Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

कार्डियों केयर




कार्डियों केयर

जाने दिल की बातें

सिहोरा:-  आज हम देख रहे है कि समाज में  काफी ऐसे पेशंट है जिन्हे हार्ट से संबंधित काफी बड़ी बड़ी समस्या ओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में हमारा शरीर बेहतर होना ये भी आज जरूरी है.  हम रात दिन मेहनत कर रहे हैं, और अपनी सेहत को भूलते जा रहे है. मेरे हिसाब से हम इतने व्यस्त है कि हमें अपनी जिंदगी भी दूसरो के भरोसे पर डालना पड़ रहा है.


दोस्तों मै आज की इस कार्डियो केयर सीरीज एक मे आपको बताना चाहूंगा की हम अपने कुछ आदते, अपना खान पान इस ओर थोडासा ध्यान दें तो हम अपना शरीर स्ट्रॉंग बना सकते है.

मै आपको सजेस्ट करना चाहूंगा एक कैप्सूल जो सप्लिमेंट के नाम से जानी जाती है.

दोस्तों हमारा दिल ही हमारा जान है. और मानव शरीर 63 खरब कोशिकाओं से बना है. जिनके अच्छी कृति पर ही हमारा हार्ट अच्छे तरह काम करता है.

मै बताने जा रहा हूँ जवस से बना कैप्सूल के बारे में. जो हमारे शरीर की ओर खास करके हमारे दिल की सुरक्षा करता है.



पहले हम जानेंगे इस कैप्सूल मे क्या क्या होता है.. 


इस कैप्सूल मे ओमेगा 3 ओर ओमेगा 6 जो मछली तेल के मुकाबले 50 गुना अधिक पाया जाता है.  पोषण विशेषज्ञो के अनुसार सेहत के लिये जवस का तेल सबसे महत्वपूर्ण है.

ये शरीर के हर प्रणाली को जैसे, दिल की नसों, इम्युन प्रणाली, रक्त संचार प्रणाली, संतानोत्पत्ति प्रणाली, स्नायु प्रणाली, और जोड़ों के लिये इस कैप्सूल का काफी अच्छा फायदा मिलता है.



फ्लैक्स ऑयल कैप्सूल के फायदे



1)  High BP, कॉलेस्ट्रोल और रक्त ट्राईग्लिसराइडिस को कंट्रोल करता है.


2)  नसो मे खुन के थक्के नही जमने देता.


3)  इससे गुर्दा अच्छी तरह काम करता है.


4)  आँखों की रोशनी को बढ़ाता है और रंगदोष को दूर करता है.


5)  थकी मासपेशियोंको जल्द चुस्त करता है. और मोटापे को भी कंट्रोल करता है.


6)  मासिक धर्म मे होने वाली तकलीफों को दूर करता है.


7) पुराने मधुमेह से पीड़ित व्यक्तियों की इंसुलिन की जरूरत को घटाकर मधुमेह को कंट्रोल करता है.


8)  गर्भावस्था मे आराम रहता है, प्रसव मे आसानी होती है और बच्चा स्वस्थ पैदा होता है.





इतने सारे फायदे है मात्र एक ही कैप्सूल मे. परंतु लेने से पहले हमारी टीम से जरूर संपर्क करे... 

संपर्क मोबाइल नं. 9372459418

चंद्रशेखर भोयर सर vestige Health Consultant. 







ध्यान रहे ये मात्र फूड सप्लिमेंट है.  सीरियस केस में डॉक्टर को जरूर दिखाईये.



This post first appeared on Progress, please read the originial post: here

Share the post

कार्डियों केयर

×

Subscribe to Progress

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×