Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

PRALAY KYA HAI : PRALAY KA VAIGYANIK KARAN KYA HAI AUR YAH KYO HOTA HAI

 आपने बड़े बुजुर्गों के मुख से प्रलय के बारे में सुना ही होगा , जिसमे बड़े बुजुर्ग कहते है प्रलय आता है पूरी क्षेत्र गायब हो जाता है , तथा प्रलय के बारे में कई धार्मिक कथाएं तथा लोक प्रचलित बात कही जाती है , क्या यह सच है ? , क्या सच मे प्रलय होता है ? , क्या कभी प्रलय हुआ है ? इन सब के बारे में आज गहराई से जानने का प्रयास करते है ।

प्रलय सच मे होता है , इसके कई उदाहरण है , प्रलय का कोई दैविक कारण नही है , जैसे कि कुछ धूर्त लोग बखान करते हैं , अगर दुनिया मे कोई भगवान है , तो वह क्यो चाहेगा कि पृथ्वी के जीव विनष्ट हो जाये ।

 प्रलय के कारण ही सिंधु घाटी सभ्यता पृथ्वी के भीतर चला गया था , जो अब खुदाई में मिला है , सिंधु घाटी ही नही , हड़प्पा संस्कृति जैसे अनेक उदाहरण मिलते है , जो प्रलय के कारण लुप्त हो गए , तथा वहाँ के सभी जीव जंतु नष्ट हो गए ।

प्रलय के कारण ही बहुत सारी जगह पृथ्वी में समा गई थी , जो खुदाई से प्राप्त हो रहे है , पुराने समय मे प्रलय के कारण ही जिस जगह की पृथ्वी तल भीतर धस गई थी , वही से अभी वर्तमान में कोयला प्राप्त हो रहा है ।

प्रलय कैसे होता है ?

आज तक पूरी पृथ्वी में एक साथ प्रलय नही आया है , प्रलय किसी एक क्षेत्र में ही होता है , प्रलय से किसी एक छोटे भू भाग एक जिला या राज्य के बराबर का जमीन भूमि के गर्भ में चला जाता है , याने की पृथ्वी की 50 से 1000 मीटर तक अंदर धस जाता है , जिसे प्रलय कहते हैं ।

प्रलय क्यो होता है ?

प्रलय का मुख्य कारण सूर्य की ऊर्जा तथा उसका ह्रास है , क्योकि सूर्य से प्राप्त ऊर्जा ही हमारे पृथ्वी के तापमान के संतुलन के लिए जिम्मेदार हैं , तथा जलवायु का निर्धारण भी इसी से होता है , सूर्य की यही ऊर्जा , समुद्र की धाराओं , हवाओं तथा अन्य तंत्र द्वारा पूरी पृथ्वी में फैल जाती है , और जलवायु को प्रभावित कर देती है , जिससे प्रलय हो जाता है ।

प्रलय का वैज्ञानिक कारण क्या है ?

प्रलय का वैज्ञानिक कारण जलवायु परिवर्तन है , जिस क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन होता है , उस क्षेत्र की भूमि भूगर्भ में चला जाता है , जलवायू परिवर्तन ही प्रलय का मूल कारण है । और जलवायु परिवर्तन का कारण है , सौर विकिरण का बदलना , पृथ्वी की कक्षा में बदलाव होना ,महाद्वीप की प्रवर्तकता में बदलाव तथा अन्य कई कारण है , जिसे जलवायु परिवर्तन वाले पृष्ठ से जाना जा सकता है । या google पर जलवायु परिवर्तन के बारे में जान सकते है ।

तो यह था प्रलय का कारण तथा प्रलय के बारे में संक्षिप्त रूप से जानकारी , अगर आप प्रलय के बारे में पूरी तरह जानना चाहते है , तो vikipidea समूह से जान सकते हैं । 



This post first appeared on Hamar Gawn The Best Technical Teacher, please read the originial post: here

Share the post

PRALAY KYA HAI : PRALAY KA VAIGYANIK KARAN KYA HAI AUR YAH KYO HOTA HAI

×

Subscribe to Hamar Gawn The Best Technical Teacher

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×