Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

[2023] भारत में MSW कोर्स के लिए 17 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज

यदि आप भारत से एमएसडब्ल्यू (MSW) का कोर्स करने के लिए सोच रहे हैं तो आपको उसके लिए एक बढ़िया कॉलेज का चुनाव करना बेहद ही जरूरी है। भारत मे बहुत से कॉलेज हैं जहाँ से आप एमएसडब्ल्यू (MSW) का कोर्स कर सकते हैं।

इस लेख में हम आपको एमएसडब्ल्यू (MSW) क्या होता है, भारत में MSW कोर्स के लिए 17 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज, एमएसडब्ल्यू करने के क्या फायदे हैं और एमएसडब्ल्यू में कितने विषय होते हैं जैसी और भी कई महत्वपूर्ण चीज़ों के बारे में विस्तार से बतायेगें। तो चलिए शुरू करते हैं।

एमएसडब्ल्यू ( MSW ) क्या होता है?

एमएसडब्ल्यू ( MSW ) का मतलब “मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क” होता है। यह एक पोस्टग्रेजुएट लेवल का कोर्स होता है। एमएसडब्ल्यू (MSW) कोर्स की अवधि आमतौर पर 2 साल होती है।

एमएसडब्ल्यू (MSW) के कोर्स में विद्यार्थियों को मुख्य रूप से समाज कल्याण के कार्य, लीडरशिप, एडमिनिस्ट्रेशन प्रॉसेस, इकोनॉमिक्स, ह्यूमन बिहेवियर, सोशल जस्टिस, वोमेन एंड चाइल्ड डिवेलपमेंट और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के बारे में उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान की जाती है।

एमएसडब्ल्यू (MSW) के कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके पास एक बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ साथ एमएसडब्ल्यू (MSW) के कोर्स में एडमिशन लेने के लिए जिस कॉलेज में आप एडमिशन लेने जा रहे हैं वहाँ पर एक प्रवेश परीक्षा देना पड़ता है। प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद ही आपका एडमिशन एमएसडब्ल्यू (MSW) के कोर्स में होगा।

भारत में MSW कोर्स के लिए 17 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज?

भारत में बहुत से कॉलेज हैं जहाँ से आप एमएसडब्ल्यू का कोर्स कर सकते हैं। यहाँ हम आपके साथ भारत में MSW कोर्स के लिए 17 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज को शेयर कर रहे हैं। इन सभी कॉलेजो के नाम के साथ साथ उनकी हर एक साल की फीस के बारे में भी जानकारी देने जा रहे हैं।

कॉलेज का नाम प्रति साल की फीस
लोयोला कॉलेज, चेन्नई₹ 16,230
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर₹ 83,500
वनस्थली विद्यापीठ, जयपुर₹ 79,000
क्रिस्टू जयंती कॉलेज, बैंगलोर₹ 80,000
सेंट जोसेफ कॉलेज देवगिरी, कालीकट, केरल₹ 45,000
गुरु नानक कॉलेज, चेन्नई, तमिलनाडु₹ 33,250
सेंट अल्बर्ट कॉलेज, एर्नाकुलम, केरल₹ 37,500
श्री कृष्णा आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, कोयंबटूर, तमिलनाडु₹ 8,000
जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, जयपुर राजस्थान₹ 35,600
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, उत्तर प्रदेश ₹ 35,000
हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस, कोयंबटूर, तमिलनाडु₹ 40,000
अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ, उत्तर प्रदेश₹ 2,07,320
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा, नोएडा, उत्तर प्रदेश₹ 1,37,000
गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद, गुजरात₹ 30,000
असम विश्वविद्यालय, असम विश्वविद्यालय, सिलचर₹ 17,695
मद्रास स्कूल ऑफ सोशल वर्क, चेन्नई, तमिलनाडु₹ 40,750
श्री रामकृष्ण मिशन विद्यालय कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस₹ 15,270

एमएसडब्ल्यू (MSW) का कोर्स करने के क्या फायदे हैं?

यदि आप एमएसडब्ल्यू (MSW) का कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके दिमाक में ये बात जरूर आती होगी कि आखिर एमएसडब्ल्यू (MSW) का कोर्स करने से क्या क्या फायदे हैं। यहाँ हम आपके साथ एमएसडब्ल्यू (MSW) का कोर्स करने के कुछ महत्वपूर्ण फायदे को शेयर करने जा रहे हैं।

  • एमएसडब्ल्यू का कोर्स करने के बाद आप समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। क्योंकि एमएसडब्ल्यू के कोर्स में विद्यार्थियों को समाज की समस्याओं को सही तरीके से समाधान निकालने का प्रैक्टिकल ज्ञान दिया जाता है।
  • एमएसडब्ल्यू का कोर्स करने के बाद विद्यार्थियों को समाज में आने वाली समस्याओं को गहराई से समझने की क्षमता विकसित हो जाती है। यह भी एक बढ़िया फायदा है एमएसडब्ल्यू का कोर्स करने का
  • एमएसडब्ल्यू का कोर्स करने के बाद विद्यार्थियों को एनजीओ, संगठनित क्षेत्र, शिक्षा संस्थान, अनुसंधान संगठन, और सरकारी विभागों में नौकरी के अवसर मिल सकते हैं।
  • एमएसडब्ल्यू का कोर्स करने से विद्यार्थियों का समाज मे बहुत इज्जत रहती है। क्योंकि वह अपने काम के माध्यम से समाज सेवा करते है।

एमएसडब्ल्यू (MSW) कितने साल का कोर्स होता है?

एमएसडब्ल्यू (MSW) आमतौर पर 2 साल का होता है। इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी समाज की समस्याओं को समझने, समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सहायता प्रदान करने, और सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद करते है। इसके साथ साथ विद्यर्थियों को सामाजिक कार्यों में कैसे सहायता प्रदान करनी चाहिए और समाज की आवश्यकताओं को कैसे पूरा करना चाहिए के बारे में भी ज्ञान दिया जाता है।

एमएसडब्ल्यू (MSW) कोर्स में कितने विषय होते हैं?

एमएसडब्ल्यू (MSW) कोर्स के सेलेबस में कई सारे विषय होती हैं। एमएसडब्ल्यू (MSW) के कोर्स मुख्य विषयो को हम यहाँ विस्तार से बताने जा रहे हैं। उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आयेगी।

  • सामाजिक कार्य प्रशासन
  • आपदा, संकट और हस्तक्षेप
  • चिकित्सा सामाजिक कार्य
  • बच्चे, परिवार और जोड़े
  • सामाजिक कार्य का इतिहास
  • सामाजिक कार्य अनुसंधान
  • मात्रात्मक विश्लेषण
  • पुनर्वास और पुनर्वास
  • कॉर्पोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी
  • फोरेंसिक आबादी और सेटिंग्स

एमएसडब्ल्यू (MSW) के लिए योग्यता?

यदि आप एमएसडब्ल्यू (MSW) कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके अंदर कुछ योग्यता का होना बेहद जरूरी है। एमएसडब्ल्यू (MSW) के लिए क्या योग्यता चाहिए उसके बारे में हम यहाँ आपको बताने जा रहे हैं।

  • एमएसडब्ल्यू (MSW) के कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको 12वीं और ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।
  • ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 50% से ज्यादा अंक होना चाहिए। इससे कम अंक होने पर आपका एडमिशन होने में दिक्कत हो सकती है।
  • भारत के कुछ कॉलेजो में एमएसडब्ल्यू (MSW) के कोर्स में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देना पड़ता है। प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद ही वहाँ एडमिशन मिलता है।
  • एमएसडब्ल्यू (MSW) के कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी की उम्र 18 साल से ज्यादा होना चाहिए और इसके साथ साथ विद्यार्थी भारत का नागरिक भी होना चाहिए।

एमएसडब्ल्यू (MSW) कोर्स फीस?

भारत मे एमएसडब्ल्यू (MSW) कोर्स की फीस अलग अलग कॉलेजो में अलग अलग होती हैं। अगर बात करें एमएसडब्ल्यू (MSW) कोर्स की एक औसतन फीस की तो वह ₹18000 -₹36000 प्रति साल तक हो सकती हैं। कुछ कॉलेजो में फीस इससे भी ज्यादा होती हैं। कुछ महत्वपूर्ण कॉलेजो के फीस के बारे में हमने ऊपर विस्तार से बताया है।

एमएसडब्ल्यू (MSW) कोर्स करने के बाद जॉब?

एमएसडब्ल्यू (MSW) कोर्स करने के बाद आपको कई तरह के उच्च कोटि के हाई सैलरी वाले जॉब मिल सकते हैं। एमएसडब्ल्यू (MSW) कोर्स करने के बाद मिलने वाले कुछ महत्वपूर्ण जॉब को हम यहाँ नीचे शेयर करने जा रहे हैं। उम्मीद है कि ये जानकारी आपको पसंद आयेगी।

  • डॉक्यूमेंटेशन स्पेशलिस्ट
  • कम्युनिटी हैल्थ वर्कर
  • सब्सटांस एब्यूज़ काउंसलर
  • प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर
  • काउंसलर
  • केस मैनेजर
  • प्रोग्राम मैनेजर
  • कंसलटेंट
  • लेक्चरर

FAQs:-

भारत में कितने एमएसडब्ल्यू (MSW) कॉलेज हैं?

कुछ न्यूज़ पोर्टल और वेबसाइट के अनुसार भारत मे कुल 790 एमएसडब्ल्यू (MSW) कॉलेज मौजूद हैं।

भारत में एमएसडब्ल्यू (MSW) के बाद सैलरी कितनी होती है?

भारत में एमएसडब्ल्यू (MSW) करने के बाद विद्यार्थियों को औसतन शुरुआती सैलरी ₹20000 से ₹50000 प्रति महीना तक मिल सकती है। समय के साथ अनुभव होने पर यह सैलरी और अधिक होती जाती है।

क्या एमएसडब्ल्यू (MSW) एक अच्छा कोर्स है?

जी हां, एमएसडब्ल्यू (MSW) एक बढ़िया कोर्स है। एमएसडब्ल्यू (MSW) के कोर्स के माध्यम से आप समाज मे एक सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं और इसके साथ साथ आप अपना एक बढ़िया करियर भी बना सकते हैं।

क्या मैं 12वीं के बाद एमएसडब्ल्यू (MSW) कर सकता हूं?

नही! आप 12वीं के बाद एमएसडब्ल्यू (MSW) नही कर सकते हैं। एमएसडब्ल्यू (MSW) का कोर्स करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए।

Share the post

[2023] भारत में MSW कोर्स के लिए 17 सर्वश्रेष्ठ कॉलेज

×

Subscribe to Hindiwow » ज्ञान की अनमोल धारा

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×