Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Election Donations Shayari Status Quotes in Hindi – चुनावी चंदे पर शायरी

इस आर्टिकल मे माध्यम से मै आपको चुनावी चंदे पर शारयी कोट्स दे रहा हूँ, जिसका प्रयोग आप सबी लोग अपनी सोशल मिडिया प्रोफाइल पर कर सकते हैं। इस Election Donations Shayari Status Quotes in Hindi मे मैने कुल 10 से भी अधिक तथा अच्छी शयरी का कलेक्शन दिया है।

राजनीति की यह सबसे बड़ी
बिडंबना है कि ईमानदार लोग
राजनीति करते नहीं है और जो
करते है उन्हें बड़े पद नहीं मिलते हैं।

इश्क़ में भी सियासतें निकलीं
क़ुर्बतों में भी फ़ासला निकला

देखोगे तो हर मोड़ पे मिल जाएँगी लाशें
ढूँडोगे तो इस शहर में क़ातिल न मिलेगा
Election Donations Status in Hindi

वो ताज़ा-दम हैं नए शो’बदे दिखाते हुए
अवाम थकने लगे तालियाँ बजाते हुए

ये सच है रंग बदलता था वो हर इक लम्हा
मगर वही तो बहुत कामयाब चेहरा था

चुनावी चंदे पर स्टेटस

किसे अच्छा कहे और किसे कहे बुरा,
जनता के पीठ में सबने मारा है छुरा।
Election Donations Status

जिंदगी जीने की उम्मीद ढूंढते है जहर में,
इक ईमानदार ढूंढ रहे है चोरों के शहर में।

भ्रष्टाचार का अब ना खेल हो,
ईमानदारी की चलती रेल हो,
चुनावी चंदे पर ऐसा क़ानून बने कि
भ्रष्टाचारी ना रहे या तो जेल हो।

Election Donations Shayari

राजनीतिक दलों को मिलने वाले
चुनावी चंदे में पारदर्शिता का होना
अति आवश्यक है। ताकि भविष्य
में कोई घोटाला ना हो।

कुर्सी है तुम्हारा ये जनाज़ा तो नहीं है
कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते

मुझ से क्या बात लिखानी है कि अब मेरे लिए
कभी सोने कभी चाँदी के क़लम आते हैं
Election Donations Shayari in Hindi

Election Donations Shayari in Hindi

पहले लड़े थे गोरों से,
अब लड़ेंगे चंदा चोरों से।

हर कोई खुश हो गया
जब ईमादारी का बिगुल बजा जोर से,
हम कितना भी ईमानदार नेता चुन ले
पर उम्मीद नहीं रख सकते है चोर से।
Election Donation

सच और झूठ का शोर है,
सोशल मीडिया का दौर है,
बड़ी होशियारी से चुनना होगा नेता
यहाँ मामला कुछ और है।
#ElectoralBonds

Election Donations Status in Hindi

हर दिन हर महीने हर साल
भ्रष्टाचार का मुद्दा उछाला जा रहा है,
आज मैं खामोश कैसे रहूँ जब
देश की तरक्की को टाला जा रहा है।

फैला हुआ है उसके झूठ का धंधा,
जनता समझती नहीं खेल इनका गंदा,
खूबसूरती से सच बोलता है वो बंदा,
अब इसे स्कैम कहो या चुनावी चंदा।

ऐसे ही हमारे जज्बातों के साथ खेलता है नेता,
मैं बड़ा ईमानदार हूँ बेईमानी का इक पैसा नहीं लेता।

Election Donations Quotes in Hindi

चमत्कार देखिये जिस कंपनी की कमाई चवन्नी है,
वो भी खरीदता है 1 रूपये का इलेक्टोरल बांड।

किसे-किसे भ्रष्टाचारी कहें ऐ दोस्त,
लूटा तो सभी ने हैं विश्वास भरे वादे करके।

भ्रष्टाचार को मिटाना आसान नहीं है,
ये तो बड़े-बड़े राजनीतिक दल है,
आप छोटे-छोटे सरकारी ऑफिस और
कोर्ट-कचहरी में जाकर देखें।

इसे भी पढ़े

Mahakal Status in Hindi

Bad Boy Status in Hindi

Broken Heart Status in Hindi 2 Lines

चुनाव के मौसम मे रोज ही नये उठा पटक होती रहती है, और इसी मे लोगो के बीच राजनीति की चर्चा बहुत अधिक होती है, इसी मे Election Donations की बात बहुत चर्चा मे है, देखना यह है कि कौन अबकी चुनाव जीतेगा।



This post first appeared on Opgyan, please read the originial post: here

Share the post

Election Donations Shayari Status Quotes in Hindi – चुनावी चंदे पर शायरी

×

Subscribe to Opgyan

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×