Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

7th CPC Today Latest News: केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर में मिलेंगे एक साथ तीन तोहफे,अकाउंट में आएगी मोटी रकम

7th CPC Latest News:- अरे आज का ख़बर एकदम झकास हैं री बाबा! ओ सच्ची, बताओ ना क्या बात है? दरअसल केंद्रिय कर्मचारियों(CGE) को एक ही साथ तबरतोर तीन खुशियां मिलने जा रहीं है.अगले महीने केंद्रीय कर्मचारियों को पहली खुशखबरी महंगाई भत्ते (DA) के रुप में मिलने वाली है.

दूसरी खुशखबरी DA एरियर पर आने वाली है. तीसरी खुशखबरी प्रोविडेंट फंड (PF) के बारे में है. समझें कुछ? हां थोड़ा थोड़ा समझा हूं. अरे कोई बात नही दोस्त आर्टिकल को पढ़ लो एक बार ताकि तुम्हारी सारी कन्फ्यूजन दूर हो जाए.

7th CPC Today Latest News

7th CPC Today Latest News

paymatrix review 7th pay commission: अगर आप 7वे वेतन आयोग के बारे में जानने के इक्षुक हैं तो बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए स‍ितंबर का महीने में एक साथ तीन सौगात (खुशखबरी) लेकर आने वाली है. जाहिर सी बात हैं, इन तीनों की घोषणा होने के बाद कर्मचार‍ियों के अकाउंट में मोटी रकम दस्तक देंगी.

7th Pay Commission Latest News: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्‍ले-बल्‍ले, अगले महीने अकाउंट में आएगी मोटी रकम

बता दे कि पहली खुशखबरी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को लेकर है, सरकार की तरफ से स‍ितंबर के पहले हफ्ते में महंगाई भत्‍ते में 4 फ़ीसदी वृद्ध‍ि का ऐलान क‍िए जाने की उम्‍मीद है. साथ हि दूसरा DA एरियर पर सरकार से चल रही बातचीत पर फैसला आ सकता है. तीसरा तोहफा प्रोविडेंट फंड (PF) से जुड़ा है.जिसके तहत पीएफ खाते में ब्याज के पैसे स‍ितंबर के अंत तक आ सकते हैं.

जानें कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता!

centeral government employees ka da kitna hai:- अगर आप इस प्रशन के उत्तर की तलाश में है,तो जरा वर्तमान आंकड़ों पर गौर फरमाएं चुकी जून 2022 का एआईसीपीआई (AICPI) इंडेक्‍स 129.2 प्‍वाइंट पर आने के बाद 4 फ़ीसदी महंगाई भत्‍ता बढ़ने का रास्‍ता साफ हो गया है.

7th Pay Commission 2022: केंद्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ेगा! 2.57 से बढ़कर 3 हुआ तो आख़िर कितनी बढ़ेगी सैलरी?

जाहिर सी बात हैं. कर्मचार‍ियों के डीए में 4 फ़ीसदी का इजाफा होने पर यह बढ़कर 38 प्रत‍िशत हो जाएगा. अगर गौर करें तो फरवरी के बाद AICPI इंडेक्स में उछाल आया है. जून में आंकड़े के अनुसार यह बढ़कर 129 के पार चला गया. बता दें कि महंगाई भत्‍ते पर सरकार स‍ितंबर के पहले हफ्ते में घोषणा कर सकती है, जो क‍ि 1 जुलाई से प्रभावी होगा. कर्मचार‍ियों की स‍ितंबर की सैलरी के साथ डीए का एर‍ियर भी आएगा.

डीए एरियर पर भी आया फैसला(18 महीना का डीए कब मिलेगा)

18 month DA arrears latest News in Hindi:- बहुत परेसानियो के बाद DA arrears का मसला माननीय मोदी जी तक पहुंच गया है. इस पर भी जल्द फैसला आने की उम्‍मीद है. केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार से उम्मीद है कि जल्दी ही 18 महीने का बकाया महंगाई भत्ता उन्हें मिल जाएगा. मालूम हो कि वित्त मंत्रालय ने करोना काल के कारण मई 2020 में DA बढ़ोतरी को 30 जून 2021 तक के लिए रोक दिया था.

7th Pay Commission DA Arrear Update: मिलेंगे 2 Lakh रूपए से ज्यादा! बकाया DA Arrear की Date Confirm

PF का पैसा मिलेगा

PF interest rate in India:– गौरतलब है कि अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 7 करोड़ से ज्यादा सब्‍सक्राइबर्स को खाते में ब्‍याज आने की खुशखबरी भी म‍िल सकती है. बता दें कि स‍ितंबर में पीएफ खाताधारकों के खाते में ब्याज का पैसा ट्रांसफर आने की उम्‍मीद है.

मीडिया खबरों की माने तो पीएफ पर ब्‍याज की गणना हो चुकी है. इस बार पीएफ का ब्याज 8.1 फ़ीसदी की दर से खाते में आएगा.अतः सितंबर माह आने में मात्र दस दिन बाकी है,और आप जानते ही है, सब्र का फल मीठा होता हैं.

7th Pay Commission DA Hike 2022: महंगाई भत्ते (DA) में हुआ 6 फीसदी का बंपर इजाफा, सरकार ने जारी किया आदेश

Conclusion:-आशा करते है दोस्तो कि 7th CPC Today Latest News इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी.ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे,और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है.धन्यवाद !



This post first appeared on UP Police Results, please read the originial post: here

Share the post

7th CPC Today Latest News: केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर में मिलेंगे एक साथ तीन तोहफे,अकाउंट में आएगी मोटी रकम

×

Subscribe to Up Police Results

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×