Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

5 Best Audio Recording and Editing Software - TechGuruHindi


अगर आप भी एक म्यूजिशियन हैं या फिर एक यूट्यूबर हैं तो आपको अपने कंप्यूटर डिवाइस में जरूर एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर की जरुरत तो पड़ती ही होगी क्योकि बिना किसी ऑडियो रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर के इन दोनों कार्यों को पूरा नहीं किया जा सकता है। लेकिन कुछ लोगों के साथ यह समस्या रहती है कि उनको यह पता नहीं होता है कि उन्हें कौन-से ऑडियो रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना चाहिए।

तो दोस्तों अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि कौन-कौन से ऑडियो रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर ज्यादा बेहत्तर हैं तो उसके लिए आप हमारी इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। क्योकि इस पोस्ट में हम आपको 5 Best Audio Recording and Editing Software के बारे में बताएंगे। तो आइये दोस्तों जानते हैं -


5 Best Audio Recording Software


1. Audacity


Audacity एक Free ऑडियो रिकॉर्डिंग और ऑडियो एडिटर सॉफ्टवेयर है। अगर आपको D.A.W. (Digital Audio Workstation) के सॉफ्टवेयर्स को चलाने की जानकारी है तो आप इस सॉफ्टवेयर में प्रोफेशनल स्तर पर ऑडियो रिकॉर्डिंग/एडिटिंग कार्य बेहद ही आसानी से कर सकते हैं। इस ऑडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का Interface बहुत ही साधारण है जिसके चलते इस सॉफ्टवेयर को साधारण स्तर पर भी बेहद ही आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इस सॉफ्टवेयर की ख़ास बात यह है कि इसमें सभी Format के ऑडियो को Import और Export किया जा सकता है।

इस सॉफ्टवेयर को बहुत ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं चाहे वह Beginner हो या फिर कोई Professional सभी इसी सॉफ्टवेयर की मदद से ऑडियो एडिंटिंग/रिकॉर्डिंग का काम करते हैं और साथ ही में इस सॉफ्टवेयर का Size भी बेहद कम है जिसके चलते यह बहुत कम Storage Space का इस्तेमाल करता है। इस ऑडियो रिकॉर्डिंग/एडिटिंग का इस्तेमाल बहुत सारे यूट्यूबर्स और म्यूजिशियनस(Musicians) करते हैं। Audacity सॉफ्टवेयर MacOS, Windows और Linux आदि प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।


2. Adobe Audition


Adobe Audition एक Paid ऑडियो रिकॉर्डिंग/एडिटिंग सॉफ्टवेयर है। यह एक प्रोफेशनल ऑडियो एडिटिंग/रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर है और बहुत सारे प्रोफेशनल Artist भी इस सॉफ्टवेयर की मदद से ऑडियो रिकॉर्डिंग/एडिटिंग का कार्य करते हैं। इस सॉफ्टवेयर का Interface थोड़ा मुश्किल है परन्तु थोड़ी-सी Practice के बाद आप इस Software को बेहद ही आसानी से चला सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर D.A.W. (Digital Audio Workstation) के अंतगर्त आता है अथवा Adobe Audition एक D.A.W. सॉफ्टवेयर है। अगर आपको D.A.W. सॉफ्टवेयर्स को चलाने की अच्छी जानकारी है तो आप इस सॉफ्टवेयर पर Mixing-Mastering भी कर सकते हैं।

यह Adobe का प्रोडक्ट है और Adobe का ही प्रोडक्ट होने के कारण यह ऑडियो रिकॉर्डिंग/एडिटिंग सॉफ्टवेयर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय भी है। इस Software में बेहद ही अच्छी Quality की Voice Recording होती है जिसके चलते बहुत सारे म्यूजिक स्टूडियोज़ में भी इस सॉफ्टवेयर की मदद से Voice Recording करी जाती है। Adobe Audition सॉफ्टवेयर Windows और MacOS आदि प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।


3. Sound Forge


Sound Forge भी एक Paid ऑडियो रिकॉर्डिंग/ एडिटिंग सॉफ्टवेयर है। इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल Professional Artist भी करते हैं क्योकि इसमें बहुत सारे Advance Features हैं। यह सॉफ्टवेयर ऑडियो रिकॉर्डिंग, एडिटिंग के साथ-साथ Mastering के लिए भी जाना जाता है। Sound Forge का Interface कुछ-कुछ Audacity से मिलता-जुलता है इसलिए कहा जा सकता है कि इस ऑडियो रिकॉर्डर/एडिटर का इस्तेमाल करना बेहद ही सरल है। इस सॉफ्टवेयर की Voice Recording की Quality बेहद ही जबरदस्त है जिसके चलते इस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से Vocal और Instrument की Recording का कार्य किया जा सकता है।

अगर आप यूट्यूबर हैं और अपने चैनल के लिए Voiceover संबन्धित वीडियोस बनाते हैं तो आप इस सॉफ्टवेयर की मदद से ऑडियो की रिकॉर्डिंग/एडिटिंग संबन्धित कार्य बेहद ही सरलता के साथ कर सकते हैं और इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल संगीत संबन्धित रिकॉर्डिंग, एडिटिंग और मास्टरिंग आदि संबन्धित कार्यों में भी किया जाता है। यह सॉफ्टवेयर Windows और MacOS आदि प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।


4. WavePad


WavePad सॉफ्टवेयर भी ऑडियो रिकॉर्डिंग/एडिटिंग के लिए प्रसिद्ध है और विशेषतौर पर यह सॉफ्टवेयर ऑडियो एडिटिंग के लिए जाना जाता है। अगर आप एक यूट्यूबर हैं तो आप इस सॉफ्टवेयर की मदद से ऑडियो रिकॉर्डिंग और एडिटिंग संबन्धित कार्य कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर का Interface थोड़ा कठिन है जिसके चलते इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने के लिए आपको थोड़ी-सी प्रैक्टिस करनी होगी। अगर आप एक यूट्यूबर हैं तो आप इस सॉफ्टवेयर की मदद से ऑडियो रिकॉर्डिंग और एडिटिंग संबन्धित कार्य कर सकते हैं।

अगर आप इस सॉफ्टवेयर को निजी(Personal) कार्यो के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसे फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं परन्तु अगर आप ऑडियो रिकॉर्डिंग/एडिटिंग संबन्धित कार्य किसी बड़े स्तर पर (Commercial Use के लिए) इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इस सॉफ्टवेयर को खरीदना होगा। यह सॉफ्टवेयर Windows और MacOS आदि Platforms पर तो उपलब्ध है ही और साथ ही में आप WavePad को Android और iOS आदि Platforms पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।


5. Wavelab


Wavelab भी एक जबरदस्त ऑडियो रिकॉर्डिंग/एडिटिंग सॉफ्टवेयर है। यह ऑडियो एडिटिंग/रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर Steinberg कंपनी का ही एक प्रोडक्ट है और जैसा कि आप सब जानते ही होंगे Steinberg कंपनी Music Making Softwares अथवा D.A.W. (Digital Audio Workstation) सॉफ्टवेयर्स के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। इसलिए इस सॉफ्टवेयर को Music Studios में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। Wavelab को Windows और MacOS आदि Operating Systems में इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इस सॉफ्टवेयर को खरीदना होगा क्योकि Wavelab एक Paid सॉफ्टवेयर है। इस सॉफ्टवेयर का Interface थोड़ा-थोड़ा Audacity से मिलता-जुलता है इसलिए यह कहा जा सकता है कि इस सॉफ्टवेयर को सरलता के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इस सॉफ्टवेयर को ऑडियो रिकॉर्डिंग/एडिटिंग के साथ-साथ Audio Mastering के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है अथवा यह कहा जा सकता है कि आप इस सॉफ्टवेयर को प्रोफेशनल स्तर पर रिकॉर्डिंग संबन्धित कार्य करने के लिए कर सकते हैं।


निष्कर्ष

हमने इस पोस्ट में आपको जितने भी ऑडियो रिकॉर्डिंग और एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स के बारे में बताया है वे सभी बेहद ही जबरदस्त ऑडियो रिकॉर्डिंग/एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स हैं। आप इन सॉफ्टवेयर्स की मदद से Profession स्तर पर ऑडियो रिकॉर्डिंग और एडिटिंग के कार्य कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी 5 Best Audio Recording and Editing Software जरूर पसंद आई होगी। आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी कैसी लगी ये हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारी इस जानकारी को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें।


This post first appeared on TechGuruHindi, please read the originial post: here

Share the post

5 Best Audio Recording and Editing Software - TechGuruHindi

×

Subscribe to Techguruhindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×