Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

रूठे भाई को मनाने की एक से बढ़कर एक बेहतरीन शायरी हिंदी में

नमस्कार मित्रो आज हम आपको रूठे हुए भाई को मनाने की एक से बढ़कर एक बेहतरीन शायरी बताने वाले है जिसकी मदद से आप अपने भाई को बहुत ही आसानी से मना सकते है अगर किसी कारणवश आपका भाई रूठ गया है और आप उसे खुश करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बेहद ही उपयोगी सबित हो सकती है.

अक्सर हर व्यक्ति चाहता है की उसका भाई हमेशा खुश रहे लेकिन कई बार हमसे कुछ ऐसी गलतियां हो जाती है जिसकी वजह से हमारा भाई नाराज हो जाता है तो अपने भाई को दुबारा से खुश करने के लिए हम आपको बेहद ही शानदार शायरी और कुछ खास तरीके बताने जा रहे है जिन्हें अपनाकर आप अपने भाई को मना सकते है.

एक दिन में करोड़पति कैसे बने: करोडपति बनने के सबसे बेहतरीन तरीके

रूठे भाई को मनाने की शायरी

हम आपको सबसे खास और बेहतरीन शायरी बताने जा रहे है अगर आप अपने भाई को मनाना चाहते है तो आप इन शायरी को कॉपी करके अपने भाई को भेज सकते है इससे आपका भाई काफी ज्यादा खुश हो जायेगा और वो अपने गुस्से को मात्र 2 सेकेण्ड में भूल जायेगा तो पेश है आपके लिए अब तक की साबसे बेहतरीन शायरी

कभी-कभी तो भाई होना भी किसी हीरो से कम नहीं लगता

वैसे तो हजारों लोग मिल जाते है जिंदगी में
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाये
ऐसा भाई बिना नसीब नही मिलता.

बहुत शानदार ये रिश्ता है अपना
जिन पे बस खुशियों का पेहरा हे
कभी न लगे बुरी नजरलगे इस रिश्ते को
क्योंकि भाई मेरा सारे संसार से प्यारा है.

तू ही मेरी हिम्मत है, तू ही मेरा सहारा है
क्युकी मेरा भाई मेरे लिए पूरी दुनिया से प्यारा है

खूब लड़ता है वो मुजसे और बहुत सताता भी है
पर जब भी जरुरत पड़ती है मुझे तो सबसे पहले वो ही दौड़ कर आता है

माँ दिखाती है ममता तो पिता अनुसासन सिखाते है
पर दुनिया में खुलकर कैसे जीते है यह तो सिर्फ भाई ही बताता है

नहीं रहती हमको कोई टेंशन और रहता है हरदम जेब में कैश
जब तुम्हारे जैसे भाई हो तो हमारी तो रहेगी हमेशा ऐश

माँ ने दिखाई ममता तो पिता ने सख्ती दिखाई है
पर जिसने दोनों का फर्ज निभाया है वो तो सिर्फ मेरा भाई है

दिल का प्यार तुमसे कभी जताया नहीं,
भाई तू मेरी जान है तुझको मेने कभी बताया नहीं

दुनिया में भाई से ज्यादा कोई उलझता नहीं है
और दुनिया में भाई से ज्यादा कभी कोई नहीं समझता

दिल में प्यार और होठो पर कड़वे बोल होते है
दुःख में साथ दे वो भाई अनमोल होते है

दुनिया में सबसे सब से अलग हैं भैया मेरा,
दुनिया में सबसे प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं इस जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा

भाई पर मुसीबत आये तो भाई संभाल लेता है
जब तक मुसीबत दूर न हो हटने का नाम नहीं लेता है

आज दिन मेरे लिए बहुत खास हैं,
आज बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकून के खातिर ऐ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं

प्यार में कुछ ऐसा कर जायेगे
रिश्तो की सारी हदे पार कर जायेगे
वादा है भाई आपसे
दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएंगे

ऐ रब मेरी दुआओं का इतना असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे

दोस्त तो आते जाते रहेंगे,
मगर भाई तुम तो हमेशा मेरे साथ रहोगे

मेरा भाई मेरा यार है,
जिसके पास सच्चा यार है
उसके पास ही सारा संसार है

भाई मेरा पास नहीं है तो क्या हुआ
वो हमेशा मेरे दिल के पास है

अगर जिंदगी मिले तो हर बार भाई मिले तेरे जैसा
या फिर कभी भी जिंदगी ही न मिले

अगर भाई बड़ा हो तो नो टेंशन
अगर भाई छोटा हो तो टेंशन ही टेंशन

अच्छे दोस्त और भाई
हमेशा किस्मत वालो को ही मिलते है

दुनिया की नजरो में भाई चाहे कैसा भी क्यों न हो
पर बहन की नजर में उसका भाई हमेशा हीरो ही रहता है

दिल के जज्बात और ज्यादा बड़े हो जाते है
जब मुसीबत के वक्त भाई साथ खड़े हो जाते है

भाई के जैसा प्यार न हम किसी को कर सकते है
न ही हमे कोई और कर  सकता है

बुरे हालात को भी मात दे सकते है
जब भाई भाई के साथ होते हैं।

भाई भाई की यारी,
दुनिया में सबसे न्यारी।

रूठे भाई को कैसे बनाये

अगर आप अपने रूठे भाई को मनाना चाहते है तो इसके लिए हम आपको कुछ अलग अलग प्रकार के बेहतरीन तरीके बताने जा रहे है इन तरीको को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने भाई को मना सकते है इसके लिए आपको कुछ खास तरीके फॉलो करने होगे जो की निम्न प्रकार से है.

भाई का अच्छा सा गिफ्ट दे

भाई को मनाने का सबसे अच्छा तरीका यही है की आप अपने भाई को उसकी पसंद का कोई भी बेहतरीन गिफ्ट दे अगर आप अपने भाई को अच्छा सा गिफ्ट देते है तो इससे आपका भाई बहुत ही आसानी से खुश हो सकता है और आपका यह अंदाज आपके भाई को काफी ज्यादा इम्प्रेस भी कर सकता है इसलिए यह तरीका अपने रूठे भाई को मानाने का सबसे बेहतरीन तरीका माना जाता है.

सोशल मीडिया पर स्टेटस रखे

जब आपका भाई नाराज हो जाता है तो उस वक्त आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भाई से नाराज होने के गम में कोई ऐसा स्टेटस लगा सकते है जो आपके भाई को इमोशनल कर सके अगर आप इस तरह का स्टेटस लगाते है तो इससे आपका भाई जल्दी ही अपने गुस्से को भूलकर आपके साथ बात करना शुरू कर देगा और दुबारा आपसे नाराज होने से पहले 10 बार सोचेगा.

अपनी गलती के लिए माफ़ी मांगे

अगर आपसे किसी भी प्रकार की गलती हुई है तो ऐसे में आप अपने भाई से माफ़ी माँगने में बिल्कुल भी देर न करे अगर आप अपने भाई से अपनी गलती की माफ़ी माँगते है तो इससे आपका भाई बहुत ही आसानी से आपको माफ़ कर सकता है और आपकी सभी गलतियों को भुलाकर आपसे बाते करने लग सकता है इसलिए भाई को मनाने का यह तरीका सबसे ज्यादा कारगर साबित होता है.

अपने भाई की तारीफ करें

अगर आप चाहे तो अपने भाई को मनाने के लिए उसकी तारीफ करना शुरू कर सकते है अगर आप अपने भाई की तारीफ करते है तो इससे आपका भाई बहुत ही जल्दी इम्प्रेस होने लग जायेगा और आपके मुह से खुद की तारीफ सुनकर आपका भाई जल्दी ही खुश होने लग जायेगा यह तरीका अक्सर बेहतरीन काम करता है.

भाई के साथ घुमने जाये

अपने भाई को मनाने के लिए आप इस तरीके को भी अपना सकते है इसके लिए आपको अपने भाई के साथ कही बाहर घुमने जाना होगा अगर आप अपने भाई के साथ घुमने जाते है तो इसके बाद आप अपने भाई के साथ खुलकर बाते कर पायेगे इससे आपका भाई अपना गुस्सा भूलकर जल्दी ही खुश हो जायेगा अगर आप चाहे तो घुमने के दौरान अपने भाई को कोई अच्छा गिफ्ट दिला सकते है या उसे होटल में खाना खिला सकते है इससे आपका भाई जल्दी खुश होगा.

भाई की फेवरेट डिश बनाये

आप अपने भाई को बनाने के लिए अपने भाई की सबसे फेवरेट डिश बनाकर उसे खिला सकते है इससे आपका भाई जल्दी ही खुश होने लग जायेगा अगर आप अपने भाई की पसंदीदा डिश बनाकर देते है तो इससे आपका भाई अपने गुस्से को भूलकर यही सोचेगा की आप उसकी कितनी ज्यादा फ़िक्र करते है इसके बाद वो अपनी गलती पर शर्मिंदगी महसूस करेगा और आपके साथ बाते करने लग जायेगा.

1 दिन में अमीर कैसे बनें: बिना कोई काम किये? सबसे आसान तरीका

भाई के लिए सबसे अच्छा कोट्स कौन सा है?

भाई प्रकृति द्वारा दिया गया दुनिया का सबसे अच्छा तोहफा है जो हर मुसीबत में मेरे साथ रहता है.

भाई के लिए क्या लिखें?

आप अपने भाई के लिए शायरी, कोट्स, भाई के साथ बिताये हुए पल, भाई की याद में कोई शब्द आदि लिख सकते है जिससे की आपका भाई इमोशनल हो जाये.

भाई को मनाने के लिए क्या करें?

अपने भाई को मनाने के लिए सबसे पहले तो इसके नाराज होने का कारण जाने इसके बाद आप उससे अपनी गलती की माफ़ी मांगे और उसे खुश करने के लिए गिफ्ट आदि दे इससे आपका भाई जल्दी मान जायेगा,

भाई नाराज क्यों होता है?

अगर आपके भाई को आपकी कोई आदत अच्छी नही लगती तो ऐसे में आपका भाई नाराज हो सकता है एवं अगर आप अपने भाई का अपमान करते है तो इससे भी आपका भाई नाराज हो सकता है.

लड़कियों को कैसे लड़के पसंद है: हर लड़की को पसंद है लडको की ये चीज

इस आर्टिकल में हमने आपको कुछ बेहतरीन तरीके बताये है जिन्हें अपनाकर आप अपने भाई को बहुत ही आसानी से मना सकते है अगर आप इसके बारे में कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है एवं अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

The post रूठे भाई को मनाने की एक से बढ़कर एक बेहतरीन शायरी हिंदी में appeared first on PMO योजना.



This post first appeared on PMO Yojana, please read the originial post: here

Share the post

रूठे भाई को मनाने की एक से बढ़कर एक बेहतरीन शायरी हिंदी में

×

Subscribe to Pmo Yojana

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×