एंड डी सेंट्रलाइज्ड सॉल्यूशंस को अडॉप्ट कर रही है, जिसके चलते स्किल्ड इंजीनियर्स की डिमांड बढ़ रही है। ये ब्लॉकचेन इंजीनियर ही हैं, जो कंपनी के कंप्यूटर नेटवर्क्स, डेटा स्ट्रक्चर्स और एल्गोरिदम के इवोल्यूशन को पॉसिबल बनाते हैं। एक ब्लॉकचेन इंजीनियर बनने के लिए जावा स्क्रिप्ट, जावा, सी++ और पाइथन जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की नॉलेज ज़रूरी है। ब्लॉकचेन आर्किटेक्चर की नॉलेज और स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स, क्रिप्टोग्राफी, हैश फंक्शंस और कंसेंसस जैसे कॉन्सेप्ट्स में फ्लो होना भी नेसेसरी है और अगर आप ये सारी स्किल्स रखते हैं, तो एक ब्लॉकचेन इंजीनियर के तौर पर सिक्स पॉइंट फोर लेक्स पर एनम का एवरेज सैलरी पैकेज इंजॉय कर सकते हैं 


6. Human Resources

नंबर छह पर हैं ह्यूमन रिसोर्सेज रूल्स ह्यूमन रिसोर्सेज हर ऑर्गेनाइजेशन का एक इंटीग्रल पार्ट होता है। एक बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन में यह डिपार्टमेंट इम्प्लॉइज को मैनेज करने के लिए रिस्पॉन्सिबल होता है। इस फील्ड ने पांडे के दौरान मेजर ग्रोथ और ट्रांसफॉर्मेशन देखा है। रिमोट वर्क और हाइब्रिड मॉडल्स ने काफी कुछ बदल दिया है, जिससे ए4 रोल्स की इंपोर्टस पहले से ज्यादा ग्रो हुई है तो ऐसे में अगर आप ए4 रोल्स में खुद को फिट पाते हैं और आपमें एक्सीलेंट कम्यूनिकेशन स्किल्स, ऑर्गेनाइजेशनल स्किल्स, प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटी और स्ट्रेटिजिक एंड टीम ओरिएंटेशन स्किल्स हैं, तो आप इस फील्ड में कदम रखने का इरादा बना सकते हैं और सिक्स प्वाइंट फ्लैग्स पर एनम का सैलरी पैकेज भी पा सकते हैं। 


7. Project Manager

नंबर सात प्रोजेक्ट मैनेजर एक रिपोर्ट के अकॉर्डिंग आने वाले सालों में एंप्लॉयर्स को न्यू प्रोजेक्ट मैनेजर्स की काफी ज्यादा जरूरत पड़ने वाली है और इसका मतलब हुआ कि इस जॉब में एंटर होना ग्रोथ और ग्रेट ऑपर्च्यूनिटीज को इनवाइट करने जैसा होगा। एक प्रोजेक्ट मैनेजर का रोल ऑर्गेनाइजेशन में बहुत इम्पोर्टट होता है, क्योंकि वही ऐसा प्रोफेशनल होता है जो प्रोजेक्ट्स को ऑर्गेनाइज प्लैन और एग्जीक्यूट करता है और इस दौरान बजट और स्केल का भी ध्यान रखना होता है। अगर आप इस पोजिशन पर काम करना चाहते हैं तो आपके पास टाइम मैनेजमेंट, पीपल मैनेजमेंट और स्ट्रेटेजी जैसी स्किल्स के साथ साथ लीडरशिप स्किल्स, गुड कम्यूनिकेशन स्किल्स और एक्सीलेंट एक्सेल स्किल्स भी होनी चाहिए और एक प्रोजेक्ट मैनेजर बनकर के आप ट्वेल्व प्वाइंट फाइव फ्लैग्स पर एनम का एवरेज सैलरी पैकेज इंजॉय कर सकते हैं 


8. Financial Manager

नंबर आठ फाइनेंशियल मैनेजर इनवेस्टमेंट को लेकर जिस तेजी से अवेयरनेस इनक्रीज हुई है, आने वाले में समय में यह एक बहुत बड़ा सेक्टर बन जाएगा। यानी इसमें बहुत ग्रोथ और करियर ऑपर्चुनिटीज मिलने लगी है और आगे भी मिलती रहेंगी एक फाइनेंस मैनेजर कंपनी के इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो को मैनेज करता है और इस जॉब प्रोफाइल के लिए फाइनेंस की इन डेप्थ नॉलेज जरूरी होती है। इसके लिए एक्सीलेंट बिजनेस नॉलेज, कम्युनिकेशन एंड प्रेजेंटेशन स्किल्स, रिस्क मैनेजमेंट एबिलिटी और नंबर्स पर कमांड जैसी स्किल्स रिक्वायर्ड होंगी और उसके बाद फाइनेशियल मैनेजर बनकर के एवरेज 12 लाख एनुअल सैलरी इन्जॉय कर सकते हैं। 


9. Digital Marketer

नंबर नी पर है डिजिटल मार्केटर आज डिजिटल मार्केटिंग के बारे में कौन नहीं जानता। यह इतनी पॉप्युलर है और इसका स्कोप भी बहुत तेजी से बढ़ा है क्योंकि बिजनेस की ब्रांडिंग और प्रमोशन के लिए यह बेस्ट स्ट्रेटेजी साबित हो रही है। डिजिटल मार्केटिंग ऐसी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है, जिसके जरिए प्रोडक्ट और सर्विसेज को ऑनलाइन प्रमोट किया जाता है। अगर आप डेटा ड्रियन डिसीजन मेकिंग स्किल्स रखते हैं और एसईओ की अच्छी अंडरस्टैंडिंग भी, तो आप डिजिटल मार्केटर के तौर पर अपने करियर को आगे बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं और एवरेज 3 लाख पर एनम के सैलरी पैकेज से अपना करियर शुरू कर सकते हैं। 


10. Nurse Practitioner Quality Healthcare

नंबर 10 पर है नर्स प्रैक्टिशनर क्वॉलिटी हेल्थकेयर एक मोस्ट वैल्यू प्रोफेशन बनता जा रहा है, जो फ्यूचर में और तेजी से ग्रो करने वाला है और इसमें नर्स प्रैक्टिशनर की जॉब सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली है तो ऐसे में अगर आप हेल्थकेयर प्रोफेशन में अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस फील्ड में आपको अच्छा स्कोप ज़रूर मिलेगा। खासकर नर्स प्रैक्टिशनर की जॉब्स में इसलिए आप एक सर्टिफाइड नर्स बनने के बारे में सोच सकते हैं, जिसमें रिक्वायर्ड एजुकेशन के साथ आपमें सर्विस देने का फील, गुड़ कम्यूनिकेशन स्किल्स, गुड प्रैक्टिस और लेटेस्ट मेडिकल प्रैक्टिसेज की अच्छी खासी नॉलेज होनी जरूरी होगी। जिसके बाद आप थ्री प्वाइंट सिक्स लेग्स पर एनम के एवरेज सैलरी पैकेज से अपना करियर हेल्थकेयर फील्ड में स्टार्ट कर पाएंगे और एक्सपीरियंस गेन करने के साथ तेजी से ग्रो भी करेंगे तो दोस्तों ये है टेन मोस्ट इन डिमांड जॉब ऑप्शंस जिनमें काफी अच्छी ग्रोथ है और फ्यूचर में यह ग्रोथ बनी रहने वाली भी है और तेजी से बढ़ने वाली भी है तो ऐसे में अपने लिए एक ग्रोथ ओरियंटेड करियर ऑप्शन को चूज करना आपके लिए आसान हो जाएगा। लेकिन यहां पर एक बात याद दिलाना भी जरूरी है कि भले ही हम सब अपने करियर में हाई ग्रोथ एक्सपेक्ट करते हैं, लेकिन इसके साथ साथ अपने इंटरेस्ट और सेटिस्फैक्शन के बारे में भी जरूर सोचना चाहिए। यानी अपने लिए करियर चूज करते समय सिर्फ ग्रोथ के पीछे भागने की बजाय अपने इंट्रेस्ट के अकॉर्डिंग ग्रोथ ऑफर करने वाले करियर ऑप्शंस को चूज करना चाहिए। हमें ऐसा लगता है आपको कैसा लगता है, कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। 

Read more...

How to Grow your Online Business in 2023 – [Hindi]

APKPure: Your Gateway to the Android World

Growth Strategies for Small Businesses and Startups

Step-By-Step Guide to Integrate ChatGPT with WhatsApp

Google News Approval: Latest Tricks and Tips



This post first appeared on Zagtechnology, please read the originial post: here

Share the post

Most In - demand Jobs for 2023 and beyond – [Hindi]

×

Subscribe to Zagtechnology

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×