Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

और हैकिंग क्या है सीखे पूरी जानकारी आसान सब्दो मे।

 और हैकिंग क्या है सीखे पूरी जानकारी आसान सब्दो मे।



क्या आपके मन में भी यह सवाल आता है कि Hacking क्या है और हम Programmer कैसे बन सकते हैं। तो आज का यह लेख आपके लिए है, आज हम बात करने जा रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति हैकिंग कैसे सीख सकता है, दोस्तों आज आप हैकिंग के बारे में न केवल सीखेंगे, बल्कि आपको यह भी सीखने को मिलेगा, आप हैकिंग सीख कर पैसे कैसे कमा सकते है।

दोस्तों अगर आपको हैकिंग में इंटरेस्ट है और आप इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं तो बिल्कुल बना सकते हैं क्योंकि आज के समय में इसका दायरा बहुत ज्यादा है और आने वाले समय में यह और भी बढ़ जाएगा।


हैकिंग क्या है? | Prologue to Hacking

आजकल डिजिटल हो गए हैं, ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, ऑनलाइन गेम खेलते हैं और अब आप जो इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं, वो भी ऑनलाइन ही कर रहे हैं।

हम अपना ज्यादातर समय इंटरनेट पर बिताते हैं और हमारा डेटा भी कहीं स्टोर हो जाता है, इसलिए अगर कोई उस डेटा को चुरा लेता है, और आपको ब्लैकमेल करने की कोशिश करता है,तो जरा सोचिए कि आप कितने नर्वस होंगे। वह जो डेटा चुराता है वह एक हैकर का काम है। हम कह सकते हैं कि हैकर वह व्यक्ति होता है जो किसी व्यक्ति या संस्था की व्यक्तिगत जानकारी चुराता है और उसका अनुचित उपयोग करता है।

दोस्तों जब भी भारत में हैकर्स के बारे में सुनते हैं तो उन्हें लगता है कि हैकर अपराध करता है और अगर हम सीखना चाहते हैं या हैकर बनना चाहते हैं तो जेल हो सकती है। ऐसी बातें होती रहती हैं, लेकिन आज हम आपको बता दें कि हैकर बनना कोई अपराध नहीं है और इसे जेल भी नहीं किया जा सकता है और इतना ही नहीं, इसमे करियर भी है।

डेटा चोरी करने या अकाउंट हैक करने के आरोप में हैकर्स को कई बार जेल जाते देखा या सुना होगा। लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है हैकर्स एक ही प्रकार के नहीं होते हैं, आगे आपको यह पता चल जाएगा कि हैकर कितने प्रकार के होते हैं, तो चलिए आगे बढ़ते हैं।


हैकर कितने प्रकार के होते हैं? (Kind Of Programmers in Hindi)

दोस्तों आमतौर पर हैकर्स तीन तरह के होते हैं, आइए अब हम इन तीनों के बारे में एक-एक करके विस्तार से जानना शुरू करते हैं। ताकि अगर आप भी हैकर बनना चाहते हैं तो आप किस तरह के हैकर बन सकते हैं जिससे आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।


#. Compose Cap Programmer

इसका काम इसे ब्लैक हैट हैकर अटैक से बचाना है। दोस्तों व्हाइट हैट हैकर्स कंप्यूटर और नेटवर्क सिस्टम के एक्सपर्ट होते हैं। ब्लैक हैट हैकर किसी भी सिस्टम को हैक करने से पहले, Compose हैट हैकर सिस्टम के मालिक की अनुमति से सिस्टम को हैक कर लेता है, और उन कारणों को ठीक करता है जिनसे सिस्टम हैक होने वाला होता है और बदले में वे सिस्टम के मालिक से पैसे लेते हैं।


अगर आप हैकर बनना चाहते हैं तो निस्संदेह एक Compose हैट हैकर बनें जिसे एथिलर हैकर भी कहा जाता है। दोस्तों, इससे पहले कि आप हैकिंग सीखना शुरू करें, मैं आपसे कुछ पूछना चाहता हूं कि आप हैकिंग क्यों सीखना चाहते हैं क्या आप सिर्फ अपने दोस्तों के साथ मस्ती करने के लिए अपने दोस्तो के सिस्टम को हैक करना सीखना चाहते हैं।


#. Dark Cap Programmer

ब्लैक हैट हैकर सिस्टम के मालिक की अनुमति के बिना उस सिस्टम को हैक कर लेता है और उसमें रखी जानकारी को चुरा लेता है और उनसे पैसे मांगता है और अगर वह भुगतान नहीं करता है, तो सोशल मीडिया साइट्स पर उसका डेटा लीक करने की धमकी देता है। ऐसे में उसे पैसे देने के अलावा और कोई रास्ता नहीं होता है। सच में यह तरीका बहुत खतरनाक है बिना किसी की अनुमति के वो किसी का भी कंप्यूटर या बैक अकाउंट हैक कर लेता है, लेकिन अगर वो पकड़े जाते हैं, तो उन्हें कानूनी रूप से दंडित भी किया जाता है, इसलिए यदि आप हैकर बनना चाहते हैं Compose हैट बने ना कि, ब्लैक हैट। आगे आपको बताया जाएगा की आप Hacking कैसे सीख सकते है।


#. Dim Cap Programmer - How to turn into a Dim Cap Programmer

यह इन दोनों के बीच है जो बिना बताए उसके कंप्यूटर सिस्टम को हैक कर लेता है और फिर गुमनाम रूप से इसका खुलासा करता है, आपको बता दें कि उसे प्रोग्रामिंग का भी अच्छा ज्ञान है। दोस्तों हमने आपको इन तीनों हैकर्स के बारे में विस्तार से बताया है, अब ये आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह के हैकर बनना पसंद करते हैं, हमारा काम आपको हैकर से जुड़ी हर जानकारी से रूबरू कराना था। तो अब तक आपको हैकर के बारे में ही बताया गया है, अब बात करते हैं कि अगर आप हैकिंग सीखना चाहते हैं तो कैसे सीख सकते हैं।


Programmer Kaise Curse? | How to turn into a Programmer?

दोस्तों मैं आपको उन चीजों से रूबरू कराने जा रहा हूं जो हैकिंग सीखने के लिए बहुत जरूरी हैं तो चलिए शुरू करते हैं। वैसे तो दोस्तों बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं जहां आप हैकिंग सीख सकते हैं, लेकिन वहां आपको एडवांस लेवल पढ़ाया जाता है, इसलिए अगर आप वहां जाते हैं, तो हो सकता है कि आपको कुछ समझ में न आए, इसलिए अगर आप हैकिंग सीखना चाहते हैं तो आपको बेसिक नॉलेज होनी चाहिए।


कंप्यूटर की बेसिक खबर : 

हैकर बनने के लिए कंप्यूटर कि बेसिक नाॅलेज होना बहुत जरूरी है जैसे कि os introduce, Dos order इत्यादि आपको जरूर पता होना चाहिए।

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जानकारी आवश्यक है :

 दोस्तो आपको Programing language आनी चाहिए सारे नही तो कुछ लैंग्वेज तो आनी हि चाहिए। अगर नही आती है तो आपके लिए प्राॅब्लस क्रिएट कर सकता है और हो सकता है कि आप किसी वेबसाइट को हैक भी ना कर पाए। इसलिए कुछ लैंग्वेज तो आनी ही चाहिए जैसे C, C++, Java,Perl और Python भी सीख सकते है।

Working Framework : 

आपको Working Framework का भी ज्ञान होना चाहिए जैसे Windows, IOS, Unix एवं Linux अन्य अगर इन सब के बारे मे जानकारी नही है तो आप पहले इसे जरूर सीखले। यदि आपको Linux के बारे मे नही पता है तो इंटरनेट पर सर्च करके अच्छे से सीख सकते हैं,


Linux Download करना क्यों जरूरी हैं

क्योंकि इसमें आपको बहुत से Apparatuses मिलते हैं, जो आपको हैकिंग सीखने या करने में काफी मदद करेंगे। और अगर आप अपने कंप्यूटर में किसी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग कर रहे हैं, तो इसे अनइंस्टॉल करें और लिनक्स डाउनलोड करें, आप अपने सिस्टम में मुफ्त में लिनक्स डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप डाउनलोड करना नहीं जानते हैं तो हमे कमेंट करेक बताए


  • Data set : दोस्तो अगर आपको Data set के बारे मे कुछ पता नही हो तो आपको इसके बारे मे अवश्यक ही पता होनी चाहिए, क्योकि वेबसाइट का लाॅगिन इंफोर्मेशन Data set मे ही होते है इसलिए आपको इसके बारे मे अच्छे से जानना होगा।
  • Organizing Ideas के बारे मे पता : यह बहुत हि जरूरी है कि Systems administration Idea को समझना दोस्तो इसके बारे में हर हैकर को अच्छे से पता होता है इसलिए यदि आप भी हैकर बनना चाहते है तो इसके बारे मे जरूर रीसर्च करे और अच्छे से सीखें।

Hacking Kaise Seekhe? | How to Master Hacking in Hindi?

दोस्तों, हमने ऊपर बात की है कि हैकर बनने के लिए कुछ बुनियादी ज्ञान होना बहुत जरूरी है, अब बात करते हैं हैकिंग कैसे सीख सकते हैं। सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Linux डाउनलोड करें, अगर आप इस पर Instructional exercise चाहते हैं तो YouTube पर सर्च कर सकते हैं। इसके अलावा कोर्स करके हैकिंग सीख सकते हैं, अगर आप कुछ पैसे खर्च कर सकते हैं तो हैकिंग का कोर्स कर सकते हैं, आपको ऐसी कई साइट्स या ऐप मिल जाएंगे जहां से आप हैकिंग सीख सकते हैं। अगर आप Udmey पर सीखना चाहते हैं, तो आप वहां सीख सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको कोर्स खरीदना होगा, तभी आप Udmey पर सीख सकते हैं।


Hacker ka Full Form

हैकिंग सीखने का समय

हैकिंग कोर्स फीस

हैकर बनने वाला ऐप

आइए जाने इसका Full Form

5-7 माह इसमे आपको अधिक एक्सपेरिमेंट्स करने कि अवश्यकता होगी।

300-1k

Click Hare

“Hardcore Programmer”

7-9 माह भी लग सकता है।

1k-2k

Click Hare













Programmer Kaise Curse? हैकिंग सीखे पूरी जानकारी:

Linux operating system Use Kare:

अगर आप प्रोफेशनल हैकिंग करना चाहते हो तो आपको Windows नहीं Linux ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करना है. Linux एक Open Source ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जिसे आप बिलकुल फ्री अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर सकते हो. Linux को ठीक से समझने और सिखने में थोड़ा समय लग सकता है और यह ज्यादा मुश्किल भी नहीं है. ज्यादातर हैकिंग एक्सपेरिमेंट्स Linux पर ही किये जाते है और हैकिंग के लिए Linux का ही उपयोग किया जाता है. अगर Linux समझने में आपको दिक्कत हो तो इन्टरनेट से आप इसे चलाना सिख सकते हो.


Organizing Ideas Samjhe:

हैकर के पास नेटवर्क्स की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. आपको यह पता होना चाहिए की कोनसा नेटवर्क कैसे काम करता है जैसे की डाटा ट्रान्सफर कैसे होता है और भी इसी तरह के नेटवर्क से जुड़ी चीजो को समझने की कोशिश करे. आपको TCP/UDP/IP/LAN/WAN/VPN/Switches/Firewall आदि की अच्छी समझ होनी चाहिए तभी आप किसी नेटवर्क की कमी निकाल सकते हो और हैकिंग एक्सपेरिमेंट्स कर सकते हो.


Programming Learn Kare:

प्रोग्रामिंग की जानकारी होना भी बहुत जरुरी हैकिंग के लिए इसलिए प्रोग्रामिंग भी सीखे. आपको ज्यादा से ज्यादा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना चाहिए और जितना ज्यादा आपको प्रोग्रामिंग की जानकारी होगी उतना ज्यादा बेहतर होगा. शुरुवात आप C, C++ and Java से कर सकते हो उसके बाद Python भी सीखे इससे हैकिंग करने में काफी मदद मिलेगी.


Try Kare:

सिर्फ आप सीखते जा रहे है और उसका कहीं इस्तेमाल नहीं कर रहे तो कोई फायदा नही होगा. हैकिंग में जितने ज्यादा आप एक्सपेरिमेंट्स करते हो उतना ज्यादा आपको सिखने को मिलता है. याद रहे बिना अनुमति के किसी वेबसाइट को हैक करने की कोशिश न करे वरना जेल भी हो सकती है. इसलिए आप सभी को पहले वेबसाइट एडमिन से अनुमति लेनी चाहिए अगर वो हाँ करते है तब आप आप एक्सपेरिमेंट्स उनके वेबसाइट पर कर सकते हो.


हैकिंग की ट्रेनिंग कैसे मिलेगी:

आजकल बहुत से इंस्टिट्यूट है जहा पर आप Moral Hacking की ट्रेनिंग ले सकते हो इन सभी इंस्टिट्यूट के नाम आपको गूगल करने पर मिल जायेंगे. अगर आपके पास इंस्टिट्यूट ज्वाइन करने के पैसे नहीं है तो आप इसे ऑनलाइन भी यूट्यूब से सिख सकते हो. अगर आप ऑनलाइन ही किसी अच्छे जगह से हैकिंग सीखना चाहते हो तो Udemy पर सीखना ज्यादा बेहतर होगा.


A few Significant Notes For Programmers:

  • हैकिंग एक्सपेरिमेंट्स आप जितने ज्यादा करते हो उतने जल्दी हैकिंग एक्सपर्ट बनोगे.
  • हैकिंग का कोई निश्चित समय नहीं है की आप इतने समय में हैकिंग सिख जाओगे. यह पुरे तरह से आपके मेहनत और ज्ञान पर निर्भर करता है.
  • अगर आपको हैकिंग आती है तो किसी तरह की सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं होती खुद को साबित करने के लिए. लेकिन अगर आप सर्टिफिकेट चाहते है तो EC-Gathering एग्जाम पास करके सर्टिफिकेट पा सकते हो.
  • हैकिंग सिखने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है वैसे मेरे हिसाब से 18+ के बाद ही सीखना चाहिए क्यूंकि इसके बाद हमें सही गलत की समझ हो जाती है.
  • हैकिंग किसी भी स्ट्रीम का छात्र सिख सकता है चाहे वो आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस से हो.
  • हैकिंग सिखने के बाद आप किसी कंपनी में काम कर सकते हो और उनके ऑनलाइन फाइल, डाटा को सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हो.
  • हैकिंग से पैसे कमाने के लिए एक दूसरा तरीका Bug Abundance Program होता है जिसमे हिस्सा लेने के बाद अगर आप सिस्टम में कमी निकालते हो तो खूब पैसे मिलते है. Bug Abundance Program आजकल सभी बड़ी कंपनी में होता है जैसे की गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल आदि. इन्टरनेट पर आप कंपनी नाम के साथ Bug Abundance लिखकर सर्च कर सकते हो.























This post first appeared on D Learn Education, please read the originial post: here

Share the post

और हैकिंग क्या है सीखे पूरी जानकारी आसान सब्दो मे।

×

Subscribe to D Learn Education

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×