Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Sahaj Login Portal 2023, सहज जन सेवा केंद्र | सहज लोगिन

Sahaj Login

Sahaj Login 2023: सहज जन सेवा को केंद्र सरकार के अंतर्गत चलाये जाने वाला केंद्र है, इस केंद्र का काम कॉमन सर्विस सेंटर की तरह है | देश के बेरोजगार युवा रोजगार प्राप्त करने के लिए Sahaj ऑनलाइन पोर्टल पर Sahaj Registration करके अपना खुदका केंद्र शुरू कर सकते है | पैन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि जैसे दस्तावेज के लिए retail sahaj से आवेदन किया जा सकता है |

बेरोजगार युवाओ को अपना खुदका उद्योग की शुरुवात करने का अच्छा मौका है, New Sahaj केंद्र से रोजाना 100 से लेकर 1000 रूपए तक भी कमा सकते है | इसे आप कही भी भी चला सकते है जैसे गांव, शहर या कस्बे क्षेत्र में | Sahaj Home पर अनेक प्रकार की सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध है | इसकी सूचि आगे इस लेख में उपलब्ध है |

इस लेख में माध्यम से Sahaj Login सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान करने वाले है | Sahaj Registration की प्रक्रिया, इस पोर्टल के लाभ, उद्देश, पात्रता, आदि की जानकारी उपलब्ध है | New Sahaj खोलने के लिए कोनसे दतावेज की आवश्यकता होगी और Sahaj Website आदि की सभी जानकारी आगे इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है |


🔶 PM Kisan


Sahaj क्या है?

Sahaj Portal केंद्र सरकार द्वारा आरंभ किया गया पोर्टल है | retail.sahaj.co.in पोर्टल की माध्यम से देश के नागरिक अनेक सुविधाएं का लाभ ले सकते है | इस पोर्टल पर विभिन्न सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध है | Sahaj Portal Registration करके नागरिक सभी सुविधाएं का लाभ ले सकते है |

बिजली का बिल, पानी का बिल, मोबाइल के बिल का भुगतान भी इसी पोर्टल से किया जा सकता है, इसके अलावा पैन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि जैसे दस्तावेज के लिए Sahaj Login करके आवेदन कर सकते है |

देश के बेरोजगार युवा इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके अपना खुदका Sahaj Jan Seva Kendra की शुरुवात कर सकते है | 100 से लेकर 1000 रूपए तक का रोजगार भी प्राप्त कर सकते है | इसे आप कही भी लगा सकते है जैसे गांव, शहर, या अपने कस्बे में | sahaj.co.in पोर्टल पर 100 से भी अधिक सेवाएं उपलब्ध है |


Sahaj Login (Highlight)

पोर्टल सहज
किसके द्वारा आरंभ किया केंद्र सरकार
उद्देशएक ही पोर्टल पर सभी ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना |
लाभार्थी देश के नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट retail.sahaj.co.in – Click Here

Retail Sahaj का मुख्य उद्देश

Sahaj जन सेवा केंद्र के माध्यम से नागरिक अनेक सुविधाएं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | देश के बेरोजगार युवा इस पोर्टल की माध्यम से रोजगार भी प्राप्त कर सकते है | CSC केंद्र जैसे Sahaj sewa kendra को लगाकर अपना उद्योग की शुरुवात कर सकते है | अपने गांव, शहर कहिपे भी इसको लगा सकते है और पैसे कमा सकते है | इस पोर्टल का मुख्य उद्देश है देश के नागरिको को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना | इस पोर्टल से नागरिक खुद भी आवेदन कर सकते है अथवा जन सेवा केंद्र से भी करवा सकते है |


🔶 mParivahan


New Sahaj के लाभ/फायदे

देश के नागरिको को e-Sahaj login पोर्टल के क्या लाभ प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है |

  • इस पोर्टल का लाभ देश के सभी राज्य के नागरिक प्राप्त कर सकते है |
  • सहज ऑनलाइन पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है |
  • आधार कार्ड के लिए आवेदन करना, पैन कार्ड के लिए आवेदन करना, राशन कार्ड के लिए आवेदन करना आदि सुविधाएं इस पोर्टल पर प्रदान की जाती है।
  • बेरोजगार नागरिक तथा युवा इसके लिए रजिस्ट्रेशन करके अपना सहज जन सेवा केंद्र की शुरुवात कर सकते है |
  • इससे बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त करने का अवसर भी मिलेगा |
  • बिल पेमेंट, ई लर्निंग, इंश्योरेंस कवर, बैंकिंग सर्विसेज जैसे सुविधाएं भी इस पोर्टल से प्रदान की जाती है |
  • शहरी तथा ग्रामीण किसी भी क्षेत्र में केंद्र की शुरुवात कर सकते है |

Sahaj Home पर उपलब्ध सुविधाएं

इस पोर्टल पर देश के नागरिको को कितने प्रकार की और कोनसी सुविधाएं का लाभ प्राप्त हो सकता है इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है |

Sahaj Government Services (सहज गवर्नमेंट सर्विस)

इस सर्विस में सभी तरह की सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं को रखा गया है। जैसे कि पैन कार्ड ऑनलाइन बनवाने की सुविधा, राशन कार्ड बनवाने की सुविधा, फास्टटेक सुविधा, किसी भी तरह के जमीन दस्तावेज बनवाने कि सुविधा आदि।

सहज मित्रा बैंकिंग सर्विस

इस बैंकिंग सर्विसेज के अंतर्गत सभी तरह की बैंक से संबंधित सुविधाएं आती हैं। जैसे कि आप अपना खाता ऑनलाइन के माध्यम से खुलवा सकते हैं, एफडी करवा सकते हैं, पैसे जमा या निकाल सकते हैं आदि।

सहज मित्रा सुरक्षा सर्वे

इस सर्विस के अंतर्गत किसी भी इंश्योरेंस कंपनी से किसी भी प्रकार का इंसुरांस जैसे कि लाइफ इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस नागरिक कर सकते हैं।

सहज मित्रा शिक्षा सर्विस

जैसे कि आप लोग जानते हैं कि आजकल इंटरनेट भी शिक्षा का एक माध्यम बन चुका है। इसलिए सरकार ने Sahaj Jan Seva Kendra के माध्यम से ई शिक्षा सर्विस का आरंभ कीया है। आप सहज मित्रा शिक्षा सर्विस के माध्यम से वीडियो लेक्चर देख सकते हैं। अपने स्किल को डेवलप कर सकते हैं। कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं। आदि सुविधाएं का लाभ ले सकते है |

Sahaj Mitra Pay Service

सहज मित्रा पे सर्विस के माध्यम से किसी भी तरह के बिल जैसे कि बिजली का बिल, मोबाइल रिचार्ज, इंटरनेट का बिल, डिश का बिल आदि का भुगतान नागरिक ऑनलाइन कर सकते हैं।


Statistics

Sahaj Mitr pan India1,51,057
Param Mitr ​pan India400+
Number of Partners41
Services70
States / Union Territories reached24

www.sahaj.co.in website सेवा की सूचि |

  • E-learning
  • utility payments
  • fast tag
  • skill development
  • government to consumer
  • financial inclusion
  • financial Services

🔶 PM Kisan Tractor Yojana


Sahaj mitra Eligibility | सहज पोर्टल पात्रता

  • Retail Sahaj के लिए आप भारत के नागरिक होना अनिवार्य है |
  • Sahaj portal के लिए आपकी उम्र कमसे कम 18 साल चाहिए |
  • आपके पास Bank Passbook होना जरुरी है |
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड होना अनिवार्य है |
  • एक Computer और दुकान के साथ आप sahaj jan seva kendra शुरू कर सकते है |

सहज पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक और कैंसिल चेक
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • सहेज आवेदक का पुलिस वेरिफिकेशन
  • कंप्यूटर प्रमाण पत्र
  • 10वीं या 12वीं पास का प्रमाण पत्र

Sahaj Registration

Sahaj Portal Registration कैसे करे जानने के लिए आगे बताई जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े | Jan seva kendra apply online करने की प्रक्रिया हिंदी में हमने बताई है |

  • Sahaj online portal Registration के लिए सबसे पहले आपको Sahaj Home पर जाना होगा | retail.sahaj.co.in यहाँ click करके भी जा सकते है |
  • अब आप Sahaj Home पर आ चुके है | Jan seva portal कुछ इस प्रकार दिखाई देगा | निचे दी गयी image को देखे |
Home Page
  • यहाँ आपको ऊपर registration का option दिखाई देगा | इस्पे click करने के बाद 3 और options आपको मिलेंगे इसमें आपको Sahaj New Registration करने के लिए New Registration पर click करना होगा |
Sahaj New Registration
  • इसके बाद आपके सामने एक और page खुलेगा जिसमे लिखा होगा Sahaj Mitra Refferal programme इसे आपको skip करना होगा या फिर close भी कर सकते है |
Sahaj mitr
  • अब Sahaj mitr panjikaran form खुलेगा | Sahaj mitr registration के लिए यहाँ पूछी गयी जानकारी आपको भरनी होगी | Sahaj mitra registration form कुछ इस प्रकार होगा |
Sahaj mitra panjikaran
  • सबसे पहले आपको उद्देश पूछा जायेगा जैसे “व्यक्तिगत” (Personal) और “व्यापर” (Buisness) इसमें से एक आपको सेलेक्ट करना होगा |
  • इसके बाद “वर्ग” (Category) सेलेक्ट करना होगा | और Select Plan में Rural और Urban में से एक ऑप्शन को चुने | और Continue के option को select करे |
  • अब इसके बाद आपको और जानकारी देनी होगी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, Email, सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Save & Continue के option पर click करे |
  • इस प्रकार से आप Sahaj mitr portal registration कर सकते है |

Sahaj login कैसे करे?

Newsahaj से सम्बंधित जानकारी हमने निचे बताई है यदि आप भी jan suvidha kendra की जानकारी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े |

  • Sahaj jan seva kendra login करने के लिए सबसे पहले आपको Jan seva portal पर जाना होगा | sahaj.co.in यहाँ click करके भी जा सकते है |
  • अब आपके सामने sahaj website होम पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा | निचे दी गयी इमेज देखे |
Sahaj login
  • यहाँ आपको Right Side में Login का option दिखाई देगा | Username और password डालकर आप New sahaj login कर सकते है |
  • Sahaj portal login करने के बाद जन सेवा केंद्र के अंतर्गत आने वाले सेवा का लाभ उठा सकते है |
  • Sahaj portal login process हमने आपको बताई है | इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से new.sahaj, Sahaj portal login कर सकते है |

Sahaj Registration Status check कैसे करे |

  • Sahaj Status check करने के लिए सबसे पहले आपको sahaj new Jan seva portal पर जाना होगा | new sahaj.co.in यहाँ click करके भी जा सकते है |
  • अब आपके सामने sahaj portal home पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा | निचे दी गयी image देखे |
Registration status Check
  • अब यहाँ आपको Registration पर click करके दूसरे नंबर के option “Know Registration Status” पर click करना होगा |
  • अब आपके सामने एक नया Page खुलेगा जो इस प्रकार होगा |
Enter Application ID
  • यहाँ आपको Application Id डालना होगा और Submit button पर click करना होगा |
  • Submit click करते ही आपको Sahaj online registration status दिखाई देगा |

🔶 PMJAY CSC


Sahaj Toll Free Numbers

Sahaj TOLL-FREE NUMBER

1800 419 0250

sahaj login Head office

Kolkata Head Office
सहज Retail Limited.
CIN: U74110WB2001PLC093780

Regd. Office: 45, Radhanath Chowdhury Road,
Tangra, Industrial Estate II (Near Bengal Potteries)
Kolkata – 700015
Phone: +91 33 6618 9161
Email: [email protected]

SAHAJ RETAIL LIMITED HEAD OFFICE BIHAR

State Head Office
Sahaj Retail Limited.
Rai Commercial Centre,
1st Floor,
Radha Krishna Marg,
Behind A.N. College,
Po+PS: Shastri Nagar,
Shivpuri, Patna – 800023
Contact No: 0612-2280154-55

SAHAJ RETAIL LIMITED HEAD OFFICE NOIDA

State Head Office
sahaj login Retail Limited.
B-28, Ground Floor,
Sector – 57, Noida
Noida,
Uttar Pradesh – 201301
Phone: +91-120-4510200
Fax: +91-120-4510222

SAHAJ LOGIN RETAIL LIMITED HEAD OFFICE ODISHA

State Head Office
sahaj login Retail Limited.
HIG – 214, Kanan Vihar,
Phase – 1,
Bhubaneswar – 751024
Ph./ Fax: 0674 – 2740844/46
Contact No: 9777457604

SAHAJ LOGIN RETAIL LIMITED HEAD OFFICE RAJASTHAN

State Head Office
sahaj login Retail Limited.
PLOT NO: 152/ 01, BASEMENT,
NEAR PATEL MARG TIRAHA,
SHIPRA PATH,
MANSAROVAR, JAIPUR,
PIN CODE: 302020
RAJASTHAN

Contact Person: Mr. Vijay Singh Chauhan
Contact No: 9057805572

SAHAJ RETAIL LIMITED HEAD OFFICE TAMILNADU

State Head Office
sahaj login Retail Limited
1st Floor, FI No. 8, Natrajan Street,
Nookamplayam Road, Chemmencherry, Sholinganallur,
Chennai – 600119, Tamilnadu.
Contact No: 8122056556

SAHAJ LOGIN, SAHAJ PORTAL LOGIN RETAIL LIMITED HEAD OFFICE UTTAR PRADESH

State Head Office
sahaj login Retail Limited

B1/57 Sector-G Aliganj Lucknow-226024 (UP)

NAVIN KUMAR TIWARI | CLUSTER HEAD – ALLAHABAD | 6290823122
DEEPAK KUMAR SRIVASTAVA | CLUSTER HEAD – LUCKNOW | 6290823152
MANMOHAN YADAV | CLUSTER HEAD –

SAHAJ LOGIN RETAIL LIMITED HEAD OFFICE WEST BENGAL

State Head Office
sahaj login Retail Limited

45, Radhanath Chowdhury Road,
Tangra, Industrial Estate II (Near Bengal Potteries) Kolkata – 700015

Tel: +91 33 66189 135
Fax: +91-33-6602 3094


Sahaj Google Pay for Business Process Manual

Sahaj Manual

FAQ

Sahaj क्या है?

सहज पोर्टल केंद्र सरकार द्वारा आरंभ किया गया पोर्टल है | इस पोर्टल पर अनेक सुविधाएं उपलब्ध है | इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ सभी राज्य के नागरिक प्राप्त कर सकते hai |

Sahaj Portal पर कोनसी सुविधाएं उपलब्ध है?

पैन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि जैसे दस्तावेज के लिए आवेदन क्र सकते है इसके अलावा बिजली का बिल, पानी का बिल, मोबाइल के बिल का भुगतान भी इसी पोर्टल से किया जा सकता है |

क्या Sahaj Jan Seva Kendra कोई भी खोल सकता है?

इसके लिए कुछ पात्रता है उसके अनुसार इस सहज जन सेवा केंद्र के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन कर सकता है |

Sahaj Commission List क्या है?

Sahaj Commission List में सहज पोर्टल के द्वारा दिया जाने वाला कमीशन आपको यहां पर बताया जाता है कि Sahaj अपनी सेवाओं में किस सेवा के अंदर कितना कमीशन अपने VLE को देती है |

क्या Sahaj District Manager के द्वारा सहज का यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर सकते है?

हाँ, अपने नजदीकी Sahaj District Manager के द्वारा इसका यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं और Sahaj की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं |

Sahaj Login करने पर कितने सुविधाएं मिलती है?

करीब 70 से अधिक सुविधाएं इस पोर्टल उपलब्ध है |

सहज जन सेवा केंद्र डालने की फीस क्या है?

सभी राज्य की अलग अलग फीस होती है |


The post Sahaj Login Portal 2023, सहज जन सेवा केंद्र | सहज लोगिन appeared first on Bharat yojana.



This post first appeared on Bharat Yojna, please read the originial post: here

Share the post

Sahaj Login Portal 2023, सहज जन सेवा केंद्र | सहज लोगिन

×

Subscribe to Bharat Yojna

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×