Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

7 Best Sources to Earn Money Online पैसे कमाने के 7 स्रोत

 भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई पैसा कमाना चाहता है वर्तमान समय में ऑफलाइन के बजाए ऑनलाइन पैसा कमाना ज्यादा पसंद कर रहे है ।

लोगों का रुझान ऑनलाइन कमाई के लिए इसलिए है क्योंकि अभी हर किसी के पास इंटरनेट चलाने के लिए कोई न कोई साधन उपलब्ध है ।

ऑनलाइन कमाने से मेहनत कम और दिमाग ज्यादा लगाना होता है तथा इससे अच्छा खासा पैसा भी कमाई हो जाता है ।

इसी कारण अभी बहुत सारे लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में खोज रहे हैं और उन्हें अगर कोई अच्छा सा तरीका मिल जाता है तो वहां उसी तरीके से पैसे कमाना शुरू कर देता है ।

Searching for ways to make money online has never been so easy. This article shows you seven different sources where you can easily earn money online.

यहां पर ट्रस्टेड तरीके बताए जाएंगे लेकिन आप अगर कोई अन्य तरीके अपनाना चाहते हैं तो उसे अपना ले मगर यह पूरी तरह से जांच लें कि यह नकली तो नहीं है ।

क्योंकि अगर आप किसी धोखेबाज के चक्कर में फस गए तो काम करते ही रह जाएंगे मगर आपको किसी प्रकार का पेमेंट नहीं मिल पाएगा,, ऐसे में आपको इसी ट्रस्टेड कंपनी में ऑनलाइन काम करना बेहतर है ।

और यह भी जान ले कि बहुत जल्दी बड़ी मात्रा में पैसे कमाने वाले विज्ञापन झूठे और नकली हो सकते हैं रातों-रात पैसा कमाना जैसी बातों पर विश्वास ना करें ।

चुने हुए प्लेटफार्म की जानकारी लेना बहुत जरूरी है, हो सकता है वह आपको मूर्ख बना रहे हो ।

बहुत से लोग ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं लेकिन वह उनका मुख्य आय का जरिया नहीं है हर व्यक्ति तो नहीं मगर आधे से अधिक लोग ऑनलाइन मैं केवल पार्ट टाइम ही काम करते हैं।

 अगर आप पूरी तरह है फ्री हैं और घर पर खाली बैठे हुए हैं तो आप ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके पर ध्यान दे सकते हैं मगर साथ ही साथ आप ऑफलाइन पैसे कमाने के तरीकों पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है ।

ऑनलाइन पैसा कमाना आसान भी है तो कठिन भी इसीलिए आप दोनों कार्य करें तो ज्यादा बेहतर हो सकता है ।

ऑनलाइन पैसे कमाने में पैसे कमाने वाला website & टूल्स आपकी बेहतर मदद कर सकता है।

7 Best Sources to Earn Money Online

Youtube

यूट्यूब एक ऐसा चैनल है जहां आप अपने विचारों को प्रस्तुत कर सकते हैं तथा अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो यह एक बेहतर आय का स्रोत बन सकता है .

अगर आपके पास कोई आईडिया है, trick है या आप किसी एक विषय का अच्छा जानकार है तो उस विषय के शिक्षक बनकर आप ऑनलाइन तरीके से भी विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं ।

अगर आप किसी यंत्र को चलाने में या किसी यंत्र को बचाने में भी अगर माहिर है तो उन्हें चलाना या बजाना या किसी एक विशेष वाहन को चलाने के बारे में भी जानकारी देकर या फिर कोई हंसी मजाक वाला वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं ।

इसके लिए आपको एक यूट्यूब पर लॉगिन करके यूट्यूब चैनल बनाना होगा और इस चैनल में आपको अच्छे खासे क्वालिटी वाले वीडियो अपलोड करने होंगे ।

यूट्यूब चैनल में पैसा कमाना शुरू करने के लिए आपके वीडियो 4 हजार घंटे चल चुके हो तथा एक हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हो तब आप आसानी से अपने यूट्यूब के वीडियो पर विज्ञापन दिखाकर ऐडसेंस की माध्यम से पैसे कमा सकते हैं ।

 तथा वीडियो के माध्यम से ही आप अपना प्रचार करके अन्य कई प्रकार से पैसे कमा सकते हैं .

Blogging

अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए वीडियो बना कर दिखाना ही जरूरी नहीं है ,अगर आपके पास वीडियो बनाने का समय नहीं है तो आप ब्लागिंग यानी कि लिखकर भी अपने विचार को व्यक्त कर सकते हैं ।

इसके लिए आपको कई प्लेटफार्म मिल जाएंगे जैसे कि wordpress.com या Blogspot.com जैसे  दशकों प्लेटफार्म है, जिनकी मदद से  लिखकर भी पैसे कमाया जा सकता है ।

इसके लिए आप किसी एक प्लेटफार्म पर अपने अच्छे-अच्छे आर्टिकल लिखकर उन पर विज्ञापन दिखाना शुरू करें तथा किसी अन्य का भी विज्ञापन दिखाकर आप पैसे कमा सकते हैं ।

Blogspot. com पर site बनवाने के लिए सम्पर्क करें 

Affiliate marketing

एफिलिएट मार्केटिंग भी पैसे कमाने का एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म जहां आप कई प्रकार के समान को बेचकर जो कि आपका नहीं है .

  दूसरे के सामान को आप को बेचना है यानी कि ऑनलाइन तरीके से अपने फेसबुक, यूट्यूब ,व्हाट्सएप या ब्लॉग के माध्यम से विज्ञापन दिखाना है

 और उस विज्ञापन के माध्यम से अगर वह सामान कोई खरीद रहा है तो उसे सम्मान बिकने के कारण आपको वह कंपनी जिनका समान आपने बिकवाया है ।

 आपको परसेंट में पैसा देगा अगर कोई छोटा सामान है जो बहुत कम दिखता है ऐसे सामान को बिकवा ने में आपको 30 से 40 परसेंट तक पैसा दे सकता है

 तथा जो बड़ी समान और हाई क्वालिटी की अच्छी कंपनी की समान बिकवाने में आपको 5 से 7 परसेंट बचे तक पैसा आपको मिल सकता है ।

तो इस प्रकार से आप अपने आसपास के लोगों को अपने व्हाट्सएप कांटेक्ट नंबर के सभी लोगों को तथा फेसबुक के सभी फ्रेंडों को विज्ञापन भेज कर वह सामान खरीदने के लिए कह सकते हैं ।

इस तरह आप अपने  affilite marketing अकाउंट से भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं .

Language Translating

अगर आप अंगेजी के अलावा अन्य भाषाओं के जानकार है , तो ऐसी बहुत सी कम्पनी है जो कई लेख को ट्रांसलेट करवाना चाहता है, उस लेख को आपको अपने क्षेत्रीय या राजकीय भाषाओं में ट्रांसलेट कर पैसे अर्जित कर सकते हैं ।

आपने गन्दी मूवी साइट में देखा होगा कि कई विज्ञापन में लिंग के बजाय लंगि लिखा होता है, तो ऐसे बहुत से साइट है जिसे दूसरी भाषाओं में ,अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन या जानकारी देने के लिए ट्रांसलेटर की जरूरत होती है ।

Google Translater सबसे बेस्ट ट्रांसलेटर है , फिर भी वह लघु शंका (पेशाब) , दीर्घ शंका (शौच) जैसे शब्दो को ट्रांसलेट करने में विफल है .

Freelancer, fiver, worknhire, upwork जैसे कई वेबसाइट translater ढूंढता है , ऐसे में आप ट्रांसलेटर के रूप में कार्य कर पैसे कमा सकते हैं ।

Freelancing

फ्रीलांसिंग एक बेस्ट ऑनलाइन पैसा कमाने का एक लोकप्रिय तरीका है । ऐसे बहुत से वेबसाइटें हैं जो अलग-अलग कौशल कार्य करने  वाले लोगों के लिए फ्रीलांस कार्य करने के लिए आमंत्रित करता है और उन्हें कार्य भी देता है। आपको उन साइटों में बस एक खाता बनाना है, अपनी जानकारी और कार्य कुशलता के बारे में अवगत कराना है और उस कार्य के लिए आवेदन देना है, अपनी व्यक्तिगत नम्बर या मेल address भी देना चाहिए ताकि किसी को भी अपना कार्य करवाने के लिए आपको आसानी से सम्पर्क कर सकें। Outfiverr, upwork,, freelancer, और worknhire.com  ऐसी वेबसाइट हैं जो फ्रीलांस कार्य देता है । आप इन वेबसाइटों  से एक कार्य के 3500 रुपये से 7500 रुपये के बीच देता हैं। ।

Selling your Products Online

अगर आप स्वयं कोई वस्तु निर्माण करने वाले है, या आपके पास छोटा बड़ा उत्पादक मशीन है , जिनसे आप कोई उत्पाद बनाते हो तो उन उत्पाद को आप ऑनलाइन बेच सकते है, ।

इसके लिए आप अमेज़ॉन या फ्लिपकार्ट जैसे समान बेचने और डिलीवर करने वाले कम्पनी से सम्पर्क कर अपने समान की जानकारी दे ।

जिससे वह आपके समान को अपने साइट के माध्यम से बेच दें ।

Facebook or instagram

अगर आप कुछ भी कार्य करने में असमर्थ है तो फेसबुक या इंस्टाग्राम अपनाये , किसी वेबसाइट से वीडियो डाऊनलोड करे फेसबुक पेज पर डालें ।

फेसबुक का और इंस्टाग्राम भी पैसे कमाने के जगह हैं, फेसबुक पर आप पेज बनाकर उसमें अच्छे अच्छे क्वालिटी वाले फोटो और वीडियो के माध्यम से ग्राहक जुटाना है और अपने पेज को 10  हजार लोगों द्वारा लाइक करवाना है ।

और जैसे ही आपके पेज 10 हजार लोगों ने लाइक कर लिया उसके बाद आपको फेसबुक की ओर से पैसा मिलना शुरू हो जाता है, फेसबुक पर आप दूसरे के वीडियो या फोटो को भी डाल सकते हैं यह कॉपीराइट क्लेम नहीं भेजता है ।

 याने कि आप किसी भी वेबसाइट से वीडियो उठाकर से डाउनलोड करके फेसबुक में डाल सकते हैं उसके बाद अगर कोई व्यक्ति फेसबुक पर वह वीडियो देखता है और उस वीडियो से इंप्रेस होकर आपके पेज को लाइक कर लेता है या आप उसी वीडियो के माध्यम से अपने पेज को लाइक करने के लिए कहते हैं तो भी ठीक है ।

दूसरे के वीडियो को डालने पर भी फेसबुक कॉपीराइट क्लेम नहीं करता या आप फेसबुक के बजाय इंस्टाग्राम का भी प्रयोग कर सकते हैं ।

यह online पैसे कमाने के 7 सरल उपाय अगर आपको अच्छा लगे तो कमेंट करके जरूर बतायें ।



This post first appeared on Hamar Gawn The Best Technical Teacher, please read the originial post: here

Share the post

7 Best Sources to Earn Money Online पैसे कमाने के 7 स्रोत

×

Subscribe to Hamar Gawn The Best Technical Teacher

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×