Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

UPBOCW : श्रमिक पंजीयन कार्ड, bocw up, upbocw.in, upbocw.in login

upbocw.in | bocw up | up bocw | www.upbocw.in login | upbocw.in login | upbow |

UPBOCW 2022 ऑनलाइन पोर्टल को उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने श्रम विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आरंभ किया गया है. इस पोर्टल पर राज्य के श्रमिकों के लिए अनेक सुविधाएं और योजनाए उपलब्ध है. BOCW UP पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रमिक पंजीकरण करना अनिवार्य है. UP BOCW ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से UP labor registration कर सकते है.

पंजीकृत किये गए सभी लाभार्थियों को इस योजना के माध्यम से Shramik Card प्रदान किया जाता है. उत्तर प्रदेश राज्य के मजदुर वर्ग के नागरिक जिनकी आय बोहोत कम होती है ऐसे परिवारों के लिए “श्रमिक पंजीयन कार्ड” उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा. इसके लिए उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (UPboc) सरकारी पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा. UP labour card registration और इसके लाभ / फायदे, पात्रता आदि की संपूर्ण जानकारी आगे इस लेख में उपलब्ध है.

आज के इस लेख में हम आपको उत्तर प्रदेश BOCW पोर्टल संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है. जैसे उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीयन कार्ड 2022 के लिए आवेदन / पंजीयन कैसे करे? upbocw registration कैसे करे? UP labour card के फायदे / लाभ आदि की जानकारी इस लेख में आगे प्रदान की है.


🔶 e District UP



UPbocw क्या है?

UPBOCW श्रमिक विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित किया गया पोर्टल है. इस पोर्टल पर राज्य के श्रमिक (मजदुर वर्ग) नागरिको के लिए सुविधाएं उपलब्ध है. Shramik card registration करके मजदुर वर्ग के परिवारों को श्रमिक कार्ड उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा. पंजीकृत किये गए परिवारों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के लिए धनराशि प्रदान की जाएगी.

BOCW UP इस पोर्टल पर विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है. सरकार का मुख्य उद्देश्य है राज्य के मजदुर वर्ग के नागरिकों को सक्षम बनाना उनको आर्थिक सहायता करके हौसला बढ़ाना है. राज्य के सभी मजदुर गरीब वर्ग को lebar card प्रदान करना और सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं का लाभ प्रदान करना यही सरकार का मुख्य उद्देश्य. UP shram vibhag की माध्यम से राज्य सरकार इस कार्य को पूरा कर रही है.


🔶 UPLMIS



UPBocw full form क्या है?

UPbocw full form English में होता है “The Building and Other Construction Workers Welfare Board” और इसे हिंदी में ‘उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड‘ कहा जाता है.


Bocw UP संक्षिप्त विवरण

पोर्टल UPBOCW
राज्य उत्तर प्रदेश
विभाग श्रम विभाग
श्रेणी उत्तर प्रदेश की योजना
उद्देश राज्य के मजदुर वर्ग को आर्थिक सहायता करना.
लाभार्थी मजदुर वर्ग के नागरिक
पंजीकरण की प्रक्रिया Online
आधिकारिक वेबसाइट upbocw.in – Click Here

upbocw.in पोर्टल का मुख्य उद्देश क्या है?

उत्तर प्रदेश राज्य के अत्यंत गरीब और शोषित वर्ग के परिवार को आर्थिक सहायता तथा उनके कार्यदशाओं में सुधार लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा upbocw.in up के अंतर्गत आर्थिक सहायता योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जाता है. UPBCOW ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करके सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं का लाभ प्राप्त कर सकते है. BOCWUP ऑनलाइन पोर्टल का मुख्य उद्देश है राज्य के गरीब वर्ग के परिवारों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना. आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सरकार ने सभी सुविधाएं www.upbocw.in इस पोर्टल पर जारी की है.


🔶 FCS UP


UPbocw श्रमिक पंजीयन कार्ड के फायदे / लाभ

UP Shramik Card के राज्य के लाभर्थोयों को क्या फायदे / लाभ प्राप्त हो सकते है इससे संबंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है. UP labour card benefits

🔸 UPBOCW पोर्टल की माध्यम से राज्य के मजदुर वर्ग के नागरिक श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.

🔸 पंजीकृत नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के लिए धनराशि प्रदान की जाती है.

🔸 यदि किसी परिवार में 2 बेतिया है तो उनके शादी के लिए 55 – 55 हजार रूपए की धनराशि कन्या विवाह योजना के माध्यम से प्रदान की जाती है.

🔸 शिक्षित युवाओ को बी ए के विद्यार्थी को 13 से 15 हज़ार और ऍम ए के विद्यार्थियों को 15 से 17 हज़ार रूपये प्रदान किये जाते है.

🔸 परिवार में लड़की होने पर 12 हजार रूपए और लड़का होने पर 10 हजार रूपए मातृत्व हितलाभ योजना के माध्यम से दिए जाते है.

🔸 मकान बनाने के लिए आवास योजना के अंतरगत परिवार के मुख्या को 1 लाख रूपए तक की धनराशि प्रदान की जाएगी.

🔸 BOCW पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ प्राप्त करने के लिए यु पि श्रमिक कार्ड (UP labour card) होना अनिवार्य है.


UP shramik card (Majduri card) के लिए पात्रता

उत्तर प्रदेश मजदूरी कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले इसकी पात्रता को जरूर पढ़े. उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड आवेदन की पात्रता निचे निम्मलिखित है.

  • UPBOCW पोर्टल पर उपलब्ध सुविधा का लाभ लेने के लिए आवेदक आयु 18 साल या उससे अधिक होनी अनिवार्य है.
  • आवेदक के द्वारा निर्माण श्रमिक रूप में एक साल में कम से कम 90 दिन कार्य पूर्ण किया होना चाहिए.
  • परिवार के मुख्य नागरिक के नाम पर ही श्रमिक कार्ड बनेगा.
  • इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य होगा.
  • आवेदक किसी अन्य सरकारी योजना का पत्र नहीं होना चाहिए.
  • आधार कार्ड, बैंक पासबुक, नियोजन प्रमाण पत्र/स्वघोषणा पत्र, आवेदक के पास होना आवश्यक है.

श्रम विभाग पंजीकरण के लिए कोण पात्र है? UP labour card eligibility

Shramik card के लिए UPBOCW पोर्टल पर कोण रजिस्ट्रेशन कर सकता है? इसकी सूचि निचे प्रदान की है.

  1. बिल्डिंग का कार्य करने वाले
  2. कुआ खोदने वाले
  3. छप्पर छानेवाले
  4. कारपेंटर का कार्य करने वाले
  5. राजमिस्त्री
  6. लोहार
  7. प्लम्बर
  8. सड़क निर्माण करने वाले
  9. इलेक्ट्रिक वाले
  10. पुताई करने वाले
  11. हतोड़ा चलानेवाले
  12. मोजेक पोलिश
  13. चट्टान तोड़ने वाले
  14. निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले
  15. पत्थर तोड़ने वाले
  16. लेखाकार का काम करने वाले
  17. बांध प्रबंधक ,भवन निर्माण के अधीन कार्य करने वाले
  18. खिड़की ग्रिल एवं दरवाज़ों की गढ़ाई और स्थापना करने वाले
  19. इट भट्टों पर इट का निर्माण करने वाले
  20. सीमेंट ,पत्तर ढोने का काम करने वाले
  21. चुना बनाने का काम करने वाले

UP shram vibhag, Statastics

Total registered labor126.17 lakh
Registered labour in 2021-2227.92 lakh
Total renewed labour7.12 lakh
Total renewed labor in 2021-2293.46 lakh
Total verified scheme in 2020-211.15 lakh
Total transfer amount in 2020-21118.47 Crore

🔶 UP kisan kalyan mission yojana की जानकारी हिंदी में.


UP श्रमिक मजदुर वर्ग नागरिकों के लिए योजनाए

उत्तर प्रदेश श्रमिक मजदुर वर्ग के नागरिकों के लिए UPBOCW gov in पोर्टल पर उपलब्ध योजनाए की सूचि निचे प्रदान की है.

  • मेधावी छात्र पुरुस्कार योजना
  • शिशु हितलाभ योजना
  • निर्माण कामगार बालिका मदद योजना
  • निर्माण श्रमिक भोजन सहायता योजना
  • मातृत्व हितलाभ योजना
  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
  • कौशल विकास तकनीकी योजना
  • आवासीय विद्यालय योजना
  • सोर ऊर्जा सहायता योजना
  • चिकित्सा सुविधा योजना
  • कन्या विवाह योजना
  • आवास सहायता योजना
  • गंभीर बीमारी सहायता योजना
  • अक्षमता पेंशन योजना
  • पेंशन सहायता योजना
  • निर्माण कामगार मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना
  • निर्माण कामगार अन्ते यष्टि योजना

upbocw.in श्रमिक पंजीयन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

UP labour card online registration के लिए आवेदक को निचे दिए गए आवश्यक दस्तावेज आवेदक के पास होना आवश्यक है. दस्तावेज सूचि निम्मलिखित है.

  1. आधार कार्ड
  2. राशन कार्ड
  3. मतदाता पहचान पत्र
  4. भामाशाह कार्ड
  5. बैंक का विवरण
  6. मोबाइल नंबर
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. परिवार के सभी सदस्यों का पहचान पत्र

🔶 High security number plate UP के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?


UPBOCW registration | श्रमिक पंजीकरण कैसे करे?

UP shramik registration online कैसे करते है? इससे संबंधित जानकारी इस लेख में आगे प्रदान की है. UP shramik card प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. उत्तर प्रदेश मजदूरी कार्ड के लिए 2 प्रकार आवेदन किये जा सकते है. ऑनलाइन और ऑफलाइन. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया हिंदी में निचे प्रदान की है. UP BOCW online portal की माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. ऑफलाइन आवेदन के लिए अपने जिले के श्रम विभाग कार्यालय में जाना होगा.

श्रमिक कार्ड उत्तर प्रदेश (UP) के लिए आप खुद भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है तथा CSC (common service centre) पर जाकर आवेदन कर सकते है. UP labour card के लिए Apply कैसे करे इसकी जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.


UP Labour registration Application | UP shram vibhag registration online

UP labour card registration online कैसे करते है? इससे संबंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है.

  • मजदुर कार्ड (श्रमिक पंजीयन कार्ड) आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले upbocw.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर निचे “श्रमिक पंजीयन का आवेदन” (Labour registration application) विकल्प का चयन करना होगा.
UP Labour registration
  • अब uplmis वेबसाइट का नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • आधार कार्ड या आवेदन/पंजीयन संख्या डाले, अपना मंडल चुने, अपना जनपद चुने, अपना मोबाईल न. डाले.
Shramik Panjiyan
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे आवेदन/संसोधन बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा OTP को यहाँ दर्ज करे और Submit बटन पर क्लिक करे.
  • अब Shramik card application form खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • जानकारी दर्ज करने के बाद अगले चरण में सभी वषयक दस्तावेज आपको यहाँ अपलोड करने होंगे.
  • दस्तावेज दर्ज करने के बाद अगले चरण में Payment page खुलेगा यहाँ आपको पेमेंट करना होगा.
  • ऑनलाइन की माध्यम से पेमेंट करना होगा. पेमेंट होने के बाद submit बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से UPBOCW portal से labour card up के लिए registration (आवेदन) कर सकते है.


UP Labour renewal application (श्रमिक नवीनीकरण आवेदन) कैसे करे?

UP shramik renewal application कैसे करे? इससे सम्बंधित हिंदी में जानकारी निचे उपलब्ध है. सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले आपको bocw up पोर्टल पर जाना होगा.
  • upbocw home पेज पर निचे आपको “श्रमिक नवनीकरण आवेदन” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया अपगे खुलेगा यहाँ आपको पंजीयन संख्या दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करना होगा.
Labour card renewal
  • अब एक और नया पेज खुलेगा यहाँ आपको labour renewal form दिखाई देगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • जानकारी दर्ज करने के बाद निचे सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.

इस प्रकार से online labour renewal application submit कर सकते है.


UP bocw application status कैसे देखे?

उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड (लेबर कार्ड) आवेदन की स्तिथि कैसे देखते है? जानने के लिए निचे दिए गए सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर ऊपर “श्रमिक” विकल्प पर क्लिक करते ही निचे “पंजीयन की स्तिथि” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • आवेदन संख्या विकल्प का चयन करके आवेदन संख्या दर्ज करे और मोबाइल नंबर भी दर्ज करे.
  • इसके बाद search बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार आप Shramik registration application status check कर सकते है.


🔶 IGRSUP


upboc पोर्टल पर श्रमिकों के लिए उपलब्ध योजना कैसे देखे?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर योजना (scheme) विकल्प पर क्लिक करके “समस्त योजनाए” (All schemes) विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा तहा आपको श्रमिकों के लिए उपलब्ध सभी योजना के नाम दिखाई देंगे.

इस प्रकार श्रम विभाग की योजना की सूचि ऑनलाइन देख सकते है.


🔶 UP shadi anudan yojana की जानकारी हिंदी में.


योजना लाभार्थी की सूचि कैसे देखे?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर ऊपर योजना विकल्प सेलेक्ट करने के बाद उसके निचे “योजना से लाभान्वित श्रमिकों की सूचि” विकल्प का चयन करना होगा.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ जनपद और योजना का चयन करना होगा.
  • चयन करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से UP bocw पोर्टल पर योजना लाभार्थियों की सूचि देख सकते है.


UP Shramik certificate download कैसे करे?

श्रमिक सर्टिफिकेट up bocw portal से डाउनलोड कैसे करे? इससे सम्बंधित जानकारी हिंदी में निचे उपलब्ध है. सभी पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • Labour certificate download करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर ऊपर श्रमिक विकल्प सेलेक्ट करके उसके निचे “श्रमिक सर्टिफिकेट” विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • आधार कार्ड नंबर, और पंजीयन संख्या डालके सर्च बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद UP labour certificate खुलेगा इसे आप download भी कर सकते है.

इस प्रकार से मजदुर श्रमिक सर्टिफिकेट (प्रमाणपत्र) डाउनलोड किया जा सकता है.


UPBocw login कैसे करे?

UP bocw पोर्टल login कैसे करते है ? upbocw.in login इससे सम्बंधित जानकारी निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • श्रमिक पोर्टल लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “विभागि लॉगिन” (Department login) विकल्प का चयन करे.
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • यूजरनेम पासवर्ड दर्ज करके इस पोर्टल को लॉगिन कर सकते है.

इस प्रकार से UP Labour portal login किया जा सकता है.


upbocw android app (Apk) download कैसे करे?

  • सबसे पहले upbocw.in up आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर निचे UPBOCW Android app download का विकल्प दिखाई देगा.
  • इस विकल्प का चयन करे इसके बाद एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
  • डाउनलोड होने के बाद इनस्टॉल करे.
  • इस एप्प की


This post first appeared on Bharat Yojna, please read the originial post: here

Share the post

UPBOCW : श्रमिक पंजीयन कार्ड, bocw up, upbocw.in, upbocw.in login

×

Subscribe to Bharat Yojna

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×