Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Romantic Love Quotes in Hindi | रोमांटिक कोट्स हिंदी

Hindi Love Quotes

Romantic Love Quotes in Hindi 2022 – अगर आप अपने Girlfriend/Boyfriend को कुछ बेहरतीन Hindi Love Quotes डेडिकेट करना चाहते हैं तोह इस पोस्ट पर आपका स्वागत हैं। प्यार एक अनोखा एहसास हैं जिसे सिर्फ अनुभब किया जाता हैं लेकिन किसी को अगर हम अपने प्यार की भाबना या फिल्लिंग्स बया करना चाहते है हिंदी लव कोट्स आपकी मदत कर सकता हैं। प्यार कोई खेल नहीं बल्कि यह एक ऐसा रिश्ता जिसमे एक दूसरेको प्यार के साथ सन्मान भी देना जरुरी हैं।

इस पोस्ट पर मौजूत Love Quotes Hindi संग्रह को इस तरह बनाया गया हैं जिसे की आप अपने हर भाबना बयक्त कर सके जैसे अगर आप रोमांटिक फील कर रहे हो तोह Romantic Quotes Hindi या कुछ उदास सा हैं तोह Sad Love Quotes Hindi कॉपी करके साझा कर सकते हो। इसके अलावा हर एक लव कोट्स के साथ Image और विभिन्न हिंदी लव कोट्स जैसे की – Heart Touching Love Quotations In Hindi, True Love Quotes , Time For Love Quotes in Hindi, Romantic Love Lines in Hindi For Him/Her, Romantic Hindi love Quotations, Love Thoughts Hindi, Emotional Hindi Love Quotes, and Motivational Pyar Quotes प्रस्तुत किया गया हैं आप यह खूबसूरत लव कोट्स बड़े आसानी कॉपी करके या Hindi Love Quotes Images डाउनलोड करके प्रेमिक /प्रेमिका या Husband/wife के साथ शेयर कर सकते हो।

Love Quotes in Hindi

“तेरी यादो में सुकून हैं,
तेरी बातों में सुकून हैं
इश्क़ किया तुमसे तो जाना
की इश्क़ में कितना सुकून हैं।"

Love Quotes in Hindi
“तू कोई मुलाकात ना सही,
इक एहसास ही बनके आ जाना!
कोई इश्क़ ना सही इक अधूरा
ख़्वाब ही बनके आ जाना।"

Love Quotes in Hindi with Flowers Background
“सच्चा प्यार वो नहीं जो हर वक़्त रुलाये
प्यार वो है के जिनकी छोटी सी
झलक से दिन भर मुस्कुराये।"

“कोई है फूलों सा प्यारा
कोई है सितारों सा सुनहरा,
जिसे चाहते हैं हम सब से
ज्यादा वह हो तुम।"

Romantic Quotes Hindi
“कब आ रहे हो मुलाक़ात के लिए मैंने
चाँद बुक किया है एक रात के लिए।"

Dur Hote Hai To Aur 
Karib Aa Jate Hai
Dil Ke Rishte Kuch
Yun Nibhaye Jate Hai

“दूर होते है तो और करीब आ जाते है
दिल के रिश्ते कुछ यूं निभाए जाते है।"

First Romantic Love Quotes in Hindi

“उसे न सही मुझे प्यार रहेगा 
वो आये या न आये मुझे
इंतज़ार रहेगा।"

Usse na sahi mujhe 
pyar rahega wo aaye
Ya Naa aaye mujhe
“Intezar" rahega..

Tum Use Pyar Kro Jo 
Tumhe Chahe Aur Uske
Piche Maat Bhago
Jo Har Kisi Ka Ho Jaye

“तुम उसे प्यार करो जो तुम्हे चाहे और उसके
पीछे मत भागो जो हर किसी का होजाये!

Attitude Love Hindi Quotes

Romantic Quotes on Love in Hindi

वो मोहब्बत भी बहुत 
गहरी होती है,
जिसकी शुरुआत
अक्सर दोस्ती से होती है!

हर दिन ढल जाए तेरा नाम लेकर
हर रात बीत जाए तेरी याद लेकर
अब तो इंतजार है हमें उस वक्त का
जब तुम्हे ले आओ मेरे साथ ले कर।



This post first appeared on Jibon Official, please read the originial post: here

Share the post

Romantic Love Quotes in Hindi | रोमांटिक कोट्स हिंदी

×

Subscribe to Jibon Official

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×