Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Rajasthan BSTC Application Form 2023 : एप्लीकेशन फॉर्म, योग्यता, आयु सीमा, आवेदन [ Detailed Notification]

Rajasthan BSTC Application Form 2023 :- जो भी स्टूडेंट बीएसटीसी करना चाहते हैं. उन्हें हर साल की भांति इस साल भी आज आने का इंतजार है कि आखिरकार (bstc pre exam 2023) कब होगा. क्योंकि राजस्थान में बीएसटीसी कोर्स को D.el.ed के नाम से जाना जाता है तथा इस Course का समय काल 2 वर्ष माना जाता है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Rajasthan BSTC 2023 का फॉर्म भरने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

ऐसे में Pre D.el.ed 2023 एग्जाम हेतु फॉर्म 10 जुलाई 2023 से लेकर 30 जुलाई 2023 तक भरे जाएंगे. तो चलिए आपके साथ BSTC Apply Form 2023, DELED 2023 के संबंध में पूरी जानकारी साझा करते हैं. ऐसे में आर्टिकल को अंत तक आराम से पढ़े. ताकि कोई जानकारी छूट न जाए.

Rajasthan BSTC Application Form 2023

इस बार राजस्थान सरकार की ओर से डीएलएड की परीक्षा करवाने का दायित्व पंजीयक शिक्षा विभाग बीकानेर को सौंपा गया है लेकिन इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा में तृतीय श्रेणी शिक्षक यानी level-1 के पदों पर बैठने के लिए 2 वर्षीय डिप्लोमा का होना आवश्यक है. यानि 2 वर्षीय डिप्लोमा अर्थात् D.el.Ed  में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों का चयन Pre D.eL.eD Exam के बेसिस पर किया जाएगा. हाल ही में राजस्थान सरकार की ओर से फ्री डीएलएड एग्जाम के जरिए 372 डीएलएड कॉलेजों में करीब 25000 सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश मिल सकेगा. Read More :- EPFO Big Update : 6 करोड पीएफ कर्मचारी हुए मालामाल ! ऐसे चेक करें ब्याज की राशि…

BSTC 2023 Application Form : Quick Review

Examination NamePre Deled Exam 2023-24
Secondary NameBasic School Teaching Courses
Conducted byDept of Elementary Education, Rajasthan
Application modeOnline
Type of ExamEntrance exam
Form Apply Date10th – 30th July 2023
Official Websitehttp://panjiyakpredeled.in/

BSTC 2023 Documents : ज़रूरी दस्तावेज़ !

बीएसटीसी 2023 मैं आवेदन पत्र भरने हेतु विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है. जो कि इस प्रकार है.

  • कक्षा 10 की मार्कशीट !
  • कक्षा 12 की मार्कशीट।
  • कक्षा दसवीं तथा 12वीं के प्रमाण पत्र।
  • उप श्रेणी प्रमाण पत्र ।
  • आरक्षण प्रमाण पत्र।
  • Sport size of photograph जिसका मैक्सिमम साइज 100kb के साथ सिग्नेचर 50 kb jpg फॉर्मेट के साथ।Read More :- Jeevan Pramaan Patra Latest News: EPFO ने life Certificate के लिए जारी की नई गाइडलाइंस, जानें डिटेल्स

BSTC Age Limit 2023 : निर्धारित उम्र सीमा

BSTC Age Limit 2023 : राजस्थान सरकार की ओर से बीएसटीसी 2023 हेतु भारतीय आवेदन कर सकते हैं. जिनकी अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तक हो. इसके अलावा विधवा तलाकशुदा परित्याग महिलाओं तथा राज्यसभा में स्वागत शिक्षकों के लिए आयु सीमा का कोई बंधन नहीं रखा गया है.अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट दी गई है.Read More :- EPFO Update 2022-23 :Alert ! जीवन प्रमाण पत्र को जमा करने के लिए बचे हैं कुछ घंटे, एक क्लिक में ऐसे जमा करें।

Rajasthan BSTC 2023 Online Apply : [ऑनलाइन आवेदन]

  • राजस्थान बीएसटीसी 2023 आवेदन पत्र भरने हेतु उम्मीदवारों को नीचे दिए गए बिंदुओं पर ठीक से चर्चा करनी चाहिए.जिसके लिए कुछ चरण हमारे द्वारा दिए जा रहे हैं उसका बखूबी पालन करना होगा.
  • आवेदक सबसे पहले राजस्थान बीएसटीसी 2023 का आवेदन पत्र भरने हेतु डीएलएड की ऑफिशियल साइट पर विजिट करें.
  • अब ऑफिशल वेबसाइट पर डीएलएड 2023 ऑनलाइन फॉर्म पर फटाफट क्लिक करें.
  • अब आवेदक से संपूर्ण जानकारी मांगी जाएगी जैसे की नाम योग्यता पिता का नाम इत्यादि में संपूर्ण जानकारी ठीक से भरे.
  • एप्लीकेशन फॉर्म को ठीक से भरने के बाद फीस का भुगतान करें.
  • इसका एक प्रिंट आउट निकालने और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.Read More :- EPFO Online Claim 2022-23 : क्या 10 कंपनियों में नौकरी बदलने से बन गए हैं कई epf अकाउंट ? करवा ले मर्ज, नहीं तो लगेगा टैक्स !!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने Rajasthan BSTC Application Form 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !

The post Rajasthan Bstc Application Form 2023 : एप्लीकेशन फॉर्म, योग्यता, आयु सीमा, आवेदन [ Detailed Notification] appeared first on UP Police Results.



This post first appeared on UP Police Results, please read the originial post: here

Share the post

Rajasthan BSTC Application Form 2023 : एप्लीकेशन फॉर्म, योग्यता, आयु सीमा, आवेदन [ Detailed Notification]

×

Subscribe to Up Police Results

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×