Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

LPG Cylinder Price 2023 : महंगाई से मिलेगा छुटकारा ! अब सिर्फ 587 रुपए में भरवाएं Cylinder, पढिए पूरी खबर…!

LPG Cylinder Price 2023 :- दरअसल मोदी सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर के दामों को लेकर एक नया अपडेट जारी कर दिया गया है. जिसके मुताबिक दिन प्रतिदिन महंगाई की मार के कारण आम जनता को अपने रोजमर्रा की जिंदगी को बस गुजरने के लिए काफी ज्यादा प्रॉब्लम से गुजरना पड़ रहा है. ऐसे में डीजल पेट्रोल सबका सब महंगा हो चुका है.जाहिर तौर पर जनता के हित में सोचने वाले सरकार की ओर से एक नया ऐलान का खुलासा किया गया है तथा LPG Gas Cylinder के ऊपर नई सब्सिडी राशि भुगतान के तौर पर आदेशित की जा रही है. तो चलिए इस संबंध में आपकी जानकारी दुरुस्त कर दी जाए.

LPG Cylinder Price 2023

आज की तारीख में मोदी सरकार के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट में यह बताया जा रहा है, कि गैस सिलेंडर के दाम अब किसी भी समय नीचे गिर सकते हैं. ऐसा इसीलिए हुआ क्योंकि सरकार अब गैस सिलेंडर के ऊपर एक्स्ट्रा सब्सिडी के लिए अपने आप को तैयार कर चुकी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गैस सिलेंडर आपको अब ₹1100 में नहीं बल्कि 587 रुपए में मिलेगा. हालांकि गैस सिलेंडर का नया नियम बस कुछ ही राज्यों में लागू होने के समूचे प्रावधान है.

चाहे बिहार हो या राजस्थान हरियाणा हो या पंजाब उत्तर प्रदेश हो या मध्य प्रदेश अर्थात जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक तथा अट से लेकर कटक तक गैस सिलेंडर के दामों में आपको कमी देखने को लगातार मिल रही है. इस नए नियम को 25 May से लागू किया जाएगा.

मीडिया खबरों की माने तो राजधानी दिल्ली में व्यावसायिक एलपीजी गैस सिलेंडर 1856 रुपए का मिल रहा है, जबकि राजधानी दिल्ली में 14.2 kg सिलेंडर की कीमतों में परस्पर कोई बदलाव नहीं किया गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दामों में लगातार बढ़ोतरी से लोग काफी ज्यादा परेशान है. ऐसे में मोदी सरकार द्वारा इस नए सख्त कदम को भी उठाया जाएगा.Read More :- PPO Number Update 2023 : बहुत जरूरी हैं  EPFO का यह नंबर, जानिए कैसे मिलेगा दुबारा..

2023 में जल्द हीं शुरू होगी सब्सिडी की प्रक्रिया !

अगर मोदी सरकार के प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. तो सरकार जल्द ही गैस सिलेंडर पर फिर से सब्सिडी देने की प्रक्रिया शुरू कर सकती है. इसका मतलब यह हुआ कि आपको गैस के एक सिलेंडर के लिए ₹900 देने के बजाय मात्र 587 रुपए भरने होंगे.

दरअसल महामारी के वक्त मोदी सरकार ने रसोई गैस के सब्सिडी के साथ-साथ कई दूसरी सुविधाओं को भी बंद कर दिया था.इसलिए मोदी सरकार अब रसोई गैस पर सब्सिडी की सेवा को बहाल करने के प्लान पर बेहद shakthi के साथ काम कर रही है.Read More :- EPFO update: अब बिना UAN नंबर के भी चेक कर सकते हैं PF खाते का बैलेंस, जानिए क्या है प्रोसेस.

2023 में रसोई गैस हो जाएगा सस्ता !

मोदी सरकार के तर्ज पर देश के सभी राज्यों को रसोई गैस पर सब्सिडी देने की योजना बहाल की जा रही है. ज़ाहिर तौर पर यह सब्सिडी लोगों के लिए रसोई गैस खरीदने की प्रक्रिया को सस्ता कर देगी. ऐसे में अगर सरकार चाहे भी तो लोहे के सिलेंडरों के बजाय मिश्रित सिलेंडरों का उपयोग करने पर अपनी हामी भर सकती है.

चुकी मिश्रित सिलेंडर लोहे के सिलेंडर के तुलना में बहुत हल्के होते हैं लेकिन उससे कई गुना ज्यादा मजबूत भी..आज की तारीख में बढ़ती महंगाई की मार से देश का हर वर्ग परेशान हो चुका है क्योंकि आज के टाइम में आए के साधन कम हो चुके हैं और खर्चें कही न कही हद से ज्यादा बढ़ चुके हैं.Read More :- EPFO Latest News: ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स की बढ़ेगी अब Pension! सरकार ने दिया बड़ा बयान.

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने LPG Cylinder Price 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !

The post LPG Cylinder Price 2023 : महंगाई से मिलेगा छुटकारा ! अब सिर्फ 587 रुपए में भरवाएं Cylinder, पढिए पूरी खबर…! appeared first on UP Police Results.



This post first appeared on UP Police Results, please read the originial post: here

Share the post

LPG Cylinder Price 2023 : महंगाई से मिलेगा छुटकारा ! अब सिर्फ 587 रुपए में भरवाएं Cylinder, पढिए पूरी खबर…!

×

Subscribe to Up Police Results

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×