Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Past Perfect Continuous Tense in Hindi | परिभाषा और उदाहरण

हैलो दोस्तों इस पोस्ट (past perfect continuous tense in hindi) में हम past perfect continuous tense को हिन्दी में डीटेल में सीखेंगे। हम past perfect tense की परिभाषा (definition), पहचान, नियम (rules), सूत्र (formulas) और वाक्यों में उपयोग (past perfect continuous tense sentences in hindi) भी सीखेंगे।

इससे पहले हमने Past Perfect Tense को सीखा था। तो चलिए इस पोस्ट में past perfect continuous tense को बहुत ही आसान भाषा में समझते है।

Past perfect continuous tense in Hindi

Past perfect continuous tense (पूर्ण-अपूर्ण भूतकाल), past tense (भूतकाल) का चौथा टेन्स है, जैसा की आप नीचे देख सकते है:

भूतकाल (Past tense) के चार प्रकार –

  1. Simple past tense (सामान्य भूतकाल)
  2. Past continuous tense (अपूर्ण भूतकाल / निरंतर भूतकाल)
  3. Past perfect tense (पूर्ण भूतकाल)
  4. Past perfect continuous tense (पूर्ण-अपूर्ण भूतकाल)

Past perfect continuous tense की परिभाषा

पूर्ण-अपूर्ण भूतकाल की परिभाषा – वह टेन्स जिसमे कार्य भूतकाल (यानि बीते हुए समय) में लगातार कुछ समय तक चलता है, और भूतकाल मे ही खत्म हो जाता है। उसे पूर्ण-अपूर्ण भूतकाल (past perfect continuous tense) कहते है।

जैसे –

  • The teacher had been teaching in this school for two years. (शिक्षक इस स्कूल में दो साल से पढ़ा रहे थे।)
  • My brother had been working abroad since 1975. (मेरा भाई 1975 से विदेश में काम कर रहा था।)

ऊपर दिए गए वाक्यों में आप देख सकते है की कार्य भूतकाल में लगातार चल रहा है।

भूतकाल मे समय को बताने के लिए since और for का उपयोग किया जाता है। जहां:

  • Since – Since का उपयोग निश्चित समय के लिए किया जाता है, जैसे: 8 o’clock, 1962, morning, etc.
  • For – For का उपयोग अनिश्चित समय के लिए किया जाता है, जैसे: Week, four hours, threaten minutes, etc.

Past perfect continuous tense meaning in Hindi

पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (Past perfect continuous tense) का हिन्दी अर्थ होता है- “पूर्ण-अपूर्ण भूतकाल”।

Past perfect continuous tense की पहचान

जिन हिन्दी वाक्यों के अंत में रहा था, रही थी, रहे थे आदि शब्द आते है, और कार्य भूतकाल में लगातार कुछ समय तक चलता है। वहाँ past perfect continuous tense होता है।

सामान्य शब्दों मे कहे तो इस टेन्स में काम बीते हुए समय में लगातार चलता है। और बीते हुए समय में ही खत्म हो जाता है। और साथ ही हमें काम कितने देर या कब तक हुआ पता चलता है।

जैसे – “संध्या सुबह से उसका इंतेजार कर रही थी।”

इस वाक्य में संध्या सुबह से उसका इंतेजार कर रही थी। यहाँ काम भूतकाल मे लगातार एक समय तक हो रहा था। इसलिए यहाँ past perfect continuous tense है।

Past perfect continuous tense का उपयोग

इस टेन्स का उपयोग करते समय हमे निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए:

  • इस टेन्स में verb की 1st form के साथ हमेशा ing का उपयोग किया जाता है।
  • इस टेन्स में helping verb के रूप में had been का उपयोग क्रिया (verb) के ठीक पहले किया जाता है।
  • समय को बताने के लिए since और for का उपयोग किया जाता है। जहां –
    • Since – Since का उपयोग निश्चित समय के लिए किया जाता है, जैसे: 8 o’clock, 1962, morning, etc.
    • For – For का उपयोग अनिश्चित समय के लिए किया जाता है, जैसे: Years, four hours, threaten minutes, etc.

Past perfect continuous tense के formulas

Subject + had + been + verb 1st form + ing + object + since/for + time. (for positive sentence)

Subject + had + not + been + verb 1st form + ing + object + since/for + time. (for negative sentence)

Had + subject + been + verb 1st form + ing + object + since/for + time? (for interrogative sentence)

Had + subject + not + been + verb 1st form + ing + object + since/for + time? (for interro-negative sentence) 

{Or}

Had not (Hadn’t) + subject + been + verb 1st form + ing + object +since/for + time? (for interro-negative sentence) 

Types of sentences in “Past perfect continuous tense”

Past perfect continuous tense के वाक्यों को हम चार भागों में बाँट सकते है:

Past perfect continuous sentences in Hindi –

  • Positive sentence (सकारात्मक वाक्य)
  • Negative sentence (नकारात्मक वाक्य)
  • Interrogative sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
  • Negative Interrogative sentence (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)

Positive sentence

Formula

Subject + had + been + verb 1st form + ing + object + since/for + time.

Examples in Hindi and English

1.) कल रात 2 घंटे से बारिश हो रही थी।
1.) It had been raining for 2 hours last night.

2.) दोपहर से बहुत तेज धूप लग रही थी।
2.) The sun had been shining very brightly since afternoon.

3.) मै कई दिनों से उससे बात कर रहा था।
3.) I had been talking to him for many days.

4.) शिक्षक सुबह से पढ़ा रहे थे।
4.) The teacher had been teaching since morning.

5.) जीवन 40 मिनिट से अपने पापा को याद कर रहा था।
5.) Jeevan had been missing his father for 40 minutes.

ऊपर दिए गए वाक्यों मे आप देख सकते है, की हमने had been और verb की 1st form के साथ ing (raining, shining, talking, teaching, missing) का उपयोग किया है। और समय को दर्शाने के लिए since/for का उपयोग किया है।

Negative sentence

Formula

Subject + had + not + been + verb 1st form + ing + object + since/for + time.

Note – Negative sentence में हमेशा not लगा होता है।

Examples in Hindi and English

1.) कल रात 2 घंटे से बारिश नहीं हो रही थी।
1.) It had not been raining for 2 hours last night.

2.) दोपहर से बहुत तेज धूप नहीं लग रही थी।
2.) The sun had not been shining very brightly since afternoon.

3.) मै कई दिनों से उससे बात नहीं कर रहा था।
3.) I had not been talking to him for many days.

4.) शिक्षक सुबह से पढ़ा नहीं रहे थे।
4.) The teacher had not been teaching since morning.

5.) जीवन 40 मिनिट से अपने पापा को याद नहीं कर रहा था।
5.) Jeevan had not been missing his father for 40 minutes.

ऊपर दिए गए वाक्यों मे आप देख सकते है, की हमने had not been और verb की 1st form के साथ ing (raining, shining, talking, teaching, missing) का उपयोग किया है। और समय को दर्शाने के लिए since/for का उपयोग किया है।

Interrogative sentence

Formula

Had + subject + been + verb 1st form + ing + object + since/for + time?

Note – Interrogative sentence में हमेशा प्रश्नवाचक चिन्ह (?) (question mark) लगता है।

Examples in Hindi and English

1.) क्या कल रात 2 घंटे से बारिश हो रही थी?
1.) Had it been raining for 2 hours last night?

2.) क्या दोपहर से बहुत तेज धूप लग रही थी?
2.) Had the sun been shining very brightly since afternoon?

3.) क्या मै कई दिनों से उससे बात कर रहा था?
3.) Had I been talking to him for many days?

4.) क्या शिक्षक सुबह से पढ़ा रहे थे?
4.) Had the teacher been teaching since morning?

5.) क्या जीवन 40 मिनिट से अपने पापा को याद कर रहा था?
5.) Had Jeevan been missing his father for 40 minutes?

ऊपर दिए गए वाक्यों मे आप देख सकते है, की हमने had been और verb की 1st form के साथ ing का उपयोग किया है।, समय को दर्शाने के लिए since/for का उपयोग किया है। और अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (question mark) लगाया है।

Negative interrogative sentence

Formula

Had + subject + not + been + verb 1st form + ing + object + since/for + time?

{Or}

Had not (Hadn’t) + subject + been + verb 1st form + ing + object +since/for + time?

Note- 

  • Negative interrogative sentence में हमेशा प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगता है।
  • Negative interrogative sentence को interro-negative sentence भी कहते है।

Examples in Hindi and English

1.) क्या कल रात 2 घंटे से बारिश नहीं हो रही थी?
1.) Had it not been raining for 2 hours last night?

2.) क्या दोपहर से बहुत तेज धूप नहीं लग रही थी?
2.) Hadn’t the sun been shining very brightly since afternoon?

3.) क्या मै कई दिनों से उससे बात नहीं कर रहा था?
3.) Had I not been talking to him for many days?

4.) क्या शिक्षक सुबह से पढ़ा नहीं रहे थे?
4.) Hadn’t the teacher been teaching since morning?

5.) क्या जीवन 40 मिनिट से अपने पापा को याद नहीं कर रहा था?
5.) Had Jeevan not been missing his father for 40 minutes?

ऊपर दिए गए वाक्यों मे आप देख सकते है, की हमने had not been और verb की 1st form के साथ ing का उपयोग किया है।, समय को दर्शाने के लिए since/for का उपयोग किया है। और अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (question mark) लगाया है।

Past perfect continuous tense examples in Hindi

Past perfect continuous tense को और भी अच्छे से समझने के लिए आप कुछ और पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के हिन्दी उदाहरण (past perfect continuous tense examples in Hindi) नीचे देख सकते है:

1.) दादाजी मुझसे मिलने के लिए 2 महीनों से मेरा इंतेजार कर रहे थे।
1.) Grandfather had been waiting to meet me for 2 months.

2.) माही कई सप्ताहों से खाना बनाना सीख रही थे।
2.) Mahi had been learning to cook for many weeks.

3.) क्या तुम सोमवार से मेरे पास बैठ रहे थे?
3.) Had you been sitting beside me since Monday?

4.) कल रात से मजदूर खुदाई कर रहे थे।
4.) Workers had been digging since last night.

5.) क्या डॉक्टर मेहता 10 साल से मरीजों का इलाज कर रहे थे?
5.) Had Dr. Mehta been treating the patients for 10 years?

6.) क्या विक्रम 1 घंटे से नहीं नहा रहा था?
6.) Had Vikram not been bathing for 1 hour?

7.) क्या आज सुबह से पानी नहीं आ रहा था?
7.) Hadn’t water been coming since today’s morning?

8.) मेरी बहन 3 महीने से परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
8.) My sister had been preparing for examination for 3 months.

9.) मै और मेरे दोस्त 1978 से एक ही स्कूल मे पढ़ रहे थे।
9.) Me and my friends had been studying in the same school since 1978.

10.) क्या छात्र 3 घंटे से अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे?
10.) Had students been waiting for their examination result for 3 hours?

Past perfect continuous tense FAQs

Past perfect continuous tense का हिन्दी अर्थ क्या होता है?

पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (Past perfect continuous tense) का हिन्दी अर्थ होता है- “पूर्ण-अपूर्ण भूतकाल”।

Past perfect continuous tense की पहचान कैसे करते है?

जिन हिन्दी वाक्यों के अंत में रहा था, रही थी, रहे थे आदि शब्द आते है, और कार्य भूतकाल में लगातार कुछ समय तक चलता है। वहाँ past perfect continuous tense होता है।

सामान्य शब्दों मे कहे तो इस टेन्स में काम बीते हुए समय में लगातार चलता है। और बीते हुए समय में ही खत्म हो जाता है। और साथ ही हमें काम कितने देर या कब तक हुआ पता चलता है।
जैसे –“संध्या सुबह से उसका इंतेजार कर रही थी।”

इस वाक्य में संध्या सुबह से उसका इंतेजार कर रही थी। यहाँ काम भूतकाल मे लगातार एक समय तक हो रहा था। इसलिए यहाँ past perfect continuous tense है।

Past perfect continuous tense की सहायक क्रिया (verb) कौन सी है?

पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (Past perfect continuous tense) मे सहायक क्रिया के रूप मे “had been” का उपयोग किया जाता है।

Past perfect continuous tense में क्रिया के किस रूप (verb form) का उपयोग किया जाता है?

पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (Past perfect continuous tense) मे क्रिया के साथ ing (Verb+ing) का उपयोग किया जाता है।

Conclusion

इस पोस्ट (past perfect continuous tense in hindi) में हमने past perfect continuous tense को बहुत ही आसान भाषा में सीखा। हमने past perfect continuous टेन्स की परिभाषा (past perfect continuous tense definition), पहचान, उपयोग (uses of past perfect continuous tense) और इसके वाक्यों में उदाहरण (examples of past perfect continuous tense in hindi) भी समझे।

आपको यह पोस्ट (past perfect continuous tense in hindi) कैसी लगी हमें comment मे जरूर बताए। और अगर आपका इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमसे कमेन्ट में पूछ सकते है।

हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमे Instagram और Facebook पर भी फॉलो कर सकते है-

  • Instagram – @english_learner_podcast
  • Facebook – @English learner podcast

इस तरह की और भी पोस्ट पढ़े –

Past Tense (भूतकाल)

  • Simple Past Tense
  • Past continuous tense
  • Past Perfect Tense

The post Past Perfect Continuous Tense in Hindi | परिभाषा और उदाहरण appeared first on English Learner Podcast.



This post first appeared on English Learner Podcast, please read the originial post: here

Share the post

Past Perfect Continuous Tense in Hindi | परिभाषा और उदाहरण

×

Subscribe to English Learner Podcast

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×