Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

2024 New Paheliyan | कठिन पहेलियाँ उत्तर सहित | Hindi Paheli 2025

2024 New Paheliyan | कठिन पहेलियाँ उत्तर सहित | Hindi Paheli 2023 , पहेलियाँ जो आपके दिमाग को करेगी तेज, दिमाग चलाओ और दिमाग बढ़ाओ Puzzle Hindi Paheli हिंदी पहेलियाँ , Hard Paheliyan in Hindi with Answer |

  • गोल है पर गेंद नहीं, पूँछ है पर पशु नहीं । पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे, फिर भी मेरे आंसू न निकलते
  • खुली रात में पैदा होती हरी घास पर सोती हूँ मोती जैसी मूरत मेरी बादल की मैं पोती हूँ बताओ क्या ?
  • खुशबू है पर फूल नहीं जलती है पर ईर्ष्या नहीं बताओ क्या ?
  • प्यास लगे तो पी लेना भूख लगे तो खा लेना ठण्ड लगे तो जला लेना बोलो क्या ?
  • हरे रंग की टोपी मेरी हरे रंग का है दुशाला जब पक जाती हूँ मैं तो हरे रंग की टोपी लाल रंग का होता दुशाला मेरे पेट में रहती मोती की माला नाम जरा मेरा बताओ लाला ?
  • रंग है मेरा काला उजाले में दिखाई देती हूँ अँधेरे में छिप जाती हूँ
  • 2024 New Paheliyan | कठिन पहेलियाँ उत्तर सहित | Hindi Paheli 2025
2024 New Paheliyan | कठिन पहेलियाँ उत्तर सहित | Hindi Paheli 2025

2021 New Paheliyan

दिमाग चलाओ और दिमाग बढ़ाओ funny paheliyan in hindi with answer, Paheli In Hind 100 हिंदी पहेलियों का दुर्लभ संग्रह बच्चों के लिए majedar paheliyan in hindi with answer

  • ना मुझे इंजन की जरूरत ना मुझे पेट्रोल की जरुरत जल्दी जल्दी पैर चलाओ मंजिल अपनी पहुँच जाओ
  • ऐसी कौन सी चीज है जो हमें सब की दिखाई देती है लेकिन खुद की नहीं दिखाई देती
  • वो कौन सी चीज़ है जिसे खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन उसे खाते नहीं ?
  • वह क्या है जिसे सब लोग अँधेरे में ही करते है ?
  • रोज सुबह को आता हूँ | रोज शाम को जाता हूँ | मेरे आने से होता उजियारा | जाने से होता अँधियारा
  • वह कौन है जिसका कोई सिर नहीं है फिर भी वह टोपी पहनती है ?
  • गोल गोल आखों वाला | लंबे लंबे कानों वाला गाजर | खूब खाने वाला इसका नाम बताओ लाला ?
  • ऐसी कोण सी चीज है जिसे हम कैद करके नहीं रख सकते ?
  • मान लीजिये आप बस में 10 सवारियों के साथ सफर कर रहे हैं। पहले स्टैंड पे 2 उतरी और 4 सवारियां चढ़ी | दूसरे स्टैंड पे 5 उतरी और 2 सवारियां चढ़ी | अगले स्टैंड पे 2 उतरी और 3 सवारियां चढ़ी | अब यह बताओ कि बस में कितनी सवारियां सफर कर रही हैं ?
  • Hindi Paheli पहेलियाँ जो आपके दिमाग को करेगी तेज, दिमाग चलाओ और दिमाग बढ़ाओ
2024 New Paheliyan | कठिन पहेलियाँ उत्तर सहित | Hindi Paheli 2025
  • खाने में आता हूँ काम उल्टा सीधा एक समान जरा बताओ मेरा नाम ?
  • बिन बताये रात को आते हैं बिन चोरी किये गायब हो जाते हैं बताओ तो क्या हैं ?
  • मुर्गी अंडा देती है और गाय दूध देती है। पर ऐसा कौन है जो अंडा और दूध दोनों ही देता है ?
  • वह कौन है जिसके आने पर लोग हमें थूकने के लिए कहते है ?
  • मैं हरी मेरे बच्चे काले मुझे छोड़ मेरे बच्चे खाले
  • ऐसा कौन सा फल है जो कच्चे में मीठा और पकने के बाद खट्टा या कड़वा लगता है ?
100+ खतरनाक पहेली इन हिंदी
  • गोल गोल घूमता जाऊं ठंडक देना मेरा काम गर्मी में आता हूँ काम ?
  • ऐसी कौन सी चीज है जो है तो आपकी पर उसे दूसरे लोग इस्तेमाल करते है ?
  • पैसा खूब लुटाती हूँ घर घर पूजी जाती हूँ मेरे बिना बने ना काम बच्चों बताओ इस देवी का नाम ?
  • ऐसी कौन सी चीज है जिसे आदमी छुपा के रखता है और औरत दिखा के चलती है
2022 New Paheliyan | कठिन पहेलियाँ उत्तर सहित | Hindi Paheli 2022
  • बूझो भैया एक पहेली जब भी काटो तो निकले नई नवेली
  • ऐसा क्या है जिसे काटने के बाद आप गाना गाने लगते है
  • Hindi Paheli पहेलियाँ जो आपके दिमाग को करेगी तेज, दिमाग चलाओ और दिमाग बढ़ाओ
2024 New Paheliyan | कठिन पहेलियाँ उत्तर सहित | Hindi Paheli 2025
  • काली काली माँ लाल लाल बच्चे जिधर जाए माँ, उधर जाए बच्चे
  • उस चीज का नाम बताओ जिसे आग जला नहीं सकती और उसे कटा नहीं जा सकता पानी उसे भिगो नहीं सकता और मौत उसे मार नहीं सकती ?
  • मैं मरुँ मैं कटूं तुम क्यों रोये
  • ऐसी कौन सी जगह है जहा अगर 100 लोग जाते है तो 99 ही वापिस आते है ?
  • अगर नाक पे मैं चढ़ जाऊं तो कान पकड़ कर खूब पढ़ाऊँ
  • वो कौन है जो भिखारी नहीं है लेकिन पैसे माँगता है | लड़की नहीं है लेकिन पर्स रखता है | पुजारी नहीं है लेलिन घंटी बजता है
2024 New Paheliyan | कठिन पहेलियाँ उत्तर सहित | Hindi Paheli 2025
  • सारे जगत की करूँ मैं सैर धरती पे रखता नहीं पैर रात अँधेरी मेरे बगैर बताओ क्या है मेरा नाम ?
  • ऐसा कौन है जिसकी चार टाँगे होते हुए भी वह चल नहीं सकता ?
  • घुसा आँख में मेरे धागा दर्जी के घर से मैं भागा
  • ऐसी कौन सी चीज है जो रौशनी में आपके साथ रहती है लेकिन अंधेरे में नहीं ?
  • तीन पैरों वाली तितली नहा धो के कढ़ाई से निकली
  • ऐसा क्या है जो ऊपर – निचे तो होता है मगर हिलता नहीं ?
  • पीली पोखर पीले अंडे जल्द बता नहीं मारूँ डंडे
2022 New Paheliyan | कठिन पहेलियाँ उत्तर सहित | Hindi Paheli 2022

Hindi Paheli पहेलियाँ जो आपके दिमाग को करेगी तेज, दिमाग चलाओ और दिमाग बढ़ाओ

  • वह कौन है जो नाक पर चढ़ता है और कान पकड़कर पड़ाता है ?
  • सुबह सुबह ही आता हूँ दुनिया की ख़बरें लाता हूँ सबको रहता मेरा इंतजार हर कोई करता मुझसे प्यार
  • किस जिव के ३२ दिमाग होते है ?
  • पैर नहीं फिर भी चलती है बताओ क्या ?
  • ना कभी किसी से किया झगड़ा ना कभी करी लड़ाई फिर भी होती रोज पिटाई
  • किस जानवर की जीभ काली होती है ?
  • दिन में सोये रात में रोये जितना रोये उतना खोये ?
  • एक औरत 1950 में पैदा हुई और 1950 में मर गई जब वह मरी तब उसकी उमर 20 साल थी बताओ यह कैसे संभव है ?
  • कद के छोटे कर्म के हीन बीन बजाने के शोकीन बताओ कौन ?

funny paheliyan in hindi with answer

pheli kids paheli हिंदी की पहेलियाँ 500 Mazedaar Dimagi Paheliyan In Hindi With Answers, gyanvardhak paheliyan in hind

Hindi Paheli
Hindi Paheli
  • Majedar paheliyan in hindi with answer
  •   दिमागी पहेलियां उत्तर देखे 
  • म.प्र बोर्ड परीक्षा 2020 का रिजल्ट देखे
  • जीके क्विज प्रश्न उत्तर
  • विटामिन महत्वपूर्ण प्रश्न
  • जनरल नॉलेज के प्रश्न और उत्तर

Hindi Paheli पहेलियाँ जो आपके दिमाग को करेगी तेज, दिमाग चलाओ और दिमाग बढ़ाओ 2021 New Paheliyan | कठिन पहेलियाँ उत्तर सहित 2021

Brilliant GK Question with Answer Quiz Format

Hindi Puzzle Questions

Gk के 25 सवाल जो आपको शायद ही पता होगा |

Majedar paheliyan in hindi with answer

 एक परी है पतली दुबली, काला मुकुट पहनती, मुकुट गंवाकर करे उजाला, खुद अंधकार में रहती!!

जिसके पास न पत्ता है, न जड़ और न फूल हरदम हरी रहती और बढ़ती, रहती दूजों के सिर झूल

ऐसा शब्द लिखिये जिससे , फूल , मिठाई , फल बन जाए

हाथ नहीं पैर नहीं फिर भी पंजा पाया कच्चे में गंद लगे सूखे तो अन्न पकाया

एक मुंह और तीन हाथ, कोई रहे न मेरे साथ। गोल-गोल मैं चलता जाऊं, सबकी थकान मिटाता जाऊं।

गोल-गोल हूं, गेंद नहीं, लाल-लाल हूं, फूल नहीं | आता हूं खाने के काम, मटर है या फिर टमटम नाम!!

सबसे महंगा पशु हूं, बतलाओ मेरा नाम!!

पैदा हुई तो बीस फुट, फिर घटी फुट चार घटकर के घटती गई, कैसी है वह नार

बड़ों-बड़ों को राह दिखाऊं, कान पकड़कर उन्हें पढ़ाऊं, साथ में उनकी नाक दबाऊं, फिर भी मैं अच्छा कहलाऊं !

पल भर में दूरी मिट जाए, छूते है पहिए को, रहता घर में दफ्तर में भी, सब कह लो, सब सुन लो।

दो हाथों का एक जानवर, फिर भी है बेजान सारी दुनिया को समझाए, हर पल होत महान्

एक मकान में चालीस चोर, सबका मुँह है काला पूँछ पकड़कर आ लगाई, जगमग हुआ उजाला

खेत में उपजे तो सब कोई खाये घर में उपजे तो घर बट जाए

वृक्ष परे रहूं मगर पक्षी नहीं, तीन आंखें हैं मेरी पर शंकर नहीं, छाल के वस्त्र पहनूं पर योगी नहीं, जल से हूं परिपूर्ण मगर मटका नहीं

पल भर में दूरी मिट जाए, छूते है पहिए को, रहता घर में दफ्तर में भी, सब कह लो, सब सुन लो।

Majedar paheliyan in hindi with answer

हरी-हरी कोठी भारी, उजली-उजली धरती। लाल-लाल बिस्तर पर, काली मछली सोती!!

100 मैं से 10 को कितनी बार काट सकते हैं ?

दो गोले की दुकान, चलती है सारा जहान , बताओ कौन है वो, ताकि बुद्धि बने अपरंपार।

दो गोले की दुकान, चलती है सारा जहान , बताओ कौन है वो, ताकि बुद्धि बने अपरंपार।

सरपट दौड़े हाथ न आये घड़ियाँ उसका नाम बताये

Majedar paheliyan in hindi with answer

वह कौन सा वार है, जो 7 परिवारों से भी ज्यादा जरूरी है!!

लोहे की दो तलवारें, खूब लड़े पर साथ रहें!!

नाक को पकड़कर खींचता है कान कोई नहीं इसे कुछ कहता बताओ उसका नाम

लोहे की दो तलवारें, खूब लड़े पर साथ रहें!! आंखें मूंद के खाते हैं, और खाकर पछताते हैं, जो कोई पूछे क्या था वो, तो कहते शरमाते हैं!!

2022 New Paheliyan | कठिन पहेलियाँ उत्तर सहित | Hindi Paheli 2022
  • 500 Hindi Paheliyan With Answer | 100 बुद्धिमानी पहेलियाँ
  • Paheliyan In Hindi | 100+ दिमागी पहेलियां जो आपके दिमाग को करेगी तेज़
  • कठिन पहेलियाँ उत्तर सहित 2021 | 100+ Majedar Paheliyan In Hindi
  • हिंदी पहेली उत्तर सहित 2021 | Paheli In Hindi With Answer 2021

The post 2024 New Paheliyan | कठिन पहेलियाँ उत्तर सहित | Hindi Paheli 2025 appeared first on PANDOLE STUDY.



This post first appeared on Model Papers, please read the originial post: here

Share the post

2024 New Paheliyan | कठिन पहेलियाँ उत्तर सहित | Hindi Paheli 2025

×

Subscribe to Model Papers

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×