Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सिमेज कॉलेज ने आयोजित किया ‘बापू शिक्षा सम्मान 2023’ कार्यक्रम | पूरे राज्य से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित

सिमेज कॉलेज द्वारा ‘बापू शिक्षा सम्मान – 2023’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया | कार्यक्रम का उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा बिहार पुलिस के पूर्व डी.जी.पी. तथा जाने-माने शिक्षाविद श्री अभयानन्द जी, सिमेज के चेयरमैन बसंत अग्रवाल, निदेशक प्रो. नीरज अग्रवाल, निदेशक मेघा अग्रवाल, डीन नीरज पोद्दार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया गया | इस कार्यक्रम में पूरे राज्य से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को ‘लीडरशिप इन क्रियेटिंग  एकेडमिक एक्सिलेन्स, पेडागोजिकल इनोवेशन्स, आईसीटी इम्प्लीमेंटेशन, आर्ट एण्ड कल्चरल ऐक्टिविटीज़ / क्रिएटिविटी, मोटिवेशन, स्टूडेंट्स सक्सेस इन कॉम्पीटेटिव एग्जाम तथा लाइफटाईम एचीवमेंट’ श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किया गया | शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह (दुशाला) तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया | इस कार्यक्रम में पूरे बिहार से कुल 185 शिक्षक आए थे, जिन्हे उनके क्षेत्र में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों की वजह से सम्मानित किया गया |

इस कार्यक्रम में बिहार को विकसित बनाने के लिए शिक्षकों की भूमिका पर चर्चा हुई | इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों का स्वागत करते हुये सिमेज के निदेशक प्रो. नीरज अग्रवाल ने कहा कि ‘बिहार के शिक्षकों में प्रतिभा की कमी नहीं है | उन्होने सिमेज समूह की सफलता का जिक्र करते हुये बताया कि सिमेज समूह ने छात्रों को प्लेसमेंट दिलाने के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है | सिमेज के छात्रों का चयन विप्रो, टी॰सी॰एस॰, इन्फोसिस, कैपजेमिनी, कोग्निजेंट, एकसेंचर,  आई.बी.एम., एमड़ोक्स, रैकस्पेस, जेनपैक्ट, इंटेल, ओरैकल, एच.पी., एच.सी.एल., टेक महिंद्रा, एल.टी.टी.एस., माईंडट्री, आईसीआईसी बैंक और पे-पाल जैसी कंपनियों में हुआ है | यह सिमेज के शिक्षकों की मेहनत तथा कॉलेज की उत्कृष्ट पढ़ाई की बदौलत ही हो पाया है |” इस अवसर पर उन्होने घोषणा की कि शिक्षकों को उनके निजी पुस्तकालय के लिए विज्यम एजुकेशनल ट्रस्ट की ‘निजी पुस्तकालय उन्नयन परियोजना’ के तहत किताबे, कंप्यूटर, टैब तथा मोबाईल फोन खरीदने के लिए धनराशि दी जाएगी, जिसके माध्यम से शिक्षक अपने आपको बदलते समय के साथ अपडेट करते रह सकें |

इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों के जनसमूह को संबोधित करते हुये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार पुलिस के पूर्व डी.जी.पी. तथा जाने-माने शिक्षाविद श्री अभयानन्द जी ने कहा कि शिक्षकों का काम छात्रों को केवल विषय के बारे में बताना या विषय को रटाना नहीं बल्कि छात्रों में विषय के प्रति उत्सुकता जागृत करना होना चाहिए ताकि छात्र उस विषय को भली-भांति समझ सकें | उन्होने शिक्षकों का आवाहन किया कि वे छात्रों को समझें एवं खुद को बदलते समय के अनुसार अपडेट करते रहें | कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सिमेज के चेयरमैन बसंत अग्रवाल द्वारा किया गया जबकि मंच संचालन सिमेज समूह के डीन प्रो. नीरज पोद्दार द्वारा किया गया | इस अवसर पर सिमेज की निदेशिका मेघा अग्रवाल भी मौजूद थी |

कार्यक्रम  का आयोजन चाणक्या होटल, पटना में किया गया था | कार्यक्रम का आरंभ दोपहर 2:00 बजे से हुआ जो रात्रि 8 बजे तक चला | कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए सुरुचि भोज का प्रबंध भी किया गया था  |

The post सिमेज कॉलेज ने आयोजित किया ‘बापू शिक्षा सम्मान 2023’ कार्यक्रम | पूरे राज्य से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित appeared first on BCA College in Patna, Bihar | Admission for BBA, BBM, BSc.IT & PGDM | CIMAGE.



This post first appeared on Cimage, please read the originial post: here

Share the post

सिमेज कॉलेज ने आयोजित किया ‘बापू शिक्षा सम्मान 2023’ कार्यक्रम | पूरे राज्य से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित

×

Subscribe to Cimage

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×