Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Online Tuition Kaise Padhaye

online tuition kaise padhaye

Online tuition (ऑनलाइन ट्यूशन) पढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले इंटरनेट,earphone, स्मार्ट फोन अथवा कम्पयूटर की आवश्यकता होगी। इसके अलावा आपको कोई video calling app की भी आवश्यकता होगी। अच्छी इंटरनेट स्पीड व कैमरा क्वालिटी बहुत जरूरी है। आप चाहे तो बड़ी वीडियो स्क्रीन का भी प्रयोग कर सकते है। बड़ी स्क्रीन में डाटा अच्छे से एवं स्पष्ट दिखाई देता है। ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने के लिए आवश्यक चीजें कुछ इस प्रकार है।

  1. कम्पयूटर या टैबलेट या स्मार्ट फोन या लैपटॉप।
  2. अच्छा इंटरनेट कनेक्शन।
  3. एक अच्छी माइक्रोफोन।
  4. Noice free स्थान।
  5. विडियो कॉल ऐप 
  6. वीडियो कॉल ऐप पर रजिस्ट्रेशन करे और अपनी खाता बनाये।

यह भी पढ़े – ऑनलाइन शिक्षा के नुकसान

ऑनलाइन पढ़ाने का तरीका

ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने का तरीका एक महत्वपूर्ण बिंदु है। आपका पढ़ाने का तरीका आपके ज्ञान पर भी निर्भर करता है। अर्थात अधिक ज्ञान होने पर आप ज्यादा अच्छे तरीके से पढ़ा सकते है। उदाहरण के लिए एक 10 वर्ष का अनुभव वाला अध्यापक एक फ्रेशर अध्यापक से बेहतर पढ़ा सकता है। अनुभव से बेसिक नॉलेज, कॉनसेप्ट व तरीके ज्यादा अच्छी तरीके से सिद्ध हो जाते है। अतः कोशिश करे की जिस विषय की ट्यूशन आप दे रहे हैं उस विषय पर अच्छे पकड़ होना बेहतर होगा। ऑनलाइन लेक्चर पढ़ाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव इस प्रकार है।

  1. जिस विषय को पढ़ाने जा रहे हैं उसका अच्छा ज्ञान होना अनिवार्य हैं।
  2. विद्यार्थियों के साथ अच्छा संवाद स्थापित करना आवश्यक है।
  3. पढ़ाते समय बेसिक ज्ञान देना बहुत जरूरी हैं, जिससे बच्चों का बेस मजबूत हो सके।
  4. किसी भी टॉपिक को एक साथ न पढ़ाकर टुकड़ो में पढ़ाये। इससे बच्चों को मानसिक तनाव नहीं आता साथ ही प्रकटिस व समझ भी अच्छे से आ जाता हैं।
  5. टॉपिक पूरा हो जाने पर उस विषय की प्रॉबलम्स व एक छोटा से अभ्यास अवश्य कराये। यह बहुत ही बेहतर तरीका है।
  6. ऑनलाइन क्लास लेते समय विद्यार्थियों के प्रश्न उत्तर करते रहें, इससे ज्यादा अच्छे तरह से समझ आता है।
  7. क्लास में images, videos, ppt आदि सहायक सामाग्री का प्रयोग अवश्य करें। 
  8. पहले एक प्रश्न को हल कर के दिखाये उसके बाद विद्यार्थियों को ऐसा ही प्रश्न स्वंय हल करने लिए दे। और उनका मनोबल बढ़ाते रहे।
  9. कमजोर विद्यार्थियों पर भी विशेष नजर रखें।
  10. कोशिश करे के चीजों को points or one liner बनाकर पढ़ाये।

ऑनलाइन ट्यूशन जॉब्स

ऑनलाइन ट्यूशन जॉब्स एक बेहद ही महत्वपूर्ण जॉब्स में से एक हैं। इसमें आप इंटरनेट टेक्नोलॉजी की सहायता से पढ़ते व पढ़ाते हैं। इसके फायदे इस प्रकार हैं।

  1. आप घर बैठें ही पढ़ा व पढ़ सकते हैं।
  2. आपका बाहर आने जाने का समय बचता हैं, जिसे आप कहीं और प्रयोग कर सकते हैं।
  3. इसमें आप एक जगह से देश विदेश के किसी भी कोने में शिक्षा का आदान प्रदान कर सकते हैं।
  4. पार्ट टाइम या रेगूलर पढ़ा कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
  5. अपनी प्रोफाइल बना कर अपने अनुभव व स्किल के अनुसार फीस चार्ज कर सकते हैं।
  6. अपनी वेबसाइट अथवा चैनल बनाकर भी आप बहुत अधिक पैसा कमा सकते हैं।
  7. वर्ष की सभी ऋतुओं, छुट्टियों,महामारी आदि में ऑनलाइन ट्यूशन उपलब्ध रहते है अतः रोज़गार की समस्या नहीं रहती हैं।

ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करूं 

बहुत से विद्यार्थियों को यह प्रश्न होता है कि ऑनलाइन ट्यूशन से पढ़ाई कैसे करूं। क्योंकि ज्यादातर बच्चों को पढ़ाई करने का सही तरीका पता नहीं होता हैं। अतः वह पढ़ाई में उलझे रहते हैं। ऐसे में उन्हें अपने अध्यापक की सहायता लेनी चाहिए। अथवा अपनी होशियार सहपाठियों से सहायता लेनी चाहिए। आइए कुछ बेसिक तरीके प्रयोग करके देखें।

  1. सबसे पहले जिस विषय का अध्ययन कर रहें हैं उसका सैलेबस प्रिंट करा ले।
  2. जितने विषय व टॉपिक सैलेबस में दिये हैं उतना ही पढ़े उससे ज्यादा ना पढ़ें।
  3. आप जिस विषय पर ऑनलाइन लेक्चर चाहते हैं उसके बारे में अपने ट्यूटर से पूछे।
  4. ऑनलाइन लेक्चर को डाउनलोड कर ले ताकि बाद में कोई समस्या आने पर उससे सहायता ले सकें।
  5. आप अलग से short notes तैयार करे ताकि परीक्षा के समय विषय जल्दी से दोहराया जा सके। 
  6. एक विषय का कम से कम 3 बार अभ्यास अथवा रिविसन करें।
  7. महीने में कम से कम 1 Mock test का अभ्यास करें। 
  8. जिस विषय में समस्या आ रही हैं उस पर self research व अध्यापक की सहायता ले।
  9. Self study का तरीका भी अपनायें, यह बहुत ही कारगार सिद्ध होता हैं।

The post Online Tuition Kaise Padhaye appeared first on Top Hindi Blog - My Knowledge .



This post first appeared on My Knowledge - Hindi, please read the originial post: here

Share the post

Online Tuition Kaise Padhaye

×

Subscribe to My Knowledge - Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×