Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

[2023] एनटीटी (NTT) कोर्स कहां से करें: विस्तार से जाने?

यदि आप भी एनटीटी (NTT) कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं और आपको ये आईडिया नही हैं कि किस कॉलेज या फिर संस्थान से हम एनटीटी (NTT) कोर्स करें तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। भारत मे बहुत से कॉलेज और संस्थान है जहाँ से आप एनटीटी (NTT) कोर्स के लिए उच्च कोटि का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।

आज हम इस आर्टिकल में आपको एनटीटी (NTT) कोर्स क्या होता है, एनटीटी (NTT) कोर्स कहां से करें, एनटीटी कोर्स की फीस कितनी होती है, और एनटीटी कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए जैसी और भी कई महत्वपूर्ण चीज़ों के बारे में पूरे विस्तार से बतायेगें। तो चलिए शुरू करते हैं।

एनटीटी (NTT) कोर्स क्या होता है?

एनटीटी (NTT) का मतलब नर्सरी टीचर ट्रेनिंग होता है जिसको हम हिंदी में नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण कहते हैं। एनटीटी (NTT) एक डिप्लोमा कोर्स होता है और इस कोर्स की अवधि 1 साल की होती है। एनटीटी (NTT) कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है। एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद ही आपका एडमिशन कॉलेज या संस्थान में होता है।

एनटीटी (NTT) के कोर्स में विद्यार्थियों को मुख्य रूप से चाइल्ड केयर एंड हेल्थ, बेसिक ऑफ द प्री-प्राइमरी एजुकेशन और टीचिंग मेथाडोलॉजी जैसी चीज़ों के बारे में प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों तरह का ज्ञान दिया जाता है।

यदि आपको नर्सरी के बच्चों को पढ़ाने में रुचि है तो एनटीटी (NTT) कोर्स आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। क्योकि एनटीटी (NTT) कोर्स में आपको बच्चों के मानसिक विकास, शिशु शिक्षा की विभिन्न मेथडों, और कक्षा प्रबंधन के महत्वपूर्ण आयामों के बारे में उच्च स्तरीय ज्ञान प्रदान किया जाता है।

एनटीटी (NTT) कोर्स क्यों करें?

बहुत से विद्यार्थियों के मन मे ये सवाल होता है कि हम एनटीटी (NTT) कोर्स क्यों करें। यदि आप एक टीचर बनकर नर्सरी के बच्चों को पढ़ाने में रुचि रखते हैं तो एनटीटी (NTT) कोर्स आपको एकदम करना चाहिए।

एनटीटी (NTT) कोर्स आपको इसलिए भी करना चाहिए क्योंकि इस कोर्स की अवधि बहुत कम है। केवल 1 साल के इस डिप्लोमा कोर्स करके आप एक नर्सरी टीचर बन सकते है।

एनटीटी (NTT) कोर्स करने के बाद आप अपना एक उच्च कोटि का करियर भी बना सकते हैं। एनटीटी (NTT) कोर्स करने के बाद आप नर्सरी शिक्षक, होम ट्यूटर, प्री-प्राइमरी मैनेजर और प्री-प्राइमरी शिक्षक जैसे पदों पर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में जॉब लेकर अपना एक बढ़िया करियर बना सकते हैं।

एनटीटी (NTT) कोर्स कहां से करें?

एनटीटी (NTT) कोर्स आप विश्वविद्यालय और कॉलेज, प्राइवेट शिक्षा संस्थान और ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से कर सकते हैं। यहाँ हम आपके साथ एनटीटी (NTT) कोर्स के लिए कुछ उच्च कोटि के कॉलेजो और संस्थानों को बताने जा रहे हैं। इनको जानने के बाद आपका एनटीटी (NTT) कोर्स कहां से करें के सवाल का जबाब मिल जायेगा।

  • जानकी देवी वोकेशनल सेंटर, नई दिल्ली
  • सिंघानिया विश्वविद्यालय, झुंझुनू
  • ओम प्रकाश जोगिंदर सिंह विश्वविद्यालय
  • आगरा कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, फिरोजाबाद
  • गुरु नानक नेशनल कॉलेज, दोराहा
  • इंटीग्रेटेड इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
  • एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ बिहेवियरल एंड एप्लाइड साइंस, नोएडा
  • मानव भारती नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली
  • अंजलि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस, आगरा
  • बिरसा मुंडा जनजातीय विश्वविद्यालय, राजपीपला
  • रामा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, मेरठ
  • भारतीय शिक्षा परिषद्, लखनऊ
  • आसरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस
  • भगवंत विश्वविद्यालय, अजमेर
  • इंपीरियल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया
  • नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर टेक्निकल यूनिवर्सिटी
  • श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस
  • अखिल भारतीय सार्वजनिक और शारीरिक स्वास्थ्य संगठन, दिल्ली
  • इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
  • कस्तूरबा गांधी नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज
  • भारतीय शिक्षा परिषद, लखनऊ
  • दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन
  • लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण संस्थान, गाजियाबाद
  • नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, केरल
  • कस्तूरबा गांधी नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज नमक्कल, तमिलनाडु
  • उत्तर पूर्व सीमांत तकनीकी विश्वविद्यालय, अरूणाचल प्रदेश
  • सिंघानिया यूनिवर्सिटी
  • गार्गी कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • मानव भारती नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली
  • एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा

एनटीटी (NTT) कोर्स की फीस कितनी होती है?

एनटीटी (NTT) कोर्स की फीस अलग अलग कॉलेज और संस्थानों में अलग अलग होती हैं। सरकारी कॉलेजो में फीस थोड़ी कम होती है। वही प्राइवेट कॉलेजो में एनटीटी (NTT) कोर्स की फीस ज्यादा होती है।

अगर बात करें एनटीटी (NTT) कोर्स की प्राइवेट कॉलेजो की औसतन फीस की तो वह ₹25,000 से ₹45,000 तक हो सकता है। वही सरकारी कॉलेजो में एनटीटी (NTT) कोर्स की औसतन फीस ₹10,000 से ₹15,000 तक हो सकती है।

एनटीटी (NTT) कोर्स करने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

यदि आप एनटीटी (NTT) के कोर्स में एडमिशन लेने चाहते हैं तो आपकी उम्र 18 से 35 साल के बीच मे होनी चाहिए। इससे कम या ज्यादा होने पर आपका एडमिशन एनटीटी (NTT) कोर्स में नही हो सकता है। उम्र के साथ साथ आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं अच्छे अंक से पास होना भी बेहद जरूरी है।

एनटीटी (NTT) कोर्स का सिलेबस?

हमने आपको ऊपर पहले ही बताया है कि एनटीटी (NTT) 1 साल का एक डिप्लोमा कोर्स होता है। इन 1 सालो में विद्यार्थियों को 2 सेमेस्टर की पढ़ाई करवाई जाती है। हर 1 सेमेस्टर 6-6 महीने का होता है। हर 1 सेमेस्टर में क्या क्या पढ़ाया जाता है उसके बारे में हम यहाँ नीचे बताने जा रहे है।

1st सेमेस्टर:

  • बाल देखभाल और स्वास्थ्य
  • पूर्व-प्राथमिक शिक्षा की मूल बातें
  • शिक्षण पद्धति
  • पूर्व-प्राथमिक शिक्षा का इतिहास और दर्शन

2nd सेमेस्टर:

  • बाल मनोविज्ञान
  • नर्सरी स्कूल संगठन
  • बाल स्वास्थ्य
  • पोषण और समुदाय
  • व्यावहारिक: कला और शिल्प
  • प्रैक्टिकल: विवा वॉयस

एनटीटी (NTT) कोर्स के लिए योग्यता?

यदि आप एनटीटी (NTT) कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सोच रहे हैं तो आपको एनटीटी (NTT) कोर्स के लिए योग्यता के बारे में पता होना चाहिए। यहाँ हम आपके साथ एनटीटी (NTT) कोर्स के लिए महत्वपूर्ण योग्यता को बताने जा रहे हैं। उम्मीद है ये जानकारी आपके काम की होगी।

  • एनटीटी (NTT) कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं 55% से ज्यादा अंक से पास होना चाहिए।
  • भारत के कुछ कॉलेजो में एनटीटी (NTT) कोर्स में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है जबकि कुछ कॉलेजो में आपके 12वीं के अंक आधार पर डायरेक्ट एडमिशन हो जाता है।
  • एनटीटी (NTT) कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी की उम्र 18 से 15 साल के बीच मे होनी चाहिए।
  • एनटीटी (NTT) कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी का भारत का नागरिक होने बेहद जरूरी है। बिना इसके एडमिशन लेने में दिक्कत हो सकती है।
  • एनटीटी (NTT) कोर्स में एडमिशन लेने के लिए राज्य या केंद्र स्तर पर कोई भी परीक्षा का आयोजन नही किया जाता है। जो भी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है वह कॉलेज या संस्थान अपने स्तर पर करती है।

एनटीटी (NTT) कोर्स करने के फायदे?

यदि आप एनटीटी (NTT) कोर्स करने के फायदे के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। यहाँ हम आपके साथ एनटीटी (NTT) कोर्स करने के कुछ महत्वपूर्ण फायदे को बताने जा रहे हैं तो चलिए शुरू करते है।

  • एनटीटी (NTT) कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इस कोर्स के माध्यम से प्राप्त शिक्षा और कौशल से आप बच्चों को सही दिशा में मार्गदर्शन करने में सहायक हो सकता है। आप उनके मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक विकास को करने में मदद कर सकते हैं।
  • एनटीटी कोर्स करने से आपके एजुकेशनल कौशल में वृद्धि होती है। इस कोर्स की मदद से आप एक उच्च कोटि के बेहतर शिक्षक बन सकते है।
  • एनटीटी कोर्स से प्राप्त कौशल का उपयोग करके आप समाज सेवा में अपना एक महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं। आप बच्चों को शिक्षा देने के माध्यम से समाज में एक उच्च कोटि का सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।
  • एनटीटी कोर्स से प्राप्त शिक्षा और कौशल से आपका व्यक्तिगत विकास भी होता है। आपके अंदर अपने दोस्तों और बच्चों के साथ अच्छे संवाद कौशल विकसित हो जाते है।
  • एनटीटी कोर्स से प्राप्त कौशल के माध्यम से आप अपना एक उच्च कोटि का करियर बना सकते है। यह कोर्स आपको स्कूलों, प्री-स्कूलों, नर्सरी विद्यालयों, और शिक्षा संबंधित संस्थानों में शिक्षक के रूप में काम करने का अवसर प्रदान करता है।

एनटीटी (NTT) कोर्स के बाद जॉब?

एनटीटी (NTT) कोर्स करने के बाद आपको कई तरह के उच्च कोटि के जॉब मिलने की संभावना बढ़ जाती है। यहाँ हम आपके साथ एनटीटी (NTT) कोर्स करने के बाद मिलने वाले कुछ महत्वपूर्ण जॉब को बताने जा रहे हैं। उम्मीद है कि ये जानकारी आपको पसंद आयेगी।

  • प्री-स्कूल शिक्षक
  • स्कूल टीचर
  • नर्सरी स्कूल प्रबंधक
  • चिल्ड्रन काउंसलर
  • शिक्षा संगठनों में कार्यकारी
  • सोशल वर्कर
  • कम्युनिटी वर्कर
  • कंटेंट राइटर

एनटीटी (NTT) कोर्स के बाद सैलरी?

एनटीटी (NTT) कोर्स करने के बाद मिलने वाली जॉब की सैलरी जॉब के प्रकार, स्थान, अनुभव, कौशल और पद पर निर्भर करती है। अगर बात करें एनटीटी (NTT) कोर्स के बाद मिलने वाली एक औसतन सैलरी की तो वह ₹20000 से ₹45000 प्रति महीना तक हो सकती है। समय के साथ साथ अनुभव होने पर यह सैलरी और अधिक होती जाती है।

निष्कर्ष:

इस पूरे लेख को पढ़ने के बाद आपको एनटीटी (NTT) कोर्स क्या होता है, एनटीटी (NTT) कोर्स कहां से करें, एनटीटी कोर्स की फीस कितनी होती है, और एनटीटी कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए जैसी और भी कई महत्वपूर्ण चीज़ों के बारे में काफी अच्छी जानकारी हो गई होगी।

यदि आपको यह लेख सच मे पसंद आया हो तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

इसके साथ साथ यदि आपका इस लेख को लेकर कोई सवाल या फिर सुझाव हो तो आप कमेंट के माध्यम से जरूर बतायें। हम आपके सवाल या फिर सुझाव का जबाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेगें।

FAQs: एनटीटी (NTT) कोर्स कहां से करें?

एनटीटी (NTT) कोर्स के लिए क्या योग्यता चाहिए?

कोई भी 12वीं 55% से ज्यादा अंको से पास विद्यार्थी जिसकी उम्र 18 से 35 साल के बीच मे हो वह एनटीटी (NTT) कोर्स के लिए योग्य है।

एनटीटी (NTT) कोर्स के बाद कैरियर क्या विकल्प होते हैं?

एनटीटी (NTT) कोर्स करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट नर्सरी और प्री-प्राइमरी स्तर के स्कूलों में शिक्षक के रूप में जॉब लेकर अपना एक उच्च कोटि का करियर बना सकते हैं।

एनटीटी (NTT) कोर्स की फीस कितनी है?

सरकारी कॉलेजो में एनटीटी (NTT) कोर्स की फीस ₹10,000 से ₹15,000 तक हो सकती है। वही प्राइवेट कॉलेजो में एनटीटी (NTT) कोर्स की फीस ₹25,000 से ₹45,000 तक हो सकती है।

क्या एनटीटी (NTT) कोर्स के बाद नौकरी मिल सकती है?

एनटीटी (NTT) कोर्स करने के बाद आप प्री-स्कूल शिक्षक, स्कूल टीचर, नर्सरी स्कूल प्रबंधक, चिल्ड्रन काउंसलर, शिक्षा संगठनों में कार्यकारी और सोशल वर्कर के रूप में नौकरी पा सकते है।

नर्सरी टीचर के लिए कौन सा कोर्स बेस्ट है?

अगर आप एक उच्च कोटि का नर्सरी टीचर बनना चाहते है तो एनटीटी (NTT) कोर्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस कोर्स की अवधि 1 साल होती है।

Share the post

[2023] एनटीटी (NTT) कोर्स कहां से करें: विस्तार से जाने?

×

Subscribe to Hindiwow » ज्ञान की अनमोल धारा

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×