Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

PM Modi Yojana 2022 | भारत सरकार की योजनाओं के बारे में | Bharat Sarkar Ki Yojana in Hindi

Rate this post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से लेकर अब तक बहुत सी सरकारी योजनाओं (Government Schemes) की शुरुआत की है जिसका लाभ भारत की आम जनता को वर्तमान समय में मिल रहा है। भारत सरकार प्रत्येक वर्ष जनता के हित में नई योजनाओं की शुरुआत करती है जिससे कि देश के गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों को इसका फायदा मिल सके।

आज की इस पोस्ट में हम आपको भारत सरकार की योजनाएं (Bharat Sarkar Ki Yojana in Hindi) की जानकारी देने वाले हैं योजनाओं के माध्यम से सरकार का उद्देश्य था कि लोगों के जीवन में परिवर्तन लाया जाए कोरोनावायरस के संकट को देखते हुए भारत सरकार ने लोगों के हित में बहुत सी योजनाओं का शुभारंभ किया था उनके बारे में भी जानने को मिलेगा।

भारत सरकार की योजनाएं | List of PM Modi Yojana 2022

प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना (PM KISAN)

प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana Scheme) की शुरुआत 2019-20 के बजट में की गई थी इसकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने की थी। इस योजना की शुरुआत भारत सरकार ने देश के छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखते हुए की थी इसके तहत किसानों को प्रत्येक वर्ष 6000 रूपये  की सहायता राशि प्रदान की जाती है जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर तक भूमि है उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलता है।

6000 रूपये की रकम किसानों के खातों में 2000 रूपये की तीन किस्तों मे दी जाती है यह पैसा भारत सरकार किसानों के खाते में डीबीटी (Direct Benefit Transfer)के माध्यम से ट्रांसफर करती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से अब तक 12 करोड़ से अधिक किसान जुड़ चुके हैं और इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।

प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY)

प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) माननीय प्रधानमंत्री द्वारा अपने कार्यकाल की शुरू की गई प्रथम योजना थी, इस योजना की शुरुआत करने की घोषणा 15 अगस्त 2014 को की गई थी। योजना को लेकर केंद्र सरकार काफी सशक्त थे जिसके चलते देश के दूरस्थ क्षेत्रों तक बैंकिंग सेवाओं को पहुंचाने का काम संभव हो पाया।

भारत में जन धन योजना के तहत अब तक करोड़ों खाते खुल चुके हैं इस योजना का मुख्य उद्देश्य था कि समाज के ऐसे वर्ग तक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराई जाए जो अभी इन सेवाओं से अधूरे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस योजना में बैंक वालों ने में बहुत सहायता कि उन्होंने गांव गांव जाकर कैंप लगाकर  खाते खुलवाए।

पीएम श्रमयोगी मानधन योजना (PMSYMY)

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (P M Shram Yogi Mandhan Yojana) के तहत 18 वर्ष की आयु में आवेदन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 55 रुपए जमा करवाने होंगे 60 वर्ष की उम्र के बाद हर महीने 3000 रूपये  की किस्त पेंशन के तौर पर दी जाएगी। इस योजना के लिए वही स्त्री या पुरुष योग्य होगा जिसकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होगी।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को बुढ़ापे का सहारा मिल सके असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर 60 वर्ष की उम्र के बाद अपना जीवन यापन अच्छी तरीके से कर सकें उन्हें दूसरों पर निर्भर ना होना पड़े और वह मिलने वाली पैंशन से खाने पीने की चीजें और कपड़े, दवाई आदि का प्रबंध कर सके इसलिए केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की।

ई-श्रम कार्ड योजना

ई श्रम कार्ड योजना (e-Shram Card Yojana) के तहत केंद्र सरकार भारत में 38 करोड़  असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों का डेटाबेस तैयार करेगी इस योजना में फेरीवाले, मजदूर, सब्जी वाले, छोटे दुकानदार सभी को शामिल किया जाएगा।

इस योजना में केंद्र सरकार श्रमिकों को 3000 रूपये की सहायता राशि भी प्रदान करेगी हालांकि इसका सर्वप्रथम लाभ उत्तर प्रदेश मे देखने को मिला है वहां पर श्रमिकों के खाते में पहली किस्त दी जा चुकी है दूसरे राज्यों में इसका लाभ मिलना अभी बाकि है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)

प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) को शुरू करने के पीछे का उद्देश्य समाज में कमजोर वर्ग के लोगों को झुग्गी झोपड़ियों से पक्के मकान मे स्थानांतरित करना है। इस योजना की शुरुआत 2015 में की गई थी  अब तक इस योजना में 2 करोड से अधिक घरों का निर्माण करवा दिया गया है।

इस योजना का लाभ केवल वही लोग उठा सकते हैं जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं और उनकी सालाना आय 1 लाख से कम है।

प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना (PMSSY)

केंद्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना (Pradhan Mantri Swasthya Suraksha Yojana) की शुरुआत की गई थी यह एक बचत योजना है इसका सीधा लाभ बेटियों को होता है इस योजना का लाभ लेने के लिए बेटी को 10 साल की उम्र से पहले बैंक अकाउंट डाकघर मे या फिर कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खुलवाना होगा। इस योजना के तहत बेटी के अकाउंट में न्यूनतम राशि ढाई सौ से लेकर अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक जमा की जाती है जिस पर सरकार टैक्स छूट के साथ 7.6 % की दर से ब्याज प्रदान करती है।

यह राशि बेटी की शादी मे ही मिलती है 18 वर्ष के बाद आधी रकम को निकलवा सकते हैं और पूरी रकम 21 वर्ष की आयु होने पर प्राप्त कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) की शुरुआत साल 2015 में लोगों को पॉलिसी का लाभ पहुंचाने के लिए की गई थी। इस योजना की पेशकश भारत में लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन इसके साथ निजी बीमा कंपनियां, सहकारी और निजी बैंकों के द्वारा की जा रही है।

इस योजना के तहत यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु 55 साल से कम उम्र में किसी कारणवश हो जाती है तो PM Jeevan Jyoti Bima Yojana के तहत उनके परिवार वालों को 200000 की सरकार द्वारा बीमा राशि प्रदान की जाती है।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY)

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत गैस कनेक्शन लेने के लिए लाभार्थी को 1600 रूपये  की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है साथ ही इस योजना के माध्यम से  चूल्हा खरीदने पर पहली बार एलपीजी सिलेंडर भरवाने के लिए जो खर्च आता है उसके लिए EMI की सुविधा प्रदान की है।

ऐसा इसलिए कि यह योजना मुख्य रूप से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए शुरू की गई है उन्हें किसी भी तरह की आर्थिक तंगी ना झूझना पड़े इसके लिए सरकार ने इतना बड़ा कदम उठाया है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY)

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) की शुरुआत 26 मार्च 2020 को 21 दिनों के लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए की गई थी इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह था कि गरीब तबके के 80 करोड़ लोगों को लॉक डाउन में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

इस योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं के जनधन खाते में हर महीने 500 की सहायता राशि प्रदान की गई उसी के साथ प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त अनाज की सहायता गरीब और मध्यवर्गीय परिवार के लोगो के लिए की गई।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri MUDRA Yojana) की शुरुआत देश में छोटे व्यापारियों को नया बिजनेस शुरू करने और पुराने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए की गई थी। इस योजना के तहत 10 लाख  तक का ऋण कोई भी व्यक्ति बिना किसी गारंटर के बैंक से आसान शर्तों के साथ ले सकता है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) एक तरह से दुर्घटना बीमा पॉलिसी है जिसके तहत किसी भी तरह की दुर्घटना में मृत्यु या अपंग होने की स्थिति में बीमा की राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु पर उसे 2 लाख का बीमा दिया जाता है वही अपंग की स्थिति में 1 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाती है।

इस योजना में 18 से लेकर 70 वर्ष की आयु तक के लोग जुड़ सकते हैं उन्हें हर साल 12 रुपए प्रीमियम के तौर पर धारक को देने होते है।

प्रधानमंत्री संपन्न योजना (PMSY)

प्रधानमंत्री संपन्न योजना (Pradhan Mantri Sampann Yojana) पोर्टल की शुरूआत 29 दिसंबर 2018 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई थी इस योजना के तहत dotpension.gov.in वेबसाइट की शुरुआत की गई थी जिसकी मदद से आप घर बैठे वेबसाइट की मदद से पेंशन की स्थिति जान सकते हैं।

खादी ग्रामोद्योग विकास योजना (KGVY)

खादी ग्रामोद्योग विकास योजना (Khadi Gramodyog Vikas Yojana) के तहत 2023 -24 में नए कारीगरों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे इस योजना के तहत प्रत्येक गांव के 250 कारीगरों को रोजगार के विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे। खादी ग्रामोद्योग विकास योजना में खादी कारीगरों को 10 हज़ार चरखे, 2 हज़ार से अधिक करघे, 1 हज़ार से ज्यादा युद्धक इकाइयां प्रदान करके 50 से ज्यादा गांव में इस योजना की शुरुआत की जाएगी।

इसके साथ ही गांव और शहर में प्रत्येक खादी संस्थानों को 30% अनुदान देने का प्रावधान भी है जिससे खादी कारीगरों को प्रोत्साहन मिलेगा।

श्रेयस योजना

श्रेयस योजना (SHREYAS Scheme) की शुरुआत देश में छात्रों और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से की गई है। केंद्र सरकार ने छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट और रोजगार के लिए इस योजना का शुभारम्भ किया. जिससे नए ग्रेजुएट छात्रों को विशेष उद्योग में शिक्षा के विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे।

वरुण मित्र योजना (PMVMY)

मोदी सरकार ने वरुण मित्र योजना (PM Varun Mitra Yojana) की शुरुआत देश में बेरोजगार लोगों को ध्यान में रखते हुए की है इस योजना के तहत युवाओं को फ्री ट्रेंनिंग देकर उन्हें आगे नौकरी के लिए तैयार करना है। बेरोजगारों को मुफ्त ट्रेनिंग मिलने से उनके सामने नौकरी के विकल्प खुल जाएंगे और उन्हें आगे बढ़ने में प्रोत्साहन मिलेगा।

मातृत्व अवकाश प्रोत्साहन योजना (MLIS)

मातृत्व अवकाश प्रोत्साहन योजना (Maternity Leave Incentive Scheme) मुख्य रूप से काम करने वाली महिलाओं के लिए है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था मे महिला कुछ समय अवधि के लिए प्रतिष्ठानों के रोजगार को विनियमित करना और मातृत्व लाभ प्रदान करना है।

इस योजना के तहत महिलाओं को 26 हफ्ते की मैटरनिटी लीव दी जाती है साथ ही उन्हें 7 हफ्तों का पारिश्रमिक वेतन भी वापस कर दिया जाता है। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में की थी।

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड  (NCMC)

केंद्र सरकार ने नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (National Common Mobility Card) को 28 दिसंबर 2020 को लांच किया था इस कार्ड को केंद्र सरकार द्वारा लांच करने का उद्देश्य है कि इसके माध्यम से कई सारी सुविधाओं का लाभ लिया जा सके।

वर्तमान समय में इस कार्ड के माध्यम से लोग पार्किंग, मेट्रो, ट्रैन की टिकटों का भुगतान कर रहे है। यह कार्ड बिल्कुल डेबिट कार्ड की तरह काम करता हैं वर्तमान समय में 25 से अधिक बैंकों मे उपलब्ध करवाया गया है।

पीएम यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम (UBIS)

यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम (Universal Basic Income Scheme) के तहत देश के बेरोजगार युवक-युवतियों को बेरोजगारी भत्ता या सैलरी दी जाएगी हालांकि अभी तक इस योजना की शुरुआत नहीं की गई है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल्द ही इस योजना को शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत उन सभी लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।

वित्तीय सहायता की राशि लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी बेरोजगार युवक-युवतियों के साथ-साथ इस योजना का लाभ किसानों को भी मिल सकता है।

अटल पेंशन योजना (APY)

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme) की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री ने 1 जून 2015 को की थी इस योजना में मुख्य रूप से 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के लोग शामिल हो सकते हैं। इस योजना के तहत आपको 60 वर्ष की आयु तक प्रीमियम की राशि भरनी होती है और 60 वर्ष के बाद हर महीने पेंशन के तौर पर आपको राशि प्रदान की जाती है।

इसमें मिलने वाली राशि हर महीने 5 हज़ार रूपये तक होती है लेकिन यह आपके प्लान पर निर्भर करेगा कि आप को हर महीने कितनी राशि दी जाएगी आपने छोटे प्लान का प्रीमियम भरा है तो आपको कम पेंशन मिलेगी यदि बड़ा प्रीमियम प्लान लिया है तो आपको अधिक पेंशन मिलेगी।

आयुष्मान भारत योजना (AB PM-JAY)

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के तहत केंद्र सरकार देश के गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से निजात पाने के लिए स्वास्थ्य बीमा प्रदान कर रही है। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल 2018 को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के दिन की थी।

इस योजना के तहत केंद्र सरकार गरीब लोगों के परिवार वालों को सालाना 5 लाख  तक स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेगी जिसकी मदद से गरीब परिवार के लोग 5 लाख  तक का फ्री इलाज करवा सकेंगे।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)

केंद्र सरकार ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) की शुरुआत की इस योजना के तहत किसानों को किसी भी प्रकार की आपदा के चलते फसल के नुकसान होने पर बीमा प्रदान किया जाएगा।

इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने 88000 करोड रुपए का बजट निर्धारित कर रखा है। इसके तहत बीमा कंपनी को खरीफ की फसल पर 2% और रवि की फसल पर 1.5% भुगतान किसानों को करना होगा

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana) की शुरुआत साल 2015 में की गई थी. यह योजना विश्व युवा कौशल दिवस को लॉन्च की गई थी. इस योजना के तहत भारत देश में जितने भी पढ़े लिखे बेरोजगार युवा युक्तियां है उन्हें नौकरी देना और उसके साथ ही पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों को मुफ्त में औद्योगिक प्रशिक्षण देना शामिल था।

केंद्र सरकार देश के प्रत्येक राज्य में प्रशिक्षण केंद्र खोलेगी और युवाओं को मुफ्त में प्रशिक्षण देने के साथ-साथ सर्टिफिकेट भी देगी, जिससे उन्हें रोजगार तलाशने में कोई परेशानी ना आए।

मेक इन इंडिया (Make in India)

भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और देश की इकोनॉमी को और आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर 2014 को मेक इन इंडिया योजना की शुरुआत की। इस योजना का मुख्य उद्देश्य था कि भारत को वैश्विक स्तर पर ऊंचा उठाया जाए और सवा सौ करोड़ आबादी वाले देश को मजबूत निर्माण केंद्र में परिवर्तित किया जाए और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं।

मेक इन इंडिया का मुख्य उद्देश्य देश में उद्यमशीलता को बढ़ावा देना साथ ही देश के प्रत्येक गांव में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं पहुंचाई जा सके इस बात को भी ध्यान में रखा गया था।

ग्राम उजाला योजना

उजाला योजना (Gram UJALA Yojana) की शुरुआत बचत लैंप योजना के स्थान पर 1 मई 2015 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना के तहत बेहद ही कम मूल्य पर लोगों को एलईडी बल्ब दिए जाते हैं जिससे कि ज्यादा से ज्यादा बिजली की बचत की जा सके।

Share the post

PM Modi Yojana 2022 | भारत सरकार की योजनाओं के बारे में | Bharat Sarkar Ki Yojana in Hindi

×

Subscribe to राजकोषीय घाटा क्या होता है (fiscal Deficit In Hindi)

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×