Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

[Free] Maths Mock Test Online 2022

Maths Mock Test Online – आप सभी के लिए ऑनलाइन mock test ले कर आए हैं हम, अगर आप किसी competitive exam की तैयारी कर रहे हैं तो आप के लिए ये best option हैं exam से पहेले यहा practice के लिए 

  • [Free] Reasoning Mock test online 2021
  • [Free] CCC MOCK TEST ONLINE 2021 – PRACTICE SET

Note – 

  • 30 Question – 30 mints time 
  • नीचे दिये गए ” start ” पर  “click” ओर exam दे 

Maths Mock Test Online

8

Best Of Luck

Best Of Luck


Maths Mock Test Online 2021

Enter Your Full Name

1 / 30

85% वेतन खर्च करने के बाद, आलोक प्रति माह 1,200रु बचाता है. उसका मासिक वेतन कितना है?

2 / 30

यदि इस समीकरण x² – 6kx + 5 = 0 का एक मूल 5 है तो k का मान है –

3 / 30

किसी आयत की लम्बाई 40% बढ़ा दी जाती है और चौड़ाई 30% घटा दी जाती है। आयात के क्षेत्रफल में निम्नलिखित में क्या परिवर्तन होगा

4 / 30

यदि 200 पुरुष किसी भवन का निर्माण 1024 दिन में कर सकते है तो उसी भवन का निर्माण 256 दिन में करने के लिए कितने पुरुषों की अावश्यकता होगी?

5 / 30

4500 रु. पर 8% वार्षिक ब्याज की दर से 3 वर्ष में साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच का अंतर कितना होगा?

6 / 30

मेरी वर्तमान आयु का 3/7 भाग मेरे चचेरे भाइयों में से एक की आयु के 4/5 भाग क बराबर है। तीन साल पहले मेरी आयु उसकी अब से 10 वर्ष बाद की आयु के बराबर थी। मेरी वर्तमान आयु.......... वर्ष है।

7 / 30

108900 वर्गमूल क्या है?

8 / 30

एक वृत्ताकार भूमि, जिसका व्यास 380 मीटर है, के चारों ओर एक 15 मीटर चौड़े बगीचे का निर्माण किया जा रहा है। यदि बगीचे के निर्माण की लागत 13 रु० प्रतिवर्ग मीटर है, तो निर्माण की कुल लागत कितनी होगी ?

9 / 30

14, 42 और 77 का लघुतम समापर्तक है-

10 / 30

-15 - (- 18 - 35 ÷ 5) = ?

11 / 30

15,000 रु० की राशि पर 10% प्रतिवर्ष की दर से 3 वर्षों के लिए प्राप्त चक्रवृद्धि ब्याज और 8% की दर से 3 वर्षों के लिए प्राप्त साधारण ब्याज के बीच का अंतर क्या होगा?

12 / 30

किसी तार को एक वर्ग के आकार में मोड़ा जाता है तो यह 484 सेमी2 क्षेत्रफल का वर्ग बनाता है अगर इसे वृत्त के अकार में मोड़ा गया तो वृत्त क्षेत्रफल क्या होगा ? (π=22/7)

13 / 30

8 इंजन 5 घण्टे प्रतिदिन चलते हुए 15 दिन में 720 लीटर डीजल की खपत करते हैं। 20 इंजन 6 घण्टे प्रतिदिन चलते हुए कितने दिनों में 1152 लीटर डीजल की खपत करेंगे?

14 / 30

66 ÷ [67 {43 -(17 - 117 ÷ 9 × 4 )}] = ?

15 / 30

पाइप A एक टंकी को 30 मिनट में भरता है और पाइप B, 25 मिनट में। जब टंकी भरी हो, तो पाइप C उसे 90 मिनट में खाली कर सकता है। यदि सभी पाइपों को एक साथ खोल दिया जाए तो टंकी भरेगी

16 / 30

दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) 520 है और उनका महत्तम समापर्वतक (HCF) 4 है। यदि इनमें से एक संख्या 52 हो, तो दूसरी संख्या है :

17 / 30

एक व्यक्ति एक टेलीविजन सेट 10% के लाभ पर बेचता है। यदि उसने उसे 10% कम में खरीदा होता एवं उसे रु 360 कम में बेचा होता, तो उसे 20% लाभ होता। टेलीविजन सेट का क्रय मूल्य है

18 / 30

यदि cosec θ + cot θ = √3, तो sin θ का मान है

19 / 30

हिमांशी ने एक टी-शर्ट, इसके अंकित मूल्य से 20% छूट पर खरीदी। परंतु इसे अंकित मूल्य पर बेच दिया। पूरे लेनदेन में लाभ या हानि प्रतिशत क्या है?



This post first appeared on Sanskrit Shlok Class 6, please read the originial post: here

Share the post

[Free] Maths Mock Test Online 2022

×

Subscribe to Sanskrit Shlok Class 6

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×