Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HSRP Punjab, High security number plate Punjab | Punjab HSRP

HSRP Punjab पोर्टल से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में आगे हिंदी में उपलब्ध है, जैसे Online Number Plate Apply Punjab करने की प्रक्रिया, High Security Number Plate Punjab का उद्देश्य और punjabhsrp.in पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं के सम्बंधित अन्य जानकारी निम्मलिखित है|

HSRP Punjab 2022 से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में प्रदान की गयी है. High security number plate Punjab के लिए online apply कैसे करे? इसकी भी जानकारी इस लेख में उपलब्ध है. अगर आप पंजाब के नागरिक है और अपने वाहन के लिए hsrp number plate Punjab के लिए प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.

वाहन और नागरिको की सुरक्षा का के लिए HSRP सुविधा का आरंभ किया गया है. यह सुरक्षा फ़िलहाल देश के कुछ राज्य में ही उपलब्ध है जैसे HSRP पंजाब, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली आदि राज्यों में इस सुविधा को चलाया जा रहा है. इन सभी सुविधा देश के नागरिको के सुरक्षा के लिए है. High security number plate (HSRP) Punjab के साथ बाकि सभी राज्य के लिए अनिवार्य हो गया है.

आज के लेख में हम आपको hsrp Punjab से संबंधित जानकारी प्रदान करने वाले है. पंजाब के नागरिक इस सुविधा का लाभ किस प्रकार से प्राप्त कर सकते है इसकी जानकरी इस लेख प्रदान है. जैसे HSRP high security number plate Punjab registration कैसे करे? HSRP Punjab status ऑनलाइन कैसे देखे? और भी अन्य जानकारी आगे उपलब्ध है.


🔶 Sarathi Parivahan – Online driving licenses portal


HSRP Punjab क्या है?

Hsrp, High security number plate Punjab के सभी वाहनों के लिए अनिवार्य की गयी है. यह एक government number plate है जो साधारण नंबर से अलग है. इस नंबर प्लेट पर 7 अंको का अनोखा लेज़र कोड होता है. इस कोड को हाईवे पर लगे कैमरा पता लगा सकते है. इससे वाहन और वाहन मालक की सम्पूर्ण जानकारी पता की जा सकती है.

यदि कोई दुर्घटना होती है तो ड्राइवर का नाम और वाहन संबंधित जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है. Sarkari number plate Punjab के और भी फायदे है जो इस लेख में आगे बताये गए है. यह नंबर प्लेट साधारण नंबर प्लेट से अलग होती है. एल्युमीनियम की बनी Punjab High security number plate राज्य के सभी वाहनों के लिए अनिवार्य करदी गयी है.


HSRP full form क्या है?

HSRP का फुल फॉर्म होता है High Security Registration Plate और इसे हिंदी में सरकारी नंबर प्लेट भी कहा जाता है.


HSRP Punjab 2022 (Highlights)

पोर्टल HSRP Punjab
राज्य पंजाब
विभाग परिवहन मंत्रालय
उद्देश सुरक्षा के लिए राज्य के सभी वाहनों को HSRP नंबर प्लेट प्रदान करना.
लाभार्थी राज्य के नागरिक
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
Punjab HSRP website punjabhsrp.in – Click Here

High security number plate Punjab के लाभ / फायदे

high Security Number Plate online apply Punjab के क्या फायदे और लाभ राज्य के नागरिकों को प्राप्त होंगे इसकी जानकारी निचे दी गयी है.

🔸 HSRP number plate पंजाब के लिए उपलब्ध है और राज्य के नागरिक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करके HSRP numeber plate online order कर सकते है.

🔸 High security number plate साधारण नंबर प्लेट से अलग होती है, इसमें 7 अंको का यूनिक कोड उपलब्ध होता है.

🔸 इस नंबर की माध्यम से वाहन और उसके मालक की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है.

🔸 राज्य के सभी वाहनों का डाटा रखने के लिए National Database से जोड़ा जाता है.

🔸 High security registered number plate Punjab के सभी वाहनों के लिए उपलब्ध है.

🔸 इस नंबर प्लेट पर आईएनडी (IND) लिखा होता है और यह प्लेट क्रोमियम प्लेटेड नंबर और इंबॉस होने के कारन रात के समय में कैमरे द्वारा इसकी निगरानी भी की जा सकती है.


Punjab high security number plate का मुख्य उद्देश

पंजाब सरकार द्वारा राज्य के HSRP Punjab के लिए punjabhsrp.in ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है. इस पोर्टल की माध्यम से राज्य के नागरिक HSRP Punjab online registration कर सकते है. राज्यों के सभी वाहनों के लिए High security number plate अनिवार्य किया है. High security number plate Punjab सभी वाहनों के लिए अनिवार्य करने का मुख्य उद्देश है राज्य के नागरिकों और उनके वाहनों की सुरक्षा. इस नंबर प्लेट पर एक अनोखा नंबर होता है जिससे यदि कोई दुर्घटना होती है तो वाहन सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है.


🔶 ehrms Punjab


High security number plate online apply Punjab

HSRP Punjab number plate registration ऑनलाइन करने की प्रक्रिया निचे प्रदान की है. Government number plate Punjab online apply कैसे करे? जानिए हिंदी में.

  • सबसे पहले आवेदक को HSRP Punjab website पर जाना होगा. punjabhsrp.in यहाँ क्लिक करके भी पोर्टल पर जा सकते है.
  • Punjab high security number plate website का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको “Apply Hsrp Online” इस पहले विकल्प का चयन करना होगा.
HSRP Punjab Website
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमे पूछी गयी संपूर्ण जानकारी आपको यहाँ दर्ज करनी होगी.
  • वेहिकल नंबर, चेसिस नंबर, रजिस्टर्ड नंबर, वहां मालक का नाम, मोबाइल नंबर जैसे संपूर्ण जानकारी दर्ज करे और निचे submit के बटन पर क्लिक करे.
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई पंजाब
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको HSRP Punjab Appointment online book करनी होगी. आप अपने हिसाब से तारीख का चयन कर सकते है.
  • Slot का भी चयन आपको यहाँ करना होगा. उपलब्ध टाइम स्लॉट आपको दिखाई देंगे इसका चयन करे.
  • अब अगले चरण में आपको HSRP Punjab payment पेज खुलेगा यहाँ आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा.
  • UPI के माध्यम से भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है.
  • पेमेंट की प्रक्रिया होने के बाद आपका Number plate registration Punjab के लिए पूरा होता है.
  • HSRP Punjab appointment slip print करके अपने पास संभलकर रखे.

इस प्रकार से Punjab hsrp number plate online appointment book कर सकते है. और सरकारी नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन आवेदन (रजिस्ट्रेशन) भी कर सकते है.

Note: HSRP Application Form (Old Vehicles – Applicable for vehicles registered in the State of Punjab before the 1st of April 2019)


🔶 PMEGP Scheme Online registration कैसे करते है?


HSRP Sticker

Online Hsrp website से color coded sticker के लिए apply कैसे करे? इसकी जानकारी निचे विस्तार में बताई गयी है.

  • सबसे पहले आवेदक को Punjab sarkari number plate की website पर जाना होगा. punjabhsrp in
  • hsrms Punjab website home पेज खुलेगा यहाँ आपको दूसरे नंबर के “Apply Only Color Coded Sticker (TLP)” इस विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे पूछी गयी संपूर्ण जानकारी आपको दर्ज करनी होगी.
  • संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद निचे Submit बटन पर क्लिक करे.
  • अब एक और नया पेज खुलेगा यहाँ आपको HSRP appointment slot book करना होगा.
  • इसके बाद अगले चरण में ऑनलाइन पेमेंट करना होगा.
  • ऑनलाइन पेमेंट होने के बाद आपको HSRP Punjab Receipt दी जाएगी इसे print करके संभलकर रखे.

इस प्रकार से ऑनलाइन colour coded sticker के लिए apply कर सकते है.


Hsrp Punjab reschedule appointment

Punjab HSRP reschedule appointment for HSRP fitment करने के लिए निचे हमने हिंदी में जानकारी प्रदान की है.

  • सबसे पहले आवेदक को पंजाब नंबर प्लेट के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Reschedule appointmet” के विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • RTA / SDM का सबसे पहले चयन करना होगा इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके Go बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब एक पेज खुलेगा जिसमे आपकी पुराणी अप्पोइंटमेंएट की जानकारी होगी आपको इसे अपडेट करके reschedule appointment hsrp करना होगा.

इस प्रकार से online hsrp Punjab reschedule appointment कर सकते है.


🔶 PGRKAM


Punjab HSRP price list

HSRP Punjab fees की सूचि हमने निचे प्रदान की है. कोनसे वाहन के लिए कितनी फीस लगेगी इसकी सम्पूर्ण जानकारी निचे प्रदान की गयी है.

Class of vehicleType of ApplicationPrice
(All Inclusive)
2 WheelerComplete HSRP Set  173.46
Damage Front Plate  117.03
Damage Rear Plate  143.16
Damage Both Plate  260.19
3 Wheeler (Passenger & Goods)
& Invalid Carriages
Complete HSRP Set  233.64
Damage Front Plate  182.42
Damage Rear Plate  208.56
Damage Both Plate  325.59
3rd Licence Plates (Stickers) Only  65.38
Light Motor Vehicles / Passenger CarsComplete HSRP Set  513.3
Damage Front Plate  404.6
Damage Rear Plate  430.75
Damage Both Plate  769.97
3rd Licence Plates (Stickers) Only  65.38
TractorComplete HSRP Set  173.46
Damage Front Plate  117.03
Damage Rear Plate  143.16
Damage Both Plate  260.19
Medium Transport Commercial Vehicles /
Heavy Transport Commercial Vehicles
& Trailer Combination
Complete HSRP Set  548.7
Damage Front Plate  431.54
Damage Rear Plate  457.69
Damage Both Plate  823.85
3rd Licence Plates (Stickers) Only  65.38

Hsrp Punjab Notification / Download

Hsrp Punjab notification और Hsrp Punjab download PDF की सभी जानकारी निचे प्रदान की है. Punjab hsrp notification कैसे देखे? हिंदी में निचे जानकारी प्रदान की है.

  • Hsrp website Punjab notification के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर ऊपर “Notification” के विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ PDF file दिखाई देगी.
  • इस PDF file को ओपन करके डाउनलोड भी कर सकते है.

🔸The Motor Vehicles (New HSRP) Order, 2001

🔸Supreme Court Of India Mandating HSRP

🔸Ministry of Road Transport & Highway (MORTH) Circular Dated 26-March-2013


HSRP Punjab status

High security number plate Punjab status check online कैसे करे? जानने के लिए निचे निम्मलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • Punjab hsrp status check online करने के लिए सबसे पहले HSRP Punjab official website पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऊपर “Track status” के विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आप Registered number और Invoice Number की माध्यम से HSRP Punjab status track कर सकते है.
Punjab HSRP Status
  • किसी एक विकल्प का चयन करके उसका नंबर निचे दर्ज करे Submit बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से आप online Punjab high security number plate status track कर सकते है.


HSRP Punjab reprint receipt

HSRP Punjab reprint receipt, HSRP Punjab reprint challan, HSRP Punjab reprint invoice, HSRP Punjab reprint appoinment slip की जानकारी इस लेख में निचे प्रदान की गयी है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Reprint Innovoice” के विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ Registration number और Invoice number की माध्यम से reprint receipt किया जायेगा.
  • किसी एक विकल्प का चयन करके निचे नंबर दर्ज करे और submit बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से online reprint invoice किया जा सकता है. hsrp punjab receipt download भी कर सकते है.


HSRP Punjab App

High security number plate Punjab app download करने के लिए गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है. HSRP app download करने की प्रक्रिया निचे बताई गयी है.

  • Punjab government car number plate app download करने के लिए सबसे पहले playstore पर जाना होगा.
  • Playstore पर ऊपर सर्च बार में “Punjab HSRP App” लिखकर सर्च करना होगा.
  • अब पहले नंबर के एप्प को ओपन करे.
  • यहाँ आपको Install का विकल्प मिलेगा इसका चयन आकर और एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
  • Hsrp punjab app install होने के बाद आप इसे इस्तमाल कर सकते है.

🔶 PM Kisan samman nidhi yojana की जानकारी हिंदी में.


Punjab hsrp employee login

Punjab HSRP employee login कैसे करे? जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े. HSRP employee login Punjab की प्रक्रिया हिंदी में बताई है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Sign In” के विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको employee login डिटेल्स दर्ज करनी होगी
  • यूजरनेम और पासवर्ड डालके लॉगिन बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से आप HSRP Punjab website employee login कर सकते है.


Punjab HSRP Helpline Number

हमने इस लेख में Punjab hsrp portal सम्बंधित सम्पूर्ण महत्वपूर्ण जानकरी प्रदान की है. यदि आपको इस पोर्टल से सम्बंधित किसी भी समस्या का समाधान के लिए निचे दिए गए hsrp punjab complaint number टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है.

📞 Helpline number : 7888498859, 7888498853, 7743009100
📧 For customer related queries : [email protected]


🔶 PM Kisan Beneficiary status ऑनलाइन कैसे देखे?


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Punjab HSRP (निष्कर्ष)

HSRP Punjab ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में प्रदान की गयी है. High security number plate Punjab पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, HSRP Status Punjab देखने की प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी विस्तार में उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित नागरिकों को कुछ परेशानी आती है तो पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


Online number plate apply Punjab, FAQ

Punjab HSRP क्या है?

पंजाब राज्य के सभी वाहनों के लिए High security number plate लगाना अनिवार्य है. और इस नंबर प्लेट को राज्य के नागरिक hsrppunjab in पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. यह नंबर प्लेट साधारण नंबर से अलग है इसमें 7 अंको का यूनिक नंबर उपलब्ध होता है.

क्या पंजाब में सरकारी नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है?

हाँ, High security number plate के लिए online registration करके भी प्राप्त कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़े.

वाहन को सुरक्षित रखने में HSRP कैसे मदद करता है?

सभी HSRP में सतह पर एक लेजर पहचान संख्या होती है, जिसे मिटाया नहीं जा सकता है और यह भारत के प्रत्येक HSRP के लिए अद्वितीय है. यह लेजर नंबर वाहन के बारे में सभी प्रासंगिक जानकारी के साथ संलग्न है जैसे पंजीकरण संख्या, मेक, मॉडल, इंजन नंबर, चेसिस नंबर आदि. यह डेटा इलेक्ट्रॉनिक रूप से सरकार के डेटाबेस में सहेजा जाता है. यह लेज़र नंबर यह निर्धारित करने में मदद करता है कि नंबर प्लेट वास्तविक है या नहीं और इस प्रकार यह प्रश्न में वाहन की प्रामाणिकता की पहचान करने में मदद करता है.

क्या High security number plate सभी वाहनों के लिए अनिवार्य है?

हां लेकिन, कुछ ही राज्यों ने इस कानून को लागू किया है. और अन्य राज्य निविदाओं को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं.

HSRP Home delivery Punjab के लिए उपलब्ध है?

नहीं, HSRP फ़िलहाल कुछ ही राज्य में Home delivery की सुविधा प्रदान करता है.

Punjab high security number plate की official website क्या है?

https://www.punjabhsrp.in/

Punjab hsrp टोल फ्री helpline number क्या है?

Helpline number : 7888498859, 7888498853, 7743009100


The post HSRP Punjab, High security number plate Punjab | Punjab HSRP appeared first on Bharat yojana.



This post first appeared on Bharat Yojna, please read the originial post: here

Share the post

HSRP Punjab, High security number plate Punjab | Punjab HSRP

×

Subscribe to Bharat Yojna

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×