Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

दिनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में | प्रिंटेबल और वर्कशीट्स

अगर आप बच्चों को सप्ताह के दिनों के नाम सिखाने जा रहे हैं तोह यह पोस्ट जरूर देखे। इस पोस्ट में हम दिनों के नाम अंग्रेजी और हिंदी भाषा दोनों मे आपके साथ साझा करेंगे।


दिनों के नाम Weekdays Name
सोमवारMonday
मंगलवारTuesday
बुधवारWednesday
बृहस्पतिवारThursday
शुक्रवारFriday
शनिवारSaturday
रविवारSunday


बच्चों को सप्ताह के दिन सिखाने के लिए तरीके:

  • पहले बच्चों को बतायें कि सप्ताह मे सात दिन होते हैं। एक सप्ताह के अंत के बाद दूसरा सप्ताह फिर से शुरू होता है। बच्चों को उद्धरण दे जैसे कि उनका स्कूल पांच दिन होता है और दो दिन छुट्टी। 
  • बच्चों को दिन और रात के बारे मे बतायें।  उन्हें बताये की हर रात के बाद एक नया दिन शुरू होता है। 
  • बच्चों को बीते दिन और आने वाले दिन के बारे मे बतायें और समझिए। बच्चो को उनके दिनों के दिनचर्या के बारे मे पूछें। 
  • बच्चों को कैलेंडर मे दिनों को दिखायें।  बच्चों को उनका और परिवार के लोगो का बर्थडे का दिन बताये।

अतिरिक्त जानकारी

कई देशों मे रविवार को सप्ताह का पहला दिन मन जाता है जबकि कुछ देशों मे सोमवार या फिर शनिवार को सप्ताह का पहला दिन माना जाता है। भारत मे सोमवार को सप्ताह का पहला दिन माना जाता है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक को देखें। 

http://chartsbin.com/view/41671 


वर्कशीट्स एंड प्रिंटेबल 

अब हम यहाँ पर कुछ वर्कशीट और प्रिंटेबल आपके साथ साझा कर रहें हैं जिन्हे उपयोग कर आप बच्चों को और आसानी से सप्ताह के दिन के नाम याद करा सकते हैं। 









दिनों के नाम का पोस्टर

नीचे दिए गए पोस्टर को आप क्लासरूम या फिर घर पैर कहीं लगा सकते हैं जो की बच्चों को दिनों के नाम याद करने में मदद करेगा। पोस्टर का PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। 



Download PDF


आशा करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी। अपने सुझाव कमेंट बॉक्स मे साझा करें। 


This post first appeared on Eduaakar, please read the originial post: here

Share the post

दिनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में | प्रिंटेबल और वर्कशीट्स

×

Subscribe to Eduaakar

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×