Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

एक राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है? [2023]

राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है (ration card par kitna ration milta hai):  जैसे कि आप सब जानते हो कि खाद्य विभाग के द्वारा राशन कार्ड पात्र धारियों की पात्रता उनके मिलने वाले राशन कार्ड के अनुसार अलग-अलग होती है विभिन्न प्रकार के राशन कार्ड के अनुसार राशन कार्ड अलग-अलग होते हैं जैसे बीपीएल अंत्योदय प्राथमिक राशन कार्ड एपीएल राशन कार्ड व अन्नपूर्णा राशन कार्ड सभी हितग्राहियों को इन राशन कार्ड के अनुसार अलग-अलग राशन की पात्रता होती है I

और राशन की कीमतों में भी विभिन्न प्रकार के भिन्नता होती है। अगर आप नहीं जानती हो कि किन-किन राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है तो आपको यह जानना जरूरी है अगर आप नहीं जानते हो कि किसी भी प्रकार के राशन कार्ड पर राशन कितनी मात्रा में मिलता है, अर्थात एक राशन कार्ड पर राशन मिलने की पात्रता कितनी होती है I

इसके बारे में सभी जानकारी जानने के लिए आप इस पोस्ट में बने रहे जिससे कि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर राशन कार्ड पर क्या-क्या सामान मिलता है, उसकी कीमत क्या होती है इससे जुड़े सभी सभी आवश्यक जानकारी आप तक उपलब्ध हो सके ।

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची 2022

राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है

अगर आप नहीं जानते हो कि राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है, तो हम आपको बता दें कि राज्य सरकार के द्वारा पात्रता पाने वाले कार्ड धारकों को कुल पांच प्रकार के राशन कार्ड प्राप्त करवाए जाते हैं I

जिसमें कि अंत्योदय राशन कार्ड जिसमें 35 किलो राशन की पात्रता होती है, प्राथमिक राशन कार्ड में 5 किलो प्रति यूनिट राशन की पात्रता होती है, बीपीएल राशन कार्ड जिसमें प्रति परिवार को 10 से 20 किलो राशन की पात्रता होती है, एपीएल राशन कार्ड में भी 10 से 20 किलो प्रति राशन की पात्रता होती है और अन्नपूर्णा राशन कार्ड से राशन 10 किलो प्रति यूनिट की पात्रता होती है जिसकी जानकारी हमने नीचे टेबल के माध्यम से बताई गई है।

Noराशन कार्ड का प्रकार (Type)मिलने वाला राशन\कीमत
01अंत्योदय राशन कार्ड35 किलो प्रति परिवार
(राज्य के अनुसार मात्रा अलग हो सकता है।)
02प्राथमिकता राशन कार्ड5 किलो प्रति यूनिट
(राज्य के अनुसार मात्रा अलग हो सकता है।)
03बीपीएल राशन कार्ड10 से 20 किलो प्रति परिवार
(राज्य के अनुसार मात्रा अलग हो सकता है।)
04एपीएल राशन कार्ड10 से 20 किलो प्रति परिवार
(राज्य के अनुसार मात्रा अलग हो सकता है।)
05अन्नपूर्णा राशन कार्ड10 किलो प्रति यूनिट
(राज्य के अनुसार मात्रा अलग हो सकता है।)
किसी की आंखों पर टेबल के माध्यम से जान गए होंगे कि राशन कार्ड में कितना राशन मिलता है लेकिन आप यह बता देगी विभिन्न राज्यों के अनुसार राशन में मिलने वाली पात्रता भिन्न-भिन्न होती है।

बीपीएल (Bpl) राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है ?

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत बीपीएल कार्ड गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध करवाए जाते हैं, इस बीपीएल राशन कार्ड पर 10 से 20 किलो राशन कार्ड प्रतिमाह परिवारों को दिया जाता है I

राशन की मात्रा अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है जैसे कि मध्यप्रदेश में 5 किलो प्रति सदस्य को राशन दिया जाता है जिसकी कीमत प्रति एक रुपए किलो होती है अनाज की कीमत सभी राज्य सरकार पर निर्भर करती है इसलिए प्रति किलो अनाज की कीमत राज्यों के द्वारा अलग-अलग हो सकती है ।

मोबाइल पर अपना राशन कार्ड कैसे देखें? [2022]

अंत्योदय राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है ?

एनएफएसए के अंतर्गत अंत्योदय अन्न योजना (AAY) राशन कार्ड पात्र धारी को उपलब्ध करवाए जाते हैं ऐसे व्यक्ति जिसकी आय रेगुलर नहीं होती ही है या वह आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर होते हैं उन्हें ही यह अंत्योदय राशन कार्ड उपलब्ध करवाया जाता है I

इसका लाभ पाने वाले बेरोजगार महिला एवं बुजुर्ग की श्रेणी में आते हैं, अंतोदय राशन कार्ड पर 30 किलो अनाज प्रति माह प्रति परिवार को दिया जाता है इसमें मिलने वाला राशन चावल की कीमत ₹3 प्रति किलो गेहूं ₹2 किलो प्रति किलो तक मिलता है ।

प्राथमिकता राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है ?

NFSA के तहत Priority Household (PHH) के द्वारा यह राशन कार्ड मुहैया करवाए जाते हैं राज्य सरकार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली टीपीडीएस के माध्यम से प्राथमिक वाले घरेलू परिवारों की पहचान करती है I

और प्राथमिक राशन कार्ड पर 5 किलो प्रति यूनिट प्रतिमाह तक राशन कार्ड राशन की सुविधा मुहैया करवाती है इस में मिलने वाले राशन में चावल गेहूं आदि प्राप्त होता है ।

एपीएल राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है ?

यह राशन कार्ड उन परिवारों को मिलता है जो गरीबी रेखा के ऊपर श्रेणी में आते हैं इसलिए इस राशन कार्ड को Above Poverty Line (APL) के नाम से जाना जाता है सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन कार्ड के माध्यम से प्रति व्यक्ति को 10 से 20 किलो राशन कार्ड प्रतिमाह राशन प्रतिमाह दिया जाता है I

राशन कार्ड की कीमत सरकार तय करती है यह अलग-अलग राज्यों में उनकी कीमत अलग-अलग हो सकती है I

अन्नपूर्णा राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है ?

अन्नपूर्णा योजना (एवाई) के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत की राशन कार्ड मुहैया करवाई जाती है, राशन कार्ड अत्यंत गरीब एवं 65 वर्ग से ऊपर मुझे को दिए जाते हैं जो कि काम करने में सक्षम नहीं होते हैं या फिर विकलांग लोगों को भी यह अन्नपूर्णा राशन कार्ड दिया जाता है I

राशन कार्ड के अंतर्गत 10 किलो प्रतिमाह राशन कार्ड राशन मिलता है, राज्य सरकार ने राशन कार्ड ऐसे बुजुर्ग लोगों को मजदूरी करते हैं, जो इस योजना के अंतर्गत आते हैं इस राशन कार्ड के अंतर्गत मिलने वाले राशन के सोझा राज्य सरकार तय करती है ।

बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें?

राशन कार्ड और राशन से जुड़े सवाल-जवाब

  1. राशन कार्ड के लिए आय कितनी होनी चाहिए?

    25 से 60 वर्ष |

  2. राशन कार्ड पर गेहूं कितना मिलता है?

    ये अलग-अलग राशन कार्ड के अनुसार निर्धारित होता है?

  3. १ यूनिट पर कितना राशन मिलता है?

    ये अलग-अलग राशन कार्ड के अनुसार निर्धारित होता है?

  4. सफेद कार्ड पर कितना राशन मिलेगा?

    5 किलो प्रति यूनिट I

  5. राशन कार्ड पर क्या-क्या सामान मिलता है?

    गेहू, चावल, बाजार, मक्का, केरोसिन आदि I

  6. राशन कितना मिलता है कैसे चेक करें?

    इस पोस्ट में आपको ये सारी जानकारी जानने को मिल जाएगी I

  7. मित्र राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है?

    ऐसा कोई रायों कार्ड नहीं है?

  8. राशन कार्ड में नाम जुड़वाने पर राशन कितने दिनों में मिलता है?

    1-2 महीनो में I

  9. एक अन्तोदय राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है?

    35 किलो प्रति परिवार (राज्य के अनुसार मात्रा अलग हो सकता है।)

निष्कर्ष (Conclusion)

आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर यह जान गए होंगे कि विभिन्न प्रकार के राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है, और उस राशन की मिलने वाली कीमत क्या होती है इससे सभी जुड़ी जानकारी आपको हमारे इस लेख के माध्यम से जानने को मिल गई होगी I

अगर आपको राशन कार्ड या राशन से संबंधित कोई और भी जानकारी जानना है तो नीचे कमेंट बॉक्स में आप पूछ सकते हैं हम जहां जल्द से जल्द आप क्या समस्या का निवारण करेंगे ।

और ऐसे ही राशन कार्ड से संबंधित किसी भी जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट Pmmodischeme.com को फॉलो करें और यह पोस्ट की जानकारी आपको अच्छी लगी तो आप अपने मित्रों को फेसबुक व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें जिससे कि आप ज्ञान को भाजपा को।



This post first appeared on Search Results Web Results PM Modi Scheme » All Indian Government Scheme, please read the originial post: here

Share the post

एक राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है? [2023]

×

Subscribe to Search Results Web Results Pm Modi Scheme » All Indian Government Scheme

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×