Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Ammonium Sulphate Fertilizer Properties, Manufacturing Process, and Uses

Ammonium Sulphate [(NH4)2SO4] first nitrogeneous fertilizer है, जो बहुत ही महत्पूर्ण है तथा भारत में निर्मित होता है। इसमें 21% nitrogen तथा 24% Sulphur उपस्थित रहता है। यह देश के कुछ भागों में बहुत प्रसिद्ध है।

इसका प्रयोग बुआई के समय किया जाता है तथा फसल की वृद्धि के समय इसे top dressing द्वारा भी प्रयोग में लाया जा सकता हैं, क्योंकि इसमें अकुरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसकी वाह्य सरंचना तथा भौतिक गुणों के कारण ammonium sulphate dry mixture बनाने के लिए काफी उपयोगी है। और phosphate and phosphatic उर्वरको के साथ निर्मित किया जा सकता हैं, जिनमे चुना पाया जाता है, जिसके परिणाम स्वरूप nitrogen को कम किया जा सकता हैं।

Partinent Properties

Chemical Formula (NH4)2SO4
Melting point  512.2 °C
Boiling point NA
Molecular weight 132 mol/gram
Colour White 
Specific gravity 1.769
Block Density 1040 kg/m3
pH 5.5
Solubility in cold water 70.6g/100 water 
Index of refraction1.521, 1.523, 1.533

Methods of Manufacturing

Ammonium Sulphate Fertilizer को manly दो प्रकार के process के द्वारा manufacturing किया जाता जो निम्न प्रकार से है।

I. Direct Neutralization Process

II. Gypsum Process

I. Direct Neutralization Process

इस process में raw material के रूप में अमोनिया, सल्फ्यूरिक एसिड, और coal gas का उपयोग किया जाता है।

Raw Materials

i. Ammonia (NH3)

ii. Sulphuric Acid (H2SO4)

iii. Coal Gas

Chemical Reaction

\[2NH_3 + H_2SO_4 ⟶ (NH_3)_2SO_4\]

Process Discription

सर्वप्रथम अमोनिया को ammonia evapourator में ले जाते हैं। फिर compressor द्वारा sulphuric Acid व Coal gas को Reactor में ले जाते हैं। compressor के द्वारा compress sulphuric Acid व Coal gas को Reactor में ले जाते हैं। 

Reactor में क्रिया के फलस्वरूप ammonium sulphate का अवशेष प्राप्त होता हैं। इस precipitate centrifugal process से atteration कर लिया जाता हैं। परिणाम स्वरूप  ammonium sulphate (NH4)2SO4 प्राप्त होता हैं।

II. Gypsum Process

इस process में gypsum के द्वारा ammonium sulphate निर्मित किया जाता है।

Raw Materials

i. Gypsum (CaSO4.2H2O)

ii. Ammonia (NH3)

iii. Carbon dioxide (CO2)

Chemical Reaction

\[NH_3 + H_2O ⟶ (NH_4OH\]

\[2NH_4OH + CO_2 ⟶ (NH_4)2CO_3 + H2O\]

\[(NH_4)2CO_3+CaSO4.2H_2O⟶(NH_4)2SO_4+CaCO_3+ 2H_2O\]

Process Discription

इस विधि द्वारा ammoniaum sulphate बनाने के लिए NH3 को ठंडा करके NH3 संश्लेषण tower में भेजते हैं। इसी अमोनियम carbonate के विलियन को reactor में भेजा जाता है, जहां महीन पीसा तथा dry gypsum को भेजा जाता है। प्रतिकारक में लगे रहते हैं, coils द्वारा suspension को गर्म करते हैं तथा agitator के द्वारा suspension को लगातार हिलाते रहते हैं।

अभिक्रिया के परिमाण स्वरूप ammonium Sulphate तथा calicium carbonate प्राप्त होता है। इस मिश्रण को filter process में भेजते हैं जहां filtration के पश्चात ammonium sulphate और calcium carbonate का mixture अलग कर लिया जाता हैं। इस mixture को settler में भेजते हैं, जहां calcium carbonate bottom में settle हो जाता है। 


इस विलियन को hot steam के द्वारा गर्म करते हैं, जिसके अतिरिक्त जल वाष्प बनकर उड़ जाता है। फिर इस concentration विलियन को crystale form में evaporator में भेजते हैं। यह एक विशेष प्रकार का evaporator होते हैं। इसमें solution का वाष्पीकरण होता है और concentration solution के crystale प्राप्त होते हैं। इन crystal को centrifugal में भेजते हैं, जहां से नम crystal प्राप्त होते हैं। इन crystals को rotary dryer में भेजकर 120 to 130 °C per Dry कर लेते हैं। इस प्रकार final product प्राप्त होता है।

Handling, Storage and Packing

Crystal ammonium sulphate मुक्त रूप से प्रवाहित है। अत: इसके हस्तानांतरण में कोई समस्या नहीं होती है। लेकिन उच्च अद्रिता के कारण इसमें पपड़ी जमने की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस कारण इसे उच्च घनत्व वाले polyethylene bags में pack करते हैं।

Ammonium sulphate Uses

१. Laboratory में regent के रूप में।

२. फिटकरी बनाने में इस का उपयोग किया जाता है।

३. अन्य अमोनिया product बनने में।

४. यह उर्वक ही नहीं वल्कि अन्य पोषक तत्वों जैसे K, Na, Ca, etc. को भी plants को उपलब्ध करता है।

५. इसमें २५% अमोनिया होती हैं।



This post first appeared on Chemicals Learning, please read the originial post: here

Share the post

Ammonium Sulphate Fertilizer Properties, Manufacturing Process, and Uses

×

Subscribe to Chemicals Learning

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×