Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

{YSR} Sampoorna Poshana Scheme | Benefits, Objective in Hindi

Andhra Pradesh Sampoorna Poshan Plus Scheme | संपूर्ण पोषण प्लस योजना | Apply Online for Sampoorna Poshan Plus Abhiyan Yojana |  Last Date of Registration of YSR SPPS Yojana | Sampoorna Poshana Scheme @pmhelpline.com.

किसी भी महिला के लिए उसके जीवन के सबसे प्यारा लेकिन कठिन समय तब होता हैं जब वह प्रेग्नेंट होती हैं। अपने प्रेग्नेंसी के दौरान हर महिला सुरक्षित और बेहतर देखबाल रहना चाहती हैं, बेशक अच्छे आय वाले परिवारों की महिलाएं इस समय देखभाल और सुरक्षा के साथ रहती हैं लेकिन उनका क्या जो ऐसे परिवारों में हैं जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हैं? इनके बारे में सरकार सोचती हैं। विभिन्न राज्यो के द्वारा इस प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है जिनमें प्रेग्नेंट महिला का ख्याल रखा जाता है और उन्हें प्रेगनेंसी के दौरान एक बेहतरीन जीवन दिया जाता है। ऐसी की एक योजना Sampoorna Poshan Scheme 2023 हैं जो आंध्र प्रदेश की सरकार के द्वारा चलाई जा रही हैं। इस लेख में हम Sampoorna Poshan Scheme Benefits और Sampoorna Poshan Scheme Objective के बारे में बात करेंगे।

YSR Sampoorna Poshana Plus Scheme

Sampoorna Poshana Scheme Plus Yojana 2023 Registration/Online Form Detail

Name of the Sarkari Yojana Andhra Pradesh YSR Sampoorna Plus Scheme
Launched By CM Jagan Mohan Reddy
Launched Date NA
Beneficiary Pregnant Women and Eligible Child Families
Post Category Sarkari Yojana 2023
Scheme Status Available Now
Official Website https://navasakam.ap.gov.in/
YSR Sampoorna Poshana Plus Yojana

आंध्र प्रदेश सम्पूर्ण पोषण प्लस योजना क्या हैं?

आंध्र प्रदेश संपूर्ण पोषण प्लस योजना आंध्र प्रदेश के द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जिसका सीधा लाभ उन महिलाओं को होगा जो बच्चे को जन्म देने वाली है। यह योजना लोन के बीच में 1 सितंबर 2020 को शुरू की गई है। आंध्र प्रदेश संपूर्ण पोषण प्लस योजना का लाभ ना केवल उन महिलाओं को होगा जो प्रेग्नेंट है बल्कि प्रेगनेंसी के बाद दी कुछ महीनों तक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलता रहेगा और साथ में नवजात शिशु को भी योजना का लाभ दिया जाएगा। यह योजना राज्य में मौजूद 77 पैतृक मंडल के द्वारा चलाई जाएगी।

AP Jagananna Vidya Deevena Scheme

Sampoorna Poshana Scheme 2023 Online Registration

डाइट योजनाएं 55,607 आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से सिक्योर की जाएंगी, जिनमें लगभग 30 लाख महिलाएँ शामिल हैं। अर्थात सरल भाषा मे कहा जाए तो इस योजना में महिला को पर्टीलश तौर पर आंगनबाड़ी और पेत्रक मंडलों के द्वारा लाभ प्रदान किया जाएगा और साथ में हॉस्पिटैलिटी की सुविधा भी राज्य में उपस्थित चयनित अस्पताल के द्वारा दी जाएगी। इस योजना के द्वारा प्रेग्नेंट महिलाओं को आधा वर्ष से लेकर 3 साल तक के बच्चे को प्रॉपर न्यूट्रीशियन दिया जाएगा। ऑथोरिटीज के द्वारा मबिल की डाइट के लिये हर महीने 11 और बच्चे की डाइट के लिए 553 रुपये खर्च किये जायेंगे। इस योजना में करीब 308 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे।

AP YSR Rythu Bharosa Scheme 2023

संपूर्ण पोषण योजना का उद्देश्य क्या है?

यह बात हम सभी जानते हैं कि प्रेग्नेंट महिला की सटीक देखभाल और उसे न्यूट्रिशन मिलना काफी जरूरी होता है लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण काफी सारे परिवारों की महिलाओं को ना तो बेहतर न्यूट्रिशन मिल पाता है और ना ही उसकी देखभाल होती है। लेकिन राज्य सरकार चाहती है कि प्रेग्नेंट महिलाओं को हर प्रकार की सुविधा मिले और इसी वजह से संपूर्ण पोषण योजना चलाई जा रही है। इस योजना का कार्यभार आंगनवाड़ी विभागों को और पैतृक मंडल को सौंपा गया है और इस योजना के लिए सरकार 300 करोड़ से अधिक रूपए खर्च कर रहे हैं तो साफ हैं कि यह योजना एक बेहतरीन स्तर पर चलाई जा रही है। संपूर्ण पोषण योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर प्रेग्नेंट महिलाओं और नवजात शिशु की बेहतरीन देखभाल है।

Sampoorna Poshana Scheme in Telugu

Sampoorna Poshan Scheme का लाभ उठाने के लिए पात्रता

Sampoorna Poshana Scheme का लाभ उठाने के लिए उधर 30 या फिर कहा जाए तो राज्य सरकार के द्वारा कुछ पात्रताए तय की गई है, जिनके अनुसार ही आवेदकों को योजना का लाभ मिलेगा। यह पात्रताए कुछ इस प्रकार हैं:

  • इस योजना का लाभ केवल राज्य में रहने वाली प्रेग्नेंट महिलाए या फिर नवजात शिशु को जन्म दे चुके महिलाएं उठा पाएगी।
  • इस योजना का लाभ बच्चे भी उठा सकेंगे।
  • योजना का लाभ केवल आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं और बच्चे ही उठा सकेंगे।
  • इस योजना का लाभ केवल आंध्र प्रदेश के स्थायी नागरिक ही उठा सकेंगे।
  • योजना का लाभ उठाने वाले बच्चो की उम्र 6 से 62 महिने के बीच होनी चाहिए।

आंध्र प्रदेश पोषण प्लस योजना का लाभ जिन जिलों को अब तक मिल चूका है उनकी सूचि

District Name Mandal Name Scheduled / TSP
SRIKAKULAM VEERAGHATTAM TSP
SRIKAKULAM BURJA TSP
SRIKAKULAM PALAKONDA TSP
SRIKAKULAM SEETHAMPETA Scheduled
SRIKAKULAM BHAMINI TSP
SRIKAKULAM KOTHURU TSP
SRIKAKULAM HIRAMANDALAM TSP
SRIKAKULAM SARUBUJJILI TSP
SRIKAKULAM JALUMURU TSP
SRIKAKULAM SARAVAKOTA TSP
SRIKAKULAM PATHAPATNAM TSP
SRIKAKULAM MELIAPUTTI TSP
SRIKAKULAM TEKKALI TSP
SRIKAKULAM NANDIGAM TSP
SRIKAKULAM PLEASE TSP
SRIKAKULAM MANDALA TSP
SRIKAKULAM SOMPETA TSP
SRIKAKULAM KANCHILI TSP
SRIKAKULAM LAKSHMINARSUPETA TSP
VIZIANAGARAM KOMARADA TSP
VIZIANAGARAM GUMMALAKSHMIPURAM Scheduled
VIZIANAGARAM KURUPAM TSP
VIZIANAGARAM JIYYAMMAVALASA TSP
VIZIANAGARAM PARVATHIPURAM TSP
VIZIANAGARAM MAKKUVA TSP
VIZIANAGARAM SALURU TSP
VIZIANAGARAM PACHIPENTA TSP
VISAKHAPATNAM MUNCHINGPUT Scheduled
VISAKHAPATNAM PEDABAYULU Scheduled
VISAKHAPATNAM HUKUMPETA Scheduled
VISAKHAPATNAM DUMBRIGUDA Scheduled
VISAKHAPATNAM ARAKUVALLEY Scheduled
VISAKHAPATNAM ANANTHAGIRI Scheduled
VISAKHAPATNAM CHEEDIKADA TSP
VISAKHAPATNAM MADUGULA TSP
VISAKHAPATNAM PADERU Scheduled
VISAKHAPATNAM G.MADUGULA Scheduled
VISAKHAPATNAM CHINTHAPALLI Scheduled
VISAKHAPATNAM G.K.VEEDHI Scheduled
VISAKHAPATNAM KOYYURU Scheduled
VISAKHAPATNAM GOLUGONDA TSP
VISAKHAPATNAM NATHAVARAM TSP
VISAKHAPATNAM ROLUGUNTA TSP
VISAKHAPATNAM RAVIKAMATHAM TSP
EAST GODAVARI MAREDUMILLI Scheduled
EAST GODAVARI Y RAMAVARAM Scheduled
EAST GODAVARI ADDATEEGALA Scheduled
EAST GODAVARI RAJAVOMMANGI Scheduled
EAST GODAVARI KOTANANDURU TSP
EAST GODAVARI SANKHAVARAM TSP
EAST GODAVARI PRATHIPADU TSP
EAST GODAVARI YELESWARAM TSP
EAST GODAVARI GANGAVARAM Scheduled
EAST GODAVARI RAMPACHODAVARAM Scheduled
EAST GODAVARI DEVIPATNAM Scheduled
EAST GODAVARI ROWTHALPUDI TSP
EAST GODAVARI NELLIPAKA Scheduled
EAST GODAVARI KUNAVARAM Scheduled
EAST GODAVARI CHINTUR Scheduled
EAST GODAVARI VARARAMACHANDRAPURAM Scheduled
WEST GODAVARI JEELUGUMILLI Scheduled
WEST GODAVARI BUTTAYAGUDEM Scheduled
WEST GODAVARI POLAVARAM Scheduled
WEST GODAVARI KOYYALAGUDEM TSP
WEST GODAVARI CHINTALAPUDI TSP
WEST GODAVARI NARSAPURAM TSP
WEST GODAVARI KUKUNOOR Scheduled
WEST GODAVARI VILERPADU Scheduled
GUNTUR MACHERLA TSP
GUNTUR DURGI TSP
GUNTUR VELDURTHI TSP
PRAKASAM YERRAGONDAPALEM TSP
PRAKASAM PULLALACHERUVU TSP
PRAKASAM DORNALA TSP
KURNOOL KOTHAPALLE TSP
KURNOOL ATMAKUR TSP
KURNOOL SRISAILAM TSP

संपूर्ण पोषण योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कैसे करे?

अगर आप योजना के लिए अपात्र आगे देखो तो आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जा सकते हैं। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा खुद अपने नजदीकी क्षेत्रों का सर्वेक्षण भी किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक महिलाओं और बच्चों को इस योजना का लाभ दिया जा सके। सभी बच्चों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं को स्वतः ही आंध्र प्रदेश की इस सम्पूर्णा पोशन प्लस योजना में रजिस्टर किया जाएगा। अर्थात सरकार ने योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का काम अनगांवड़ी विभाग को दिया हैं।

{AP} YSR Cheyutha Scheme 2023

The post {YSR} Sampoorna Poshana Scheme | Benefits, Objective in Hindi appeared first on PMHELPLINE.



This post first appeared on PMHelpline - Latest Govt Jobs, Sarkari Yojana, Employment News Portal, please read the originial post: here

Share the post

{YSR} Sampoorna Poshana Scheme | Benefits, Objective in Hindi

×

Subscribe to Pmhelpline - Latest Govt Jobs, Sarkari Yojana, Employment News Portal

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×