Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

दुनिया के सात अजूबे नाम हिन्दी मे । Name of Seven Wonders of the World. दुनिया के सात अजूबे के नाम व फोटो ।(Name and Photo of Seven Wonders of The World )


Duniya ke Sat Ajoobe Ka Name And Photo


 दुनिया के सात अजूबे  के नाम व फोटो ।

(Name and Photo of Seven Wonders of The World )


हैलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल मे कुछ Wonderfull जगहों के बारे मे जानने  वाले है ,जो की आज हम जानेंगे दुनिया के सात अजूबों के बारे मे की दुनिया के सात अजूबे कौन-कौन से है और इन सात अजूबों को कैसे चुना गया ये सातों अजूबे कहाँ-कहाँ स्थित है ,इन्ही सभी चीजों के बारे मे आज इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे । यदि आप भी इन सातों अजूबों के बारे मे जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकले को पूरा पढे ताकि आप भी जान  पाएंगे की दुनिया के अजूबे कौन-कौन से है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ते रहिए । 



इस पूरी दुनिया मे कुल सात अजूबे है लेकिन इसमे कुछ नए अजूबे भी शामिल हुए है जिसके बारे मे हम अगले आर्टिकल मे जानेंगे । फिलहाल अभी हम इन सात अजूबों के बारे मे जानेंगे जिसमे से आप कुछ अजूबों के बारे मे बहुत  अच्छे जानते होंगे और कुछ अजूबों के बारे मे नहीं जानते होंगे तो हम उन्ही अजूबों के बारे मे आज  हम इस  आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे 

बहुत लोगों का यह सवाल होगा की ये अजूबे वास्तविक मे कौन-से देश मे है ? और इनका निर्माण किसने किया ? और कब किया आखिर इन्ही को उन सात अजूबों मे शामिल क्यों क्या गया इन्ही सब चीजों के बारे मे आज इस आर्टिकल मे जानेंगे तो चलिए हम पहले उन सात अजूबों के नाम जान लेते है उसके बाद हम आगे विस्तारपूर्वक उनके बारे मे जानेंगे । 




दुनिया के सात अजूबे नाम  हिन्दी मे  । Name of Seven Wonders of the World.


1. ताजमहल (Tajmahal)


2. चिचेन इट्जा (Chichen Itza)


3. माचु पीच्चु (Machu Pichchu)


4. पेट्रा (Petra)


5. चीन की दीवार (Wall of China)


6. मसीह उद्धारक (Christ the Redeemer Statue)


7. कोलोजीयम  (The Roman Colosseum)


तो आप उन सात अजूबों का नाम जान ही चुके है अब हम जानेंगे की इन सात अजूबों कैसे चुना गया ।  ये सवाल आपके मन मे भी होगा की इन सात अजूबों का नाम तो हम जन चुके लेकिन आखिर इन्हे ही क्यों चुना गया और कैसे चुना गया तो चलिए हम जान लेते है की इन सात अजूबों को कैसे चुना गया और कब चुना गया ,कहा चुना गया 




दुनिया के सात अजूबों को कैसे चुना गया ? दुनिया के सात अजूबों कब चुना गया ?  दुनिया के सात अजूबों को कहाँ से चुना गया ?




दुनिया के इन सात अजूबों को प्राचीन कल से ही चुना जा रहा है लेकिन बहुत से ऐसे अजूबे है जो समय के साथ ही नष्ट होते गए अभी वर्तमान मे जो ये सात अजूबे है इन्हे कुछ Interesting तरीकों से चुना गया  है इसके चुनाव के लिए स्विट्ज़रलैंड देश मे 1999 ईo से 2000 ईo के बीच मे स्विट्ज़रलैंड देश के एक फाउंडेशन के द्वारा एक प्लेटफॉर्म (Website)  तैयार किया और इसी वेबसाईट मे 250 से भी अधिक अजूबों का   लिस्ट तैयार किया गया । और फिर उन लिस्टेड अजूबों मे से सात अजूबों को चुनने के लिए  अनलाइन के माध्यम से Voting करने के लिए कहा  गया  । जिनमे कई देश शामिल हुए जिसमे लगभग 150 मिलियन से भी अधिक लोग इसमे शामिल हुए और वे लोग वोटिंग किये और इस वोटिंग का रिजल्ट 2007 ईo मे आया इनमे जिस-जिस अजूबों पर सबसे ज्यादा वोटिंग हुई । उन अजूबों को दुनिया के सात अजूबों मे चुना गया तब से अभी तक यह सात अजूबा हमारे धरती पर स्थित है ।  




अब तो आप यहाँ तक जान ही चुके है की उन सात अजूबों का नाम क्या है ?, अजूबों को कैसे चुना गया ? अजूबों को कब चुना गया ? इन अजूबों को कहाँ से चुना गया ? अब हम इन सातों अजूबों के बारे मे एक-एक करके पूरा विस्तारपूर्वक  जानेंगे की ये सातों अजूबा कहाँ है ? अजूबों का  निर्माण कैसे हुआ ? अजूबों का  निर्माण किसने किया ? अजूबों का निर्माण कब हुआ ? इसके बारे मे मैं आपको इसी आर्टिकल मे बताऊँगा तो चलिए हम जान लेते है इसके बारे मे वो फोटो के साथ -





सात अजूबों का नाम और फोटो । सात अजूबों के बारे मे ,




1. ताजमहल (TAJMAHAL)


Tajmahal



ताजमहल कहाँ है ?  ताजमहल का निर्माण  किसने किया  ? ताजमहल का निर्माण कब हुआ ?


ताजमहल दुनिया के पहले अजूबे है । 
ताजमहल भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा शहर मे स्थित है । 
ताजमहल का निर्माण मुग़ल बादशाह शाहजहाँ ने अपनी बेगम मुमताज की याद मे करवाया था । इसलिए इसका नाम उनके बेगम मुमताज के नाम से ताजमहल नाम रखा गया।  मुगल बादशाह शाहजहाँ की बेगम की मृत्यु 1631 ईo मे बच्चे को जन्म देते समय हो गई थी । 
ताजमहल का निर्माण सन् 1632 ईo से लेकर 1653 ईo के बीच हुआ था ताजमहल को बनाने मे लगभग 21 वर्षों का समय लगा था । ताजमहल को बनाने के मुगल बादशाह शाहजहाँ ने पूरे विश्व से सफेद संगमरमर मनवाया था । 
ताजमहल की ऊंचाई 73 मीटर है ये 17 हेक्टेयर के क्षेत्रफल मे फैला  हुआ है और इसे बनाने मे लगभग 20,000 से भी अधिक मजदूर व मिस्त्री लगे । और ये भी कहा जाता है की ताजमहल बनाने के बाद मुगल बादशाह शाहजहाँ ने ताजमहल बनाने वाले मिस्त्रियों का हाथ कटवा दिया था ताकि  ताजमहल के जैसा कोई दूसरा बतजमहल न बन सके । 

Tajmahal



ताजमहल को संगमरमर से बनाया गया  । संगमरमर पर सूर्य की रोशनी पड़ने पर ताजमहल दिन के समय मे कई अलग-अलग रंगों का दिखाई पड़ता है । ताजमहल के आसपास और कई सारी इमारते और बगीचा है जो ताजमहल की रौनक और बढ़ा देती है । 







2. चिचेन इट्जा (Chichen Itza)/चिचेन पिरामिड (Chichen Pyramid)



Chichen Itza

चिचेन इट्जा कहाँ है ? चिचेन इट्जा का निर्माण कब हुआ ?


चिचेन इट्जा  चि का अर्थ होता  है मुख और चेन, का अर्थ होता है कुआं , इट्ज़ा एक जातीय-वंश समूह का नाम है । 
चिचेन इट्जा मैक्सिको मे स्थित है । 
यह हमारे हमारे विश्व मे प्रसिद्ध पिरामिड आकृति के माया मंदिर है , और यहाँ से निकालने वाली अजीबो गरीब आवाजों के कारण प्रसिद्ध है जो यहाँ के हर एक मंदिर मे कुल 365 सीढ़िया है ,माना जाता है की इसे कॉलम्बियाई माया सभ्यता मे 9वीo और 12वीo शताब्दी के बीच इस पिरामिड मंदिर को बनाया गया था । यहाँ हरेक वर्ष मे लगभग 2 मिलियन लोग घूमने जाते है । यह भी दुनिया के सात अजूबों मे से एक  अजूबा है।
  

chichen Itza




चिचेन पिरामिड को 1300 वर्ष पहले बनाया गया था यह लगभग 4 वर्गमिल मे फैला हुआ है ।     






3. माचु पीच्चु (Machu Pichchu)




Machu Picchu


माचु पिच्चु क्या है ? माचु पिच्चु कहाँ पर है ? 

माचु पिच्चु को सन् 2007 ईo  मे  सात अजूबों मे शामिल किया गए जो दक्षिण अमेरिका के पेरू के चोटी  मे स्थित है । इसे "लॉस्ट सिटी ऑफ द इंका " के नाम से भी जाना जाता है । 

 इसकी ऊंचाई समुद्र तल से     2430 मीटर यानि 7970 फीट है । इसका निर्माण 1438 ईo - 1472 ईo मे किया गया । इसका सबसे प्रसिद्ध स्थान "इंका ट्रैल ट्रैक " है क्योंकि इस ट्रैक से पर्वत की शिखर दिखाई पड़ती है और यह से सूर्योदय का नजारा  बहुत ही आनंदयक दिखाई देता है । इस ट्रैक के पतले यानि सांकर होने के कारण इस पर्वत पर एक बार मे 600 से ज्यादा लोग उस चोटी पर नहीं जा सकते है । 

इस जगह के पुरानी इमारतों को मरम्मत करवा कर 40% तक निर्मित करा दिया गया है 

Machu Picchu







4. पेट्रा (Petra)




Petra 



पेट्रा क्या है ? पेट्रा कहाँ पर है ? 


पेट्रा प्राचीन काल के एक एतिहासिक नगर है जो Jordon मे स्थित है । पेट्रा का नाम पेट्रा एक यूनानी शब्द पेट्रोस से पड़ा ।  जिसका अर्थ चट्टानों से होता है। इस जगहे की चट्टान लाल रंग के है इसलिए इसे रोज़ सिटी के नाम से भी जाना जाता है । पेट्रो Jordon का सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थल माना जाता है 

इसकी स्थापना 313 ईसा पूर्व की गई थी । यही बड़ी-बड़ी चटाने के अंदर निर्मित किया गया है । जिसके कारण यह जगह प्रसिद्ध है । इसको विश्व विरासत स्थलों की सूची मे यूनेस्को द्वारा शामिल किया गया 

Petra 





5. चीन की दीवार (Wall of China)



 चीन की दीवार (Wall of China)

चीन की दीवार कहाँ है ? चीन की दीवार कितनी लंबी है ? चीन की दीवार कब बनाया गया था ? 


चीन की दीवार China मे स्थित है । 
यह विश्व कि सबसे लंबी और बड़ी दीवार है । इसकी कुल लंबाई लगभग 6404 किलोमीटर है इसका निर्माण मिट्टी ,ईटों, और पत्थरों से बनाया गया किले नुमा दीवार है । 
इस दीवार को चीन के कई राजाओ , शासक के द्वारा उतरी हमलावरों से बचने के लिए बनाया गया था । इसे 5वी  शताब्दी से लेकर 17 वी शताब्दी के बीच मे बनाया गया था । 

इस दीवार को बनाने मे  लगभग 25-30 लाख लोगों ने अपनी पूरी जिंदगी लगा दी थी । 

इस दीवार को देखने के लिए लगभग दुनिया से 1.5 करोड़ लोग आते है 
इसकी ऊंचाई 35 फुट और चौड़ाई 15 फीट  है। 

 चीन की दीवार (Wall of China)

    



6. मसीह उद्धारक (Christ the Redeemer Statue)


मसीह उद्धारक (Christ the Redeemer Statue)



 मसीह उद्धारक क्या हैं ? यह कहाँ  पर है ?


मसीह उद्धारक ब्राजील के "रियो डी जेनरों " मे पर्वत / पहाड़ के ऊपर स्थित है यह 130 फुट ऊंची ईसा मसीह की मूर्ति है । 
मसीह उद्धारक की मूर्ति "Tijuka Forest National Park मे कोरकोवाड़ों पर्वत की चोटी पर स्थित है । "
यह पूरे विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति है इसलिए उसे दुनिया के सात अजूबों की श्रेणी मे रखा गया । 
इसका निर्माण कान्क्रीट , सोपसटोन  से किया गया । 
मसीह उद्धारक का निर्माण 1922 ईo - 1931 ईo के बीच मे हुआ 
इसकी चौड़ाई 98 फीट और और ऊंचाई 130 फुट और वजन 635 टन है इसका निर्माण करने मे 250000 doller खर्च हुए। 
इसका निर्माण मे "Paul Landowski" ने डिजाइन किया और ब्राजील के इंजीनियर "Heitor Da Silva Costa " ने बनवाया। इस मूर्ति के ऊपर छोटी-छोटी किले लागि हुई है ताकि इसपर कोई चिड़िया न बैठे । इसे देखने के लिए लगभग कई लोग यहाँ आते है । 

 मसीह उद्धारक (Christ the Redeemer Statue),दुनिया के सात अजूबे कौन कौन है 

   




7. कोलोजीयम  (The Roman Colosseum)




This post first appeared on Tech King Hub, please read the originial post: here

Share the post

दुनिया के सात अजूबे नाम हिन्दी मे । Name of Seven Wonders of the World. दुनिया के सात अजूबे के नाम व फोटो ।(Name and Photo of Seven Wonders of The World )

×

Subscribe to Tech King Hub

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×