Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Ikhedut : I Kedut Portal Gujarat, ખેડૂત યોજના,આઇ ખેડૂત પોર્ટલ, I Khedut.

Ikhedut portal | ખેડૂત યોજના | Gujarat ikhedut | Ikedut portal | i khedut gov guj in | ikhedut portal 7/12 | Ikhedut yojana 2022 |

Ikhedut ऑनलाइन पोर्टल को गुजरात राज्य सरकार द्वारा राज्य के किसानो के लिए आरम्भ किया गया पोर्टल है. I kedut पोर्टल पर किसानो के लिए अनेक योजनाओं की जानकारी और सुविधाएं उपलब्ध है. खेती, पशुपालन, बागवानी, मछली पालन, भूमि और जल संरक्षण के लिए कई योजनाएं આઇ ખેડૂત પોર્ટલ (ikhedut portal) पर उपलब्ध है.

I khedut पोर्टल पर उपलब्ध सभी योजनाओ का और अन्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के किसानो को ikhedut. gov. in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके आवेदन करना होगा. आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया आगे इस लेख में हिंदी में उपलब्ध है.

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Ikhedut portal Gujarat की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है. I kedut पोर्टल का मुख्य उद्देश्य, पोर्टल के लाभ, आवेदन की प्रक्रिया और अन्य जानकारी इस लेख में उपलब्ध है.


Ikhedut क्या है?

Ikhedut Gujarat पोर्टल को राज्य सरकार द्वारा कृषि विभाग द्वारा इस पोर्टल को जारी किया है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर किसानो को सहायता करने के लिए नयी नयी योजनाओ का आरम्भ करती है. i khedut portal पर गुजरात राज्य के किसानो के लिए अनेक योजनाए उपलब्ध है और साथ ही सभी योजनाओ की जानकारी भी उपलब्ध है.

यदि कोई किसान योजना का लाभ प्राप्त करना चाहता है तो उसे e khedut यानि i khedut gov guj in पोर्टल पर आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए किसी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी. यह आवेदन किसान खुदसे भी कर सकते है अथवा जन सेवा केंद्र से भी करवा सकते है. यदि आप खुदसे आवेदन करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े. आगे इस लेख में i khedut पोर्टल से आवेदन करने की प्रक्रिया बताई है.


🔶 AnyROR Gujarat


Ikhedut portal, Highlights

पोर्टलI Khedut (આઇ ખેડૂત પોર્ટલ)
राज्य गुजरात
विभाग कृषि विभाग
श्रेणी गुजरात सरकार की योजना
उद्देश राज्य के किसानो को योजनाओ का लाभ प्रदान करना
लाभार्थी गुजरात राज्य के किसान
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट ikhedut.gujarat.gov.in – Click Here

I kedut पोर्टल का मुख्य उद्देश

I kedut गुजरात ऑनलाइन पोर्टल का मुख्य उद्देश है राज्य के किसानो को राज्य सरकार द्वारा चलायी जाने वाली कृषि विभाग की सभी योजनाओ का लाभ प्रदान करना. पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानो को किसी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है. ऑनलाइन घर बैठे khedut portal से आवेदन कर सकते है और आवेदन के बाद अपने आवेदन की स्तिथि की जाँच भी आसानी से कर सकते है. किसी भी योजना के आवेदन के लिए निशुल्क आवेदन किया जा सकता है.


I khedut पोर्टल के लाभ

गुजरात राज्य के किसानो को I Khedut portal Gujarat का किस प्रकार से लाभ प्राप्त हो सकता है इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.

  • I khedut portal पर राज्य के किसानो के लिए अनेक सुविधाएं तथा योजनाए उपलब्ध है.
  • खेती, पशुपालन, बागवानी, मछली पालन, भूमि और जल संरक्षण जैसे सुविधाएं उपलब्ध है.
  • कृषि विभाग से जुडी सभी योजनाओ की जानकारी नागरिक इस पोर्टल से प्राप्त कर सकते है.
  • आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
  • गुजरात राज्य के सभी किसान इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ ले सकते है.
  • गैर-पंजीकृत किसान भी इस पोर्टल की सुविधाएं लाभ तथा जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Ikedut पोर्टल पर आवेदन के लिए पात्रता

Ikedut portal पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ लेने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी निम्मलिखित है.

  • आवेदक किसान होना अनिवार्य है.
  • आवेदक किसान गुजरात राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • किसान का बैंक खाता होना चाहिए.
  • आधार कार्ड होना चाहिए और आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए.
  • सभी आवश्यक दस्तावेज आवेदक के पास होने चाहिए.

🔶 SSA Gujarat


Ikhedut portal Gujarat के लिए आवश्यक दस्तावेज

आवेदन के लिए लाभार्थी किसानो के पास कोनसे दस्तावेज होने चाहिए इसकी सूचि निम्मलिखित है.

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Ikhedut Registration कैसे करे?

Ikedut registration करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को ikhedut gujarat government in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • Ikhedut website home पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “योजना” (plans) विकल्प का चयन करना होगा.
  • अगले पेज पर आपके समाने अनेक योजनाओ की सूचि दिखाई देगी.
  • इसमें से आपको अपने अनुसार योजना का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा और आप अपनी इच्छित योजना या उस योजना पर क्लिक कर सकते हैं जिसे आप स्वयं नामांकित करना चाहते हैं.
  • इसके बाद एक और पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछा जायेगा आप एक पंजीकृत आवेदक हैं या नहीं.
  • यदि आप पंजीकृत आवेदक नहीं है तो NO बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक करे और आगे नई रजिस्ट्रेशन विकल्प का चयन करना होगा.
  • अगले पेज पर आपके सामने Ikhedut registration form खुलेगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करे.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे कॅप्टचा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से Ikedut registration Gujarat portal की प्रक्रिया पूरी होती है.


Ikhedut portal login

Ikedut portal login करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Login” विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • यूजरनेम, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से Ikhedut portal Gujarat login कर सकते है.


Ikhedut status चेक कैसे करे?

Ikedut status check करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Applicant Facility” विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • यहाँ आपको एप्लीकेशन नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
  • कॅप्टचा कोड दर्ज करके चेक एप्लीकेशन स्टेटस बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से I Khedut status Gujarat online check कर सकते है.


🔶 PM Kisan status


Lending Institution की जानकारी कैसे देखे?

लेंडिंग इंस्टिट्यूट की जानकारी ikhedut gujarat government in पोर्टल से कैसे देखते है इससे समबन्धित जानकारी हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Lending Institution” विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • यहाँ आपको अपना जिला, और बैंक का चयन करना होगा और Click here to View बटन पर क्लिक करना होगा.

इस प्रकार से iportal khedut से Lending Institution की जानकारी देखि जा सकती है.


Ikhedut mobile app download करने की प्रक्रिया

Ikedut mobile app download करने की प्रक्रिया हिंदी में निम्मलिखित है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
  • यहाँ आपको “Mobile Apps” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ कैटेगरी का चयन करके मेन ग्रुप का चयन करना होगा.
  • इसके बाद क्लिक हियर टू व्यू के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने मोबाइल ऐप की सूची होगी आप मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

इस प्रकार से I khedut mobile app download कर सकते है.


इनपुट डीलर्स

डीलर ऑफ गुजरात एग्रो इंडस्ट्रीयहां क्लिक करें
G S F C जिप्सम डीलरयहां क्लिक करें
एंपेनल्ड वेंडर्स फॉर इनग्रेडिएंट्सयहां क्लिक करें
डीलर ऑफ गुजरात सीड कॉरपोरेशनयहां क्लिक करें
अदर अत सोर्स डीलर्सयहां क्लिक करें
एंपेनल्ड वेंडर्स फॉर पेस्टिसाइड्स एंड फर्टिलाइजर इनग्रेडिएंट्सयहां क्लिक करें

उपलब्ध योजनाओं की सूची

  • Slasher
  • Mb Plau
  • Tractor
  • Retired
  • Cultivator
  • Land Level
  • Power Tiller
  • Bund Farmer
  • Stable Saver
  • Discover Plau
  • Open Pipeline
  • Potato Planter
  • Post Hall Digger
  • Discover Heroes
  • Groundnut Digger
  • Pedi Trans-Planet
  • Multi Crop Planter
  • Ripper (Self Propelled)
  • Automated Seed Drill
  • Mb Plau (Hydraulic Reverse)
  • Underground Pipe Line-PVC
  • Mb Plau (mechanical Reversible)
  • Automated Seed Low Fertilizer Drill
  • Zero Teal Seed Low fertilizer Planner
  • Serious Teal Seed Low Fertilizer Drill
  • Automated Seed Low Fertilizer Planner
  • Charge Cutter (engine/ oil motor operated)
  • Captor Cutter (tractors/ Power Tiller Operator)

I khedut Helpline number

  • हेल्पलाइन नंबर के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा यहाँ आपको “Contacts” विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपने अनुसार अफसर का चयन करना होगा.
  • आगे आपको उससे सम्बंधित सभी डिपार्टमेंट के कांटेक्ट डिटेल्स, पता और अन्य जानकारी प्राप्त होगी.

योजना के अपडेट के लिए जॉइन करे |

YouTubeClick Here
TelegramClick Here
FacebookClick Here

Ikedut (निष्कर्ष)

I kedut ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में प्रदान की गयी है. i khedut.gov.guj.in पोर्टल के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, i khedut.gov.in की अन्य सुविधाएं की जानकारी आदि की सभी जानकारी विस्तार में उपलब्ध है. इस पोर्टल सम्बंधित नागरिकों को कुछ परेशानी आती है तो पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है.


FAQ

Ikhedut पोर्टल क्या है और यह क्यों महत्वपूर्ण है?

Ikhedut राज्य के किसानों के कल्याण के लिए शुरू किया गया एक पोर्टल है. यह महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां किसान नवीनतम अपडेट प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने की सुविधा भी है.

Ikhedut registration कैसे करे?

इच्छुक किसान वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर सकते हैं. एक बार पंजीकृत होने के बाद, आप योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं, आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं.

क्या यह पोर्टल केवल खेती से संबंधित है?

इसमें खेती, बागवानी, मत्स्य पालन, जल संरक्षण आदि शामिल हैं.

Gujarat I Khedut portal लोगों के लिए कैसे फायदेमंद है?

इस पोर्टल के माध्यम से लोगों को सभी नवीनतम योजनाओं की जानकारी मिलेगी, और फिर वे पात्रता मानदंड देखकर आवेदन कर सकते हैं.


The post Ikhedut : I Kedut Portal Gujarat, ખેડૂત યોજના,આઇ ખેડૂત પોર્ટલ, I Khedut. appeared first on Bharat yojana.



This post first appeared on Bharat Yojna, please read the originial post: here

Share the post

Ikhedut : I Kedut Portal Gujarat, ખેડૂત યોજના,આઇ ખેડૂત પોર્ટલ, I Khedut.

×

Subscribe to Bharat Yojna

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×