Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Small Business Idea: सिर्फ रोज एक घंटे काम करके महीने के 80000 हजार रुपये कमाये, पढ़िए पूरा बिज़नेस आईडिया

Small Business Idea: हम सभी को मालूम है कि आज के समय मे भारत मे कितनी बेरोजगारी है। इस बेरोजगारी के समय मे आपको एक नौकरी मिलने काफी कठिन है।

यदि आप भी एक नौकरी की तलाश में अपना बहुत ज्यादा समय बर्बाद कर चुके है तो आज हम आपके साथ एक ऐसा Small Business Idea लेकर आये है जिसको आप रोज एक घंटा करके के 1000 हजार रुपये कमा सकते है। आप यह काम अपने घर पर बैठकर कर सकते है। इस काम का नाम कैरिकेचर आर्टिस्ट होता है।

कैरिकेचर आर्टिस्ट किसे कहते है?

कैरिकेचर आर्टिस्ट एक तरह का एक कलाकर होते है। कैरिकेचर आर्टिस्ट हर एक का चित्र बहुत ही बढ़िया तरीके से बनाते है। कैरिकेचर आर्टिस्ट लोगो की ऐसी चित्र बनाते है जिसको देखने के बाद ऐसा लगता है कि चित्र वाला ब्यक्ति काफी लोकप्रिय है। यह कैरिकेचर आर्टिस्ट की एक खासियत होती है।

कैरिकेचर आर्टिस्ट अपने आर्ट में रंग, छायांकन, स्ट्रक्चर और हास्यास्पद तत्वों का प्रयोग करते है। इन तत्वों का उपयोग करने से उसके चित्र काफी विशेष और रोचक बनाते हैं। एक कैरिकेचर आर्टिस्ट के अंदर रंगों के उपयोग करने की कला कमाल की होती है।

कैरिकेचर आर्टिस्ट कैसे बने?

आज के समय कैरिकेचर आर्टिस्ट की डिमांड इंडिया में जितना है उससे कही ज्यादा विदेशों में भी है। कैरिकेचर आर्टिस्ट के बारे में यूट्यूब से सिख सकते है। यूट्यूब पर कई सारे अच्छे अच्छे वीडियो है जिनकी मदद से आप कैरिकेचर आर्टिस्ट के बारे मे सिख सकते है।

कैरिकेचर आर्टिस्ट को सीखने में आपको 10-12 दिन का समय लगेगा। उसके बाद आपको 1-2 महीने बढ़िया से प्रैक्टिस करना पड़ेगा। कुल मिलाकर आप 2-3 महीने में कैरिकेचर आर्टिस्ट में एक्सपर्ट बन जायेगें। यहाँ हम एक वीडियो शेयर कर रहे है इसकी मदद से आप कैरिकेचर आर्टिस्ट जल्दी सिख जायेगें।

ऐसे कमा सकते है कैरिकेचर आर्टिस्ट से पैसा

एक बार जब आप अच्छे से कैरिकेचर आर्टिस्ट सीखे ले उसके बाद आपको पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे LinkedIn और Instagram, Facebook, Pinterest पर अपना एक बढ़िया से पोर्टफोलियो तैयार करना होगा।

उसके बाद आप पापुलर फ्रीलांसर प्लेटफार्म जैसे Upwork, Fiverr और PeoplePerHour पर अपना एकाउंट बनाकर अपने सर्विसेज के बारे में पोस्ट करना होगा। इन फ्रीलांसर प्लेटफार्म पर यदि कोई आपको कैरिकेचर आर्टिस्ट के लिए कोई आर्डर देता है तो आप उससे 1 घंटे के काम के लिए $80-$100 तक चार्ज कर सकते है। यदि आपको पूरे महीने में 10-15 आर्डर भी मिल गए तब भी आप महीने के 60000 से 80000 रुपये तक कमा सकते है।

Share the post

Small Business Idea: सिर्फ रोज एक घंटे काम करके महीने के 80000 हजार रुपये कमाये, पढ़िए पूरा बिज़नेस आईडिया

×

Subscribe to Hindiwow » ज्ञान की अनमोल धारा

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×