Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

2400 स्वप्न फल (Swapna Phal) | संक्षिप्त रूप में जानें सपनों का मतलब और फल | Swapna Vichar list

2400 स्वप्न फल (Swapna Phal) | संक्षिप्त रूप में जानें सपनों का मतलब और फल | Swapna Vichar list

Swapna Phal – हिंदू धर्म में सपना देखना एक विशेष संकेत देता है। सोते समय रात्रि के दौरान आने विचार या दिखाई देने वाले संकेत को स्वप्न (सपना) कहते हैं। इनके दिखाई देने का एक विशेष अर्थ होता है। सरल शब्दों में कहा जाएं तो, रात को सोते समय दिखाई देने वाले सपने हमारे आने वाले भविष्य की ओर संकेत देता है। सपना उन बातों के बारे में हमें आभास कराता है कि, आने वाले दिनों में हमें किस प्रकार की परेशानियों या शुभ समाचारों का सामना करना पड़ सकता है।

स्वप्न शास्त्र में सपनों का समय निर्धारित किया गया है। इसमें उल्लेख मिलता है कि, कौन से पहर का सपना कितने समय में अपना फल देगा। रात्रि के पहले पहर में देखा गया सपना के एक वर्ष में पूर्ण होने की संभावना रहती है। इसी प्रकार दूसरे पहर में देखा गया सपना 6 माह में अपना फल देता है। वहीं तीसरे पहर का सपना 3 माह में अपना फल देता है। और चौथे पहर में देखा गया सपना 1 माह में अपना फल देता है। लेकिन सूर्य उदय के समय देखा गया सपना तत्काल फल देने वाला होता है। चलिए इसी क्रम में हम आपके लिए 2400 से अधिक सपनों की सूची लेकर आएं हैं। जिसे आप संक्षिप्त रूप में पढ़कर आने वाले सपनों के बारे में जान सकते हैं। दोस्तों संभव हो सके तो आप इस पोस्ट को बुकमार्क कर रखें। यह आपको भविष्य में काम आएगा।

2400 स्वप्न फल (Swapna Phal) | संक्षिप्त रूप में जानें सपनों का मतलब और फल | Swapna Vichar list

अ – स्वप्न विचार (Swapna Vichar)

स्वप्न फल
अखरोट देखना भरपुर भोजन मिले तथा धन वृद्धि हो
अनाज देखना चिंता मिले
अनार खाना (मीठा ) धन मिले
अजनबी मिलना अनिष्ट की पूर्व सूचना
अजवैन खाना स्वस्थ्य लाभ
अध्यापक देखना सफलता मिले
अँधेरा देखना विपत्ति आये
अँधा देखना कार्य में रूकावट आये
अप्सरा देखना धन और मान सम्मान की प्राप्ति
अर्थी देखना धन लाभ हो
अमरुद खाना धन मिले
अनानास खाना पहले परेशानी फिर राहत मिले
अदरक खाना मान सम्मान बढे
अनार के पत्ते खाना शादी शीघ्र हो
अमलतास के फूल पीलिया या कोढ़ का रोग होना
अरहर देखना शुभ
अरहर खाना पेट में दर्द
अरबी देखना सर दर्द या पेट दर्द
अलमारी बंद देखना धन प्राप्ति हो
अलमारी खुली देखना धन हानि हो
अंगूर खाना स्वस्थ्य लाभ
अंग रक्षक देखना चोट लगने का खतरा
अपने को आकाश में उड़ते देखना सफलता प्राप्त हो
अपने पर दूसरॊ का हमला देखना लम्बी उम्र
अंग कटे देखना स्वास्थ्य लाभ
अंग दान करना उज्जवल भविष्य, पुरस्कार मिलना
अंगुली काटना परिवार में क्लेश
अंगूठा चूसना पारवारिक सम्पति में विवाद
अन्त्येष्टि देखना परिवार में मांगलिक कार्य
अस्थि देखना संकट टलना
अंजन देखना नेत्र रोग
अपने आप को अकेला देखना लम्बी यात्रा
अख़बार पढ़ना, खरीदना वाद विवाद
अचार खाना , बनाना सिर दर्द, पेट दर्द
अट्हास करना दुखद समाचार मिले
अध्यक्ष बनना मान हानि
अध्यन करना असफलता मिले
अपहरण देखना लम्बी उम्र
अभिमान करना अपमानित होना
अध्र्चन्द्र देखना औरत से सहयोग मिले
अमावस्या होना दुःख संकट से छुटकारा
अगरबत्ती देखना धार्मिक अनुष्ठान हो
अगरबत्ती जलती देखना दुर्घटना हो
अगरबत्ती अर्पित करना शुभ
अपठनीय अक्षर पढना दुखद समाचार मिले
अंगीठी जलती देखना अशुभ
अंगीठी बुझी देखना शुभ
अजीब वस्तु देखना प्रियजन के आने की सूचना
अजगर देखना शुभ
अस्त्र देखना संकट से रक्षा
अंगारों पर चलना शारीरिक कष्ट
अंक देखना सम अशुभ
अंक देखना विषम शुभ
अस्त्र से स्वयं को कटा देखना शीघ्र कष्ट मिले
अपने दांत गिरते देखना बंधू बांधव को कष्ट हो
आंसू देखना परिवार में मंगल कार्य हो
आवाज सुनना अछा समय आने वाला है
आंधी देखना संकट से छुटकारा
आंधी में गिरना सफलता मिलेगी

आ – स्वप्न विचार (Swapna Vichar)

स्वप्न फल
आइना देखना इच्छा पूरण हो, अछा दोस्त मिले
आइना में अपना मुहं देखना नौकरी में परेशानी, पत्नी में परेशानी
आसमान देखना ऊचा पद प्राप्त हो
आसमान में स्वयं को देखना अच्छी यात्रा का संकेत
आसमान में स्वयं को गिरते देखना व्यापार में हानि
आग देखना गलत तरीके से धन की प्राप्ति हो
आग जला कर भोजन बनाना धन लाभ, नौकरी में तरक्की
आग से कपडा जलना अनेक दुख मिले, आँखों का रोग
आजाद होते देखना अनेक चिन्ताओ से मुक्ति
आलू देखना भरपूर भोजन मिले
आंवला देखना मनोकामना पूर्ण न होना
आंवला खाते देखना मनोकामना पूर्ण होना
आरू देखना प्रसनता की प्राप्ति
आक देखना शारारिक कष्ट
आम खाते देखना धन और संतान का सुख
आलिंगन देखना पुरुष का औरत से काम सुख की प्राप्ति
आलिंगन देखना औरत का पुरुष से पति से बेवफाई की सूचना
आलिंगन देखना पुरुष का पुरुष से शत्रुता बढ़ना
आलिंगन देखना औरत का औरत से धन प्राप्ति का संकेत
आत्महत्या करना या देखना लम्बी आयु
आवारागर्दी करना धन लाभ हो नौकरी मिले
आँचल देखना प्रतियोगिता में विजय
आँचल से आंसू पोछना अछा समय आने वाला है
आँचल में मुँह छिपाना मान समान की प्राप्ति
आरा चलता हुआ देखना संकट शीघ्र समाप्त होगे
आरा रूका हुआ देखना नए संकट आने का संकेत
आवेदन करना या लिखना लम्बी यात्रा हो
आश्रम देखना व्यापार में घाटा
आट्टा देखना कार्य पूरा हो
आइसक्रीम खाना सुख शांति मिले

इ, ई – स्वप्न विचार (Swapna Vichar)

स्वप्न फल
इमली खाते देखना औरत के लिए शुभ, पुरुष के लिए अशुभ
इडली साम्भर खाते देखना सभी से सहयोग मिले
इष्ट देव की मूर्ति चोरी होना मृत्युतुल्य कष्ट आये
इश्तहार पढना धोखा मिले, चोरी हो
इत्र लगाना अछे फल की प्राप्ति, मान सम्मान बढेगा
इमारत देखना मान सम्मान बढे, धन लाभ हो
ईंट देखना कष्ट मिलेगा
इंजन चलता देखना यात्रा हो, शत्रु से सावधान
इन्द्रधनुष देखना संकट बढे, धन हानि हो
इक्का देखना हुकम का दुःख व् निराशा मिले
इक्का देखना ईंट का कष्टकारक स्तिथि
इक्का देखना पान का पारवारिक क्लेश
इक्का देखना चिड़ी का गृह क्लेश, अतिथि आने की सूचना

उ – स्वप्न विचार (Swapna Vichar)

स्वप्न फल
उजाड़ देखना दूर स्थान की यात्रा हो
उस्तरा प्रयोग करना यात्रा में धन लाभ हो
उपवन देखना बीमारी की पूर्व सूचना
उदघाटन देखना अशुभ संकेत
उदास देखना शुभ समाचार मिले
उधार लेना या देना धन लाभ का संकेत
स्वयं को उड़ते देखना गंभीर दुर्घटना की पूर्व सूचना
उछलते देखना दुखद समाचार मिलने का संकेत
उल्लू देखना दुखों का संकेत
उबासी लेना दुःख मिले
उल्टे कपडे पहनना अपमान हो
उजाला देखना भविष्य में सफलता का संकेत
उजले कपडे देखना इज्जत बढे, विवाह हो
उठना और गिरना संघर्ष बढेगा
उलझे बाल या धागे देखना परेशानिया बढेगी
उस्तरा देखना धन हानि, चोरी का भय

ऊ, औ, ऐ — स्वप्न विचार (Swapna Vichar)

स्वप्न फल
ऊंघना धन हानि, चोरी का भय
ऊंचाई पर अपने को देखना अपमानित होना
ऊन देखना धन लाभ हो
ऊंचे पहाड़ देखना काफी मेहनत के बाद कार्य सिद्ध होना
ऊंचे वृक्ष देखना मनोकामना पूरी होने में समय लगना
औषधी देखना गलत संगति देखना
ऐनक लगते देखना विद्या मिले, ख़ुशी इज्जत मिले

क — स्वप्न विचार (Swapna Vichar)

स्वप्न फल
कब्र खोदना धन पाए, मकान बनाये
कत्ल करना स्वयं का अच्छा सपना है, बुरे काम से बचे
कद अपना छोटा देखना अपमान सहना, परेशानी उठाना
कद अपना बड़ा देखना भारी संकट आना
कसम खाते देखना संतान का दुःख भोगना
कलम देखना विद्या धन की प्राप्ति
कर्जा देना खुशहाली आये
कर्जा लेना व्यापार में हानि
कला कृतिया देखना मान समान बढे
कपूर देखना व्यापार में लाभ
कबाडी देखना अच्छे दिनों की शुरूआत
कबूतर देखना प्रेमिका से मिलना
कबूतरों का झुंड शुभ समाचार मिले
कमल का फूल ज्ञान की प्राप्ति
कपास देखना सुख समृधि हो
कंगन देखना अपमान हो
कदू देखना पेट दर्द
कन्या देखना धन वृद्धि हो
कफन देखना लम्बी उम्र
कली देखना स्वास्थ्य खराब हो
कछुआ देखना शुभ समाचार मिले
कम्बल देखना बीमारी आये
कपडा धोना पहले रूकावट, फिर लाभ
कटा सिर देखना शर्मिंदगी उठानी पड़ेगी
कब्रिस्तान देखना निराशा हो
कंघी देखना चोट लगना, दांत या कान में दर्द
कसरत बीमारी आने की सूचना
काली आँखे देखना व्यापार में लाभ
काला रंग देखना शुभ फल
काजू खाना नया व्यापार शुरू हो
कान देखना शुभ समाचार
कान साफ करना अच्छी बातो का ज्ञान
काउंटर देखना लेने देने में लाभ हो
कारखाना देखना दुर्घटना में फसने की सूचना
काली बिल्ली देखना लाभ हो
कुंडल पहने देखना संकट हो
कुबडा देखना कार्य में विघ्न
कुमकुम देखना कार्य में सफलता
कुल्हाडी देखना परिश्रम अधिक, लाभ कम
कुत्ता भोंकना लोगो द्वारा मजाक उड़ना
कुत्ता झपटे शत्रु की हार
कुर्सी खाली देखना नौकरी मिले
कूड़े का ढेर देखना कठिनाई के बाद धन मिले
किला देखना ख़ुशी प्राप्त हो
कील देखना / ठोकना परिवार में बटवारा हो
केश संवारना तीर्थ यात्रा
केला खाना / देखना ख़ुशी हो
केक देखना अच्छी वस्तु मिले
कैमरा देखना अपने भेद छिपा कर रखे
कोढ़ी देखना धन का लाभ
कोहरा संकट समाप्त हो
कोठी देखना दुःख मिले
कोयल देखना / सुनना शुभ समाचार
कोया देखना शुभ संकेत
किसी ऊंचे स्थान से कूदना असफलता
नर कंकाल देखना उम्र बढने का संकेत
जप करना विजय
कद लम्बा देखना मृत्युतुल्य कष्ट हो
कद घटना अपमान हो
कटोरा देखना बनते काम बिगढ़ना
कनस


This post first appeared on Subhmohurat, please read the originial post: here

Share the post

2400 स्वप्न फल (Swapna Phal) | संक्षिप्त रूप में जानें सपनों का मतलब और फल | Swapna Vichar list

×

Subscribe to Subhmohurat

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×