Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

14th Installment of PM Kisan : वजह जानकर चौंक जाएंगे आप ! ₹2000 पाने से वंचित रह जाएंगे किसान भाई, पढ़िए खबर..!

14th Installment of PM Kisan :- मोदी सरकार की ओर से पीएम किसान योजना के तहत आने वाली 14वी किस्त की तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी है.पता ना कब ऑफीशियली आपके खाते में पैसे ट्रांसफर होने का मैसेज आ जाए,लेकिन किस की अदायगी से पहले आपको कुछ खास बातें जरूर पता होनी चाहिए.मोदी सरकार ने हाल ही में ₹2000 की तेरहवीं किस्त में कई लाख किसान भाइयों को बड़ा झटका देकर उनके मन को झकझोर दिया है.जिससे लोगों को निराशा हाथ लगी थी.ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा काम है.जिसे ना किया जाए तो किस्त का पैसा बीच में ही लटक जाएगा.इस बात को जानने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक आराम से पढ़े.

14th Installment of PM Kisan

मोदी सरकार की ओर से चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा सिर्फ उन किसानों को मिल सकेगा.जिन्होंने अपना EKYC करा रखा है.आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जिन किसान भाइयों ने ईकेवाईसी की प्रक्रिया नहीं कराई है.उनको अगली किस्त का फायदा नहीं मिल सकेगा.

ऐसे में अगर आप भी अगली किस्त का फायदा उठाना चाहते हैं तो तुरंत घर से बाहर निकले और किसी भी सीएससी सेंटर पर जाकर ईकेवाईसी का काम फटाफट करवा ले.अगर आपने तनिक भी लेटलतीफी की तो पछतावा के सिवा कुछ हाथ ना मिलेगा.Read More :- https://www.uppoliceresults.co.in/pm-kisan-yojana-2022-3/

जानिए किन लोगों को नहीं मिलता PM Kisan का लाभ !

अगर आप किसी संस्थागत भूमि धारक जमींदार की भांति है तो आपको पीएम किसान का फायदा नहीं मिलेगा.वैसे किसान जिसमें एक या एक से अधिक सदस्य निम्नलिखित श्रेणी से बिलॉन्ग करते हैं वे भाई भी पीएम किसान स्कीम का फायदा नहीं उठा सकेंगे.

  • i. संवैधानिक पदों पर हैं या पहले रहे हों।
  • ii. पूर्व और वर्तमान मंत्री/राज्य मंत्री, राज्य सभा/राज्य विधानसभाओं/लोकसभा/राज्य विधान परिषदों के पूर्व या वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर और जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष।
  • iii. केंद्र/राज्य सरकार के मंत्रालयों/कार्यालयों/विभागों और इसकी क्षेत्रीय इकाइयों के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी, केंद्रीय या राज्य सार्वजनिक उपक्रमों और सरकार के अधीन संबद्ध कार्यालयों/स्वायत्त संस्थानों के साथ-साथ स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारी (मल्टी टास्किंग स्टाफ/lV क्लास/ग्रुप डी कर्मचारी को छोड़कर)
  • lV. 10,000 रुपये या इससे अधिक की पेंशन पाने वाले सभी सेवानिवृत्त पेंशनभोगी (MTS Staff को छोड़कर)।
  • v. पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड एकाउंटेंट और आर्किटेक्ट भी पीएम किसान योजना का लाभ नहीं ले सकते।
  • vi. वे सभी व्यक्ति जिन्होंने पिछले असेसमेंट ईयर में आयकर का भुगतान किया था, वे भी योजना का फायदा नहीं उठा सकते।Read More :-https://www.uppoliceresults.co.in/pm-kisan-mandhan-yojana-2022-2/

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने 14th Installment of PM Kisan के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !

The post 14th Installment of PM Kisan : वजह जानकर चौंक जाएंगे आप ! ₹2000 पाने से वंचित रह जाएंगे किसान भाई, पढ़िए खबर..! appeared first on UP Police Results.



This post first appeared on UP Police Results, please read the originial post: here

Share the post

14th Installment of PM Kisan : वजह जानकर चौंक जाएंगे आप ! ₹2000 पाने से वंचित रह जाएंगे किसान भाई, पढ़िए खबर..!

×

Subscribe to Up Police Results

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×