Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Amazon se paise Kaise kamaye - sabse Aasan aur Behtar tarike

 क्या आप जानते हैं कि AMAZON Word का सबसे Big Online Store है यह सिर्फ खरीदारी के लिए नहीं बल्कि आप इससे Money भी कमा सकते हैं.


 Amazon से कई तरीके से पैसे कमाया जा सकता है,  अमेजन में करीब 5 लाख से भी अधिक लोग काम कर रहे हैं और पैसे भी कमा रहे हैं.


 इस पोस्ट में आप  से Paise kamane ke tarike, Amazon se paise kaise kamaye, how to earn money to Amazon

 

बहुत सारे लोगों के लिए पैसे कमाने का मुख्य धंधा अमेजॉन ही है ,अमेजॉन में कई प्रकार की नौकरी और कार्य उपलब्ध है जो आपको अच्छा लगे उसे चुन सकते हैं तो आइए जानते  कुछ ऐसे तरीके जिनसे घर बैठे work from home Amazon से online money Earn कर सकते हैं .


जी हां अमेजॉन एक ऑनलाइन खरीदारी करने वाला वेबसाइट है पर इसके माध्यम से कई तरह से पैसे भी कमा सकते हैं जिनके बारे में नीचे जाने-


 यहां पर हम Amazon se paise kaise kamaye,  how to earn money Amazon 2023 के बारे में पूरी तरह जानेंगे.


 Amazon se paise kaise kamaye - step by step how to earn money Amazon 

अमेजॉन एक बेस्ट साइट है जिसमें रुपये कमाना आसान भी है ऑनलाइन घर बैठे भी अच्छी कमाई का जरिया है अमेजॉन.

 सबसे अच्छा बात यह है कि घर बैठे भी कमा सकते हैं.

 Amazon की बिजनेस को बढ़ावा  ब्लॉगर, यूट्यूबर , क्राफ्ट्समैन ,फ्रीलांसर और राइटर से मिल रहा है.


 इस साइट में कई तरह के काम है जिनमें से आपको कोई भी Option choose  करके Amazon से Money Earn कर सकते हैं .

नीचे लिखे तरीके पढ़ें -


Amazon Affiliate Marketing se

 Amazon के Product को आपको बेचना है , इसे बेचने के लिए Amazon Affiliate join करें .

वहां से आपको कोड मिलेगा ,जो सामान आप बेचना चाहते हैं वह Search करें उनके कोड आपको मिल जाएगा या लिंक भी चुन सकते हैं .

वह लिंक अपने Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter, Youtube And Blog के माध्यम से प्रचार करें, जो भी  प्रोडक्ट खरीदेगा उसके 20 से 50% आपको मिल जाएगा.


 प्रचार कई तरह से भी कर सकते हैं बड़े कंपनी का प्रोडक्ट बेचने पर 20% और छोटे कंपनी का प्रोडक्ट सेल करने पर 20% से अधिक  की कमाई मिलने के आसार रहते हैं.


 Amazon Kindle Se 

अगर आप किसी भी प्रकार का Writer हैं या Adviser हैं तो अपने लेखनी को प्रकाशित करके Amazon के माध्यम से बेंच सकते हैं .

 Amazon Kindle Direct Publishing  सुविधा से आप कोई किताब लिखकर चंद मिनट में Online Publish कर सकते हैं .

जिससे आपकी बुक अमेजॉन के माध्यम से 24 से 48 घंटे में Amazon World Network पर Online Sell के लिए Ready होगा.


 लोकप्रिय Type की Book जैसे उपन्यास, साहित्य, कॉमिक्स, फिक्शन, नॉनफिक्शन, तकनीकी शिक्षा, साइंस, रोमांस इत्यादि Type की पुस्तक Amazon KDP का Use करके Publish कर सकते हैं, और इन Book का Price भी आप खुद ही Manage कर सकते हैं.

अमेजॉन आपके Book ko sell करेगा और आपको PayPal Account में Money Transfer कर देगा.


 Amazon delivery And Order Se

Amazon and Flipkart जैसी कंपनी सस्ते दाम पर सामान बेचते हैं जिसके कारण बहुत से लोग इन्हीं कंपनियों से Online Order करके खरीदी करते हैं.


 जिसमें Delivery Boy And Girl तथा Owner की आवश्यकता होती है तो आप इन आवश्यकताओं का लाभ उठा सकते हैं और अमेजॉन ज्वाइन कर सकते हैं.


City Area में भोजन भी Online Order किया जाता है ,

आप तो जानते ही हैं कि जब भी कोई New Product मार्केट में रिलीज होता है तो उसके Releasing से पहले ही Online Booking हो जाती है.


 Present Time में 60% से अधिक Indian अपने Smartphone से Online Buy कर रहे हैं.



Amazon का खुद का Transport service है और सभी स्थानों पर Delivery के लिए कई Logistics and कोरियर कंपनी से समझौता भी किया है,


 Amazon को हर Area में Product Delever के लिए Agent And Delever Boy की खोज रहता है,

 जो अपने Area में Order And Delever कर सकें.


 अपनी Capacity के अनुसार Amazon का Dealer बनकर या क्षमता नहीं है तो डिलीवरी ब्वॉय or गर्ल बनकर मनी कमा सकते हैं.


Amazon Data Entry Operator Bankar

अमेजॉन की एक Catagory है कस्टम उत्पाद जिनमें गहने, मग, मूर्ति ,चित्रकारी, टी-शर्ट और अन्य क्लॉथ और अनगिनत प्रोडक्ट है.


 All Product पर Buy करने वाले व्यक्ति का नाम लिखना होता है इसके लिए Amazon Data Entry Expert को ढूंढता है.

 अगर आप डाटा एंट्री ऑपरेटर हैं तो अमेजॉन कंपनी ज्वाइन कर सकते.


Amazon Seller बनकर

 अमेजॉन पर विक्रेता बनकर सामान भी भेज सकते हैं, अगर आप को सामान बनाते हैं, खुद ही निर्माण करते हैं , तो यह सामग्री आप अमेजॉन पर भी बेंच सकते हैं.


 तथा अगर आपकी कोई दुकान है तो आप Amazon Seller के रूप में फ्रेंचाइसी लेकर प्रोडक्ट बेंच सकते हैं.


अगर कोई सामान ऑर्डर करेगा और यदि वह सामान आपके दुकान पर उपलब्ध है तो आपके क्षेत्र के डिलीवरी ब्वॉय को आपके दुकान से सामान उठाकर डिलीवर करने को कहा जाएगा इस तरीके से आपके सामान अधिक से अधिक बिकेंगे इसके लिए अमेजॉन को अपने सभी सामान की जानकारी और प्राइस बताना होगा.


Amazon Mechanical Turk se 

अमेजॉन में mechanical turk  कंपनी फ्रीलांसर वर्कर के लिए है .

Amazon Mechanical Turk - Duplicate Product पता लगाना, Product की जानकारी ईकट्ठा करना, Social media platforms पर Video बनाना और प्रमोट करना, ऑडियो डाटा ट्रांसक्रिप्शन ,डेटा विश्लेषण जैसे कार्य करते हैं अगर इनमें से कोई कार्य पसंद आया हो तो Choose करके अमेजॉन ज्वाइन कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं.


 Amazon Virtual Assistant बनकर

 अमेजॉन पर कई बिजनेसमैन अपने प्रोडक्ट को बेचने और प्रचार के लिए अमेजॉन एक्सपर्ट की सहायता लेते हैं ,

इसमें Vertual Helper पर किराए में लेते हैं.


 इससे आप सीधे तौर पर अमेजॉन पर नहीं बल्कि उन कंपनी के लिए कार्य करते हैं जो आपके किराए पर लिए हैं.

 अगर आप Product Sell Expert हैं तो यह Amazon Virtual Assistant ज्वाइन करें और अच्छे मनी कमाए.


सीधे तौर पर कहा जायें तो आप Amazon पर online and Offline दोनों तरीको से Money Earn कर सकते हैं.


It has been explained in detail in Hindi about 7 ways to earn money online and offline from Amazon, so that you can earn money by doing any work.



This post first appeared on Hamar Gawn The Best Technical Teacher, please read the originial post: here

Share the post

Amazon se paise Kaise kamaye - sabse Aasan aur Behtar tarike

×

Subscribe to Hamar Gawn The Best Technical Teacher

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×