Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Top GK Facts in Hindi | 15 GK Questions with Answers

Most Interesting Top 15 GK Facts in Hindi | GK Questions with Answers in Hindi

Interesting GK Facts in Hindi : हैल्लो दोस्तों नमस्कार आज हम इस पोस्ट में बताने वाले है, Interesting gk facts in Hindi में जिसे आप यह रोचक जानकारी जानकर बहुत ही आस्चर्य होगा। प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान विषय का बहुत महत्व है। बैंकिंग, एसएससी, रेलवे, यूपीएससी जैसी अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। इनमें से कुछ ऐसे सवाल हैं जिन्हें सुनकर उम्मीदवार कंफ्यूज हो जाते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ दिलचस्प (Interesting gk facts in hindi) सवालों के बारे में…

Interesting GK Facts in Hindi

Amazing GK Facts in Hindi | GK Questions Answers in Hindi 2022

Q.1- किस देश में राष्ट्रपति का कार्यकाल केवल एक वर्ष के लिए होता है?

उत्तर स्विटजरलैंड विश्व का एकमात्र ऐसा देश है जहाँ राष्ट्रपति का कार्यकाल एक वर्ष से अधिक नहीं होता है। इतना ही नहीं उन्हें दोबारा चुनाव लड़ने की भी इजाजत नहीं है।

Q.2- किस देश को “आइलैंड ऑफ पर्ल्स” के नाम से जाना जाता है?

उत्तर बहरीन देश को मोतियों का द्वीप कहा जाता है।

Q.3- कौन सा जीव अपने जीभ से नहीं बल्कि पैरों से स्वाद लेता है?

उत्तर तितली

Q.4- ऐसा कौन सा जानवर है जो एक बार सो जाने के बाद फिर नहीं उठता?

उत्तर चींटी एक बार सो जाने के बाद कभी नहीं उठती।

Q.5- किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?

उत्तर दरियाई घोड़ा (Hippopotamus)

Q.6- “सांपों का देश” के रूप में किस देश को जाना जाता है?

उत्तर ब्राजील को ‘सांपों का देश’ कहा जाता है, क्योंकि यहां इतने सारे सांप हैं जो आपको दुनिया में कहीं और नहीं मिलेंगे।

Q.7- शरीर के किस अंग में रक्त नहीं पाया जाता?

उत्तर कॉर्नियां

Q.8- भूख लगने पर कौन सा जानवर अपने शरीर को खा सकता है?

उत्तर चूहा

Q.9- ऐसी कौन सी नदी है जो अपना रंग बदलती रहती है?

उत्तर- वह नदी कैनो क्रिस्टल्स है, जो कोलंबिया में बहती है। और इस नदी की खासियत यह है कि यह हर मौसम के साथ अपना रंग बदलती रहती है।

Q.10- किस देश में आधी रात को भी सूरज चमकता है?

उत्तर नॉर्वे, जो उत्तरी ध्रुव के पास स्थित है।

Q.11- किस जानवर का दूध सबसे महंगा होता है?

उत्तर- शेरनी का दूध सबसे महंगा होता है। इससे दवाइयां भी बनती हैं।

Q.12- किस जीव की पांच आंखें होती हैं?

उत्तर- मधुमक्खी की पांच आंखें होती हैं

Q.13- दुनिया में सबसे ज्यादा पीने का पानी किस देश में है?

उत्तर- ब्राज़िल में सबसे ज्यादा पीने का पानी है

Q.14- किस देश में रेल प्रणाली विकसित नहीं है?

उत्तर- आइसलैंड में

Q.15- 100 रूपये के नोट पर कितनी भाषाएं लिखी जाती हैं?

उत्तर- 17 भाषाएं

Read Also below given links: 

General Knowledge Questions for SSC Exams

World GK Questions

GK Quiz for All Competitive Exams

World Geography GK Questions
Honours And Awards Gk Questions

World GK Questions on Animals

Indian Constitution GK Questions for SSC, UPSC, PCS Exams

General Knowledge Questions on History
 State-wise Gk Questions

Books And Authors Gk Questions

One liner GK Questions

Sports GK Questions
GK for Kids

Static GK Questions

Interesting GK Questions

Coronavirus GK Quiz/Questions

If you have any questions related to the Interesting GK Questions in Hindi, then, please write your message in the comment section box below. Edubabaji team will get in touch with you as soon as possible. – Thanks

The post Top GK Facts in Hindi | 15 GK Questions with Answers first appeared on EduBabaji.


This post first appeared on GK Question In Hindi | General Knowledge Question English, please read the originial post: here

Share the post

Top GK Facts in Hindi | 15 GK Questions with Answers

×

Subscribe to Gk Question In Hindi | General Knowledge Question English

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×