Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Rajasthan BSTC Syllabus 2023 PDF Download

Rajasthan BSTC Syllabus 2023 PDF Download

BSTC Syllabus 2023, Rajasthan Bstc Syllabus Pdf Download, Pre DElEd 2023 Syllabus, BSTC 2023 Syllabus Download, Pre BSTC Syllabus PDF in Hindi, राजस्थान बीएसटीसी 2023 का सिलेबस।

अगर आपने राजस्थान बीएसटीसी / Pre DElEd 2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो आपके इसके एग्जाम पैटर्न को समझने और परीक्षा में पूछे जा सकने वाले प्रश्नों की प्रकृति को जानने के लिए BSTC Syllabus 2023 को जरूर डाउनलोड करना चाहेंगे। सभी स्टूडेंट्स के लिए english के साथ-साथ बीएसटीसी सिलेबस इन हिंदी में भी दिया गया है।

Rajasthan BSTC Syllabus 2023

Pre DElEd 2023 प्रवेश परीक्षा का आयोजन प्रारम्भिक शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा कराया जा रहा है। इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को बीएसटीसी/Pre DElEd सिलेबस 2023 के माध्यम से परीक्षा की तैयारी करनी होगी। प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा Rajasthan Bstc Syllabus 2023 को ऑनलाइन जारी किया गया है।

स्टूडेंट्स Rajasthan BSTC Syllabus 2023 pdf को डाउनलोड कर परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी subjects और topics के बारे में जान सकते है। बीएसटीसी जनरल का सिलेबस बीएसटीसी संस्कृत के सिलेबस से थोड़ा अलग है। हालांकि दोनों के सिलेबस में बहुत ज्यादा डिफरेंस नहीं है।

राजस्थान बीएसटीसी 2023 के आवेदन फॉर्म अभी तक शुरू नहीं हुए है। बाहरवीं कर चुके अभ्यर्थी बीएसटीसी परीक्षा में भाग लेने के लिए application form भर सकते है। आवेदन फॉर्म के समाप्त होने के कुछ समय बाद परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

Rajasthan BSTC 2023 Exam – Details

Exam

Basic School Training Certificate – BSTC (Pre DElEd)

Conducting Authority

Directorate of Elementary Education, Bikaner

Course Type

Primary Teacher Eligibility

Exam Catagory

Entrance Test

Application Form

Online

Exam Mode

Offline

BSTC Total Questions

200

BSTC Total Marks

600

Official Website

www.panjiyakpredeled.in

Pre DElEd 2023 Exam Pattern

राजस्थान बीएसटीसी 2023 की परीक्षा के प्रश्न पत्र में कुल 200 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा और पेपर का कुल अंक भार 600 अंक है। पेपर में सभी प्रश्न Multiple Choice Questions (MCQs) होंगे यानि अभ्यर्थी को प्रत्येक प्रश्न के चार ऑप्शन में एक ऑप्शन को सलेक्ट करना है।

परीक्षा का प्रश्न पत्र 05 भागों में विभाजित होगा। पहले भाग में General Knowledge (GK) के 50 प्रश्न होंगे। दूसरे भाग में Mental Ability के 50 प्रश्न होंगे।

प्रश्न पत्र के तीसरे सेक्शन में Teaching Aptitude के 50 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न अधिकतम 03 अंकों का होगा। इसके साथ ही इस सेक्शन में प्रत्येक प्रश्न के दो ऑप्शन 03, और 02 अंकों के होंगे। एक ऑप्शन का अंक भार जीरो होगा।

बीएसटीसी प्रश्न पत्र का चौथा सेक्शन Language Ability का होता है। इसमें अभ्यर्थी को Sanskrit और Hindi में से एक भाषा के प्रश्नों को करना होता है। बीएसटीसी जनरल के स्टूडेंट्स को हिन्दी के प्रश्न और बीएसटीसी संस्कृत के अभ्यर्थी को संस्कृत भाषा के प्रश्नों को हल करना है। इस सेक्शन में 30 प्रश्न होते है।

बीएसटीसी प्रश्न पत्र का पाँचवा सेक्शन भी Language Ability का है और इसमें स्टूडेंट्स को English के 20 प्रश्न हल करने है।

बीएसटीसी के परीक्षा पैटर्न को समझकर और सिलेबस के अनुसार परीक्षा तैयारी कर pre deled exam को पास किया जा सकता है। Pre BSTC 2023 का Exam Pattern नीचे दिया गया है।

Subject Name

Questions

Marks

General Knowledge (GK)

50

150

Mental Ability

50

150

Teaching Aptitude

50

150

Language Ability (Sanskrit or Hindi)

30

90

Language Ability (English)

20

60

Total

200

600

बीएसटीसी की परीक्षा राजस्थान के विभिन्न जिलों में ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाती है और इसके पेपर का समय तीन घंटे का होता है। इसमें negative मार्किंग का प्रावधान नहीं होता है यानि स्टूडेंट्स प्रश्न के गलत होने की प्रवाह किए बिना प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए omr शीट में गोला भर सकते है।

राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस

Pre Deled Exam 2023 के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थी राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस के चारों खंडों को नीचे देख सकते है। बीएसटीसी परीक्षा में पेपर का पैटर्न इन्हीं के आधार पर होने वाला है।

राजस्थान बीएसटीसी 2023 का Mental Ability का सिलेबस निम्नलिखित है:

  • (अ) Mental Ability (मानसिक योग्यता) – 50 प्रश्न
    • Reasoning (तार्किक योग्यता),
    • Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता).
    • Discrimination (विभेदीकरण),
    • Relationship (सम्बन्धता).
    • Analysis (विश्लेषण),
    • Logical Thinking (तार्किक चिन्तन)

बीएसटीसी 2023 में General Knowledge (GK) खंड का सिलेबस निम्न है:

  1. (ब) General Awareness of Rajasthan (राजस्थान की सामान्य जानकारी) – 50 प्रश्न
    • Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष),
    • Political Aspect (राजनैतिक पक्ष),
    • Art, Culture and Literature Aspect
    • (कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष),
    • Economic Aspect (आर्थिक पक्ष),
    • Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष),
    • Folk Life (लोक जीवन),
    • Social Aspect (सामाजिक पक्ष),
    • Tourism Aspect (पर्यटन पक्ष)

Pre Deled यानि बीएसटीसी 2023 में Teaching Aptitude खंड का syllabus निम्न है:

  • (स) Teaching Aptitude (शिक्षण अभिक्षमता) – 50 प्रश्न
    • Teaching Learning (शिक्षण अधिगम),
    • Leadership Quality (नेतृत्व गुण),
    • Creativity (सृजनात्मकता),
    • Continuous and Comprehensive Evaluation (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन),
    • Communication Skills (संप्रेषण कौशल),
    • Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति)
    • Social Sensitivity (सामाजिक संवेदनशीलता) (द)

बीएसटीसी 2023 के पेपर में Language Ability सेक्शन का सिलेबस इस अनुसार है:

  • Language Ability (भाषा योग्यता)-50 प्रश्न
    • English – 20 प्रश्न
      • Comprehension,
      • Spotting Errors,
      • Narration,
      • Prepositions,
      • Connectives,
      • Correction of Sentences,
      • Kind of Sentences,
      • Sentence Completion,
      • Tense, Vocabulary,
      • Synonym,
      • Antonyms, One Word Substitution,
      • Spelling Errors.
    • Sanskrit संस्कृत – 30 प्रश्न
      • स्वर
      • व्यंजन, (उच्चारण स्थान),
      • शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकरान्त स्त्रीलिंग, नपुंसक लिंग)
      • धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, लड्.लकार एवं विधिलिंगलकार),
      • उपसर्ग एवं प्रत्यय,
      • संधि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि),
      • समास (तत्पुरुष, द्विगु एवं कर्मधारय समास),
      • लिंग एवं वचन, विभक्तियां एवं कारक ज्ञान
    • अथवा Hindi (हिन्दी) – 30 प्रश्न
      • ज्ञान
      • पर्यायवाची शब्द,
      • विलोम शब्द
      • युग्म शब्द,
      • वाक्य विचार,
      • शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि),
      • मुहावरे एवं कहावतें,
      • संधि,
      • समास,
      • उपसर्ग,
      • प्रत्यय,
      • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द।

BSTC Syllabus 2023 PDF Download

प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा अभी तक बीएसटीसी परीक्षा 2023 के लिए ऑफिसियल सिलेबस को जारी नहीं किया गया है। हालांकि, स्टूडेंट्स को बता दें कि बीएसटीसी की परीक्षा के सिलेबस में हर साल कोई परिवर्तन नहीं होता है। पिछले कई सालों से एक ही सिलेब्स के अनुसार परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

परीक्षा कराने वाली अथॉरिटी द्वारा बीएसटीसी के application form भरे जाने की अधिसूचना के साथ ही बीएसटीसी के सिलेबस को पीडीएफ़ फॉर्मेट में जारी कर दिया जाता है। सिलेबस में उन सभी topics में दिया जाता है जिनसे जुड़े प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे।

स्टूडेंट्स सिलेबस में यहाँ दिए topics को अच्छे से देख सकते है। इसके अलावा बेहतर तैयारी के लिए सिलेबस को अपने डिवाइस पर डाउनलोड भी कर सकते है या इसका प्रिन्ट निकालकर भी अपने पास रख सकते है। BSTC Syllabus 2023 PDF Download link टेबल में दिया है।

BSTC Syllabus 2023 PDF

Download

BSTC Syllabus 2023 in Hindi PDF Download

प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा BSTC/ Pre DElEd Syllabus 2023 in Hindi में जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से PDF Download कर सकते है।

The post Rajasthan BSTC Syllabus 2023 PDF Download appeared first on Anushka Academy Join Today For Sure Success ..



This post first appeared on 10 Best Tips To Crack SSC-CGL, please read the originial post: here

Share the post

Rajasthan BSTC Syllabus 2023 PDF Download

×

Subscribe to 10 Best Tips To Crack Ssc-cgl

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×