Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

क्रिकेट विश्व कप से जुड़ी रोचक बातें | Cricket World Cup Facts 2023 in Hindi

Rate this post

Cricket World Cup 2023 Facts in Hindi – इस आर्टिकल में हम आपको क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़ी कुछ रोचक बातें के बारें में जानकारी देने वाले है.

Cricket World Cup Facts 2023 – इस साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 का आगाज हो चूका है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, इसका फाइनल मैच 19 नवंबर को यही पर खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेगी. सभी टीमें लीग स्टेज में 9-9 मैच खेलेगी. 46 दिन के टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जायेंगे. वर्ल्ड कप 2023 के मैच सुबह 10:30 बजे और डे-नाइट मैच दोपहर 2:00 बजे खेले जाएंगे. ऐसा पहली बार है जब क्रिकेट विश्व कप का कोई मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा.

ODI World Cup 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जायेगा. इस मैच को देखने के लिए 1 लाख से ज्यादा लोग स्टेडियम पहुचेंगे. इस आर्टिकल में हम आपको क्रिकेट विश्व कप से जुड़ी रोचक बातें (Cricket World Cup Facts 2023 in Hindi) के बारें में बताने जा रहे है.

क्रिकेट विश्व कप से जुड़ी रोचक बातें (ODI World Cup 2023 Facts in Hindi)

  • क्रिकेट विश्व कप का पहला मैच साल 7 जून 1975 में  भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में इंग्लैंड 202 रनों से जीता था और यह टूर्नामेंट हर 4 साल में होता है.
  • क्रिकेट विश्व कप का पहला फाइनल मैच 21 जून 1975 में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था. इस मैच को वेस्टइंडीज ने 17 रनों से जीता था.  
  • अब तक कुल 12 टूर्नामेंट आयोजित हो चुके हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार, भारत और वेस्टइंडीज ने 2-2 बार, इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान ने 1-1 बार वनडे विश्व कप का खिताब जीता है.
  • साल 1983 तक क्रिकेट विश्व कप 60 ओवर का हुआ करता था फिर इसके बाद इसे 50 ओवर का कर दिया गया.
  • भारत ने साल 1983 और 2011 में 2 बार वनडे विश्व कप जीता है. और भारत ने 2003 में रनर-अप भी रही, तब उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हराया था. वर्ल्ड कप की 10 टीमों के फाइनल स्क्वाड
  • इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं, उन्होंने 2278 रन बनाए हैं और 45 मैच खेले. वहीं ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 1743 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं और इन्होने 46 मैच खेले.
  • इस टूर्नामेंट में 2 दोहरे शतक लगाने वाले पहले खिलाडी वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और दुसरे खिलाडी न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल है. गप्टिल के नाम सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 237 रन बनाये थे.
  • क्रिकेट विश्व कप में अब तक 196 शतक लगे है. जिसमे सबसे ज्यादा रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर ने लगाये है. दोनों ने 6-6 शतक जड़े है.
  • क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्राथ हैं, उन्होंने 70 विकेट लिए हैं और दूसरे स्थान पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, उन्होंने 68 विकेट लिए हैं. ग्लेन मैकग्राथ ने 2003 में नामीबिया के खिलाफ 15 रन देकर 7 विकेट झटके थे. भारत के चेतन शर्मा ने पहली हैट्रिक 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ली थी.
  • ऑस्ट्रेलिया ने 94 मैच, न्यूजीलैंड ने 89 मैच और भारत ने 84 क्रिकेट विश्व कप मैच खेले है. जिनमे से ऑस्ट्रेलिया ने 69, भारत ने 54 और न्यूजीलैंड ने 53 मैच जीते है. वही जिम्बाब्वे ने 43 मैच, श्रीलंका ने 39 और वेस्टइंडीज ने 35 मैच हारे.
  • क्रिकेट विश्व कप में 4 बार 400 से अधिक रन बने. जिसमे साउथ अफ्रीका ने 2, ऑस्ट्रेलिया और भारत ने 1-1 बार यह कारनामा किया है. सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया के नाम है. इस टीम ने 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ पर्थ में 417 रन बनाये थे.
  • क्रिकेट विश्व कप में भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड कभी भी 100 रन के अंदर ऑल आउट नहीं हुए हैं. 2003 में कनाडा की टीम श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी. वनडे वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल
  • भारत 60 और 50 ओवर का विश्व कप जीतने वाला एकमात्र देश है. भारत ने 1983 में 60 ओवर और 2011 में 50 ओवर का खिताब जीता था.
  • सबसे छोटी जीत ऑस्ट्रेलिया के नाम है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दो बार 1987 और 1992 में 1-1 रन से मैच जीता है.
  • रोहित शर्मा एक टूर्नामेंट में 5 शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. ऐसा उन्होंने 2019 में किया था. श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 2015 में लगातार 7 शतक लगाए थे.
  • भारत 7 बार क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है. जिसमें 4 हारे और 3 मैच जीते और 2003 में उपविजेता रही.

निष्कर्ष – तो आज के इस लेख में हमने आपको बताया क्रिकेट विश्व कप से जुड़ी रोचक बातें (Cricket World Cup Facts 2023 in Hindi) के बारे में. उम्मीद करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताइए. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो रेटिंग देकर हमें प्रोत्साहित करें.

यह भी पढ़े

  • दुनिया का सबसे अमीर भिखारी
  • दुनिया की 5 सबसे महंगी कार
  • भारत का पहला लग्जरी रिवर क्रूज के बारें में
  • भारत के राष्ट्रीय प्रतीकों की सूची
  • दुनिया की सबसे महंगी नेल पॉलिश
  • भारत की वो 5 भयानक त्रासदियां

Share the post

क्रिकेट विश्व कप से जुड़ी रोचक बातें | Cricket World Cup Facts 2023 in Hindi

×

Subscribe to राजकोषीय घाटा क्या होता है (fiscal Deficit In Hindi)

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×