Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट क्या है हिन्दी मे ? ये जानना जरूरी है नहीं तो

स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट क्या है ?



स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट क्या है हिन्दी मे  ?


हैलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे आपका स्वागत है 

यदि आप Stock Market  के बारे में   नहीं जानते है और Stock Market के बारे मे जानना चाहते हैं और इसे सीखना चाहते हैं तो आप एकदम सही आर्टिकल  पर आये हैं।  इस आर्टिकल  में मैंने आपको बताया है की  Stock Market Kya HaiStock Market  काम कैसे करती हैStock Market  स्टार्ट कैसे करें Stock Market से जुड़ी  कुछ महत्वपूर्ण बाते  के बारे में मैं आपको पूरी विस्तारपूर्वक  जानकारी दी हुई है. मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Stock Market के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी ताकि आप भी Stock Market कर सके । 


हर कोई अपने पैसों को ग्रो करते हुए देखना चाहते है । और ये भी चाहता है की हमारा पैसा हमारे लिए कम करे और और तेजी से हमारे वेल्थ को इंक्रीज़ करे । लेकिन एक बात बताइए उसके लिए क्या आप मे थोड़ा रिस्क लेने का ऐटिटूड भी है अगर हाँ तो आप स्टॉक मार्केट मे इन्वेस्ट करने के बारे मे सोच सकते है क्योंकि स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट मे इन्वेस्ट करके ज्यादा अर्निंग की जा सकती है । इसके जरिए आप अपने पसंदीदा कंपनी मे पार्टनर बन सकते है । इसमे इन्वेस्ट करना वैसे काफी आसान है बस शुरुआत मे बेसिक नालिज लेकर के  आप इसे कभी  भी शुरू किया जा सकता है । स्टॉक्स इन्वेस्ट के जरिए आप लिगली टैक्स फ्री प्रॉफ़िट ले सकते है और इस स्टॉक मार्केट जरनि को इन्जॉय करते हुए अपनी वेल्थ को तेजी से बढ़ सकते है । तो बताइए किया आप इंटेरेसटेड है इस शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट बारे मे जानने के लिए अगर हाँ , तो चलिए शुरू करते है आज के इस आर्टिकल मे शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट का वो बेसिक कान्सेप्ट क्लेयर करेंगे जिसकी वजह से आप बार-बार इन्वेस्ट करने से चूक जाते है क्योंकि इस मार्केट को लेकर के जो डाउट्स है वो आपको इन्वेस्ट करने से रोकते है । इसलिए आज के इस आर्टिकल मे 25 बेसिक क्वेश्चन के जरिए इस शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट से जुड़े डाउट्स को क्लेयर कर लीजिए और फिर आराम से इनवेस्टमेंट शुरू करने के बारे मे सोचिए तो आइए शुरू करते है -





1. शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट मे क्या अंतर है ?(What are Different Share Market or Stock Market ?)


  • ये दोनों टर्म्स इन्टर चैन्जबल है लेकिन स्टॉक मार्केट एक बरोडेर टर्म है । 
  • शेयर के कॉम्परेजन मे स्टॉक ज्यादा जनरल टर्म है । 
  • शेयर की स्मॉल वैल्यू होती है जब की  स्टॉक की सिग्निफिकन्ट वैल्यू होती है । 
  • शेयर एक कंपनी की स्टॉक की एक पोर्शन को रेप्रिज़ेन्ट करता है यानि स्टॉक शेयर मे डिविडेड होते है । 
  • स्टॉक का हर शेयर कंपनी की ओनर्शिप का एक पोर्शन होता है जैसे की एक कंपनी है जिसके एक लाख शेयर है और एक पर्सन के पास उस कंपनी के सौ शेयर है इसका मतलब हुआ की उस पर्सन के पास कंपनी के टोटल स्टॉक्स का 0.1% स्टॉक पोर्शन है ।   



2. स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट क्या है ? (What Is Stock Market or Share Market ?)


  • स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट वो जगह है जहां पब्लिक लिस्टेड कॉम्पनीज शेयरस की ट्रैडिंग होती है । 


3. स्टॉक एक्सचेंज क्या होता हैं ? (What is Stock Exchange ? )


  • स्टॉक एक्सचेंज वो प्लेटफॉर्म है जहां शेयरस मे इन्वेस्ट किया जाता है । 
  • यहाँ शेयरस खरीदे और बेचे जाते है । 
  • लेकिन स्टॉक एक्सचेंज पर उन्ही शेयरस को खरीदा और बेच जा सकता है जो वहाँ पर लिस्टेड है । 
  • इंडिया के दो स्टॉक एक्सचेंज - 1. National Stock Exchange(NSE) और 2. Bombay Stock Exchange (BSE)  है ये दोनों एक्सचेंज मुंबई मे लोकेटेड है । 


4. स्टॉक मार्केट और स्टॉक एक्सचेंज मे क्या अंतर है ? (What are Different Stock Market & Stock Exchange ?)


  • स्टॉक मार्केट कॉम्परेटिवेली ब्रॉड टर्म है ये उन सभी कॉम्पनीज को रेफर करता है जो पब्लिक प्लेटफॉर्म पर अपने शेयरस को लिस्ट करती है ताकि पब्लिक इन्वेस्टर उन्हे खरीद सके इसमे प्राइमेरी और सेकन्डेरी मार्केटस के अलावा OTC यानि Over The Counter ट्रैडिंग इलेक्ट्रॉनिक ट्रैडिंग और स्टॉक एक्सचेंज आते है । अगर कोई स्टॉक मार्केट मे ट्रैड कर रहा है तो उसका मतलब होगा की वो एक या ज्यादा स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर खरीद या बेच रहा है और ये स्टॉक एक्सचेंज ओवरॉल स्टॉक मार्केट का एक पार्ट हैं । 


5. प्राइमेरी और सेकन्डेरी शेयर मार्केट क्या है ? (What is Primary Market & Secondary Market ? )



  • प्राइमेरी शेयर मार्केट मे कंपनी पहली बार IPO के जरिए ऐसे न्यू स्टॉक और बॉन्ड पब्लिक को बेचते है जो इससे पहले किसी एक्सचेंज पर ट्रैड न हुआ हो इस मार्केट मे कंपनी पहली बार सेकिरिटी इशू करती है और इन्वेस्टर उन्हे खरीदते है ऐसा करने के पीछे कंपनी की बिजनस एक्सपेन्सन और डेवलपमेंट जैसी रीज़न के लिए मनी रेज करना होता है । 

  • सेकन्डेरी मार्केट स्टॉक मार्केट होता है जो BSE और NSE को रेफर करता है जब एक सेक्युरिटी एक्सचेंज पर लिस्ट हो जाती है उसके बाद सेकन्डेरी मार्केट मे ट्रैडिंग के लिए अवैलबल हो जाती है । 



6. सेंसेक्स और निफ्टी क्या है ? (What is Sensex & Nifty ? )


  • सेंसेक्स यानि स्टॉक एक्सचेंज सेन्सिटिव इंडेक्स होता है और ये बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का स्टॉक मार्केट इंडेक्स है जिसपे 30 कंपनी इंकलुड़ है । किसी कंपनी की सेंसेक्स पर आने के लिए उसका BSE मे रजिस्टर होना जरूरी है । 

  •  निफ्टी यानि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज फिफ्टी , NSE का स्टॉक मार्केट इंडेक्स है जिसमे 50 कंपनी इन्क्लूड है । निफ्टी पर आने के लिए किसी कंपनी का NSE पर लिस्टेड होना जरूरी है । 


7. मार्केट इंडेक्स क्या है ? (What is Market Index ? )


  • मार्केट इंडेक्स स्टॉक मार्केट का मोमेंट कैल्क्यलैट करता है और स्टॉक्स बॉन्ड और अन्य इनवेस्टमेंट की एक पार्टिकुलर ग्रुप की परफॉरमेंस को ट्रैक करता है । 


8. एक्विटी क्या है ?(What is Equity ? )


  • स्टॉक और एक्विटी सैम चीज होती है । जो एक कंपनी के हिस्सेदारी बताती है और स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रैड होती है । 


9. स्टॉक होल्डर कौन होता है ? (Who is Stock Holder ? )


  • ऐसा इन्वेस्टर जिसके पास एक पब्लिक कंपनी की स्टॉक है वो उस कंपनी का स्टॉक होल्डर या शेयर होल्डर कहलाता है ?
  • एक कंपनी का शेयर होल्डर उस कंपनी का केवल एक शेयर खरीदे तो भी शेयर होल्डर ही कहलाता है । 

10. शेयर मार्केट मे किसकी ट्रैडिंग होती है ?


  • शेयर मार्केट मे शेयरस ,बॉंडस , म्यूचूअल फंड और Derivatives की ट्रैडिंग यानि खरीदना और बेचना होता है । 
  • किसी कंपनी की ओनर्शिप मे मिलनेवाला परसेंटेज एक शेयर होता है ,बॉन्ड ऐसा लोन होता है जो इन्वेस्टर बारोअर को देता है ,बारोअर कोई कंपनी या गोवर्मेंट होती है जो उस पैसे का यूज अपने आपरैशन को चलाने मे करती है और इन्वेस्टर को इन्वेस्ट पर इंटेरेस्ट मिलता है । 
  • म्यूचूअल फंड बहुत से  इनवेस्टमेंट का एक एक हिस्सा है जिसमे इन्डविजूअल इन्वेस्टर और इन्स्टिच्यूशन , स्टॉक बॉन्ड या कैश जैसे अससेस्ट पे इन्वेस्ट करते है और इस फंड को प्रोफेसनली मनी मैनेजर ऑपरैट करती है । 
  • Derivative मे आप आज फिक्स की गई प्राइस पर ट्रैड कर सकते है इसमे आप एक अग्रीमन्ट करते है जिसमे आप शेयर को एक फिक्स प्राइस पर खरीदना या बेचना सिलेक्ट कर सकते है । 


11. इन्वेस्टर कौन होता है ? (Who is Investor ?)

  
  • जो कंपनी मे हिस्सेदारी लेने के लिए उसके स्टॉक्स खरीदता है वो इन्वेस्टर होता है । 



Read Also :- डिजिटल मार्केटिंग क्या पूरी जानकारी हिन्दी मे 

Read Also :- अफिलीएट मार्केटिंग क्या है पूरी जानकारी हिन्दी मे 

Read Also :-  Network Marketing क्या है पूरी जानकारी हिन्दी मे 


12. इन्वेस्टइंग और ट्रैडिंग मे क्या अंतर है ? (What is Different in Investing & Trading)


  • ट्रैडिंग मे स्टॉक को बहुत कम समय के लिए होल्ड किया जाता है यानि एक दिन के लिए या एक हफ्ता के लिए और ट्रैडर जल्दी-जल्दी अधिक प्रॉफ़िट के लिए शेयरस को खरीदते और बेचते रहते है । 
  • और इन्वेस्टर जब अपनी मनी को कुछ समय के लिए यानि सालों या उससे अधिक समय के लिए इन्वेस्ट करे तो उसे इन्वेस्टइंग कहा जाता है । 


13. स्टॉक ब्रोकर कौन होता है ?


  • स्टॉक ब्रोकर वो Finacial Proffesional होता है जो क्लाइंट यानि इन्वेस्टर या ट्रैडर के behalf पर स्टॉक मार्केट मे स्टॉक खरीदता और बेचता है । और इसके बदले मे कमिसन लेता है । 
  • स्टॉक ब्रोकर ट्रैडिंग प्लेटफॉर्म ऑफर करता है और गुइडेंस और अड्वाइस भी ऑफर करते है । Upstox , Zerodha ,ICICI Direct , Sharekhan ,HDFC Secuirity ,स्टॉक्स ब्रोकर्स ही है । 
  • ये स्टॉक ब्रोकर इन्वेस्टर और स्टॉक एक्सचेंज के बीच मिडल मेन होते है । 

   

14. इंडिया मे स्टॉक मार्केट को रेगुलेट कौन करता है ?


  • SEBI यानि सिक्युरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया , इंडिया मे स्टॉक मार्केट को रेगुलेट करता है और इसके रूल्स फॉलो नहीं करने वाले को पनिश करने की पावर भी SEBI के पास ही है । 


15. स्टॉक मार्केट मे इन्वेस्ट शुरू करने के लिए क्या जरूरी है ?


  • स्टॉक मार्केट मे इनवेस्टमेंट शुरू करने के लिए निमलिखित आवश्यक है जैसे की -
  • बैंक डिटेल्स 
  • डीमेट अकाउंट 
  • ट्रैडिंग अकाउंट 
  • पैसों की जरूरत होती है । 

16. डीमेट और ट्रैडिंग अकाउंट क्या होता है ?


  • डीमेट अकाउंट मे शेयर और सेक्योरिटी ,इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म मे स्टोर रहते है । -
  • ट्रैडिंग अकाउंट के जरिए शेयरस और सेक्योरिटी को खरीदा और बेचा जा सकता है । 

17. इंडियन स्टॉक्स मार्केट मे इनवेस्टमेंट शुरू करने की मिनमम लिमिट क्या है ?


  • ऐसी कोई भी लिमिट नहीं है अगर आपके पास एक कंपनी के स्टॉक्स को खरीदने का अमाउन्ट भी है तो आप उसपे इन्वेस्ट कर सकते है या मानिए अगर एक स्टॉक 10 रुपए से भी कम् का है तो आप इतने रुपए से ही इनवेस्टमेंट शुरू कर सकते है । 

18. स्टॉक मार्केट ट्रैडिंग के क्या तरीके होते  है ?


  • ऑफलाइन और अनलाइन मोड के जरिए स्टॉक्स और शेयरस की ट्रैडिंग की जा सकती है । 
  • अनलाइन ट्रैडिंग के लिए अनलाइन प्लेटफॉर्म सिलेक्ट करके अनलाइन ट्रैड की जा सकती है । 
  • ऑफलाइन ट्रैडिंग के लिए आपको ब्रोकर को कॉल करना होगा या ब्रोकर के ऑफिस जाके बताना होगा की आप कौन से स्टॉक्स पे ट्रैड करना चाहते है । इसमे ज्यादा टाइम लगता है । 

19. मार्केट कैप यानि कैपिटलिज़ैशन का क्या मतलब   है ?


  • अगर कंपनी एक एक शेयर का प्राइस 100 रुपए है और मार्केट मे उस कंपनी के टोटल 1000 शेयरस है तो उस कंपनी का मार्केट कैपिटल होगा । प्राइस ऑफ वन शेयर * टोटल नंबर ऑफ शेयर 
  • यानि 100*1000=100000 रुपए ,इसके जरिए एक कंपनी का वैल्यूऐशन लिमिट किया जाता है । 

20. लार्ज कैप ,मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनी क्या है 


  • लार्ज कैप कंपनी का मार्केट कैप 20000 करोर या उससे ज्यादा है । ये कंपनी इंडस्ट्रीज़ को डोमिनेट करती है ,जैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज़ । 
  • मिड कैप कंपनी का मार्केट कैप 5000 करोर से ज्यादा लेकिन 20000 करोड़ से कम् होता है जैसे-LIC HFL
  • स्मॉल कैप कंपनी  का मार्केट कैप 5000 करोड़ से कम होता है जैसे की हिन्दुस्तानस । 


21. लिक्विडिटी क्या होती है ?


  • एक ऐसिड को रेजेबल प्राइस पर क्विकली कैश मे कन्वर्ट कर पान  लिक्विडीटी है । कैश एक लिक्विड असेट होता है और स्टॉक्स और बॉंडस भी जबकी रियलस्टेट एकिपमेंट नॉन-लिक्विड असेट है । 
  • स्टॉक लिक्विडिटी का मतलब होता है की कितनी तेजी से एक स्टॉक्स के शेयरस तेजी से खरीदे और बेचे जा सकते है । और उसके प्राइस पर उसका कोई इम्पैक्ट भी न पड़े । यानि लिक्विडिटी हाय होती है तो स्टॉक्स खरीदना बेचना एक दम आसान है और अगर लो लिक्विडिटी है तो शेयर बेचना डिफकल्ट हो जाता है जिससे काफी बड़े लॉस भी सकते है । 


22. बीयर मार्केट और बुल मार्केट क्या है ?

 
  • बीयर मार्केट पेरिओडस को रेफर करता है जब शेयर प्राइस लगातार गिरते जाता है और इस कन्डिशन मे शेयर प्राइस काम से कम 20% तक गिर जाते है इस टाइम मे लो प्राइस मे ज्यादा स्टॉक खरीदे जाते है । 
  • बुल मार्केट का मतलब है स्टॉक्स का प्राइस बढ़ना होता है इस कन्डिशन मे इन्वेस्टर बुल मार्केट ट्रैड की शुरुआत मे स्टॉक्स खरीद लेते है और फिर उनका प्राइस बढ़ने पर स्टॉक्स को बेच तो प्रॉफ़िट कमा सकता है । 
  • ये दोनों कन्डिशन कभी भी आ सकता है और ये एक दूसरे के ओपॉजित होती है । 
  • बुल और बेयर मार्केट कई महीनों से कई सालों तक बने रह सकते है । 

23. स्टॉक प्राइस कम ज्यादा कैसे होते है ?


  • जब स्टॉक्स की डिमैन्ड सप्लाइ से ज्यादा होती है तो प्राइस बढ़ता है । 
  • जब स्टॉक की डिमैन्ड सप्लाइ से कम होती है तो प्राइस घटता है । 

24. स्टॉक मार्केट कैसे काम करता है ?


  • ये कंपनी IPO के जरिए प्राइमेरी मार्केट मे लिस्टेड होती है उसके बाद शेयर सेकन्डेरी मार्केट मे डिस्ट्रिब्यूट होते है इंवेसटोरो इन स्टॉक की ट्रैडिंग कर सकते है , स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कॉम्पनी के स्टॉक्स को खरीदने और बेचने का काम स्टॉक ब्रोकर ब्रोक्रिज का कम करती है । ब्रोकर आपके लिए शेयर Buy ऑर्डर एक्सचेंज को पास करता है ,स्टॉक एक्सचेंज तो सैम शेयर के लिए सेल ऑर्डर सर्च करते है । सेलर और बाइअर मिलने के बाद ऑर्डर कन्फर्म हो जाता है और ब्रोकर के द्वारा आपको पता चलता है ।  ट्रैडिंग अमाउन्ट आपके अकाउंट मे 2 वर्किंग डे  मे डिपॉजिट हो जाता है । 


25. स्टॉक मार्केट मे इन्वेस्ट करने से पहले ये 2 टिप्स जान लीजिए _


  • स्टॉक मार्केट के किसी भी कंपनी मे इन्वेस्ट करने से पहले इन्वेस्टर के बारे मे रिसर्च करना चाहिए और जरूरी ज्ञान लेनी चाहिए । 
  • स्टॉक्स इनवेस्टमेंट के रिस्क फैक्टर को सोच समझ कर अपनी एज गोल कैपिटल और इनवेस्टमेंट टाइमलाईन के अकॉर्डिंग डिसाइड करना चाहिए और ओवर इक्साइटिड के बजाए स्टैबल माइंड से इन्वेस्ट करना चाहिए । 





Read Also :- डिजिटल मार्केटिंग क्या पूरी जानकारी हिन्दी मे 

Read Also :- अफिलीएट मार्केटिंग क्या है पूरी जानकारी हिन्दी मे 

Read Also :-  Network Marketing क्या है पूरी जानकारी हिन्दी मे 

26. Conclusion



हमने इस आर्टिकल के माध्यम से ,अपने अभी पाठकों व युवाओ को विस्तारपूर्वक से  Stock Marketing  की पूरी जानकारी प्रदान की .

                                                      अतःहमे उम्मीद व आशा  है कि ,आप सभी को  हमारा ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके आपको हमारे इस आर्टिकल को दूसरे साथ शेयर करके दूसरों को भी इसका लाभ उठाने का मौका दे और हमारे इस आर्टिकल को लाइक कर दे और अपना सुझाव भी कमेन्ट मे भेजे ताकि हम आपके लिए और बेहतर से बेहतर जानकारी प्रदान कर सके । 

धन्यवाद  





This post first appeared on Tech King Hub, please read the originial post: here

Share the post

स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट क्या है हिन्दी मे ? ये जानना जरूरी है नहीं तो

×

Subscribe to Tech King Hub

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×