Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Dant Dard Ka 7 Gharelu Upay Jo Aapko Aaram Dila Sakta Hai

Dant Dard Ka 7 Gharelu Upay Jo Aapko Aaram Dila Sakta Hai

 Information is given about home remedies, Ayurvedic and homeopathic medicines, toothpaste, mouthwash, gel to remove the problem of toothache.

 आजकल दांत दर्द की बहुत ज्यादा समस्या हो गई है , बहुत सारे लोग इस समस्या से जूझ रहे है , दांत दर्द की समस्या का मूल कारण दांतो की ठीक से साफ सफाई न करना है  ।

नीचे हम दांत दर्द के कारण और घरेलू , आयुर्वेर्दिक तथा होम्योपैथिक दवाइयों दन्तमंजन माउथवाश जेल इत्यादि के बारे में जानेंगे 

दांत दर्द का क्या कारण है ? (Causes of Toothache in Hindi)

दांत में दर्द होने के कारण

दांतो में केविटी जम जाना , ठीक तरह से सफाई न करना, दांत की जड़ कमजोर होना ,गलत तरीके से सफाई करना- जल्दी जल्दी या बेढंगे आकर के ब्रश यूज़ करना ,दांतो का टूट जाना , अक्ल दाढ़ का उगने के कारण - 25 वर्ष के आसपास लास्ट वाला दाढ़ याने की 32 वाँ दांत का उगने के कारण, अधिक मीठा खाना - मीठा खाने से दांत में कीटाणु पैदा होते है , कीटाणुओ के पनपने के कारण - साफ सफाई की कमी , कैलिशयम की कमी - कैलिशयम युक्त भोजन की कमी के कारण  हड्डी में मजबूती नही रहती और दांत हिलने लगते हैं , बैक्टेरियल इंफेक्शन के कारण - दांतो की नियमित सफाई आवश्यक है । 

छोटे बच्चों के दांत दर्द के कारण क्या कारण है ?(Causes of Dental Pain in Children in Hindi)

ज्यादा मीठा खाने, और दांतों की साफ-सफाई ठीक से ना करने से बैक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण बच्चों के दांत में दर्द होते हैं ।

Best Remedies for toothache

एक बूंद तेजाब 300 मिलीलीटर पानी मे डालें , और उसी पानी मे से एक बूंद , जिस दांत या जबड़े में दर्द हो रहा हो उस दांत के ऊपर टपकाएं , डरने की जरूरत नही है , दांत , मसूड़े या गाल इत्यादि को कोई नुकसान नही होगा ।

 जिस दांत में यह पानी टपकाया गया है वह फिर आजीवन दर्द नही करेगा , इसकी 100% गारंटी है ।

बाकी पानी को किसी बोतल में भरकर रख ले ।

जिस दांत में दर्द नही है वहा न डाले ।

दांत के दर्द के लिए घरेलू उपचार (Home Remedies for Toothache in Hindi) 

(1) दांतो में दर्द होने पर जिस दांत में दर्द हो वहाँ एक लौंग को दांत के नीचे दबाकर रखने से  आराम मिलता है।

 लौंग का तेल भी कारगर है

(2) लहसुन को भी दांत में चबाकर रखने से दांत दर्द में आराम दिलाता है ।

(3) बेकिंग सोडा ( खाने का सोडा) गर्म पानी में डालकर उस पानी से कुल्ला करें ।

(4) रुई को पानी से भिगोकर निचोड़ लें और सोडा छिड़ककर जिस दांत में दर्द हो उस दांत के आसपास घुमाएं ।

Best toothpaste for toothache (tooth pain)

विको वज्रदंती,   हिमालया कम्प्लीट केअर ,   हिमालय Hiora- k,   Thermoseal repair,    parodontax daily fluoride,    Gum forte gel,    dental 91 cool mint।  , sensa Relief, sensodent k ,    Enafix anti cavity,    Enshine tooth pain relief gel,    patanjali dant kranti advance dental cream,    synsodyne sensitive relief ,    Bentodent charcoal,    Emoform R .

Best mouthwash for tooth pain

Clouseup mouth wash Red hot or nature boost

Listerine cavity fighter or cool mint

Colgate plax active salt

Peridex

Act total care

Creast pro health

Best homiyopaithi medicine for toothache

Declofenac

Tramadol

Naproxen

Co-codamol

Ebuprofen or cotaprofen

Acetaminophen or paracitamol

Acetylsalicylic acid ( aspirin)

दांत दर्द में खान-पान  ( Diet for Toothache)

(1)मीठे और चिपचिपे पदार्थ  न खाएं ।

(2) बहुत ज्यादा ठण्डा और बहुत ज्यादा गरम पदार्थ का सेवन न करे।

(3) खाना खाने के बाद बाद कुल्ला करें और दन्त मंजन उंगली में लेकर दांतो की सफाई करें ( दो से अधिक बार ब्रश करने से मसूड़े कमजोर हो जाते है ।

 

दांद दर्द में जीवनशैली ( Lifestyle During Dental Pain)

(1) रोजाना 2 बार ब्रश करे , सुबह और शाम

(2) दांतो की सफाई के साथ , जांच भी कराना चाहिए ।

दांत दर्द का कारण, घरेलू उपचार , आयुर्वेर्दिक दवाइयां , और होम्योपैथी मेडिसिन के बारे में जानकारी दी गई है ।





This post first appeared on Hamar Gawn The Best Technical Teacher, please read the originial post: here

Share the post

Dant Dard Ka 7 Gharelu Upay Jo Aapko Aaram Dila Sakta Hai

×

Subscribe to Hamar Gawn The Best Technical Teacher

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×