Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Google क्या है? जानिए विस्तार से - TechGuruHindi


इंटरनेट के लगभग सभी यूजर्स ने Google का नाम तो जरूर सुना ही होगा क्योकि इंटरनेट की दुनिया में Google एक बहुत प्रसिद्ध नाम है। लेकिन कई लोगो के मन में Google से सम्बन्धित कुछ प्रश्न होते हैं जैसे - Google क्या है? और Google का आविष्कार किसने किया है? आदि जैसे और भी बहुत प्रकार के प्रश्न लोगो के मन में होते हैं।

तो दोस्तों अगर आपके मन में भी Google से सम्बन्धित प्रश्न हैं या फिर आप भी Google के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप हमारी इस पोस्ट को जरूर पढ़ें। क्योकि इस पोस्ट में हम आपको Google क्या है? इसके बारे में विस्तार से बताएंगे। तो आइये दोस्तों जानते हैं -


Google क्या है? (What is Google in Hindi)

इंटरनेट पर Google एक अहम भूमिका निभाता है क्योकि इंटरनेट के ज्यादातर यूजर्स Google के सर्च इंजन की मदद से ही जानकारियों को इंटरनेट पर खोजते हैं। इंटरनेट पर Google एक सर्च इंजन के रूप में बहुत मशहूर है लेकिन आपको बता दे कि Google सिर्फ एक सर्च इंजन ही नहीं है, बल्कि Google एक मल्टीनेशनल कंपनी भी है जो इंटरनेट सम्बन्धी सेवाएँ और उत्पाद (Service and Products) प्रदान करती है।

उदाहरण के तौर पर, इंटरनेट पर जानकारी को खोजने के लिए Google Company का सर्च इंजन ही सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है, ये तो आप जानते ही होंगे। इसके अलावा, मोबाइल फ़ोन का सबसे प्रसिद्ध Operating System Android भी Google Company का ही एक उत्पाद(Product) है, सबसे प्रसिद्ध Web Browser Chrome भी Google Company का ही एक उत्पाद है और वर्तमान में तो Google Company मोबाइल भी बनाने लग गई है। इसी प्रकार Google Company और भी बहुत प्रकार की सेवाएं और उत्पाद प्रदान करती है जिनके बारे में हम आगे आपको बताने वाले हैं।

Google का पूरा नाम -

  • G - Global                
  • O - Organization of 
  • O - Orientated         
  • G - Group                 
  • L - Language of      
  • E - Earth                  

Google के Products -

Google के मल्टीनेशनल कंपनी है जिसके चलते इसकी बहुत सारी सेवाएं (Services) और उत्पाद (Products) उपलब्ध हैं तो आइये इनके बारे में जानते हैं -

  • Google Search Engine - यह Google कंपनी द्वारा प्रदान करी जाने वाली विश्व की सबसे चर्चित सेवा (Service) है, जिसकी मदद से लोग इंटरनेट पर जानकारियाँ खोजते हैं।
  • YouTube - यह विश्व का सबसे प्रसिद्ध वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है। जिसके इस्तेमाल से दुनिया भर के लोग ऑनलाइन/ऑफलाइन वीडियोस देखने के साथ-साथ वीडियोस को यूट्यूब पर अपलोड भी करते हैं।
  • Blogger - यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहाँ पर हर कोई फ्री में अपनी ब्लॉग वेबसाइट बनाकर अपने आर्टिकल्स को अपनी ब्लॉग वेबसाइट में Publish कर सकता है।
  • Android - यह एक Operating System है, आजकल ज्यादातर मोबाइल फ़ोन्स Android Operating System पर ही आधारित होते हैं।
  • Google Chrome - यह सबसे प्रसिद्ध Web Browser है। जिसको बेहद ही आसानी से, तेज स्पीड के साथ और सुरक्षित रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • Gmail - यह Google द्वारा प्रदान करी जाने वाली ई-मेल सेवा (Email Service) है जोकि अपने यूजर्स को ई-मेल आईडी प्रदान करने का कार्य करती है।
  • Google Adsense - यह Google का एक ऐसा प्रोग्राम है, जिसके जरिए Google सभी वेबसाइटस और यूट्यूब चैनल्स पर विज्ञापन लगाने का कार्य करता है। वेबसाइटस और यूट्यूब चैनल्स के Owners ज्यादातर Google Adsense प्रोग्राम के जरिए ही कमाई करते हैं।
  • Google Ads/Adwords - यह Google का एक ऐसा प्रोग्राम है, जिसके जरिए कुछ कंपनीज अपने प्रोडक्ट,वेबसाइट/URL Link आदि का विज्ञापन Google से करवाते हैं।
  • Google Play Store - यह Google का एक ऐसा Store है जहाँ Android Operating System पर चलने वाले सभी Apps और Games उपलब्ध होते हैं।
  • Google Maps - इसके जरिए लोग अपना Location जान सकते हैं और साथ ही में किसी भी जगह का Map भी देख सकते हैं।
  • Google My Business - इसके जरिए लोग अपने Business Profile के रूप में Business से जुडी जानकारियाँ Google के Search Result और Google Maps पर डालते हैं।
  • Google Pay - यह Google के द्वारा प्रदान करी जाने वाली एक ऐसी सेवा (Service) है जिसके जरिए ऑनलाइन पैसों का लेन-देन किया जाता है।
  • Google Docs - इसके जरिए ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स बनाने का कार्य किया जाता है और साथ ही में इसके जरिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में बने हुए डाक्यूमेंट्स को भी ऑनलाइन Open किया जा सकता है।
  • Google Drive - यह Google की एक ऐसी सेवा (Service) जिसके जरिये यूजर्स ऑनलाइन अपने डाक्यूमेंट्स और फाइल्स को इसमें संग्रहित कर सकते हैं।
  • Google Photos - यह लगभग सभी Android डिवाइसों में एक फोटो गैलरी के रूप में Install होता है। आप इसमें ऑनलाइन Unlimited Photos को Upload कर सकते हो और अपनी इच्छानुसार उन्हे Download भी कर सकते हो।
  • Google Play Music - यह सभी Android डिवाइसों में एक Music Player के रूप में Install होता है। आप इसमें ऑनलाइन Songs भी सुन सकते हैं।
  • Google Translate - यह Google की एक ऐसी सेवा (Service) है, जोकि 100 से भी ज्यादा भाषाओं को Translate कर सकता है अथवा इसके इस्तेमाल से किसी एक भाषा को या फिर किसी वेबपेज की भाषा को किसी दूसरी भाषा में बदला जा सकता है।
  • Google Analytics - यह Google द्वारा प्रदान करी जाने वाली एक ऐसी सेवा (Service) है जिसके जरिए Website Owners अपनी वेबसाइट का रिपोर्ट देख सकते हैं।
  • Google Hangout - यह Google द्वारा निर्मित एक Messenger है, जोकि मुख्य रूप से वीडियो चैटिंग के लिए प्रसिद्ध है।
  • Google Duo - यह Google द्वारा निर्मित एक Video Calling App/Software है। Video Calling के मामले में यह बहुत ज्यादा प्रसिद्ध App/Software है।
  • Google Meet - यह भी Google द्वारा निर्मित एक Video Calling App/Software ही है। इसकी एक ख़ास बात यह है कि इसमें एक साथ 16 लोगो के साथ वीडियो कालिंग करी जा सकती है।
  • Google Keep - यह एक प्रकार की नोटबुक है, जिसमें आप अपने विचारों को लिख सकते हैं और साथ ही में आप इसमें सुरक्षित Notes को Share भी कर सकते हैं।
  • Google News - यह Google द्वारा प्रदान करी जाने वाली News Service है, जिसमें यूजर्स News देख सकते हैं।
  • Google Books - यह किताबों का एक विशाल भण्डार है जिसमें आप किताबों को ऑनलाइन खोज कर पढ़ सकते हैं।
  • Google Calendar - यह Google द्वारा निर्मित एक Calendar है, जिसमें Date तो देख ही सकते हैं और साथ ही में आप इसमें अपने अनुसार Schedule भी Set कर सकते हैं।
  • Google Images - यह Google की एक ऐसी Service है जिसमें आप इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी Image को Search कर सकते हैं।
  • Google Now - यह Google का एक App है जिसमें Google Search कर सकते हैं।
  • Google Assistant - यह Google की एक ऐसी Service है, जिससे कि यूजर को उसके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का ऑडियो के रूप में उत्तर मिलता है।
  • Google Patents - यह भी Google की तरह एक Search Engine है जिसमे आप Patents खोज सकते हैं।


Google किस देश की कंपनी है?

Google एक अमेरिकी कंपनी है और अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में Google का मुख्यालय स्थित है। जैसा कि आप सब जानते ही होंगे कि Google एक विश्व स्तरीय Company है, जिसके चलते इसलिए Google की शाखाएँ विश्व के कई देशो में हैं, जिनमें भारत भी शामिल है।


Google की शुरुवात कैसे हुई?

Google कंपनी की शुरुवात एक सर्च इंजन के रूप में हुई थी। सन् 1996 में कैलिफ़ोर्निया के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले पी.एच.डी. के दो छात्र लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ने अपने एक Research Project के दौरान एक ऐसा सर्च इंजन बनाने का सोचा जिसमें वे Websites को Rank करके उसे दूसरी वेबसाइटों से Compare कर सकें। उस समय उनके द्वारा बनाये गए सर्च इंजन का नाम BACKRUB था

उस समय वे अपने सर्च इंजन में किसी वेबसाइट को Keywords के अनुसार Rank करते थे, अथार्त सर्च इंजन में खोजा गया Keyword जिस Webpage में जितनी अधिक बार लिखा होता था, उस Webpage को ही सर्च इंजन में Rank किया जाता था। उसके बाद सन् 1997 में इस सर्च इंजन का नाम बदल कर Googol रखा जाना था, परन्तु गलती से इस सर्च इंजन का नाम Google रख दिया गया।

आपको बता दें कि Googlol एक गणितीय शब्द है जिसका अर्थ होता है कि 1 संख्या के पीछे 100 बार जीरो।

शुरुवाती समय में Google का डोमेन google.stanford.edu था, लेकिन बाद में Google ने अपना खुद का डोमेन 15 सितम्बर सन् 1997 को रजिस्टर किया। Google की शुरुवात एक सर्च इंजन के रूप में हुई थी, परन्तु Google धीरे-धीरे बहुत प्रकार के प्रोडक्ट्स और सेवाएं प्रदान करने लगा जिसके चलते Google एक सर्च इंजन के रूप में ही सीमित नहीं रह गया, बल्कि धीरे-धीरे Google एक मल्टीनेशनल कंपनी बन चुका है जोकि अपने यूजर्स को इंटरनेट से जुड़े हुए प्रोडक्ट्स और सेवाएं प्रदान करता है।


    Google अपनी कमाई कैसे करता है?

    जैसा कि आप सब जानते ही होंगे कि Google एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसकी ज्यादातर Services फ्री होती हैं। चाहे वह Google Search की Service हो, Gmail ID की Service हो या फिर Google की अन्य किसी और प्रकार की Service हो, सभी Services ज्यादातर फ्री ही होती हैं। लेकिन Google की ज्यादातर Service फ्री होने के बावजूद भी आखिरकार Google अपनी कमाई कैसे करता है? इसके बारे में अधिकतर लोग नहीं जानते हैं।

    तो दोस्तों आपको बता दें कि Google की कमाई का मुख्य स्त्रोत विज्ञापन (Advertisement) है। जी हाँ आपने बिल्कुल सही पढ़ा है, Google अपनी कमाई विज्ञापनों से करता है। विज्ञापनों से पैसे कमाने के लिए Google की अपनी 2 Services हैं, आइये उनके बारे में जानते हैं -

    1. Google Ads/Adwords
    Google Ads/Adwords यह Google द्वारा प्रदान करी जाने वाली एक ऐसी ऑनलाइन विज्ञापन सेवा (Online Advertising Service) है, जिसके चलते कुछ Business Companies अपने प्रोडक्ट्स और सर्विस आदि का विज्ञापन Google से करवाते हैं और वे Business Companies विज्ञापन करवाने के बदले Google Company को पैसे देती हैं। लेकिन आपको बता दें कि Google से विज्ञापन करवाने वाली Business Companies को Google को तब ही पैसे चुकाने पड़ते हैं जब कोई Visitor उनके Ads अथवा विज्ञापन पर Action लेता है।

    2. Google Adsense
    Google Adsense यह Google का एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके चलते Google Company अपनी कमाई तो करता ही है, साथ ही में Publishers और Creators भी इस प्रोग्राम से कमाई करते हैं। इस प्रोग्राम के चलते YouTube Videos और Websites पर Google अपने विज्ञापन चलाता है। उसके बाद विज्ञापनों से होने वाली कमाई का कुछ प्रतिशत पैसा Google अपने पास रखती है और कुछ प्रतिशत पैसा YouTube Creators और Publishers को देती है।

    अगर हम Google Adsense द्वारा Creators और Publishers को दिए जाने वाले पैसों के प्रतिशत की बात करें तो Google Adsense सभी YouTube Creators को उनकी Videos में आने वाले विज्ञापनों का 55 प्रतिशत धन मिलता है और शेष 45 प्रतिशत धन YouTube अपने पास रखता है। ठीक इसी तरह ब्लॉग वेबसाइट चलाने वाले Publishers भी Google Adsense के लगाए हुई Ads से कमाई गई राशि का 68 प्रतिशत ही मिलता है, और शेष 32 प्रतिशत भाग Google अपने पास रख लेती है।


    Google का मालिक कौन है?

    अगर हम Google के मालिक अथवा निर्माताओं की बात करें तो Google के निर्माता और मालिक लैरी पेज और सर्गे ब्रिन हैं, इन दोनों ने ही मिलकर Google का निर्माण किया और ये दोनों की Google Company के मालिक भी हैं।

    अगर हम Google के CEO की बात करें तो Google के CEO सुन्दर पिचाई हैं, जोकि भारतीय मूल के हैं। एक भारतीय विश्व की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी के CEO हैं, यह भारत के लिए बहुत गर्व की बात है।


    निष्कर्ष

    इंटरनेट को सुविधाजनक बनाने में Google की अहम् भूमिका है और आने वाले समय में Google और भी अत्याधुनिक होने वाला है, जिसके चलते आने वाले समय में लोग इंटरनेट को और अधिक सुविधाओं के साथ इस्तेमाल कर सकेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि आपको Google क्या है? इसके बारे में विस्तार से जानकारी मिल गई होगी। आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकरी कैसी लगी ये हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इस जानकारी को सोशल साइट्स जैसे - फेसबुक, व्हाट्सप्प, ट्विटर और इंस्टाग्राम आदि पर शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें।


    This post first appeared on TechGuruHindi, please read the originial post: here

    Share the post

    Google क्या है? जानिए विस्तार से - TechGuruHindi

    ×

    Subscribe to Techguruhindi

    Get updates delivered right to your inbox!

    Thank you for your subscription

    ×