Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Ration Card New Benefit 2022 : 3 गैस सिलेंडर अब मुफ्त में देगी सरकार ! क्या है पात्रता? जानिए सबकुछ !

Ration Card New Benefit 2022 :– आए दिन गरीबों के पुनरुत्थान के लिए सरकार नए-नए प्रयास और नया नया प्रस्ताव लेकर आती रहती है। ऐसे में आर्थिक विकास के नाम पर जो महंगाई की मार जनसामान्य को झेलनी पर रही हैं! वह अपने आप में समाज की सच्चाई का नमूना पेश करने के लिए काफी है ! चाहे बाद पेट्रोल-डीजल की हो या एलपीजी सिलेंडर की इनकी कीमतें लगातार महंगाई की आग में घी डालने का काम कर रही है !

Ration Card New Benefit 2022 In Hindi

Ration Card New Benefit 2022

LPG Cylinder 100% Free :- महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने राशन कार्ड धारकों को हर साल मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है. इस कदम का मकसद रसोई के बजट में राहत देना है, जोकि वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारण अस्तव्यस्त हो गया है. पात्र व्यक्ति एक वर्ष में 3 गैस सिलेंडर निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं.

अभी पढ़े :- Ration Card: राशन कार्ड धारकों को सरकार का दिवाली तोहफा, दिवाली पर बाटे जायेगे कई सारे सामान जानिए पूरी खबर

अब 3 सिलेंडर मुफ्त में मिलेगा उत्तराखंड वासियों को

Antyodaya card-holders Benefits :– अब देखिए ना ! उत्तराखंड सरकार ने इस साल मई में फैसला किया था कि वह हर साल अंत्योदय कार्डधारकों को 3 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देगी. मुफ्त एलपीजी गैस योजना का कुल 55 करोड़ रुपये का भार राज्य सरकार उठाएगी. कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने कहा था कि इस फैसले से कुल 1,84,142 अंत्योदय कार्डधारक लाभान्वित होंगे. उन्होंने ये भी कहा कि मंत्रिपरिषद ने पिछले वर्षों की तरह गेहूं की खरीद पर किसानों को 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देना जारी रखने का भी रास्ता साफ कर दिया गया हैं !

अभी पढ़े :- Ration Card: राशन कार्डधारकों को मिला दिवाली गिफ्ट, अब मात्र इतने रुपये किलो मिलेगी चीनी

हर साल 3 LPG सिलेंडर मुफ्त पाने की पात्रता

  • आवेदक का उत्तराखंड का निवासी होना अनिवार्य है.
  • साथ ही पात्र आवेदक अंत्योदय राशन कार्ड धारक होना चाहिए.
  • फाइनली अंत्योदय राशन कार्ड को गैस कनेक्शन कार्ड से जोड़ना होगा.

अभी पढ़े :- Diwali Ration Offer : मात्र 100 रूपए में घर लाए राशन का सारा सामान,ये रहा तरीका !

अब मुफ्त में घर लाए एलपीजी सिलेंडर{ Ration Card New Benefit 2022}

Antyodaya card link :- अगर आप उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको अंत्योदय कार्ड को अपने गैस कनेक्शन से जोड़ना होगा. यह काम इस महीने तक यानि अक्टूबर में ही पूरा करना होगा. अगर आप दोनों को लिंक नहीं कराते हैं. उस अवस्था में आप सरकार की मुफ्त गैस सिलेंडर की योजना से वंचित रह जाएंगे. उत्तराखंड सरकार ने योजना से जुड़े सभी जरूरी कार्य अलरेडी पूरे कर लिए हैं. अब तो राज्य सरकार ने अंत्योदय उपभोक्ता सूची के अंर्तगत जिलेवार सूची तैयार कर स्थानीय गैस एजेंसियों को भेजने का कार्य संपन्न भी कर लिया है ! अतः तुरंत इस स्कीम का फायदा उठाकर खुद को लाभान्वित करे !

अभी पढ़े :- LPG GAS Cylinder : इन सभी कार्यों को पूरा करने के लिए 31 जुलाई है आखिरी तारीख, फिर लगेगा जुर्माना

Conclusion :- आशा करते है दोस्तो कि Ration Card New Benefit 2022 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद !

The post Ration Card New Benefit 2022 : 3 गैस सिलेंडर अब मुफ्त में देगी सरकार ! क्या है पात्रता? जानिए सबकुछ ! appeared first on UP Police Results.



This post first appeared on UP Police Results, please read the originial post: here

Share the post

Ration Card New Benefit 2022 : 3 गैस सिलेंडर अब मुफ्त में देगी सरकार ! क्या है पात्रता? जानिए सबकुछ !

×

Subscribe to Up Police Results

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×