Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

UP TGT Syllabus | UPSESSB UP TGT & PGT Syllabus 2022-2023 Pdf Download

यहां, हमने परीक्षा पैटर्न के साथ पूर्ण प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) पाठ्यक्रम प्रदान किया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) के अधिकारी प्रशिक्षित स्नातक के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहे हैं।

तो, दिए गए UPSESSB TGT और PGT Syllabus 2022 की मदद से UPSESSB TGT, PGT लिखित परीक्षा के लिए अच्छी तरह से तैयारी करें। हमने दिए गए अंकों, कुल प्रश्नों, अवधि, अंकन योजना को जानने के लिए UPSESSB PGT और TGT परीक्षा पैटर्न भी प्रदान किया है।

प्रश्नों के प्रकार, आदि। इसलिए, हमने नीचे दी गई सभी सूचनाओं के साथ, आप UPSESSB TGT और PGT Syllabus में सभी विषयों का अभ्यास करने के लिए एक कार्यक्रम की योजना बना सकते हैं।

आप इस लेख के नीचे संलग्न सीधे लिंक से Up TGT Syllabus 2022 को PDf प्रारूप में भी DOWNLOAD कर सकते हैं। अधिक प्रश्नों के लिए, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक साइट – pariksha.up.nic.in पर जाएं।

UPSESSB TGT & PGT Syllabus 2022 – Overview

UpPGT पात्रता:

  • Master’s Degree in
  • English/Hindi/Physics/Chemistry/Mathematics/Economics
  • /History/Geography/Commerce/Biology/Physics and other subjects
  • Minimum 55% marks 
  • Major Subject of Post-Graduation must be a subject in Graduation 
  • B.Ed./M.Ed. Degree with a minimum of 55% marks in aggregate
  • Faculty must have cleared UPTET/CTET/NET in a relevant subject 
  • Must have proficiency in English & Hindi Medium school
  • IT skilled candidates and use of new technologies 

UpTGTपात्रता:

  • 4 Years Integrated Course of Regional College of Education of NCERT 
  • Minimum 50% marks in the concerned subject
  • OR Candidates having Graduation Degree in 50% marks minimum in the concerned subject 
  • B. A/BCom applicants should have studied History/Political Science/Economics/Geography/Sociology/Psychology/related subjects for a minimum of 02 years in the Graduation
  • OR having Graduation degree with 50% marks in a combination of the relevant subject in 03 years degree 
  • Faculty must have cleared UPTET/CTET/NET in a relevant subject
  • Must have proficiency in English & Hindi Medium schools 
  • IT Skilled candidates will be referred to for this post.

UP TGT Syllabus 2022-2023 pdf Download

सभी विषयों के लिए पाठ्यक्रम हिंदी भाषा में PDf फाइल प्रारूप में नीचे दिया गया है। दिए गए Syllabus को DOWNLOAD करें और अभी से अपनी तैयारी शुरू करें:

UP TGT Syllabus

UP TGT 2022 Syllabus in Hindi & English 

UP TGT 2022 Syllabus को पढ़ सकते है

  • संस्कृत
  •  कृषि
  •  समाजशास्त्र
  •  घर
  • विज्ञान
  •  गणित
  • अंग्रेजी
  • उर्दू
  • विज्ञान
  • व्यापार
  • शारीरिक
  • शिक्षा
  • प्राणि विज्ञान
  •  हिंदी
  • कला
  • संगीत
  • शारीरिक
  • शिक्षा

UP TGT Hindi Syllabus 2022 

Hindi
हिन्दी साहित्य का इतिहास-आदिकाल
भक्तिकाल
(संत काव्य, सूफी काव्य, रामकाव्य, कृष्ण काव्य) रीतिकाल
आधुनिक काल
भारतेन्दु युग
द्विवेदी युग
छायावाद,
प्रगतिवाद,
प्रयोगवाद,
नयी कबिता
हिन्दी गद्य साहित्य का विकास-निबन्ध
नाटक उपन्यास
कहानी
हिन्दी गद्य की लघु विधाएं-जीवनी
आत्मकथा
सस्मरण रेखा चित्र
यात्रा-साहित्य
गद्यकाव्य व्यग्य
हिन्दी के रचनाकार एवं उनकी रचनाएँ काव्य के भेद रस-अवयव भेद, छन्द
अलंकार
शब्दालंकार
अर्थालंकार
काव्यगुण
काव्य दोष
हिन्दी की बोलियाँ
विभाषाएं
हिन्दी की शब्द सम्प्रदा
हिन्दी की ध्वनियाँ देवनागरी लिपि मामाकरण
विकास विशेषताएं
त्रुटियों सुधार के प्रयत्न
व्याकरण
लिंग वचन
कारक
सन्धि
सभास
वर्तनी
वाक्य
शुद्धिकरण
शब्द रूप-पर्यायवाची
विलोम
श्रुति समभिन्नार्थक शब्द
वाक्यांश के लिए एक शब्द
मुहावरा,-लोकोक्ति।
संस्कृत साहित्यः (क) संस्कृत के प्रमुख रचनाकार एवं उनकी रचनाएं, कालिदास, भवभूति, गारवि, माघ, दण्डी, श्रीहर्ष। (ख) सन्धि-स्वर एवं व्यंजन सन्धि, समास, शब्द रुप, ध्यतु रूप कारक प्रयोग। (ग) अनुवाद
UP TGT Syllabus | UP TGT Hindi Syllabus 2022 

2.UP TGT Maths Syllabus 2022 

Maths
वाणिज्य/गणित-काम समय और चाल समय,
चक्रवृद्धि ब्याज,
बैकिंग,
कराधान,
प्रारम्भिक नियमों का प्रवाह सचित्र ।
सांख्यिकी-बारंबारता बटन,
सांख्यिकी आकड़ों का आलेखीय निरूपण,
केन्द्रीय प्रवृत्ति की मापे,
विक्षेपण की मापे,
जन्म/मृत्यु सांख्यिकी, सूचकांक
बीजगणित-करणी,
बहुपद और उनके गुणनखण्ड,
लघुगणक,
दो अज्ञात राशियों के रेखिय समीकरण,
बहुपदों के महत्तम समापर्वतक और लघुत्तम समापवर्त्य एक घातीय तीन अज्ञात राशियों के युगपत समीकरण,
द्विघात बहुपद के गुणनखण्ड,
द्विघात समीकरण,
अनुपात व समानुपात,
संख्या पद्धति समुच्चय संक्रियायें,
प्रतिचित्रण।
सारणिक-परिभाषा,
उपसारणिक एवं सहखण्ड,
3×3 क्रम तक के नागरिक का विस्तार सारणिक के सामान्य गुण ऊयमर के नियम की सहायता से n रैखिक समीकरणों (n=3) के निकाय का हल,
आब्यूह के प्रकार, 3×3 क्रम तक के आव्यूहों का योग का गुणनफल ,
परिर्वतन आव्यूह सममित और विषम सममित आव्यूह, का प्रतिलोम आब्यूह की सहायता से तीन अज्ञात राशियों के युगपत समीकरण का हल,
समीकरण सिद्धान्त,
मूलों के सममित फलन,
अंकगणितीय,
गुणोत्तर,
हरात्मक,
श्रेणियां, तथा प्राकृतिक संख्याओं के वर्गों और घनों के पदों से बनी श्रेणी का योग।
क्रमचय और संचय,
द्विपद प्रमेय,
चरघातांकी और लघुगणकीय श्रेणी का योग।
प्रायिकता-योग तथा गुणन के सिद्धान्त।
समुच्चय सिद्धान्त-समुच्च बीजगणित के नियम,
तुल्यता,
संबंध,
प्रतिचित्रण,
प्रतिचित्रणो का संयोजन प्रतिलोम प्रतिचित्रण,
पियानों के अभिगृहीत तथा आगमन अभिगृहित के प्रयोग।
आंशिक समूह और समूह समाकारिता,
उपसमुच्चय द्वारा जनित उपसमूह,
चक्रीय समूह,
किसी अपयव की कोटि,
चक्रीय समूह के उपसमूह,
सहसमुच्चय वियोजन,
लैंगरान्ज प्रमेय ।
वास्तविक विश्लेषण-वास्तविक संख्याओं की अभिगृहीतियाँ,
समुच्चयों की गणनीयता दूरी समष्टि,
सामीप्य,
विवृत समुच्चय,
संवृत समुच्चय,
व्युत्पन्न समुच्चय सघन समुच्चय परिपूर्ण समुच्चय बोल्जैनों-विस्ट्रास प्रमेय सहित अन्य सामान्य प्रमेय।
वास्तविक संख्याओं के अनुक्रम-अनुक्रम की सीमा,
अधिकारी अनुक्रम,
अपसारी,
अनुक्रम परिबद्ध अनुक्रम,
एकदिष्ट अनुक्रम,
अभिसारी अनुक्रमों की संकियायें,
कोशी अनुक्रम,
सीमा संबंधी कोशी प्रमेय और वास्तविक अनुक्रम की अभिसरिता पर कोशी सिद्वान्त
सीमा व सातत्य वास्तविक मान वाले फलनों की सीमा,
वाम पक्ष और दक्षिण पक्ष सीमा,
फलन का सातत्य,
संतत फलनों की विशेषताएं,
असातत्य और इसके प्रकार।
त्रिकोणमिती-वृत्तीय माप तथा विशिष्ट कोणों के त्रिकोणीमितीय अनुपात,
दो कोणों के योग और अन्तर के तथा किसी कोण के अपवर्त्य एवं अपवर्तक कोणों के त्रिकोणमितीय अनुपात,
त्रिकोणमितीय सर्वतमिकायें,
त्रिकोणमितीय समीकरण,
त्रिभुज का हल,
परिगम अन्त एवं वाहय वृत्तों की त्रिज्यायें एवं गण,
प्रतिलोम वत्तीय फलनों के सामान्य गण।
सम्मिश्र संख्यायें-उनके योग तथा गुणनफल.
डिमाइवर प्रमेय और इसका प्रयोग उचॉई और दूरी।
सम्मिश्न राशियों के चरघातांकीय फलन,
वृत्तीय फलन एवं हाइपए।
बोलिक फलन-वास्तविक व अधिकल्पित भागों में पृथक्करण।
ज्यामिती-बोधायन पाइथागोरस सिद्वान्त व इसका विस्तार,
वृत्त व वृत्तखण्ड,
वृत्त के चाप व जीवा वृत्त की स्पर्श रेखा,
एकांतर वृत्त खण्ड और उसके कोण,
जीवा के खण्ड और उनसे निर्मित आयत,
रेखीय सममतल आकृतियों की समरूपता।
निर्देशांक ज्यामिती-कातीय तल,
रेखा,
द्वितीय घात के व्यापक समघातीय समीकरण, द्वारा निरूपित सरल रेखा युग्म।
इनके बीच का कोण व अर्धकों के युग्म का समीकरण,
समकोणीय कातीर्य निर्देशांकों में शंकव (वृत्त, परवलय, दीर्घ वृत्त व अति परवलय) के मानक समीकरण व प्राचलिक समीकरण,
द्विघात व्यापक समीकरण द्वारा रेखा युग्म,
वृत्त,
परवलय दीर्घवृत्त व अति परवलय निरूपति करने के प्रतिबन्ध,
मूल बिन्दु व अक्षों के स्थानान्तरण की सहायता से वृत्त,
परवलय,
दीर्घवृत्त व अतिपरवलय के समीकरण प्राप्त करना,
शांकव के किसी बिन्दु पर स्पर्शी व अभिलम्ब-छेदक रेखा का शांकव से प्रतिच्छेदन,
सीमान्त स्थिति, में इसके स्पर्शी होने का प्रतिबन्ध,
स्पर्शियों के प्राचलिक समीकरण, वाहा बिन्दु से शांकव पर स्पर्शी युग्म ।
शांकव के किसी बिन्दु पर अभिलम्ब का समीकरण-स्पर्श करने अथवा अविलम्ब होने का प्रतिबन्ध,
ध्रुवीय निर्देशाकों (द्विविगीय) में शांकव का मानक समीकरण,
गोला, शंकु व बेलन का त्रिविमीय ज्यामिती।।
कलन-अवकलन-अवकलन की परिभाषा,
बीजीय,
त्रिकोणमितीय,
चरघातांकी तथा लघुगणकीय फलनों का अवकलन,
स्पर्शरेखा व अभिलम्ब,
एक चर राशि के फलन के उच्चिष्ठ व निम्निष्ठ सरल वक्रों का अनुरेखण।
समाकलन-खण्डशः तथा प्रतिस्थापन से समाकलन,
आंशिक भिन्नों की सहायता से समाकलन,
निश्चित समाकलन व इसके प्रयोग समतलीय वक्रों के अन्तर्गत क्षेत्रफल, बेलन, शंकुव गोले के अवकलन व पृष्ठ ज्ञात करने में समीकरण अवकलन समीकरण की कोटि व घात।
गुरूत्वाधीन सरल रेखीय सरल गति के उदाहरणों में निम्नलिखित रूप से समीकरणों को हल करना (i) dyl dr = f(x) (ii) ty/ dr = f(x) (iii) py)(3)/dx2 = f (x)
सदिश विश्लेषण-क्रमिक युग्म व क्रमिक त्रिक के रूप में स्थित संदिश,
विस्थापन सदिश मुक्त सदिश,
इकाई सदिश,
मापांक तथा दिक्कोजया,
बराबर सदिश,
सदिशों के योग (बल, वेग, त्वरण) का संयोजन।
दो सदिशों का अन्तर-सापेक्ष वेग,
दो सदिशों का अदिश व सदिश गुणन।
कार्य की गणना,
बल आघूर्ण व टार्क की गणना में इनका प्रयोग।
सदिशों का त्रिगुणन।
स्थिति विज्ञान-तीन बल लगे पिण्डों का संतुलन,
लामी का प्रमेय,
त्रिभुज का नियम त्रिकोणमितीय प्रमेय एवं दो समकोणीय बलों में नियोजन।
संतुलन के सामान्य प्रतिबन्ध गुरूत्व केन्द्र।
गति विज्ञान-गुरूत्व के अधीन उध्वधिर सममतल में गति प्रक्षेप्य की गति,
कार्य,
उर्जा
सामर्थ्य एम०के०एस० प्रणाली में गणना।
UP TGT Maths Syllabus 2022

3.UP TGT Home Science Syllabus 2022 

Home Science
आहार एवं पौष्टिकता-पौष्टिकता की संकलपना,
आहार की संरचना एवं कार्य,
संस्तुलित आहार,
आहार वर्ग का वर्गीकरण और उनका स्रोत,
पौष्टिकता,
अल्पता के रोग,
आहार तैयार करना,
खाद्य संरक्षण एवं मिलावट,
विभिन्न रोगों जैसे-ज्वर, टाइफाइड, अल्सर, मधु ह, गुर्दा, एवं दिल रोग के रोगियों के लिए आहार।
मानव शरीर की संरचना,
भोजन का पालन,
अवशोषण और चयापचय,
सामान्य रसायन
गृह प्रबंधन-गृह प्रबंधन का अर्थ एवं परिभाषा,
परिवार संसाधन,
परिवार बजट समय,
ऊर्जा एवं धन का प्रबन्धन,
निर्णय लेना,
लक्ष्य मूल्य और प्रतिमान,
पारिवारिक आवश्यकता,
कार्य सरलीकरण बचत,और आन्तरिक एवं वाहय सज्जा,
गृह एवं पारिवारिक यंत्र। स्वास्थ्य-स्वास्थ्य का अर्थ एवं परिभाषा,
व्यक्ति का स्वास्थ्य एवं स्वच्छता,
स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत सरकारी और गैर सरकारी संगठन,
स्वास्थ्य के लिए पर्यावरण का महत्व,
पर्यावरण प्रदूषण,
स्वास्थ्य प्रकोप के रूप में जल एवं वायु जनित रोग,
प्राथमिक स्वास्थ्य रक्षा के सिद्वान्त,
पारिवारिक सामान्य दुर्घटनाएं उनका निदान विभिन्न प्रकार के पट्टियों का उपयोग।
बाल विकास-बच्चों की वृद्धि एवं विकास,
बच्चों की मृत्यु एवं रूग्णता, विद्यालयीय स्वास्थ्य, विवाह एवं परिवार।
वस्त्र एवं सिले कपड़े वस्त्र,
रेशें का वर्गीकरण और उसका रसायन,
परिधान की बनावट एवं उसकी सजावट,
कपड़ों की रंगाई एवं धुलाई विभिन्न अवसरों और विभिन्न मौसमों में लिवाश का चुनाव उसका निर्माण।
प्रसार शिक्षा-गृह विज्ञान का अर्थ, परिभाषा, इतिहास, विषयक्षेत्र गृह विज्ञान के विविध शाखाओं और उनका अन्तर्सम्बंध, प्रसार शिक्षक की आवश्यकता, विषय क्षेत्र एवं दर्शन प्रसार के विभिन्न विधियॉ, सामुदायिक विकास ।
UP TGT Home Science Syllabus 2022 

4.UP TGT Urdu Syllabus 2022 

URDU
उर्दू जबान की मुख़्तसर तारीख (पैदाइश और तरक्की),
दिल्ली और लखनऊ के दबिस्तान,
उर्दू शायरी का इर्तिका,
उर्दू अस्नाफे नजम-ओ नस्त्र (नावेल, दास्तान, अफसाना, ड्रामा, गजल, कसीदा, मंसनवी, नज्ग गर्सिमा) तरक्की गसन्द तहरीक (इब्तिवा और इर्तिका),
गशहूर किताबें-बाग-ओ बहार,
फसाने अजायब,
फसाने आज्गद,
शेरूल, अजग,
मुकद्दम-ए-अनीस-ओ-दबीर,
हजारी श्महरी मशहूर मुसन्निफीन और श्मदूर-मीर अम्मन, रजब अली बेम सुरूर सर सय्यद अबुल कलाम आजाद, मौलाना मुहम्मद हुसैन आजाद, मीर, मालिब, मोबिम, इकबाल, चकवस्त, अकबर इलाहाबादी, फिराक, फेज, कबाइद जमाना (माजी, हाल, मुस्तकार्बिल), तजकीर-ओ-तानीस, जमा वाहिद, तशबीह, इस्तेआरा, तजनीस, इस्म, सिफत जमीर, फैल, हुनतालीन, तजाद, लफ-ओ-नएर मुहावरे और कहावतें, जदीद दौर के मशहूर शाइर और अदीब, अख्बारात, रिसाले, अफसानानिगार, मावेलनिमार।
UP TGT Urdu Syllabus 2022 

5.UP TGT English Syllabus 2022 

English
SECTION 1- LANGUAGE
Unseen Passage for Comprehension.
Part of speech,
Spelling,
Punctuation,
Vocabulary,
Tense,
Narration,
Preposition Usage,
Transformation and Agreement.
SECTION 2- LITERATURE
Forms of literature Authors and their work-Shakespeare, John Miltion, William Wordswarh and John Glaswarthy.
UP TGT English Syllabus 2022 

6.UP TGT Arts Syllabus 2022 

Arts
भारत के प्रागैतिहासिक कला केन्द्र जैसे मिर्जापुर, भीमबैठका, सयगढ़, बाँदा, पचमढ़ी, होशंगाबाद इत्यादि सिन्धु घाटी, सभ्यता की कला (हड़प्पा और मोहनजोदड़ो)
भारतीय चित्रकला के छ: अंक जोगीमारा अजन्ता, बाघ, बाढ़ामी, एलोरा, सित्तनवासल इत्यादि के विभत्तिचित्र,
भारतीय लघु चित्रकला (जैन, पाल, अपभ्रंश) राजस्थानी, शैली (बूढ़ी, कोटा, किशनगढ़, जयपुर इत्यादि) मुगल शैली (अकबर, जहांगीर, शाहजहां, औरंगजेब) पहाडी शैली (कांगड़ा, बसौली, इत्यादि) बंगाल शैली और उसके कलाकार जैसे अवनीन्द्रनाथ ठाकुर, नन्दलाल बोस, असित कुमार हाल्दार डी० पी० राय चौधरी क्षितीन्द्र नाथ मजूमदार इत्यादि, समसामयिक चित्रकला और उसके मुख्य कलाकार, जैसे राजा रवि वर्मा, रवीन्द्रनाथ ठाकुर, गगनेन्द्र नाथ ठाकुर, यामिनी राय, अमृता शेरगिल, एन0एस0बेन्दे, के0 के0 हेब्बर, के एस० कुलकर्णी, एम० एफ० हुसैन के0एच0 आरा इत्यादि।
कला के तत्व जैसे रेखा ,
आकार वर्ण तान,
पोत अन्तराल,
चित्र संयोजन के सिद्धान्त जैसे-सहयोग,
सामंजस्य संतुलन,
प्रभावितलय अनुपात,
परिप्रेक्ष्य और उसका चित्रकला में महत्व
UP TGT Arts Syllabus 2022 

7.UP TGT Social Science Syllabus 2022 

भूगोल सिलेबस
भौतिक भूगोल-सौर मण्डल-उत्पत्ति सौर मण्डल में पृथ्वी की आकृति एवं गतियां,
पृथ्वी की गतियों के प्रभाव,
सूर्य ग्रहण एवं चन्द्रग्रहण,
अक्षांश देशान्तर का निरूपण,
ग्लोब पर किसी स्थल की अवस्थिति का निर्धारण,
स्थानीय एवं प्रामाणिक समय का निर्धारण,
अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा-अनुरेखन एवं महत्व ।
स्थलमण्डल-चट्टान,
उत्पत्ति एवं प्रकार,
ज्वालामुखी क्रिया/ज्वालामुखी के प्रकार एवं विश्व वितरण,
भूकंप उत्पत्तियां एवं विश्व वितरण,
महादीपों एवं महासागरों का वितरण,
पर्वत एवं उनके प्रकार,
वलित पर्वतों का विश्व के प्रमुख पठार एवं उनके प्रकार,
मैदान एवं नदी घाटिया,
अपरदन एवं अपक्षय प्रक्रियायें,
डेविस का अपरदन चक्र,
नदी घाटी की निम्नीकरण प्रक्रिया,
जल अपरदन द्वारा विभिन्न चरणों में निर्मित प्रमुख भू आकृतियॉ,
समोच्य रेखायें एवं समोच्य रेखाओं द्वारा प्रमुख स्थल आकृतियों


This post first appeared on Rrb Group D Previous Year Question Paper In Hindi Pdf, please read the originial post: here

Share the post

UP TGT Syllabus | UPSESSB UP TGT & PGT Syllabus 2022-2023 Pdf Download

×

Subscribe to Rrb Group D Previous Year Question Paper In Hindi Pdf

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×