Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

CG HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा जिला में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 67 पदों की वेकेंसी।

CG Health Department Vacancy 2023 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा जिला में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 67 पदों की वेकेंसी।


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम में रिक्त संविदा पदों पर भर्ती किये जाने हेतु समस्त अर्हताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 10.05.2023 से दिनांक 19.05.2023 सायं 05:00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बेमेतरा जिला बेमेतरा (छ.ग.) में पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं 





निर्धारित तिथि उपरात एवं अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नही किया जावेगाआवेदन से संबंधित समस्त विस्तृत दिशा-निर्देश, नियम, शर्तें एवं आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बेमेतरा (छ.ग.के सूचना पटल तथा जिला बेमेतरा (छ.ग.की आधिकारिक वेबसाईट www.bemetara.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं


विज्ञापन क्रमांक

पत्र. क./एन.एच.एम. / HR / 2023-24 / 431


विभाग

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

“Office of the Chief Medical and Health Officer”


पता

जिला - बेमेतरा (छ.ग.) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई


सम्पर्क/सहायता

Email: [email protected] 


Tele - 07824-222-0069/108


रिक्त पदो की संख्या

कुल 67 पदों में भर्ती 



रिक्त पदो के क्रमवार नाम 


ANM 


NURSING OFFICER


SENIOR NURSING OFFICER


LAB TECHNICIAN


PHYSIOTHERAPIST


MO AYUSH 


PSYCHOLOGIST CLINICAL


AUDIOLOGIST


LAB ATTENDANT


TECHNICAL ASSISTANT


EMERGENCY TECHNICIAN


NURSING OFFICER EMERGENCY CARE


PROGRAM ASSOCIATE / TBHV / PMDT


JUNIOR SECRETRIAL ASSISTANT


STAFF NURSE 


MPW


HEALTH AND WELLNESS CENTER SANGWARI COMPUTER GRADE


CLAS


आवेदन पत्र के संबंध में


विज्ञापन से संबंधित समस्त दिशानिर्देश जिले की वेबसाइट www.bemetara.gov.in में उपलब्ध है। आवेदन दिनांक 19.05.2023 तक सायं 05:00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिगनल चौक के पास, बेमेतरा, जिला - बेमेतरा (छ.ग.) में पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगेसमय उपरांत एवं किसी भी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकर नहीं किये जायेंगेअपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगें


विज्ञापित संविदा पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है।


विज्ञापित पदों की संख्या में बैकलॉग पद शामिल हैं।


आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में ही स्वीकार किये जायेंगे। आवेदन आमंत्रित निर्धारित अंतिम तिथि के पूर्व समस्त दस्तावेजों का पूर्ण होना आवश्यक है, अन्यथा उक्त दस्तावेज मान्य नही किया जावेगा।


आयु सीमा -


01 जनवरी 2023 को आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु तथा 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होगी। आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2023 से की जावेगी। इस आयु सीमा में सभी प्रकार की छूट सम्मिलित हैसंविदा भर्ती हेतु अन्य शर्तें एवं नियम मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ.ग. द्वारा जारी मानव संसाधन नीति


2018 के सभी नियम व शर्तों तथा समय-समय पर जारी सभी दिशा-निर्देश लागू होंगे।



आवेदन शुल्क 



वर्ग

रू.25000/- प्रतिमाह एवं इससे कम वेतनमान वाले पदों हेतु

रू.25000/- प्रतिमाह से अधिक वेतनमान वाले पदों हेतु

विकलांग / अ.जा./अ.ज.जा./ महिला

100

200

अन्य पिछड़ा वर्ग

200

300

अनारक्षित वर्ग

300

400



आवेदन शुल्क भुगतान हेतु NON NRHM OTHER FUND BEMETARA के नाम पर बना हुआ डिमाण्ड ड्राफ्ट (डी.डी.) जमा करना होगा जो एच.डी.एफ.सी. बैंक, बेमेतरा शाखा में देय होगा।



आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

समस्त निदेश जिले की www.bemetara.gov.in में उपलब्ध है आवेदन दिनांक 19.05.2023 तक सायं 05:00 बजे तक का एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिगनल चौक के पास बेमेतरा जिला मध्यम से वार किये जायेंगे समय उप एवं किसी भी अन्य नहीं किये जायेंगे अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नहीं किये जाएँगे।


चयन प्रक्रिया -


प्राप्त आवेदन पत्रों एवं संलग्न दस्तावेजों की स्क्रूटनी उपरांत दावा-आपत्ति हेतु पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, सूचना एवं अन्य निर्देशों का प्रकाशन विभागीय वेबसाईट www.bemetara.gov.in में पृथक से प्रकाशित किया जावेगा समयानुसार इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थियों की होगी। अन्य किसी भी माध्यम से पृथक से कोई सूचना अभ्यर्थी को नहीं दी जायेगी।


महत्वपूर्ण तारीख़


विज्ञापन लागू होने की तारीख़ - 10.05.2023


आवेदन करने की आख़री तारीख़ - 19.05.2023 सायं 05:00 बजे


आवेदन का तरीका


अभ्यर्थियों से सीधी भर्ती हेतु आवेदन अंतिम तिथि 19.05.2023 तक रजिस्टर्ड / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किये जाते है



विभागीय सूचना


विभागीय PDF



Usefull Updates 


12th Pass Job 


10 Pass Job 


Check More Lestest Jobs


Join Telegram


Join WhatsApp Group


10th Pass Govt Job


Check More Lestest Jobs


Current Job Placement Camp in Raipur





This post first appeared on My Blog, please read the originial post: here

Share the post

CG HEALTH DEPARTMENT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा जिला में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 67 पदों की वेकेंसी।

×

Subscribe to My Blog

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×