Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

MCA Karne Ke Fayde: टॉप यूनिवर्सिटी से एमसीए करने के 9 फायदे

यदि आप अपना करियर कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के फील्ड में बनाना चाहते है। तो MCA (मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन ) कोर्स आपके लिए एक कमाल का विकल्प हो सकता है।

आज हम इस लेख में आपको MCA क्या होता है, Mca Karne Ke Fayde क्या क्या है और MCA कोर्स की फीस जैसी और भी कई महत्वपूर्ण चीज़ों के बारे में पूरे विस्तार से बतायेगें।

MCA क्या होता है!

MCA का मतलब Master of Computer Applications होता है। यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता है जिसको आप BCA करने के बाद कर सकते है। MCA में विद्यार्थियों को कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसे चीजो को विस्तार से पढ़ाया जाता है।

MCA एक 3 साल का कोर्स होता है। MCA के कोर्स में विद्यार्थियों को मुख्य रूप से कंप्यूटर साइंस, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डेटाबेस प्रबंधन, नेटवर्किंग, वेब डेवलपमेंट, कंप्यूटर ग्राफिक्स, डिजिटल मार्केटिंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट जैसे विषयों के बारे में गहराई से पढ़ाया जाता है।

एक बार जब आप MCA का कोर्स सफलतापूर्वक खत्म कर लेते है उसके बाद आप बड़ी बड़ी Tech कंपनियों में सॉफ्टवेयर डेवलपर, सिस्टम डेवलपर, सिस्टम एनालिस्ट, डेटाबेस मैनेजर, डेटा साइंटिस्ट जैसी पदों पर जॉब पा सकते है।

MCA Karne Ke Fayde

MCA के कोर्स में एडमिशन लेने से पहले आपको MCA Karne Ke Fayde के बारे मे जरूर पता होना चाहिए। MCA करने के कई सारे फायदे होते है। यहां हम आपके साथ MCA कोर्स के कुछ महत्वपूर्ण फायदे को बताने जा रहे है। मुझे आशा है कि ये इनफार्मेशन आपके लिए काफी उपयोगी होगी।

  • MCA कोर्स करने के बाद आपको कंप्यूटर साइंस की बहुत ही अच्छा ज्ञान हो जाता है। एक तरह से आप कंप्यूटर साइंस के एक्सपर्ट बन जाते है।
  • MCA की डिग्री लेने के बाद आपको कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में बेहतरीन बेहतरीन नौकरी के अवसर मिलते है। इन नौकरियों की सैलरी भी काफी अच्छी होती है।
  • MCA कोर्स में आपको प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के बारे में भी सिखाया जाता है। MCA के बाद आप प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में एक्सपर्ट बनकर अपना एक बेहतरीन करियर बना सकते है।
  • एमसीए कोर्स में हाई लेवल के कंप्यूटर नेटवर्किंग का ज्ञान विद्यार्थियों को दिया जाता है। ये भी एक बढ़िया MCA Karne Ke Fayde है।
  • एक बार जब आप एमसीए की पढ़ाई को पूरा कर लेते है उसके बाद आपके लिए नौकरी और करियर के लिए कई सारे विकल्प खुल जाते है।
  • एमसीए कोर्स करने बाद आप अपना खुद का बिजनेस भी शुरू करके खुद के बॉस बन सकते है।
  • MCA के बाद आप विदेशों में भी अच्छी नौकरियां पा सकते है। आप विदेशों में जाकर सॉफ्टवेयर डेवलपर, सिस्टम डेवलपर और सिस्टम एनालिस्ट जैसी पदों पर जॉब पा सकते है।
  • एमसीए के बाद आप उच्च शिक्षा के क्षेत्र में टीचर के रूप में काम करके अपने ज्ञान को दूसरे के साथ शेयर कर सकते है।

इन सभी फायदे के अलावा एमसीए कोर्स के और भी कई सारे फायदे है। मुझे पूरा आशा है कि आपको MCA Karne Ke Fayde के बारे में अच्छी जानकारी हो गई होगी।

MCA कितने साल का कोर्स होता है?

एमसीए (मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन्स) एक 3 साल का कोर्स होता है। इन तीन सालों में विद्यार्थियों को कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर विज्ञान के बारे में गहराई से ज्ञान दिया जाता है। MCA की पढ़ाई पूरा करने के बाद स्टूडेंट को कंप्यूटर और तकनीकी ज्ञान की अच्छी जानकारी हो जाती है।

MCA करने के लिए Qualification क्या चाहिए?

MCA में एडमिशन लेने के लिए विद्यर्थियों के अंदर कुछ महत्वपूर्ण Qualification होना बेहद जरूरी है। यहां हम आपके साथ वह Qualification को शेयर कर रहे है।

  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है।
  • MCA में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी को BCA 60% से ज्यादा अंक से पास होना आवश्यक है।
  • भारतीय यूनिवर्सिटीज में MCA का एडमिशन लेने के लिए आपको UPSEE, TANCET , NIMCET जैसी प्रवेश परीक्षाओं को पास करना जरूरी है।
  • विदेश में MCA में एडमिशन लेने के लिए IELTS, TOEFL और PTE जैसे प्रवेश परीक्षा पास करना जरूरी है।

MCA की फीस कितनी होती है?

भारत मे एमसीए (मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन्स) की फीस अलग अलग कॉलेजो में अलग अलग होती है। प्राइवेट कॉलेजो में फीस थोड़ी अधिक होती है। वही सरकारी कॉलेजो में MCA की फीस कम होती है।

अगर बात करें MCA की एक औसत फीस की तो वह सरकारी कॉलेजो में 10000 से 50000 रुपये प्रति साल तक हो सकती है। वही प्राइवेट कॉलेजो में यही फीस 30000 से 250000 रुपये प्रति साल तक के लिए लग सकते है।

एमसीए का पाठक्रम | MCA Syllabus in Hindi

हमने आपको ऊपर बताया है कि MCA 3 साल का कोर्स होता है। इन 3 सालो में 6 सेमेस्टर की पढ़ाई होती है। हर साल 2-2 सेमेस्टर की पढ़ाई होती है। यहां हम आपके साथ mca Syllabus in Hindi के विषयों को विस्तार से शेयर कर रहे है।

1st Year: सेमेस्टर 1

  • आईटी में परिचय ( Introduction in IT )
  • कंप्यूटर संगठन और वास्तुकला ( Computer organization & Architecture )
  • प्रोग्रामिंग लैब ( Programming Lab )
  • प्रबंधन कार्यों का परिचय ( Introduction to Management Functions )
  • आईटी लैब ( IT Lab )
  • गणितीय नींव ( Mathematical Foundations )
  • प्रोग्रामिंग और डेटा संरचना ( Programming & Data Structure )
  • संभाव्यता और संयोजन ( Probability & Combinations )

1st Year: सेमेस्टर 2

  • सूचना प्रणाली विश्लेषण डिजाइन 7 कार्यान्वयन ( Info Systems Analysis Design 7 Implementations )
  • कार्यान्वयन ( Implementations )
  • ऑपरेटिंग सिस्टम ( Operating Systems )
  • यूनिक्स और विंडोज लैब ( Unix & Windows Lab )
  • बिजनेस प्रोग्राम लैब ( Business Programme Lab )
  • मौखिक और वायरलेस संचार ( Oral and Wireless Communications )
  • लेखा और प्रबंधन नियंत्रण ( Accounting and Management Control )

2nd Year: सेमेस्टर 3

  • कंप्यूटर संचार नेटवर्क ( Computer Communications Network )
  • डेटाबेस प्रबंधन ( Database Management )
  • प्रबंधन सहायता प्रणाली ( Management Support System )
  • वस्तु उन्मुख डिजाइन और विश्लेषण ( Object Oriented Design & Analysis )
  • सांख्यिकीय कंप्यूटिंग लैब ( Statistical Computing Lab )
  • सांख्यिकीय कंप्यूटिंग( Statistical Computing ) डीबीएमएस लैब ( DBMS Lab )

2nd Year: सेमेस्टर 4

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग 1 ( Software Engineering 1 )
  • संगठनात्मक व्यवहार ( Organisational Behaviour )
  • नेटवर्क लैब ( Network Lab )
  • केस टूल्स लैब ( CASE Tools LAB )

3rd Year: सेमेस्टर 5

  • एआई एप्लीकेशन (A.I Applications)
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग 2 (Soft Engineering 2)
  • अनुकूलन तकनीक (Optimisation Techniques )
  • अनुकूलन तकनीक लैब (Optimisation Techniques Lab )
  • औद्योगिक व्याख्यान संगोष्ठी, परियोजना (Industrial Lectures Seminar, Project)
  • एआई और एप्लीकेशन लैब (AI & Application Lab)

3rd Year: सेमेस्टर 6

  • Project ( परियोजना)
  • Seminar (सेमिनार)

MCA के लिए भारत की टॉप कॉलेज

भारत बहुत से सरकारी और प्राइवेट कॉलेज है जहां पर MCA का कोर्स करवाया जाता है। यहाँ हम आपके साथ भारत के टॉप सरकारी और प्राइवेट कॉलेजो की लिस्ट को शेयर कर रहे है। इन सभी कॉलेजो में MCA की उच्च कोटि की शिक्षा होती है।

MCA के लिए टॉप प्राइवेट कॉलेज

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली
  • बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स), पिलानी
  • वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी), वेल्लोर
  • एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई
  • एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
  • मणिपाल प्रौद्योगिकी संस्थान, मणिपाल
  • सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर स्टडीज एंड रिसर्च (एसआईसीएसआर), पुणे
  • पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, कोयंबटूर
  • अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT), सिकंदराबाद
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू), जालंधर

MCA के लिए टॉप सरकारी कॉलेज

  • इंडियन स्टैट्समैन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट (ISIMT), गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), ट्रिची, तमिलनाडु
  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), नई दिल्ली
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIT), रौरकेला, ओडिशा
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIT), सूरत्ताल, पंजाब
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIT), कालीकट, केरल
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT), हैदराबाद, तेलंगाना
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), सूरत्ताल, उत्तर प्रदेश
  • राष्ट्रीय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), वाराणसी, उत्तर प्रदेश
  • इंडियन स्टैट इंस्टिट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट (ISIIM), नवी मुंबई, महाराष्ट्र

MCA के बाद कहाँ कहाँ करियर बना सकते है।

MCA करने के बाद आप कई सारी फील्ड में अपना करियर बना सकते है। MCA के बाद आपको कई सारे करियर विकल्प मिलते है। यहाँ हम आपके साथ MCA के बाद के कुछ बेस्ट विकल्प को शेयर कर रहे है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर: यदि आपको सॉफ्टवेयर जैसे फील्ड में रुचि है तो MCA के बाद आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते है। यह एक बहुत ही आरामदायक जॉब होती है।

डेटा साइंटिस्ट: आजकल पूरी दुनिया मे डेटा साइंटिस्ट का डिमांड बहुत ज्यादा है। यदि आपको डेटा विश्लेषण और मशीन लर्निंग में रुचि है तो आप MCA के बाद डेटा साइंटिस्ट भी बन सकते है। डेटा साइंटिस्ट में आपको डेटा का विश्लेषण करना होता है।

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट: यदि आपको साइबर सिक्योरिटी जैसे फील्ड में रुचि है तो MCA के बाद इस फील्ड में भी अपना करियर बना सकते है। इसमें आपको साइबर क्राइम से लड़ना पड़ता है।

वेब डेवलपर: आजकल वेब डेवलपर का मार्केट में बहुत मांग है।आप भी MCA के माध्यम से वेब डेवलपमेंट क्षेत्र में काम करके मोटा पैसा कमा सकते है।

कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियर: यदि आपका कंप्यूटर नेटवर्क के क्षेत्र में रुचि है तो आप MCA के माध्यम से कंप्यूटर नेटवर्क में इंजीनियर बन सकते हैं। इसमे आपको नेटवर्क की व्यवस्था, सुरक्षा और स्केलिंग जैसा काम करना पड़ता है।

डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर: बहुत लोग ऐसे होते है जिनको डेटाबेस प्रबंधन के क्षेत्र में रुचि होती है। आप MCA की पढ़ाई पूरा करने के बाद डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर बन सकते हैं। इसमे आपको डेटाबेस को निर्माण, प्रबंधन और अनुरक्षण का काम करना पड़ता है।

प्रोजेक्ट मैनेजर: यदि आप मैनेजमेंट क्षेत्र में रुचि रखते हैं। तो आप MCA के बाद प्रोजेक्ट मैनेजर बनकर अपना कैरियर मैनेजमेंट फील्ड में बना सकते है। इसके आपको सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट्स के प्रबंधन, निर्माण और निगरानी का काम करना पड़ता है।

यहाँ हमने आपके साथ MCA के बाद कुछ महत्वपूर्ण करियर विकल्प को शेयर किया है। इनके अलावा और भी बहुत से करियर विकल्प है। आप अपनी रुचि और लक्ष्य के अनुसार किसी एक का चुनाव कर सकते है।

MCA के बाद कितनी सैलरी वाली जॉब मिलती है।

किसी भी जॉब की सैलरी आपके अनुभव, पद और कंपनी पर निर्भर करता है। यहाँ हम आपके साथ MCA के बाद मिलने वाले अलग अलग पदों के लिए एक औसत सैलरी को शेयर कर रहे है। हम उम्मीद करते है कि आपको हमारी ये मेहनत पसंद आयेगी।।

एमसीए जॉब प्रोफाइल औसत सैलरी प्रति साल
Software Developer 4.8 लाख रुपये
Web Developer 2.8 लाख रुपये
App Developer 6.5 लाख रुपये
Software Programmer3.7 लाख रुपये
Mobile App Developer 4.5 लाख रुपये
Network Administrator 3 लाख रुपये
Database Administrator 5 लाख रुपये
Hardware Engineer 3.8 लाख रुपये
Systems Analyst6.7 लाख रुपये
Lead Software Engineer 10 लाख रुपये
Quality Assurance Engineer3.7 लाख रुपये
Senior Test Engineer8 लाख रुपये
Software Consultant9 लाख रुपये

निष्कर्ष:-

हमने इस पूरे आर्टिकल में आपको MCA क्या होता है। और MCA Karne Ke Fayde क्या क्या है जैसी और भी कई सारे महत्वपूर्ण बातों को बताया है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको MCA कोर्स के बारे में काफी अच्छी जानकारी आपको हो गई होगी।

यदि अब भी आपका MCA को लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो आप बिना किसी समस्या के हमसे पूछ सकते है। हम आपके उस सवाल या सुझाव का उत्तर जल्द से जल्द देने की कोशिश करेगें।

MCA Karne Ke Fayde के बारे में FAQ

MCA करने के बाद कहाँ नौकरी पाई जा सकती है?

MCA करने के बाद आपको कई सारी पदों पर जॉब मिल सकती है जैसे वेब डेवलपर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियर और डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट उनमे से मुख्य है।

MCA करने के बाद क्या वेतन प्राप्त होता है?

MCA करने के बाद आपके सैलरी की सटीक गढ़ना करना मुश्किल है। फिर भी MCA करने के बाद लोगो को एक औसत सैलरी 3 लाख से 8 लाख रुपये प्रति साल तक मिल सकती है।

MCA करने के लिए निजी कॉलेज या सरकारी कॉलेज कौनसा अच्छा है?

MCA करने के लिए निजी कॉलेज या सरकारी कॉलेज दोनों अच्छे होते है। लेकिन प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले में सरकार कॉलेज की फीस काफी कम होती है।

MCA करने के बाद अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं?

हां, MCA करने के बाद आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। एप्लीकेशन डेवलपमेंट, वेब डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग या कंप्यूटर सॉफ्टवेयर जैसी फील्ड में अपना खुद का स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं।

MCA करने के बाद क्या आप विदेश में काम कर सकते हैं?

हां, MCA करने के बाद आप विदेश में नौकरी कर सकते हैं। आप दूसरे देशों में जाकर वहां की कंपनियों में सॉफ्टवेयर डेवलपर, कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियर और डेटा एनालिस्ट जैसे पदों पर जॉब पा

Share the post

MCA Karne Ke Fayde: टॉप यूनिवर्सिटी से एमसीए करने के 9 फायदे

×

Subscribe to Hindiwow » ज्ञान की अनमोल धारा

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×