Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Delete Photo Recover Kaise Kare? | डिलीट फोटो रिकवर कैसे करें?

नमस्कार मित्रो आज हम आपको Delete Photo Recover Kaise Kare इसके बारे में बताने वाले है अगर आपके फोन में कोई भी फोटो या विडियो डिलीट हो गया है और आप उसे वापिस प्राप्त करना चाहते है तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए बेहद ही फायदेमंद साबित हो सकता है इसमें हम आपको फोटो रिकवर करने का सबसे आसान तरीका बताने वाले है.

अक्सर कई बार हमारे फोन में किसी कारणवश जरूरी फोटो और विडियो डिलीट हो जाते है ऐसे में हम उन्हें वापिस रिकवर करने का प्रयास करते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण हम अपने फोन में डिलीट फोटो और विडियो को रिकवर नहीं कर पाते अगर आप इससे जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो Delete Photo Recover Kaise Kare यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

Passport Size Photo Kaise Banaye? | पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाये?

Delete Photo Recover Kaise Kare

किसी भी फोन में डिलीट फोटो और विडियो को रिकवर करने के कई अलग अलग तरीके होते है जिन्हें अपनाकर आप अपने फोन में मनचाहे डिलीट फोटो को रिकवर कर सकते है हालांकि इसके लिए आपको सही तरीका पता होना आवश्यक है अगर आप चाहे तो डिलीट फोटो और विडियो को रिकवर करने के लिए निम्न तरीका अपना सकते है..

Restore Image इनस्टॉल करें

सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल क्रोम ओपन करना है इसके बाद आपको इसमें Restore Image (Super Easy) लिखकर सर्च करना है इतना करने के बाद आपके सामने Restore Image का ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देगा उसे आप अपने फोन में इनस्टॉल कर दे.

डिलीट फोटो सेलेक्ट करें

इसके बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन करके इसमें मांगी गयी परमिशन Allow कर दे अब आपको Search The Image You Want To Restore का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे अब आपके सामने डिलीट फोटो की लिस्ट दिखाई देगी उसमे से आप जिस फोटो को रिकवर करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर दे.

फोटो को रिकवर करें

इतना करने के बाद आपके सामने रिस्टोर का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है जैसे ही आप रिस्टोर के ऊपर क्लिक करते है तो इसके बाद आपके फोन में सभी सेलेक्ट किये हुए फोटो रिस्टोर होने शुरू हो जाते है जब यह प्रोसेस पूरी हो जाती है तो इसके बाद आप अपने फोन की गैलरी में जाकर डिलीट फोटो को देख सकते है.

डिलीट विडियो को रिकवर कैसे करें

अगर आपके फोन में कोई विडियो डिलीट हो गया है जिसे आप रिकवर करने की सोच रहे है तो ऐसे में आप कुछ अलग अलग एप्लीकेशन का इस्तमाल करके किसी भी डिलीट विडियो को रिकवर कर सकते है इसके लिए आपको निम्न प्रोसेस फॉलो करनी होती है.

Dumpster Photo इनस्टॉल करें

सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है इसके बाद आप इसमें Dumpster Photo & Video Restore लिखकर सर्च करना है अब आपको इसका ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करके इसे अपने फोन में इनस्टॉल कर देना है.

डिलीट विडियो सेलेक्ट करें

अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करके इसमें मांगी गयी परमिशन Allow कर दे इसके बाद आपको अपने फोन से डिलीट किये गये सभी विडियो की लिस्ट दिखाई देगी उसमे से आप जिस विडियो को रिकवर करना चाहते है उन सभी विडियो को आप सेलेक्ट कर दे.

विडियो को रिस्टोर करें

इसके बाद आपको विडियो रिस्टोर करने का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है इतना करने के बाद आपके फोन में डिलीट विडियो रिकवर होना शुरू हो जाता है इस प्रकार से आप किसी भी डिलीट विडियो को बेहद ही आसानी से रिकवर कर सकते है.

DiskDigger से फोटो विडियो रिकवर करें

अगर आप चाहे तो अपने फोन में किसी भी डिलीट फोटो या विडियो को रिकवर करने के लिए DiskDigger एप्लीकेशन का इस्तमाल कर सकते है यह एप्लीकेशन काफी ज्यादा पॉपुलर है इस एप्लीकेशन के द्वारा फोटो विडियो रिकवर करने के लिए आप निम्न तरीका फॉलो कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करके DiskDigger लिखकर सर्च करना है.
  • अब आपके सामने DiskDigger का ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देगा उसे अपने फोन में इनस्टॉल कर दे.
  • इसके बाद आप इसे ओपन करके इसमें मांगी गयी सभी परमिशन Allow करें.
  • अब आपको Start Basic Photo Scan का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें.
  • अब आपको सभी डिलीट फोटो विडियो दिखाई देगे उसम से आप जिसे रिकवर करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें.
  • अब आपको फोटो के निचे रिकवर का विकल्प दिखाई देगा आपको ऊपर क्लिक करना है.

इस प्रकार से आप DiskDigger का उपयोग करके बेहद ही आसानी से अपने फोन में किसी भी डिलीट फोटो या विडियो आदि को रिकवर कर सकते है यह एक निशुल्क एप्लीकेशन है इसलिए आप इस एप्लीकेशन का बिना किसी शुल्क के इस्तमाल कर सकते है.

WhatsApp Par Delete Photo Kaise Dekhe? सबसे आसान तरीका

इस आर्टिकल में हमने आपको Delete Photo Recover Kaise Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछने के लिए आप हमे कमेंट करके बता सकते है.

The post Delete Photo Recover Kaise Kare? | डिलीट फोटो रिकवर कैसे करें? appeared first on PMO योजना - यह इंडिया का सर्वश्रेष्ठ हिंदी ब्लॉग है, जहां आपको रोजाना शिक्षा, सरकारी योजना, फुल फॉर्म, पैसे कमाना, टेक्नोलॉजी, जनरल नॉर्लेज, करियर, स्वास्थ्य, सोशल मीडिया और इन्टरनेट से जुडी जानकारी हिंदी में उपलब्ध करवाई जाती है



This post first appeared on PMO Yojana, please read the originial post: here

Share the post

Delete Photo Recover Kaise Kare? | डिलीट फोटो रिकवर कैसे करें?

×

Subscribe to Pmo Yojana

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×