Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Top Colleges for Artificial Intelligence in India – [Hindi] – Zagtechnology



 टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है और इसे टेक्नोलॉजी का एक अनोखा और इंट्रेस्टिंग रूप है आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स, जो हमारी लाइफ को एडवांस लेवल्स तक लेकर जा रही है। लेकिन इस टेक्नोलॉजी के कारण इंसानों की जगह कंप्यूटर, रोबोट और चिप जैसी मशीनें लेने लगी है। आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स जीस तरह अपनी पकड़ बनाते जा रही है। उससे लगता है कि बहुत जल्द हमें ढेरों छुपे रहस्यों का पता लग जाएगा। 


ऐसे में आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स या एआई से रिलेटेड कोर्स की डिमांड भी बहुत बढ़ गयी है और स्टूडेंट्स एडवांस टेक्नोलॉजी को समझने के लिए बेताब हैं।

आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स के बारे में थोड़ी जानकारी देने के साथ साथ इन्डिया में आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स में कोर्स करवाने वाले बेस्ट कॉलेजेस के नाम बताने वाले हैं ताकि आप जल्द से जल्द इस फील्ड में अपने लिए जगह बना सके और बेस्ट कॉलेज में ऐडमिशन ले सके। तो चलिए शुरू करते हैं और आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स के बारे में थोड़ी जानकारी लेते हैं। 



आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स में डेटा का मैनेजमेंट और मैनिपुलेशन किया जाता है। इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रिकल्स, सॉफ्टवेर इंजीनियर, कंप्यूटर इंजीनीरिंग मैथमैटिक्स और रोबॉटिक्स जैसी इंजीनियरिंग की बहुत से ब्रांचेस को मिलाकर आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स बनाया जाता है।


 आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स बनाने के इस प्रोसेसर में एक रोबोट, कंप्यूटर या चिप जैसी मशीन बनाई जाती है, जिसमें किसी स्पेशल टास्क से रिलेटेड पूरी दुनिया का डेटा फीड कर दिया जाता है। साथ ही एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जाता है जो अवेलेबल डेटा के अकॉर्डिंग हर सिचुएशन का सही से असेसमेंट करता है। 


इस असेसमेंट के बेस पर ही ऐक्शन लिए जाते हैं। इस प्रोसेसर को ही आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स कहा जाता है। आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स में कोर्स करने के बाद आप मशीन लर्निंग रिसर्चर्स, रोबॉटिक्स प्रोग्रामर, विडीओ गेम प्रोग्रामर, सॉफ्टवेर इंजीनियर, डेटा माइनिंग अनैलिस्ट, डेटा साइंटिस्ट, बिग डेटा इंजीनियर और बिज़नेस इन्टेलिजेन्स डिवेलपर जैसी जॉब्स के लिए अप्लाइ कर सकते हैं। 


आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स में स्पेशलाइजेशन रखने वाले कैंडिडेट्स को ऐमज़ॉन, फेसबुक, गूगल, लेनोवो, आईबीएम और इंटेल जैसी टॉप कंपनीज हाइअर करती है। यानी एआइ कोर्स में ऐडमिशन लेने के साथ ही आप अपने कैरिअर को बहुत ऊंची उड़ान तक ले जा सकते हैं। आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स की बढ़ती हुई डिमांड के चलते इस फील्ड में बहुत से कोर्स के ऑप्शन स्टूडेंट को मिल जाते हैं जैसे सर्टिफिकेट इन ए, आइ, बी, टेक, एन, ए, आइ, एमएससी इन ए, आइ, एम, टेक इन, दी आइ और पीजी डिप्लोमा इन ए आइ। 


आइए अब आपको बताते हैं कि आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स में कोर्स करने के लिए आपके पास इंडिया के कौन से बेस्ट कॉलेजेस के ऑप्शंस हैं। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, चेन्नई इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे आईआईटी बॉम्बे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, हैदराबाद इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइन्स, बैंगलोर आईआईएससी बैंगलोर इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट, कोलकाता आइएसआइ, कोलकाता चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ सी यू इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऐंड मैनेजमेंट, त्रिवेन्द्रम आइआइटीएम के ऐमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डेली ग्रेट लेक्स इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी आंध्र प्रदेश वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल डीवाई पाटिल इंटर नैश्नल यूनिवर्सिटी, पुणे यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम ऐनर्जी स्टडीज़, देहरादून शारदा यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा श्री रामा स्वामी मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, सोनीपत से यूनिवर्सिटी, इंदौर जी एच रायसोनी कॉलेज, नागपुर ऐसा राम इंस्टिट्यूट ऑफ साइन्स एंड टेक्नोलॉजी, एस आर आई एस टी चेन्नई, निम्स यूनिवर्सिटी, जयपुर, ग्रेट लेक्स इन्स्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, दिल्ली एनसीआर एसपी जयंत इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ऐंड रिसर्च, महाराष्ट्र एमएस रामय्या इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु बॉक्स इन बिज़नेस स्कूल तेलंगाना और बीईएमएल यूनिवर्सिटी हरयाणा तो दोस्तों इस वीडियो में हमने आपको आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स में कोर्स करने के लिए इंडिया के बेस्ट कॉलेजेस के बारे में बताया है। गुड सपोर्ट को ये उम्मीद है की ये post और इसमें दी गई जानकारी आपके लिए हेल्पफुल साबित होगी। 


What is Nanotechnology With Full Information? – [Hindi] – Zagtechnology



This post first appeared on Zagtechnology, please read the originial post: here

Share the post

Top Colleges for Artificial Intelligence in India – [Hindi] – Zagtechnology

×

Subscribe to Zagtechnology

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×