Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

SSO ID : SSO Rajasthan, एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन, SSO ID Login, SSOID

SSO login | SSO ID Login Rajasthan | sso id लॉगिन | sso.rajasthan | SSOID Rajasthan |

SSO ID Rajasthan ऑनलाइन पोर्टल का आरंभ राजस्थान राज्य सरकार द्वारा किया गया है. SSOID पोर्टल पर राज्य के नागरिकों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है, जैसे इ मित्र, भामाशाह कार्ड सेवा, राजस्थान रोजगार सेवा, भर्तियों के लिए ऑनलाइन फॉर्म, ऑनलाइन पैसे निकलना और डालना, बिजली का बिल जमा करना, पानी का बिल जमा करना आदि सेवाएं का लाभ नागरिक ले सकते है. SSO ID Login करके राज्य के नागरिक 100 से अधिक विभागों की ऑनलाइन सवैये का लाभ इस पोर्टल से ले सकते है.

राजस्थान सरकार ने राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करने के लिए SSO Raj ऑनलाइन पोर्टल का आरंभ किया है. अब राज्य के नागरिकों को कही जाने की आवश्यकता नहीं होगी घर बैठे इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है. sso.rajasthan.gov.in पोर्टल पर कितने प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है इससे सम्बंधित जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है, और आप इन सुविधाएं का लाभ किस प्रकार से प्राप्त कर सकते है इसकी भी जानकारी उपलब्ध है.

आज के इस लेख में हम आपको SSO ID से सम्बंधित संपूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. SSO Login कैसे करे? SSOID का मुख्य उद्देश्य क्या है? इस पोर्टल की उपलब्ध सुविधाएं और अन्य जानकारी इस लेख में आगे उपलब्ध है.


SSO ID क्या है?

SSO ID Registration करके राज्य के सभी नागरिक राजस्थान एसएसओ आईडी प्राप्त कर सकते है और इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाएं का लाभ ले सकते है. खुदका व्यवसाय करने वाले नागरिक, सरकारी नौकरी तथा गैर सरकारी नौकरी वाले नागरिक इस पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है. SSO Rajasthan पोर्टल पर विभिन्न ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध.

इस पोर्टल की माध्यम से नागरिक विभिन्न सरकारी विभागों की ऑनलाइन सेवाओं जैसे इ मित्र, भामाशाह कार्ड सेवा, राजस्थान रोजगार सेवा, भर्तियों के लिए ऑनलाइन फॉर्म, ऑनलाइन पैसे निकलना और डालना, बिजली का बिल जमा करना, पानी का बिल जमा करना आदि सुविधाएं जारी कर दी गयी है. sso.rajasthan पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ प्राप्त करने की जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है.


🔶 Rajssp : सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान


SSO full form क्या है?

SSO का फुल फॉर्म “Single Sign On” होता है. राजस्थान के नागरिकों को सभी प्रकार के सिटीजन सर्विस प्रदान करने के लिए इस पोर्टल को राजस्थान सरकार द्वारा जारी किया गया है.


SSO Rajasthan

पोर्टल Single Sign In (SSO)
राज्य राजस्थान
किसके द्वारा शुरवात कीराजस्थान सरकार
उद्देश नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना.
लाभार्थीराज्य के नागरिक
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटsso.rajasthan.gov.in – click here

SSO Login

SSO ID Login करने के लिए नागरिकों को पहले रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा. कोई भी इस पोर्टल पर पंजीकरण कर सकता है. अगर आप सरकारी नौकरी पर है तो आपको यहाँ Govt Employee का विकल्प भी मिलता है. अगर आप खुदका उद्योग करते है तो ऐसे नागरिकों के लिए भी एक अलग विकल्प यहाँ उपलब्ध है. यदि आप इन दोनों में से कुछ नहीं करते तो आप Citizen विकल्प का चयन करके Rajasthan SSO Registration कर सकते है. रजिस्ट्रेशन और लॉगिन दोनों की प्रक्रिया इस लेख में आगे उपलब्ध है.


SSO Portal के लाभ

SSO Online Portal के कोनसे लाभ राज्य के नागरिकों को प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी आगे हिंदी में उपलब्ध है.

  • इस पोर्टल पर नागरिकों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है.
  • सभी नागरिक इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है.
  • SSO ID Rajasthan Portal से किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.
  • बिजली का बिल, पानी का बिल का भुगतान भी इस पोर्टल की माध्यम से किया जा सकता है.
  • इस पोर्टल से आधार कार्ड, छात्रवृति, व्यापार पंजीकरण, भामाशाह आदि जैसे सुविधा के लिए पंजीकरण कर सकते है.
  • SSO Login Rajasthan करके ई मंडी, सूचना का अधिकार जैसे सरकारी विभागों के लिए आवेदन किया जा सकता है.
  • व्यवसाय पंजीकरण की सुविधा भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

SSOID का मुख्य उद्देश

SSO Portal का मुख्य उद्देश है राज्य के नागरिको को सभी सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना ताकि नागरिकों को कही आने जाने की जरुरत नहीं होगी घर बैठे सभी कार्य किये जा सके. SSO ID Rajasthan Portal पर नागरिकों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है. राज्य के नागरिक ऑनलाइन पोर्टल लॉगिन करके इन सभी सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है.


🔶 Chiranjeevi Yojana


sso.rajasthan.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं

  • SSO ID for arms license (शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन)
  • Artisan Reg (कारीगर पंजीकरण)
  • Attendance MIS (उपस्थिति एमआईएस)
  • Bank correspondence (बैंक पत्राचार)
  • Bhamashah Card (भामाशाह कार्ड)
  • BPAS (UDH)
  • BRSY
  • BSBY
  • Business Registration (व्यवसाय पंजीकरण )
  • Challenge For Change
  • CHMS
  • DCEAPP
  • Digital Visitor Register (डिजिटल आगंतुक रजिस्टर )
  • DMRD
  • Drug Control
  • Drug Control Organisation(DCO)
  • EBazaar
  • e-Devasthan
  • EHR
  • EID
  • E-learning
  • Employment (रोजगार)
  • e-sakhi (ई-सखी)
  • forest and wildlife (वन और वन्य जीवन )
  • GEMS
  • GPS CONSULTANCY
  • GST home portal
  • HSMS
  • TAD
  • HTE
  • IFMS-RajSSP
  • IHMS
  • I start
  • ITI
  • APP
  • E-MITRA (ईमित्र)
  • E-Mitra Report (ईमित्र रिपोर्ट्स )
  • JOB (नौकरी)
  • JOB FAIR (नौकरी मेला )
  • LDMS
  • LSG (change of land use ) एलएसजी (भूमि उपयोग का परिवर्तन )

SSO ID Registration के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • बी आर एनका उपयोग करके (बिज़नेस के लिए )
  • एस आई पी एफ आईडी (सरकारी कर्मचारियों के लिए )

🔶 Apna Khata Rajasthan


SSO ID कैसे बनाये?

SSO ID बनाने के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहाँ आप 4 प्रकार से SSOID बना सकते है. जन आधार की मदत से, भामाशाह की माध्यम से, फेसबुक के माध्यम से और गूगल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.

यदि आप सरकारी नौकरी पर है तो यहाँ आपको Govt Employee का विकल्प मिलता है इसे सेलेक्ट करके आपको SIPF Number और पासवर्ड दर्ज करना होगा.

यदि आपका खुदका उद्योग है उद्योग विकल्प का चयन करके Udyog Aadhar number या BRN (Business Registered Number) को दर्ज करके SSO Raj portal पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

यदि आप सामान्य नागरिक है तो आप Citizen विकल्प का चयन करके जन आधार, भामाशाह, फेसबुक, और गूगल की माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

SSO ID Registration Rajasthan

SSO Registration Rajasthan की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को Rajasthan single sign on के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • SSO home पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Registration” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आपको 3 विकल्प दिखाई देंगे, विकल्प निम्मलिखित है.
  • Citizen
  • Udyog
  • Govt. Employee
  • अपने हिसाब से आप इसका चयन कर सकते है.
Rajasthan single sign on registration
  • Citizen के विकल्प में आपको 4 विकल्प मिलते है जैसे
  • जन आधार
  • भामाशाह
  • फेसबुक
  • गूगल
  • इसमें से आपको किसी एक विकल्प का चयन करना होगा.
  • जिसका चयन किया उसकी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • इसके बाद SSO ID Registration form खुलेगा जिसमे पूछी गयी संपूर्ण जानकारी आपको यहाँ दर्ज करनी होगी.
SSO ID Form
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद अपडेट बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से आप Online Rajasthan SSO ID Registration कर सकते है.


🔶 Paymanager


SSO ID Login कैसे करे?

SSO Login Rajasthan की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Login” विकल्प का चयन करना होगा.
SSO Rajasthan Login
  • इसके बाद आपको SSO ID, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे लॉगिन बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से SSO Login किया जा सकता है.


Rajasthan SSO Application Status कैसे देखे?

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको सबसे पहले पोर्टल को लॉगिन करना होगा.
  • इसके बाद “Application Status” विकल्प का चयन करना होगा.
  • एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पहले अपने एप्लीकेशन को सेलेक्ट करना होगा और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा.
  • सभी जानकरी दर्ज करने के बाद show बटन पर क्लिक करना होगा.

इस प्रकार से आप अपने एप्लीकेशन स्टेटस की जाँच ऑनलाइन कर सकते है.


Rajasthan Single Sign On Mobile app download

यह एप्प गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है. डाउनलोड करने की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर पर जाना होगा.
  • ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में SSO RAJ लिखकर सर्च करना होगा.
  • इसके बाद पहले नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • अब यहाँ आपको Install के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • आपका एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.

इस प्रकार से मोबाइल एप्प डाउनलोड किया जा सकता है.


SSOID Registration PDF

Registration Process PDF

महत्वपूर्ण लिंक्स

SSO ID WebsiteClick here
RegistrationClick here
LoginClick here
Forgot SSOIDClick here
Forgot PasswordClick here

SSO Rajasthan Helpline Number

SSO Rajasthan सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपने समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है. हेल्पलाइन नंबर निचे उपलब्ध है. ईमेल द्वारा भी संपर्क किया जा सकता है ईमेल आयडी भी निचे उपलब्ध है.

Helpline Number: – 0141-5153-222/5123-717
Email Support: – [email protected]


योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

SSO portal (निष्कर्ष)

SSO ID ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में इस लेख में उपलब्ध है. SSOID पोर्टल के लाभ, उद्देश, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, sso id login की प्रक्रिया आदि. के इस पोर्टल सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


SSO Raj, FAQ

SSO ID क्या है?

राजस्थान राज्य सरकार ने राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करने के लिए Single sign on पोर्टल जारी किया है. इस पोर्टल को लॉगिन करने के लिए SSO ID होना जरुरी है. इसे प्राप्त करने के लिए आवेदक को पहले रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है.

SSO Rajasthan का मुख्य उद्देश क्या है?

नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना ताकि राज्य के नागरिक घर बैठे सरकार द्वारा प्रदान किये गए सुविधाएं का लभ प्राप्त कर सके. इस पोर्टल पर अनेक सुविधाएं उपलब्ध है जिसका लाभ राज्य का कोई भी नागरिक ले सकता है.

Rajasthan SSO portal से क्या क्या कार्य किये जा सकते है?

इ मित्र, भामाशाह कार्ड सेवा, राजस्थान रोजगार सेवा, भर्तियों के लिए ऑनलाइन फॉर्म, ऑनलाइन पैसे निकलना और डालना, बिजली का बिल जमा करना, पानी का बिल जमा करना आदि कार्य किये जा सकते है.

SSO का फुल फॉर्म क्या है?

Single Sign On SSO का फुल फॉर्म होता है.

SSO ID कैसे बनाये?

SSO ID बनाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका SSO ID बनता है.

SSO ID login कैसे करे?

sso.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जाकर लॉगिन कर सकते है और सभी सुविधाएं का लाभ ले सकते है.

क्या सुविधाएं का लाभ लेने के लिए sso login करना अनिवार्य है?

हाँ, लॉगिन करने के बाद ही आप किसी भी सुविधा के लिए आवेदन कर सकते है.


The post SSO ID : SSO Rajasthan, एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन, SSO ID Login, SSOID appeared first on Bharat yojana.



This post first appeared on Bharat Yojna, please read the originial post: here

Share the post

SSO ID : SSO Rajasthan, एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन, SSO ID Login, SSOID

×

Subscribe to Bharat Yojna

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×