Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सुहानी शाह का जीवन परिचय | Suhani Shah Biography in Hindi

सुहानी शाह का जीवन परिचय, बायोग्राफी, मैजिशियन, बॉयफ्रेंड, हस्बैंड, आयु, जन्मदिन, घर, हाइट, पति, परिवार, फॅमिली, धर्म, करियर, शिक्षा, विवाह, संपत्ति,  नेटवर्थ (Suhani Shah Biography In Hindi, Wiki, magician, Cast,  House, Age, Birthday, Family, Father, Cars, Child, height, boyfriend,  Education, Husband, Marriage, Wedding, Net Worth)

इन दिनों सोशल मीडिया पर माइंड रीडर सुहानी शाह काफी छाई हुई है. टीवी चैनल और यूट्यूब पर इंटरव्यू में बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चुनौती दे रही हैं. दरअसल महाराज धीरेंद्र शास्त्री भी लोगो का दिमाग पढ़कर उनकी परेशानी बता देते है. उनका कहना है कि यह सब उन पर बालाजी महाराज का आशीर्वाद है वो तो सिर्फ एक जरिए है. सुहानी शाह ने महाराज धीरेंद्र शास्त्री की दैवीय शक्ति को मात्र एक कला बताया है। और उनकी चमत्कारी शक्तियों को चुनौती दी. कई लोग उनकी बातों से हैरान भी हैं कि यह माइंड कैसे पढ़ लेती है. इतना ही नही सुहानी टेलीविजन के माध्यम से भी लोगो का माइंड पढ़ लेती है. इसके बाद लोग उन्हें इन्टरनेट और गूगल पर सर्च कर रह है कि आखिर माइंड रीडर सुहानी शाह कौन है? हम आपको सुहानी शाह का जीवन परिचय (Suhani Shah Biography In Hindi) के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है.

सुहानी शाह का जीवन परिचय (Suhani Shah Biography in Hindi)

नाम (Name) सुहानी शाह (Suhani Shah)
जन्म तारीख (Date Of Birth) 29 जनवरी 1990
जन्मदिन (Suhani Shah Birthday) 29 जनवरी
जन्म स्थान (Place) उदयपुर, राजस्थान
उम्र (Suhani Shah Age) 33 साल (2022)
धर्म (Religion) हिन्दू
प्रसिद्धी (Famous) लोगो का दिमाग पढ़कर
व्यवसाय  (Business) माइंड रीडर, हिप्नोथेरेपिस्ट और लाइफ कोच
शिक्षा (Educational Qualification) प्रारंभिक स्कूल
स्कूल (School)
कॉलेज (College)
विश्वविद्यालय (University)
नागरिकता (Nationality) भारतीय
राशि (Zodiac Sign) तुला राशि
भाषा (Languages) हिंदी, इंग्लिश
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अविवाहिक
संपत्ति (Net Worth ) 8 से 10 करोड़ रुपए

कौन है सुहानी शाह (Who is Suhani Shah)

सुहानी शाह एक ट्रेनर, लाइफ कोच और हिप्नोथेरेपिस्ट हैं. राजस्थान में जन्मी सुहानी ने बचपन में ही पढ़ाई छोड़ 5 साल की उम्र से जादू सीखना शुरू कर दिया था. और अपना पहला मैजिक शो साल 1997 में किया. पूरी दुनिया घूम चुकीं सुहानी लोगों को माइंड रीडिंग क्लासेस भी देती हैं. टीवी के अलावा देश दुनिया में कई शोज कर चुकी है उनके जबरदस्त जादू की वजह से उन्हें ऑल इंडिया मैजिक एसोसिएशन द्वारा जादू परी की उपाधि से नवाजा गया है. 25 सालों से लोगो का माइंड पढ़ रही सुहानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.  

सुहानी शाह का जन्म और परिवार (Suhani Shah Birth and Family)

सुहानी शाह का जन्म राजस्थान के उदयपुर जिले में 29 जनवरी 1990 को हुआ. उनके पिता का नाम चंद्रकांत शाह और माँ का नाम स्नेहलता है. सुहानी का एक भाई भी है जो शादीशुदा है.

सुहानी के जन्म के कुछ समय बाद परिवार उदयपुर से गुजरात आ गया. पेशे से उनके पिता एक फिटनेस कॉन्सेंट्रेटर और पर्सनल ट्रेनर है. उनकी माँ गृहणी है.

बचपन से ही सुहानी को जादू करने और सीखने का शौक था. प्रारंभिक क्लास में दाखिला तो लिया लेकिन बीच में ही पढाई छोड़ दी. सुहानी सिर्फ कक्षा 1 तक ही पढ़ी लिखी है इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में दी थी. सुहानी ने कहा कि हम स्कूल से जितना सीख सकते हैं, उससे कहीं ज्यादा अनुभव से सीखते हैं। उन्होंने कभी औपचारिक शिक्षा नहीं ली.

सुहानी शाह का परिवार (Suhani Shah family)

पिता का नाम (Suhani Shah Father) चंद्रकांत शाह
माता का नाम (Suhani Shah Mother) स्नेहलता
भाई का नाम (Suhani Shah Brother)
बॉयफ्रेंड का नाम  (Suhani Shah BoyFriend)

सुहानी शाह का करियर (Suhani Shah Career)

  • सुहानी ने अपने करियर की शुरुआत बहुत कम उम्र में की थी जब वह सिर्फ 5 साल की थी जब उन्होंने जादू सीखना शुरू किया था. बचपन में वह जादू के शो देखा करती थीं और उन्हीं शो से उन्हें जादू करने का ख्याल आया.
  • सुहानी सिर्फ पहली क्लास तक ही स्कूल गई थी. उन्होंने बताया था कि उनके मैजिक शो के दौरान स्कूल के एग्जाम हुआ करते थे, लेकिन शो उनके लिए ज्यादा जरूरी था, इसलिए उनके माता-पिता ने घर पर ही उनकी पढ़ाई का पूरा इंतजाम कर दिया.
  • 22 अक्टूबर 1997 को, सुहानी ने अपना पहला मैजिक स्टेज शो अहमदाबाद में किया, जब वे केवल सात वर्ष के थे. इसी के साथ उनका नाम दुनिया के सबसे कम उम्र की मैजीशियन के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया. लोक उन्हें प्यार से “जादू परी” बोलकर बुलाते है.
  • 2019 तक उन्होंने 5000 से ज्यादा शो किए जिसमें उन्हें कई अवॉर्ड मिले. उनमें से एक ऑल इंडिया मैजिक एसोसिएशन द्वारा जादूपारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  • अपने करियर की शुरुआत तो मैजीशियन से की लेकिन वर्तमान में वह मानसिक चिकित्सक है. और गोवा में सुहानी माइंड केयर नाम से क्लिनिक है. उसमे हिप्नोथेरेपिस्ट के रूप में काम करती हैं. इसके अलावा वे एक कॉरपोरेट ट्रेनर, एक लेखक और एक काउंसलर भी हैं और उन्होंने कई TED टॉक्स भी किये हैं.
  • सुहानी शाह देश दुनिया में घूम चुकी है और कई बड़े बड़े लोगो का माइंड रीड कर चुकी है. अभी कुछ दिन पहले उन्होंने बागेश्वर धाम के महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की शक्तियों को चुनौती देते हुए कहा था कि यह कोई शक्ति नहीं है, यह एक कला है.
  • सुहानी के YouTube चैनल पर 3.46 मिलियन सब्सक्राइबर, ट्विटर पर 57.1K फॉलोअर्स, इंस्टाग्राम पर 12 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स और फेसबुक पर 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.

निष्कर्ष :- तो आज हमने आपने सुहानी शाह का जीवन परिचय (Suhani Shah Biography In Hindi) के बारे में बताया. उम्मीद करते है आपको यह जानकरी जरुर पसंद आई होगी.

FAQ

Q : सुहानी शाह कौन है?
Ans : माइंड रीडर, हिप्नोथेरेपिस्ट और लाइफ कोच

Q : सुहानी शाह का जन्म कब हुआ था?
Ans : 29 जनवरी 1990

Q : सुहानी शाह की उम्र कितनी है?
Ans : 33 साल

Q : सुहानी शाह आयु कितनी है?
Ans : 33 साल

Q : सुहानी शाह का जन्मदिन कब है?
Ans : 29 जनवरी को

Q : सुहानी शाह कहां की रहती है?
Ans : गोवा में

Q : सुहानी शाह की एज कितनी है?
Ans : 33 साल

Q : सुहानी का बॉयफ्रेंड कौन है?
Ans : अभी नही है.

यह भी पढ़े

  • मुंशी प्रेमचंद का जीवन परिचय
  • लता मंगेशकर जीवन परिचय
  • भूपेन हजारिका का जीवन परिचय
  • लता मंगेशकर जीवन परिचय
  • आशा पारेख का जीवन परिचय
  • पंडित शिवकुमार शर्मा का जीवन परिचय
  • पंडित भजन सोपोरी का जीवन परिचय
  • केके का जीवन परिचय
  • बप्पी लहिरी जीवन परिचय
  • जया किशोरी का जीवन परिचय 

Share the post

सुहानी शाह का जीवन परिचय | Suhani Shah Biography in Hindi

×

Subscribe to राजकोषीय घाटा क्या होता है (fiscal Deficit In Hindi)

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×